“हम पृथ्वी पर आने से पहले,” मासिक Friend संदेश, जनवरी 2022
“हम पृथ्वी पर आने से पहले”
मासिक Friend संदेश, जनवरी 2022
पृथ्वी पर आने से पहले
हमारे जन्म लेने से पहले, हम स्वर्ग में अपने स्वर्गीय पिता के साथ रहते थे। उसने हमें अपनी प्रसन्नता की योजना के बारे में सिखाया।
स्वर्गीय पिता ने कहा कि हम शरीर पाने के लिए पृथ्वी पर आएंगे। हम सीखेंगे और चयन करेंगे। कभी-कभी हम गलतियां करेंगे। हमें एक उद्धारकर्ता की आवश्यकता होगी।
उद्धारकर्ता हमें दिखाएगा कि कैसे जीना है। और जब हम गलत चयन करेंगे, तब हम पश्चाताप कर सकेंगे।
यीशु ने कहा था, “मैं यहां हूं, मुझे भेजिए।” स्वर्गीय पिता ने उसे हमारे उद्धारकर्ता के रूप में चुना। यीशु ने हमें बचाने के लिए पृथ्वी पर आने की प्रतिज्ञा की।
मैं यीशु का अनुसरण कर सकता/सकती हूं। किसी दिन मैं वापस जा सकता/सकती हूं और स्वर्गीय पिता के साथ रह सकता/सकती हूं।
© 2021 by Intellectual Reserve, Inc. All rights reserved. अमरीका में छापा गया। अंग्रेजी अनुमति: 6/19। अनुवाद अनुमति: 6/19। Monthly Friend Message, January 2022 का अनुवाद। Hindi. 18295 294