सेवकाई सिद्धांत, फरवरी 2020
परिवार इतिहास द्वारा सेवकाई
किसी के परिवार इतिहास के लिए सहायता प्रदान करना, सेवा करने का एक शक्तिशाली तरीका है । जैसे आप दूसरों के साथ उनके पूर्वजों से परिवार की कहानियों और विवरण से जोड़ते हैं,आप उनके हृदय के खालीपन को, जिसे वे कभी जान नहीं पाए, को भरते हैं (देखें मलाकी 4:5-6 ) ।
चाहे वह गिरजे का सदस्य हो या कोई जिसने कभी पुनःस्थापित यीशु मसीह के सुसमाचार के बारे में सुना भी न हो, सभी परमेश्वर के बच्चे यह जानने की ललक रखते हैं कि वे कहां से आएं हैं ।
यह अक्सर गहरा और अधिक देर तक रहने वाला प्रभाव डालने में समय नहीं लेता है, जैसे निम्नलिखित कहानियों में दर्शाया गया है ।
30,000 फीट पर परिवार खोजना
हाल ही में हवाई जहाज से घर आते हुए, मैंने अपने आपको स्टीव के बगल में पाया, जिसने मेरे साथ अपनी निजी कहानी के अंश साझा किये थे। वह हाई स्कूल से ग्रैजुएट हुआ था, 18 साल की उम्र में संयुक्त राष्ट्र की आर्मी में संचार विशेषज्ञ के रुप में प्रवेश किया था,और जल्द ही व्हाइट हाउस में काम करना शुरू किया, संयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रपति के संचार में सहायता प्रदान करता था । 18 से 26 की आयु में, उसने दो संयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रपतियों की सेवा की थी । उसकी कहानीयां रोचक थी !
“स्टीव,” मैंने कहा, “तुम्हे ये कहानियां अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिये लिखनी चाहिये ! उन्हे ये कहानियां तुम्हारे नजरिये से प्राप्त करने की जरुरत है ।” वह सहमत था ।
तब आत्मा मुझे प्रोत्साहित करता है उससे पूछने को कि क्या वह अपने पूर्वजों को जानता था । स्टीव अपनी मां की तरफ से बहुत कुछ जानता था, साथ में एक कहानी कि कैसे एक बार उसके परिवार ने एब्राहम लिंकन के साथ रात् का भोजन किया था जब वह 1860 में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे ।
वह अपने पिता की तरफ के बारे में थोड़ा बहुत ही जानता था, इसलिए वह और अधिक जानना चाहता था । मैंने अपना फोन निकाला और FamilySearch का एप्प खोला । “स्टीव, हम अभी तुम्हारे परिवार को खोज सकते हैं !”
मैं विमान के वाई-फाई से जुड़ा । मैंने फोन को समाने की मेज पर रख दिया ताकि हम दोनों देख सकें । हम ने परिवार वृक्ष खोजा । क्षण भर में हम दोनों उसके पड़दादा और पड़दादी की शादी का परमाण पत्र घूर रहे थे ।
“ये वही है !” वह बोला । “मुझे इनका उप नाम याद है !”
उत्तेजना की आत्मा हम दोनों पर आई । हम ने अगले 45 मिनटों में उसके कम जाने-माने पुर्वजों की प्रोफ़ाईल बनाने पर काम किया । उसने मुझ से वादा करने के लिये पूछा कि हम दोनों कोलोराडो में एक साथ मिल कर खोज करेंगे । हमने एक दूसरे की जानकारी का आदन-प्रदान किया जैसे ही हवाई जहाज उतरने लगा ।
यहां हम 30,000 फीट (9,145 m) की ऊचांई में, एक छोटे से मेरी हथेली की समान यंत्र पर, 100 सालों पहले एक आदमी और औरत के विवाह की खोज की जो उससे और उसके परिवार से खो गए थे । अद्भुत ! लेकिन हमने उन्हें ढुढ़ ही लिया । परिवार जुड़े थे । कहानियों को याद किया जाता है । प्रौद्योगिकी और साधनों के प्रति आभार का हमने एहसास किया । यह कुछ नहीं एक छोटा सा चम्तकार था ।
जाॅनाथन पेडी, काॅलारडो, संयुक्त राष्ट्र
नए परिवार से घिरा हुआ
20 वर्षो से अधिक मरिया कम सक्रिये थी । कुछ महीनों पहले, हम ने उस के साथ अपने घर पर कुछ घण्टे, परिवार को जनगणना और अन्य रिकॉर्ड द्वारा खोजकर बिताये थेंं । एक जगह पर वह फूट-फूट कर रोने लगी बताते हुए, “मैंने इन दो घण्टों में अपने परिवार के विषय में अधिक जाना जितना अपनी पूरी जिन्दगी में नहीं जाना !”
हमारे बिताए हूुए समय के अन्त में, हमने उसे FamilyTree एप्प के Relatives Around Me से पहचान करवाई । हमने जाना कि मैं और मेरे पति दूर से मरिया के रिश्ते में लगते थें । वह फिर से ऱोने लगी, कहते हुए कि वह सोचती थी कि वह अकेली थी । वह कभी नहीं जान पाती कि उसका भी क्षेत्र में परिवार है । कुछ सप्ताह बाद मरिया हमारे बिशप से मिली । वह अब मंदिर जान की तैयारी कर रही है,और वह हमारे वार्ड में कई “नएं” रिश्तेदारों से मिलती हैं !
कॅराल रिर्न एवरेट, उतर कॅरोलिना, संयुक्त राष्ट्र
सेवकाई के लिए विधि
एश्ली, एक बहन जिसकी मैं सेवकाई करती हूं,और हम दोनों के पास हमारी पड़दादियों की भोजपुस्तिकाएं है । यहां पर उस की पड़-पड़ दादी की तरफ से, और मेरी पुस्तक जो मेरी दादी के मरने के बाद विरासत में मिली ग्रीनवोड विधि बोक्स को एक साथ रखते है ।
एश्ली और मैं दोनों भोजपुस्तिका से एक विधि का चुनाव करते हैं, और काम के बाद रात में हम दोनों एक साथ उसे बनाने की कोशिश करते हैं ।वह मिठा बनाने की विधि चुनती है, तो हम पहले उसे बनाते है और उसके अवन में रखते है । मैं चिप-डिप चुनती हूं-- हर ग्रीनवोड परिवार दावत की पसन्द । एश्ली की बेटी एलिस हमारी मदद खाने को चखने में करती है । तब, क्योंकि एश्ली अपने बच्चों को सारा मिठा खाने नहीं देना चाहती है, वह कुछ उन बहनों को देती है जिनकी वह सेवकाई करती है ।
मुझे एक बात बहुत अच्छी लगी हमारी विधि रात की कि जब हम पकाते और बेक करते हैं, हम सारे सेवाकाई के शीर्षको --उसके और मेरे संर्धष के बारे में बात करते हैं । लेकिन हम अपनी नानी-दादीयों और माताओं,जो हम दोनों के लिये संवेदनशील है के विषय में बात करते है ।
जेनिफर ग्रीनवोड,युटाह,संयुक्त राष्ट्र
सहायता के विशेष तरीके
परिवार इतिहास सेवकाई करने के दरवाजे खोल सकता है जब और कोई चीज नहीं कर सकती है । यहां पर कुछ सुझाव है आप कोशिश करना चाहेगें ।
-
परिवार इतिहास की कहानियों को रिकोॅड कर अपलोड करने में मदद करना, विशेषकर जब फोटो मिलाना हो ।
-
फैन चार्ट बनाना या परिवार इतिहास के अन्य दस्तावजों को बनाना जिन्हे प्रिंट किया जा सके, जिसे आप एक उपहार के रुप में दे सकते हैं ।
-
उन्हें तरीके सिखाएं जिससे वे स्वयं के इतिहास को एक आनंदमय रूप से जर्नल रखने के द्वारा रिकॉर्ड करें । आडियों जर्नल ? फोटो जर्नल ? विडियो लॉग ? यहां पर कई विकल्प हैं उन के लिये जो सामान्य जर्नल को तरजीह नहीं देते हैं ।
-
एक साथ मंदिर जाकर पू्र्वजों के लिये धर्मविधियां करना । या उन के परिवार के नामों के लिये धर्मविधियां करना यदि उनके पास उन के करने के लिये अधिक हो ।
-
पारिवारिक परंपरा साझा करने के लिये एक साथ मिलना ।
-
परिवार इतिहास की कक्षा एक साथ लेना ।
© 2020 by Intellectual Reserve, Inc. All rights reserved. भारत में छपी । अंग्रेजी अनुमति: 6/19 । अनुवाद अनुमति: 6/19 । Ministering Principles, January 2020 का अनुवाद । Hindi. 16995 294