“आपको सर्वोत्तम बनाना,” युवाओं की शक्ति के लिए, सितं. 2021, 6-7.
मासिक युवाओं की शक्ति के लिए संदेश, सितंबर 2021
आपको सर्वोत्तम बनाना
सुखी और खुशहाल जीवन बनाने के पांच तरीके
जब प्रभु ने जोसफ स्मिथ को कर्टलैंड मंदिर बनाने की आज्ञा दी थी, तो उसने उन्हें यह पता लगाने के लिए नहीं छोड़ दिया था कि यह सब अपने दम पर कैसे करना है। उसने एक नक्शा प्रकट किया था जिसके अनुसार उसे बनाया जाना था।
प्रभु ने घोषणा की थी, “घर का निर्माण किया जाए, संसार के तरीके से नहीं”। “इसका निर्माण उस प्रकार किया जाए जैसा मैं तुम में से तीन को दिखाऊंगा” (सिद्धांत और अनुबंध 95:13–14। इसके बाद प्रभु ने मंदिर बनाने के तरीके के बारे में निर्देश दिए थे (देखें सिद्धांत और अनुबंध 95:15–17)।
शुक्र है, प्रभु ने हमें मात्र मंदिर बनाने से अधिक दिखाया है। उसने हमें यह भी निर्देश दिए हैं जिससे हमें अपना सर्वोत्तम व्यक्ति बनने में मदद मिलती है। जब हम उनका पालन करते हैं, तो हम अपने जीवनों का निर्माण करें “संसार के तरीके के अनुसार नहीं” लेकिन परमेश्वर के तरीके के अनुसार।
ये यीशु मसीह पर केंद्रित सुखी और खुशहाल जीवन बनाने के पांच तरीके हैं।
सदृढ़ नींव का निर्माण करें
कोई भी वास्तुकार या बिल्डर आपको बताएगा कि किसी भी भवन के लिए एक ठोस नींव आवश्यक है। हिलामन ने सिखाया था कि हमारे जीवन के लिए सर्वोत्तम नींव “हमारे उद्धारक की चट्टान है, जो मसीह, परमेश्वर का पुत्र है” (हिलामन 5:12)। हम मसीह के निकट आकर और उसकी शिक्षाओं का पालन करके उसे हमारी नींव बना सकते हैं। आपको कैसा लगता है कि आप मसीह को अपने जीवन की नींव बनाने का कार्य कर रहे हैं?
दूसरों की सेवा करें
अध्यक्ष डीटर एफ. उक्डोर्फ के अनुसार, तब प्रथम अध्यक्षता में द्वितीय सलाहकार ने बताया था हमारे जीवन का निर्माण करने का एक अन्य शानदार तरीका तब होता है जब “हम प्रभु की और हमारे आसपास के लोगों की सेवा करते हैं।”1 जब आप दूसरों की सेवा करते हैं, तो आप वही कर रहे होते हैं जैसा यीशु ने किया था और उसके समान बनना सीखते हैं। और आप न केवल उन लोगों के जीवन को आशीष देंगे जिनकी आप सेवा करते हैं, बल्कि आप भी आशीषित होंगे।
प्रार्थना और सुसमाचार अध्ययन की एक नियमित दिनचर्या बनाएं
एक सुखी जीवन का निर्माण करने का एक अन्य तरीका स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के साथ रिश्ता बनाना है। प्रार्थना और धर्मशास्त्र अध्ययन एक शानदार तरीका है।
अध्यक्ष डीटर एफ. उक्डोर्फ ने बताया था: “परमेश्वर के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए, हमें उसके साथ अकेले में कुछ सार्थक समय बिताने की आवश्यकता है। शांति से दैनिक व्यक्तिगत प्रार्थना और धर्मशास्त्र अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करना… हमारे समय और प्रयासों का हमारे स्वर्गीय पिता के निकट आने के लिए समझदार उपयोग होगा।”2
प्रार्थना स्वर्ग में हमारे पिता के साथ बातचीत करने का अवसर है। वह हमें जानता है, हमें प्रेम करता है, और हम से सुनना चाहता है! जब हम गंभीरता से प्रार्थना करते हैं, तो हम अपना आभार प्रकट करते हैं, और उन वस्तुओं को मांगते हैं जिनकी हमें आवश्यकता होती है, तो वह अपने तरीके और समय में सुनता और हमेशा उत्तर देता है।
जब धर्मशास्त्र अध्ययन की बात आती है, तो इसे करने का कोई एक सही तरीका नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि आप इसका प्रयास करते रहें! अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने सिखाया है, “परमेश्वर के वचन का प्रतिदिन गंभीरता से अध्ययन करना आत्मिक अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है।”3 धर्मशास्त्रों में प्रतिदिन समय बिताने से, बिना किसी संदेह के, आपको विश्वास और शक्ति का जीवन बनाने में मदद मिलेगी।
स्वयं को उन लोगों के बीच रखें जो आपको अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं
स्वर्गीय पिता चाहता है कि हम दूसरों—विशेषकर परिवार और मित्रों से जुड़े और संबंध बनाएं। हमारा जीवन अक्सर उनसे प्रभावित होता है जिनके साथ हम समय बिताते हैं। चाहे वे गिरजे के सदस्य हैं या नहीं, आप को उन लोगों के साथ रहना चाहिए जो आपको सुसमाचार जीने में मदद करते हैं, प्रभु के आदर्शों को बनाए रखते हैं, और एक बेहतर व्यक्ति बनाते हैं। आप अपने आसपास के लोगों को भी ऐसा ही करने में मदद कर सकते हैं। आपके मित्रों में से कौन आपको धार्मिकता की नींव पर निर्माण करने में मदद कर रहा है?
अपनी नींव के निर्माण में खुशी पाएं
ऐसे और भी अन्य तरीके हैं जिनसे आप अपने जीवन को आत्मिक रूप से मजबूत बनाने और आनंद प्राप्त करने के योग्य बना सकते हैं, जिसमें गिरजा जाना और प्रभुभोज में भाग लेना, अनुबंध बनाना और पालन करना, और जीवित भविष्यवक्ताओं की सलाह का पालन करना शामिल है।
यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि इन सभी बातों के लिए कार्य करना होता और इसमें समय लगता है। निर्माण और सीखना निरंतर चलता रहता है, लेकिन आपको इसे अकेले करने की आवश्यकता नहीं है। प्रभु प्रतिदिन आपकी मदद करेगा क्योंकि आप एक ऐसा जीवन बनाने की संपूर्ण प्रयास करते हैं जिस पर आप और वह गर्व कर सकते हैं और इससे आपको खुशी मिलेगी।
© 2021 by Intellectual Reserve, Inc. All rights reserved. अमरीका में छापा गया। अंग्रेजी अनुमति: 6/19। अनुवाद अनुमति: 6/19। Monthly For the Strength of Youth Message, September 2021 का अनुवाद। Hindi. 17473 294