“यीशु ने हमें मार्ग दिखाया,” फ्रेंड, 4–5 अगस्त 2023।
मासिक फ्रेंड संदेश, अगस्त 2023
यीशु ने हमें मार्ग दिखाया
यीशु मसीह, स्वर्गीय पिता का पुत्र है। वह हमें यह दिखाने धरती पर आया है कि हम किसी दिन स्वर्गीय पिता के पास वापस कैसे लौट सकते हैं। यीशु को बपतिस्मा दिया गया था। उसने हमें सिखाया कि हमें भी बपतिस्मा लेना चाहिए।
यीशु ने हमें दिखाया कि कैसे जीना है। उसने हर किसी को प्रेम और सहायता की। वह चाहता है कि हम उसका अनुसरण करें।
यीशु ने हम सभी की पीड़ा का अनुभव किया और हमारे पापों के लिए कष्ट उठाया। फिर वह हमारे लिए मर गया। इसे यीशु मसीह का प्रायश्चित कहा जाता है। वह पुनर्जीवित हुआ था। इसका अर्थ यह है कि वह आज भी जीवित है! यीशु मसीह के कारण, हम भी मरने के बाद फिर से जिएंगे।
यीशु ने हमारे लिए वे सभी कार्य इसलिए किए क्योंकि वह हमसे प्रेम करता है। उसके कारण ही, हम किसी दिन अपने स्वर्गीय पिता और अपने परिवारों के साथ रह सकते हैं।
हम बपतिस्मा लेकर यीशु का अनुसरण कर सकते हैं। हम हर दिन भी उसका अनुसरण कर सकते हैं, जब हम दूसरों से प्रेम करते हैं और उनकी सहायता करते हैं और उसके आदेशों का पालन करते हैं।
© 2023 by Intellectual Reserve, Inc. All rights reserved. यूएसए में छापा गया। अंग्रेजी अनुमति: 6/19। अनुवाद अनुमति: 6/19। Monthly Friend Message, August 2023 का अनुवाद। Language. 19046 294