“द स्ट्रिपलिंग वॉरियर्स,” फ्रेंड, अगस्त 2024, 26–27.
मासिक Friend संदेश, अगस्त 2024
किशोर योद्धा
आमोन और उसके भाइयों ने जिन लोगों को सिखाया वे यीशु मसीह का अनुसरण करना चाहते थे। उन्होंने अपने हथियार जमीन में गाड़ दिये और परमेश्वर से वादा किया कि वे फिर कभी लड़ाई नहीं करेंगे।
लेकिन जल्द ही उन्हें अपने परिवारों की सुरक्षा की आवश्यकता महसूस होने लगी। जिन पिताओं ने अपने हथियार दफना दिए थे, वे परमेश्वर से किया अपना वादा नहीं तोड़ना चाहते थे। इसलिए उनके बेटे उनकी जगह लड़ने के लिए तैयार हो गए। उन्हें दो हजार युवा योद्धा कहा जाता था। स्ट्रिपलिंग का मतलब है “युवा।”
इन युवा योद्धाओं ने पहले कभी युद्ध नहीं लड़ा था। लेकिन उनकी माताओं ने उन्हें तैयार करने में मदद की और उन्हें परमेश्वर पर भरोसा करना सिखाया।
उन्होंने हिलामन को अपना मार्गदर्शक चुना। वे बहादुर थे और परमेश्वर ने उनकी मदद की। वे सभी घायल थे, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे की मदद की। परमेश्वर ने उनके विश्वास का आदर किया, और वे सभी जीवित रहे!
© 2024 by Intellectual Reserve, Inc. All rights reserved. USA. में छपी। अंग्रेज़ी अनुमति: 6/19। अनुवाद अनुमति: 6/19। Monthly Friend Message, August 2024 का अनुवाद। Hindi. 19290 294