2022
पृथ्वी पर आने से पहले
जनवरी 2022


“हम पृथ्वी पर आने से पहले,” मासिक Friend संदेश, जनवरी 2022

“हम पृथ्वी पर आने से पहले”

मासिक Friend संदेश, जनवरी 2022

पृथ्वी पर आने से पहले

पृथ्वी-पूर्व आत्मा के संसार में स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह

एप्रील स्टॉट द्वारा चित्रण

हमारे जन्म लेने से पहले, हम स्वर्ग में अपने स्वर्गीय पिता के साथ रहते थे। उसने हमें अपनी प्रसन्नता की योजना के बारे में सिखाया।

रोता हुआ लड़का, सॉकर बॉल के साथ लड़की

स्वर्गीय पिता ने कहा कि हम शरीर पाने के लिए पृथ्वी पर आएंगे। हम सीखेंगे और चयन करेंगे। कभी-कभी हम गलतियां करेंगे। हमें एक उद्धारकर्ता की आवश्यकता होगी।

रोते हुए लड़के को दिलासा देती हुई सॉकर बॉल के साथ लड़की

उद्धारकर्ता हमें दिखाएगा कि कैसे जीना है। और जब हम गलत चयन करेंगे, तब हम पश्चाताप कर सकेंगे।

पृथ्वी-पूर्व के यीशु मसीह

यीशु ने कहा था, “मैं यहां हूं, मुझे भेजिए।” स्वर्गीय पिता ने उसे हमारे उद्धारकर्ता के रूप में चुना। यीशु ने हमें बचाने के लिए पृथ्वी पर आने की प्रतिज्ञा की।

सिलेस्टियल राज्य में स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह

मैं यीशु का अनुसरण कर सकता/सकती हूं। किसी दिन मैं वापस जा सकता/सकती हूं और स्वर्गीय पिता के साथ रह सकता/सकती हूं।

रंगने का पृष्ठ

मैं परमेश्वर की संतान हूं

तारों को देखतें   हुए बच्चे

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें।

एप्रील स्टॉट द्वारा चित्रण

आप स्वर्गीय पिता के प्रेम को कैसा महसूस करते हैं?