2020
महा सम्मेलन के माध्यम से सेवा करना
अप्रैल 2020


“महा सम्मेलन के माध्यम से सेवा करना,” लियाहोना, अप्रैल 2020

सेवकाई

सेवकाई सिद्धांत, अप्रैल 2020

महा सम्मेलन के माध्यम से सेवा करना

सभी प्रोत्साहित करने वाले उद्धरण, पारिवारिक परंपराएं, और प्रभु के सेवकों की शिक्षा के साथ, महा सम्मेलन हमें अनेक तरीकों से सेवकाई करने जैसे-सप्ताह से पहले, दौरान, और सप्ताहांत के बाद भी !

प्रचार कार्य-तैयारी की कक्षा शिक्षकों के रुप में, सुसी और टाॅम म्यूलेन हमेशा से अपने कक्षा के सदस्यों को किसी एक को महा सम्मेलन देखने के लिए आंमत्रित करने के लिए प्रौत्सहित करते हैं ।

वह कहती है “किसी को कुछ करने के लिए आमंत्रित करना प्रचार कार्य का महत्वपूर्ण भाग है, और यह सेवाकाई पर भी लागू होता है,” । “हमारे विधार्थी बारंबार वापस आकर हमें रिपोर्ट करते हैं कि कैसा रहा उन के साथ और उस व्यक्ति के साथ जिन को उन्होंने आंमत्रित किया था ।“

यहां कुछ तरीके हैं जिनके द्वारा उनके छात्रों ने बताया कि कैसे दूसरों से संपर्क किया :

  • “हमने एक मित्र की सेवा की जो कुछ समस्याओं से संर्घष कर रहा था । हमने उसे उपाय पाने के लिये महा सम्मेलन सुनने के लिए आंमत्रित किया । जब हम उससे सम्मेलन के बाद मिले, उसने हमें बताया कि उसे ने बहुत से सुझाव सुने जिससे उसे मदद मिल सकता हैं।”

  • “हमने महा सम्मेलन पार्टी का आयोजन किया और सभी कुछ न कुछ खाने के लिए लाऐ । यह इतना आनन्ददायक था कि हमने इसे फिर से करने का निर्णाय किया ।”

  • “मैंने एक मित्र को अपने साथ महा सम्मेलन देखने के लिए आमंत्रित किया । जैसे हमने उसके विषय में बात की, हमने सभाघर जाकर वहां देख सकने का निर्णय किया । हमने ऐसा किया, और वहां होना सबसे बढ़िया अनुभव था !”

जैसे म्यूलेन और उसके छात्रों ने सीखा है, महा सम्मलेन के माध्यम से सेवा करने के कई तरीके हैं । यह एक बहुत ही अद्भुत तरीका है प्रोत्साहित उद्धरण, पारिवारिक परंपराएं, अर्थपूर्ण चर्चा करने, और प्रभु के सेवकों की शिक्षाओं को साझा करने का !

दूसरों को अपने घर बुलाए

“उद्धारकर्ता ने अपने अनुयाईयों को आज्ञा दिया था “एक दूसरे से प्रेम रखो, जैसे मैं ने तुम से प्रेम रखा है” यहुन्ना 13ः34 । तो हम देखते है उसने हम से कैसा प्रेम किया । … जैसे हम उसे अपना आदर्श बनाए, हमें हमेशा दूसरों तक पहुंचने का प्रयास कर चाहिए ।-- अध्यक्ष डाॅलिन-एच. ओक्स

सालों पहले हमारे ग्रह शिक्षक माईक ने देखा कि कि मेरे और मेरे तीन बच्चों के पास महा-सम्मेलन देखने के लिये सिर्फ एक छोटा सा लेपटाॅप ही है । उस ने तुरन्त ही हमें अपने घर आने, उनके और उनके पत्नी, जैकी के साथ देखने के लिए आमंत्रित किया, आग्रह करते हुए कि उन्हें उनकी संगति पसन्द आएगी । मेरे बच्चो को सम्मेलन वास्तव के टी वी पर देखने में रोमांच आया था, मैने उदारता से सर्मथन करने की सराहना की; और हम सभी ने एक साथ होने के समय का आंनद लिया था ।

उसके बाद, एक साथ महा-सम्मेलन देखना पराम्परा बन गया था । हमारे खुद के टी वी आने के बावजूद, हम आंनदपूर्वक माईक और जैकी की ओर अपना अपना तकिया, नोटबुक,और महा-सम्मेलन के लिये नाशता ले जाते है।| Hएक साथ भविष्यवक्ताओं के शब्दों को सुनना यह और अधिक विशेष बनाता है । हम परिवार की तरह बन गए । माईक और जैकी मेरे कुछ अच्छे दोस्त बन गएं और मेरे बच्चों केदूसरे दादा दादी बन गएं । उनका प्रेम और मित्रता मेरे परिवार के लिए अद्भूत आशीष बन गया है । मैं तह दिल से आभारी हूं कि उन्होंने खुले दिल से अपना घर और अपना दिल हमारे लिये खोल दिया ।

सुज़ना एरड, केलिफोनिया, यु.एस.ए

विचार करने के सिद्धांत

“सूचित”

उद्धारकर्ता ने प्यार से दूसरों की जरूरतों को देखा और फिर उन जरूरतों को पूरा करने के लिए काम किया (देखे मत्ती 9ः35–36 , युहन्ना 6ः5 , 19ः26–27)। हम भी वैसा कर सकते हैं ।

“तुरन्त आमंत्रण करना”

जिन की हम सेवकाई करते है उन की जरुरतो पर ध्यान देने के बाद, दूसरा कदम उसे पूरा करना होता है । “भविष्यवक्ताओं के वचनों को सुने “

हमें “अकसर एक साथ मिलना चाहिये” मरोनी 6ः5 एक साथ सीखना, एक साथ बढ़ना,और अत्मिक चीज़ों के बारे में बोलना जो कि हमारी अंतरात्मा के लिये अति आवश्यक हो ।

“आओ, भविष्यवक्ताओं की वाणी सुनो,और परमेश्वर के शब्दो को सुनो”2 शायद एक अति महत्वपूर्ण निमंत्रण दे सकते है उन्हें जिन की हम सेवकाई करते हैं ।

“प्रेम और मित्रता”

दूसरों की सच में सहायता और प्रभाव,हमें करुणा और “यथार्त प्रेम” के साथ संबंध बनाने चाहिये (देखें सिंद्धात और अनुबंध 121:41) ।

इंटरनेट पर बाँटना

“सोशल मीडिया चैनल वैश्विक उपकरण हैं जो बड़ी संख्या में व्यक्तियों और परिवारों को व्यक्तिगत और सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं । मैं विश्वास करता हूं के हमारा समय आ गया है मसीह के शिष्य के रुप में इन प्रेरणा भरे उचित साधनों का प्रयोग करने का और अधिक प्रभावित तरह से परमेश्वर अन्तत पिता, उसके आंनद की योजना उसके बच्चों के प्रति,और उसके पुत्र, यीशु मसीह को, संसार के उद्धारकर्ता के रुप में की गवाही दें ।” --एलडर डॅविड- ए. बॅटनर 3

इंटरनेट हमें सम्पूर्ण संसार मेंं सुसमाचार बांटने की अनुमति देता है । मुझे वह अच्छा लगता है ! मैं महा सम्मेलन के लिए कुछ गतिविधियों को साझा करता हूं, लेकिन ज्यादातर मैं दूसरों को महा सम्मेलन के पते से चर्चा बनाने में मदद करने की कोशिश करता हूं । दूसरों के प्रश्नों को देखते हुएं अक्सर बातों को नए तरीके से देखने में हमारी सहायता कर सकता है और हमारे अपने महान चर्चा प्रश्नों को ले कर आगे बढने की प्रेरणा बन सकता है ।

मैंने पाया कि जैसे आप प्रश्नों का इस्तमाल महा-सम्मेलन की वार्ताओं की चर्चा आपके सेवकाई परिवारों के साथ करने में करते हैं, यह आपकी मदद उनकी सामर्थ और उनकी आवश्कयताओं को देखनें में करता है । मेरे पसंदीदा प्रश्नों में से एक है, आपको क्या लगता है कि हाल ही के सामान्य सम्मेलन के सत्र में एक विषय था?

उत्तर लगभग आपको दिखता है कि उन के जीवन में क्या चल रह है और उन के लिये क्या महत्वपुर्ण है । यह आपको बेहतर सेवकाई करने वाले भाई और बहन बनाता है क्योंकि आप अधिक सफाई से उन्हें देखते हैं ।

काॅमिल गिलहम,काॅलाराडाॅ,

विचार करने के नियम

“सुसमाचार बाँटना”

हम अनुबंधित है “और सभी मौकों पर और सभी बातों में,और सभी स्थानों में, और परमेश्वर के गवाह के रुप में खड़े होना” (मुसायाह 18ः9)।

“एक चर्चा का माहोल बनाये”

महा-सम्मेलन संदेशों से अद्भूत प्रेरणा पूर्ण, उचित, और आत्मिकता से भरे संवाद हो सकते है । और इस तरह के चर्चा आप के संबंधों को बल देती है, आप की गवाही को बढ़ने में मदद करता है, और आप में आंनद लाता है ! (देखें सिंद्धात और अनुबंध 50:22) ।

“प्रश्नों का प्रयोग करें”

“अच्छे प्रश्न आपकी मदद रुचि, सोच, या दूसरों के पास के प्रश्नों को समझने में सहायता करते है । वह आपकी शिक्षा को सुधारकर, आत्मा को बुला कर,और लोंगों को सीखनें में मदद कर सकते हैं ।”4

विवरण

  1. Dallin H. Oaks, “Love and the Law” (video), mormonandgay.ChurchofJesusChrist.org.

  2. “Come, Listen to a Prophet’s Voice,” Hymns, no. 21.

  3. David A. Bednar, “Flood the Earth through Social Media,” Liahona, Aug. 2015, 50.

  4. Preach My Gospel: A Guide to Missionary Service (2004), 185.