2023
यीशु लाजर को मरे हुओं में से जीवित करता है
अप्रैल 2023


“यीशु लाजर को मरे हुओं में से जीवित करता है,” फ्रैंड, अप्रैल 2023, 46–47।

मासिक फ्रैंड संदेश, अप्रैल 2023

यीशु लाजर को मरे हुओं में से जीवित करता है

यीशु मरियम, मार्था और लाजर के साथ बैठे हुए

एप्रिल स्टॉट द्वारा चित्रण

मरियम और मार्था का लाजर नाम का एक भाई था। वे यीशु मसीह के मित्र थे।

यीशु ने मरियम और मार्था को गले लगाते हुए

लाजर बहुत बीमार हो गया। और उसकी मृत्यु हो गई। मरियम और मार्था उदास थे। जब यीशु आया, तो वह भी उनके साथ रोया।

यीशु लाजर की कब्र के पास खड़ा हुआ

तब यीशु उनके साथ लाजर की कब्र पर गया। उसने कहा, “हे लाजर, बाहर निकल आ।”

यीशु लाजर को कब्र से बाहर आने में मदद करता हुआ

लाजर खड़ा हुआ और कब्र से बाहर आ गया। वह फिर से जी उठा था! यीशु के कारण, हम सब भी फिर से जी उठेंगे!

रंगने का पृष्ठ

यीशु मसीह जीवित है।

यीशु का चित्र पकड़े हुए बच्चे का रंगने का पृष्ठ

एप्रिल स्टॉट द्वारा चित्रण

आप ईस्टर के समय यीशु को कैसे याद करते हैं?