युवाओं की शक्ति के लिए
मसीह के दोबारा आने से पहले उस पर विश्वास करना
अप्रैल 2024


“मसीह के दोबारा आने से पहले उस पर विश्वास करना,” युवाओं की शक्ति के लिए, अप्रैल 2024।

मासिक युवाओं की शक्ति के लिए संदेश, अप्रैल 2024

जेरम

मसीह के दोबाराआने से पहले उस पर विश्वास करना

उद्धारकर्ता के आने से पहले नफाइयों में विश्वास था, और उसके दोबारा आने से पहले हम भी विश्वास कर सकते हैं।

यीशु मसीह का नफाइयों से मिलना

क्या आपने कभी सोचा है कि उद्धारकर्ता पृथ्वी पर आने से पहले उस पर विश्वास करना कैसा होगा? प्राचीन नफाइयों को बस यही करना था —“मसीह के आगमन की प्रतीक्षा करें और ऐसा विश्वास करें कि जैसे मानो वह आ चुका था” (जेरम 1:11)।

आजकल, हमारे पास धार्मिक और ऐतिहासिक अभिलेख हैं जो इस बात की गवाही देते हैं कि यीशु मसीह जीवित रहा, मरा और फिर जी उठा। हम उस उद्धारकर्ता पर विश्वास करते हैं जो पहले ही आ चुका है। लेकिन हम यह भी विश्वास करते हैं की उद्धारकर्ता दोबाराआएगा।

यीशु मसीह के आने से पहले, नफाइयों का विश्वास था:

राजा बिन्यामीन और उनकी पत्नी प्रार्थना करते हुए

उनके पापों को क्षमा किया जाए।

कि जो कोई यह विश्वास करेगा कि मसीह आएगा, उसी के पापों को क्षमा किया जाएगा, और वह महान आनंद से हर्षित होगा, मानो वह उन के बीच आ ही गया हो (मुसायाह 3:13प्रमुखता दिया)।

इनोस

स्वयं को क्षमा करें।

और मैंने एक वाणी को यह कहते सुना: इनोस, तुम्हारे पाप क्षमा कर दिए गए हैं।. … इसलिए, मेरे अपराध धुल गए थे। और मैंने कहा: प्रभु, यह कैसे हुआ ? और उसने मुझ से कहा: मसीह में तुम्हारे प्रेम के कारण, जिसे तुमने पहले कभी न तो सुना है न ही देखा है । और बहुत साल बीत जाने पर वह अपने-आपको शरीर में प्रकट करेगा; इसलिए, जाओ, तुम्हारे विश्वास ने तुम्हें चंगा किया” (इनोस 1:5–8; प्रमुखता दिया)।

याकूब उपदेश देते हुए

चमत्कार करो।

हम मसीह को जानते थे, और हमें उसकी महिमा की आशा उसके आने से कई सौ साल पहले से थी.… हमारा विश्वास इतना मजबूत हो गया है कि हम वास्तव में यीशु के नाम में आज्ञा दे सकते हैं और वृक्ष, या पर्वत, या समुद्र की लहरें, हमारी आज्ञा का पालन करेंगी” (याकूब 4:4, 6; प्रमुखता दिया)।

पट्टियों पर लिखता हुआ मोरोनी

प्रकटीकरण प्राप्त करें।

”और ऐसे कई थे जिनका विश्वास यीशु मसीह के आने से पहले भी अत्याधिक मजबूत था, जिन्हें पर्दे के भीतर देखने से नहीं रोका जा सकता था, परन्तु अपनी आंखों से जिन चीजों को देखा था” (ईथर 12:19; जोर दिया गया है)।

यीशु मसीह के दोबारा आने से पहले, हम इन पर विश्वास कर सकते हैं:

क्षमा प्राप्त करें, स्वयं को क्षमा करें, चमत्कार करें, और प्रकटीकरण प्राप्त करें (नफाइयों की तरह)।

गिरजे में गाता युवक

उसके आगमन के लिए स्वयं को तैयार करें।

जब हम अपने अनुबंधों को निभाने का प्रयास करते हैं, तब हम दिव्य राज्य में रहने की तैयारी कर रहे होते हैं। “क्योंकि देखो, यह समय परमेश्वर से मिलने के प्रति लोगों की तैयारी का समय है; हां, देखो इस जीवन का समय लोगों के परिश्रम करने का समय है”(अलमा 34:32)।

मंदिर के सामने युवा

उसके आगमन के लिए दुनिया को तैयार करें।

हमें अध्यक्ष रसेल एम. नेल्सन द्वारा “पृथ्वी पर सबसे महान कार्य” —इज़राइल को एकत्रित करने का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। “हमारे स्वर्गीय पिता ने अपनी सबसे महान आत्माओं को सुरक्षित रखा है—शायद, मैं कह सकता हूं, यह उनकी श्रेष्ठ टीम है—इस अंतिम चरण के लिए। वे महान आत्माएं—वे बेहतरीन खिलाड़ी, वे नायक— आप हो!”1

युवतियां गले मिलते हुए

कठिन समय में आशा रखें।

जब उद्धारकर्ता फिर आएगा, तो धर्मी लोग शांति से रहेंगे। उद्धारकर्ता शासन करेगा, और अन्याय को सही कर दिया जाएगा। “क्योंकि प्रभु उनके मध्य होगा, और उसकी महिमा उन पर होगी, और वह उनका राजा और उनका नियम बनाने वाला होगा“(सिद्धांत और अनुबंध 45:59)।

युवतियां

पुनरुत्थान पर भरोसा रखें।

समस्त मानवजाति पुनर्जीवित हो जायेगी। हमारे पास परिपूर्ण, अमरतत्व शरीर होंगे। हम उन प्रियजनों को फिर से देख सकते हैं जिनका निधन हो गया है। “आत्मा और शरीर को फिर से उसके पूरे आकार में मिलाया जाएगा; अंगों और जोड़ों को फिर से उसके पूरे ढांचे में मिलाया जाएगा, बिल्कुल वैसे ही जैसे कि इस समय हमारा शरीर है” (अलमा 11:43)।

यीशु मसीह नफाइयों को प्रकट होता है

प्राचीन नफाइयों को उद्धारकर्ता के आने से पहले उस पर विश्वास था। हम विश्वास कर सकते हैं कि उद्धारकर्ता दोबाराआएगा —जब “[हम] उसे स्वर्ग के बादलों में देखेंगे, शक्ति और महान महिमा से सुसज्जित” ((सिद्धांत और अनुबंध45:44; और देखें प्रेरितों के काम 1:11)। यह जानने से कि वह दोबारा आएगा, आप आज क्या करेंगे, यह कैसा बदलाव लाता है?

टिप्पणी

  1. Russell M. Nelson, “Hope of Israel” (worldwide youth devotional, June 3, 2018), Gospel Library.