“हमारे उद्धारकर्ता ने हमारे लिए क्या किया है?,”युवाओं की शक्ति के लिए, मई 2021।
पौरोहित्य सत्र
हमारे उद्धारकर्ता ने हमारे लिए क्या किया है?
अंश
यीशु मसीह ने हम में से प्रत्येक के लिए क्या किया है? उसने वह सब कुछ किया है जो हमारे स्वर्गीय पिता की योजना में बताई नियति की ओर नश्वरता के द्वारा हमारी यात्रा के लिए आवश्यक है। मैं उस योजना की चार प्रमुख विशेषताओं की बात करूंगा।
पुनरुत्थान हमें हम में से प्रत्येक को और उन लोगों को जिन्हें हम प्रेम करते हैं सामने आने वाली नश्वर चुनौतियों को सहने के लिए दृष्टि और शक्ति देता है। यह हमें जन्म के समय या नश्वर जीवन के दौरान प्राप्त करने वाली शारीरिक, मानसिक या भावनात्मक कमियों को देखने का एक नया तरीका देता है। इससे हमें दुख, असफलता और हताशा सहने की ताकत मिलती है।
पुनरुत्थान हमें हमारे नश्वर जीवन के दौरान परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करने के लिए शक्तिशाली प्रोत्साहन भी देता है।
हमारे उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता ने पश्चाताप करने वाले सभी मनुष्यों के पापों के लिए बलिदान देने के लिए समझ से परे दुख सहा था। इस प्रायश्चित बलिदान ने परम भलाई की पेशकश की, बिना दाग के शुद्ध मेमना—बुराई के अंतिम उपाय के लिए—संपूर्ण संसार के पापों के लिए।
… यीशु ने हमें उद्धार की योजना सिखाई। इस योजना में सृष्टि की रचना, जीवन का उद्देश्य, विरोध की आवश्यकता और स्वतंत्रता का उपहार शामिल है। उसने हमें उन आज्ञाओं और अनुबंधों को भी सिखाया जिनका हमें पालन करना चाहिए और हमें अपने स्वर्गीय माता-पिता के पास वापस ले जाने के लिए जिन विधियों का हमें अनुभव करना चाहिए।
हमारा उद्धारकर्ता हमारे प्रलोभनों, हमारे संघर्षों, हमारे हृदय के दर्द और हमारे दुखों को महसूस करता और जानता है, क्योंकि उसने स्वयं उन सभी को अपने प्रायश्चित के हिस्से के रूप में अनुभव किया था। जो भी किसी भी प्रकार की नश्वर दुर्बलता का सामना करते हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि हमारे उद्धारकर्ता ने उस तरह के दर्द का भी अनुभव किया, और अपने प्रायश्चित के द्वारा वह हममें से प्रत्येक को सहन करने की शक्ति प्रदान करता है।