सिद्धांत और अनुबंध 2021
6–12 दिसंबर। विश्वास के अनुच्छेद और अधिकारिक घोषणाएं 1 और 2: “हम विश्वास करते हैं”


“6–12 दिसंबर। विश्वास के अनुच्छेद और अधिकारिक घोषणाएं 1 और 2: “हम विश्वास करते हैं” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)

“6–12 दिसंबर। विश्वास के अनुच्छेद और अधिकारिक घोषणाएं 1 और 2: “हम विश्वास करते हैं” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021

कई रंगों की त्वचा के हाथ दिखाती रजाई

सभी योग्य पुरुष सदस्यों के लिए, एम्मा एलेब्स द्वारा

6–12 दिसंबर

विश्वास के अनुच्छेद और अधिकारिक घोषणाएं 1 और 2

“हम विश्वास करते हैं”

विश्वास के अनुच्छेद और अधिकारिक घोषणाएं 1 और 2, गिरजे पर उनके प्रभाव पर विचार करें। वे जो सच्चाइयां सिखाते हैं, उसके बारे में आपको क्या प्रभावित करता है?

अपने विचार लिखें

जोसफ स्मिथ के प्रथम दिव्यदर्शन के बाद से 200 सालों में, परमेश्वर ने अपने गिरजे के मार्गदर्शकों को “प्रकटीकरण पर प्रकटीकरण, ज्ञान पर ज्ञान” देना जारी रखा है (सिद्धांत और अनुबंध 42:61)। कुछ मामलों में, उस प्रकटीकरण ने गिरजे के मार्गदर्शकों को गिरजे की नीतियों और प्रथाओं में “प्रभु की इच्छा के अनुसार, उसकी दया के लिये मानव संतान की परिस्थितियों के अनुसार” (सिद्धांत और अनुबंध 46:15) परिवर्तन करने का निर्देश दिया था। आधिकारिक घोषणाएं 1 और 2 इस तरह के प्रकटीकरण का प्रस्तुत करते हैं—एक ने बहु-पत्नी-विवाह की प्रथा का अंत किया, और दूसरे ने मंदिर आशीषों सहित पौरोहित्य की आशीषों को सभी जातियों के लोगों के लिए उपलब्ध कराया था। ये परिवर्तन बताते हैं कि सच्चे और जीवित भविष्यवक्ता का किसी “सच्चे और जीवित गिरजे” (सिद्धांत और अनुबंध 1:30) में होने का अर्थ क्या होता है।

लेकिन ऐसी बातें भी हैं जो नहीं बदलती हैं—जैसे मूलभूत, अनंत सच्चाइयां। और कभी-कभी प्रकटीकरण का उद्देश्य इन सच्चाइयों पर अतिरिक्त प्रकाश डालना है, जिससे हमें उन्हें और अधिक स्पष्ट रूप से देखने में मदद मिलती है। अंतिम-दिनों के संतों के विश्वास पर जोसफ स्मिथ के 13 संक्षिप्त बयान—विश्वास के अनुच्छेद—इस उद्देश्य को स्पष्ट करते दिखते हैं। दोनों प्रकार के प्रकटीकरण गिरजे का मार्गदर्शन करते और आशीष देते हैं, एक ऐसा गिरजे का जो ठोस रूप से अनंत सच्चाई पर आधारित होते हुए भी विकास और परिवर्तन करने में सक्षम है जब आज की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रभु हमारी समझ को बढ़ता है। अन्य शब्दों में, “हम उन सब पर विश्वास करते हैं जो परमेश्वर ने प्रकट किया है, और जो वह अब प्रकट करता है, और हम विश्वास करते हैं कि वह आगे भी बहुत सी महान और महत्वपूर्ण बातें जो कि परमेश्वर के राज्य से संबंधित हैं प्रकट करेगा” (विश्वास के अनुच्छेद 1:9)।

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिये विचार

विश्वास के अनुच्छेद

विश्वास के अनुच्छेदों में पुन:स्थापित सुसमाचार की मूलभूत सच्चाइयां शामिल हैं।

आप इस प्रकार विश्वास के अनुच्छेदों का अध्ययन कर सकते हैं कि प्रत्येक में पाई जाने वाली सच्चाइयों की सूची बनाएं और फिर इन सच्चाइयों से संबंधित धर्मशास्त्रों की खोज करें। ये धर्मशास्त्र विश्वास के अनुच्छेदों में बताई सच्चाइयों के बारे में आपकी समझ को कैसे समृद्ध करते हैं?

Guide to the Scriptures, “Articles of Faith,” scriptures.ChurchofJesusChrist.org; L.Tom Perry, “The Doctrines and Principles Contained in the Articles of Faith,” Ensign or Liahona, Nov. 2013, 46–48; “Chapter38: The Wentworth Letter,” in Teachings of Presidents of the Church: Joseph Smith, 435–47 भी देखें।

विश्वास के अनुच्छेद; आधिकारिक घोषणाएं 1 और 2

यीशु मसीह के गिरजे का मार्गदर्शन प्रकटीकरण होता है।

“हम विश्वास करते हैं कि [परमेश्वर] आगे भी बहुत सी महान और महत्वपूर्ण बातें जो कि परमेश्वर के राज्य से संबंधित हैं प्रकट करेगा” विश्वास के अनुच्छेद 1:9, बेशक उन बातों का अर्थ गिरजे की नीतियों और प्रथाओं को बदलना हो। इस नियम को ध्यान में रखते हुए, आधिकारिक घोषणाओं 1 और 2 की समीक्षा करें, और उन शब्दों और वाक्यों की तलाश करें जो निरंतर प्रकटीकरण में आपके विश्वास को मजबूत करते हैं। प्रभु के भविष्यवक्ता के लिए निरंतर प्रकटीकरण के कौन से अन्य उदाहरणों के बारे में आप सोच सकते हैं? इन प्रकटीकरणों ने आपके जीवन को कैसे प्रभावित किया है? उन्होंने स्वर्गीय पिता के राज्य के कार्य को कैसे आगे बढ़ाया है?

आमोस 3:7; 2 नफी 28:30 भी देखें।

अधिकारिक घोषणा 1

परमेश्वर के कार्य को आगे बढ़ना चाहिए।

(अधिकारिक घोषणा 1 के अंत में) “घोषणापत्र के बारे में अध्यक्ष विल्फोर्ड वुड्रफ द्वारा दिए तीन संबोधनों से अंशों में”, भविष्यवक्ता ने प्रभु द्वारा बहु-पत्नी विवाह की प्रथा को समाप्त करने के लिए क्या कारण दिए थे? यह आपको परमेश्वर के कार्य के बारे में क्या सिखाता है?

आधिकारिक घोषणा 1 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में अधिक जानकारी के लिए, देखें “The Messenger and the Manifesto” (Revelations in Context, 323–31) and “Plural Marriage and Families in Early Utah” (Gospel Topics, topics.ChurchofJesusChrist.org)।

विल्फोर्ड वुड्रफ का चित्र

विल्फोर्ड वुड्रफ, एच. ई. पीटरसन द्वारा

अधिकारिक घोषणा 2

हम प्रभु पर भरोसा कर सकते हैं, तब भी जब हमारे पास परिपूर्ण समझ न हो।

धर्मशास्त्र हमें परमेश्वर पर भरोसा करना सिखाते हैं (देखें नीतिवचन 3:5), और ऐसा ही अफ्रीकी मूल के गिरजे के कई सदस्यों ने किया था जब गिरजे ने उन लोगों की पौरोहित्य नियुक्ति और मंदिर विधियों पर रोक लगाई थी। हालांकि उन्हें समझ में नहीं आया था कि यह नीति क्यों लाई गई थी—और अक्सर उस समय दिए गए स्पष्टीकरणों से आहत हुआ महसूस करते थे, जिसे गिरजा आज अस्वीकार करता है—अफ्रीकी मूल के कई सदस्यों ने प्रभु पर भरोसा किया और अपने पूरे जीवन में विश्वसनीय रहे थे। जब आप अधिकारिक घोषणा 2 को पढ़ते हो, तो मनन करें कि जब आपके पास परिपूर्ण समझ नहीं होती है, तब भी आप प्रभु पर भरोसा करना कैसे सीखते हैं।

गिरजे के काले सदस्यों के विश्वास के बारे में सीखना आप के लिए प्रेरणादायक हो सकता है। history.ChurchofJesusChrist.org पर उनके विवरणों में से कुछ हैं:

Witnessing the Faithfulness,” Revelations in Context, 332–41; Gospel Topics, “Race and the Priesthood,” topics.ChurchofJesusChrist.org; Ahmad Corbitt, “A Personal Essay on Race and the Priesthood,” parts 1–4, history.ChurchofJesusChrist.org; BeOne.ChurchofJesusChrist.org भी देखें।

पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

विश्वास के अनुच्छेदविचार करें कि आपका परिवार विश्वास के अनुच्छेदों के लिए “लघु-पाठों” को कैसे बना सकता है। उदाहरण के लिए, पूरे सप्ताह, परिवार के प्रत्येक सदस्य एक अनुच्छेद चुन सकते हैं और उससे संबंधित धर्मशास्त्र, चित्र, भजन, या बच्चों का गीत खोज सकते हैं या व्यक्तिगत अनुभव साझा कर सकते हैं।

या परिवार के सदस्य बारी-बारी एक दूसरे से गिरजे और हमारे विश्वासों के बारे में प्रश्नों को पूछ सकते हैं और फिर विश्वास के अनुच्छेद से उन प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं।

अधिकारिक घोषणाएं 1 और 2अधिकारिक घोषणाएं 1 और 2 हमें गिरजे में आधुनिक प्रकटीकरणों की भूमिका को समझने में मदद करते हैं। जब आपका परिवार उन्हें एक साथ पढ़ता है, तो इस बात पर चर्चा करने पर विचार करें कि भविष्यवक्ता कैसे “सर्वशक्तिमान परमेश्वर की प्रेरणा के द्वारा” हमारा मार्गदर्शन करता है अधिकारिक घोषणा 1। ये दोनों घोषणाएं एक जीवित परमेश्वर में हमारे विश्वास को कैसे मजबूत करती हैं जो व्यक्तिगत रूप से अपने गिरजे का मार्गदर्शन करता है? आज हम गिरजे के कार्य में उसका हाथ कैसे देखते हैं? आप ऊपर “व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिये विचार” में बताए कुछ संसाधनों को एक साथ खोज करने का निर्णय ले सकते हैं।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “Keep the Commandments,” Children’s Songbook, 146–47।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

कार्य करने के लिए निमंत्रणों की जांच करें। “जब आप कार्य करने के निमंत्रण की जांच करते हैं, तो आप [आपने परिवार के सदस्यों को] दिखाते हैं कि आप उनकी और सुसमाचार कैसे उनके जीवन को आशीष दे रहा है, इसकी परवाह करते हैं। आप उन्हें अपने अनुभवों को साझा करने के अवसर भी देते हैं” (Teaching in the Savior’s Way,35)।