“21-27 मार्च। यूहन्ना 1-6: ‘मैंने अपने अनुबंध को स्मरण किया है‘” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएःपुराना नियम 2022 (2021)
“21-27 मार्च। मोरोनी 1–6,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2022
21-27 मार्च
देखें निर्गमन 1-6
“मैंने अपने अनुबंध को स्मरण किया है”
प्रार्थना के साथ अपने अध्ययन की शुरुआत करें, और उन संदेशों को खोजने के लिए मदद मांगें निर्गमन 1-6 जो आपके जीवन और परमेश्वर के राज्य में आपकी सेवा के लिए उचित हैं।
अपने विचार लिखें
मिस्र में रहने के निमंत्रण ने सचमुच याकूब के परिवार को बचा लिया। लेकिन सैकड़ों वर्षों के बाद, उनके वंशज एक नए फिरौन द्वारा “जो यूसुफ काे नहीं जानता था” गुलाम बनाए गए और आतंकित किए गए थे”( निर्गमन 1: 8 )। इस्राएलियाें के लिए यह आश्चर्य करना स्वाभाविक था कि परमेश्वर ने अपने अनुबंधित लोगों के साथ ऐसा क्यों होने दिया। क्या उसने उनके साथ किए गए अपने अनुबंध को याद किया था? क्या वे अब भी उसके लोग थे? क्या वह देख सकता था कि वे कितना पीड़ित थे?
कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपने ऐसे ही सवाल पूछे हों। आप आश्चर्य कर सकते है कि क्या परमेश्वर जानता है कि मैं किस दाैर से गुजर रहा हूं? क्या वह मदद के लिए मेरी याचनाओं काे सुन सकता है? निर्गमन में मिस्र से इस्राएल के उद्धार की कहानी इस तरह के सवालों का स्पष्ट रूप से जवाब देती है: परमेश्वर अपने लोगों को नहीं भूलता हैं। वह हमारे साथ अपने अनुबंधाें को स्मरण रखता है और उन्हें अपने समय और तरीके से पूरा करेगा (देखें सिद्धांत और अनुबंध 88:68 )। “मैं अपनी भुजा बढ़ाकर तुम्हें छुड़ा लूंगा,“वह घोषणा करता है। “मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूं जो तुम्हें तुम्हारे बोझों के नीचे से निकाल ले आया”(निर्गमन 6:6–7)।
निर्गमन की पुस्तक के संक्षिप्त विवरण के लिए, Bible Dictionary में “ निर्गमन, की पुस्तक” देखें।
व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार
यीशु मसीह मेरा मुक्तिदाता है ।
निर्गमन की पुस्तक में एक मुख्य विषय यह है कि परमेश्वर के पास अपने लोगों को उत्पीड़न से मुक्त करने की शक्ति है। इस्राएलियों का दासत्व जाे कि निर्गमन 1 में बताया गया है, उस कैद के प्रतीक के रूप में देखा जा सकता है जिसका हम सभी पाप और मृत्यु के कारण सामना करते हैं (देखें 2 नफी 2:26–27 ; 9:10; अलमा 36:28)। और मूसा, इस्राएलियों का उद्धारकर्ता, यीशु मसीह का एक प्रकार, या प्रतिनिधित्व के रूप में देखा जा सकता है (देखें व्यवस्थाविवरण 18:18-19; 1 नफी 22:20–21)। इन तुलनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्गमन 1–2 पढ़ें। उदाहरण के लिए, आप देख सकते हैं कि मूसा और यीशु दोनों ही छोटे बच्चों के रूप में मृत्यु से बच गए थे (देखें निर्गमन 1:22 – 2:10 ; मत्ती 2: 13–16) और दोनों ने अपनी सेवकाई शुरू करने से पहले जंगल में समय बिताया था (देखें निर्गमन 2:15–22 ; मत्ती 4:1-2 )। आत्मिक कैद के बारे में निर्गमन से आप कौन सी अन्य जानकारी सीखते हैं? उद्धारकर्ता के उद्धार के बारे में?
D. Todd Christofferson, “Redemption,” Liahona, May 2013, 109–12 भी देखें।
परमेश्वर उन लोगों को शक्ति देता है जिन्हें वह अपना कार्य करने के लिए नियुक्त करता है।
आज हम मूसा को एक महान भविष्यवक्ता और मार्गदर्शक के रूप में जानते हैं। लेकिन मूसा ने खुद को उस तरह से नहीं देखा जब प्रभु ने उसे पहली बार नियुक्त किया था। तब मूसा ने परमेश्वर से कहा, मै कौन हूं जो फिरौन के पास जाऊं?”(निर्गमन 3:11)। हालांकि, यहोवा जानता था कि मूसा वास्तव में कौन था—और वह क्या बन सकता था। जब आप निर्गमन 3–4 पढ़ते हैं, तो ध्यान दें कि प्रभु ने कैसे मूसा को आश्वासन दिया और उसकी चिंताओं का जवाब दिया। आप इन अध्यायों में क्या पाते हैं जो आपको अपर्याप्त महसूस होने पर प्रेरणा दे सकते हैं? प्रभु अपने सेवकों को अपनी इच्छा के अनुसार कार्य करने के लिए अधिक शक्ति के साथ कैसे आशीषित करता है? (देखें मूसा 1:1–10, 24–39; 6:31–39, 47)। आपने कब परमेश्वर को अपने या दूसरों के माध्यम से अपना कार्य करते देखा है?
मूसा के जीवन और सेवकाई के बारे में अधिक जानने के लिए, Bible Dictionary या Guide to the Scriptures में ”मूसा” देखें।
प्रभु के उद्देश्य अपने समय में पूरे होंगे।
हालांकि मूसा हिम्मत से फिरौन के सामने गया, जैसे कि परमेश्वर ने आज्ञा दी थी, और उसे इस्त्रााएलियों को छोड़ने के लिए कहा, फिरौन ने मना कर दिया था। वास्तव में, उसने इस्राएलियों का जीवन कठिन बना दिया था। मूसा और इस्राएलियों को आश्चर्य हो सकता है कि उन्हें मुक्ति क्यों नहीं मिल रही थी जबकि मूसा वाे ही कर रहा था जाे परमेश्वर ने उसे करने के लिए कहा था (देखें निर्गमन 5:22-23 )।
क्या आपने कभी महसूस किया है कि आप परमेश्वर की इच्छा को पूरा कर रहे हैं, लेकिन आपको वह सफलता नहीं मिली है जिसकी आपको आशा थी? {६३} निर्गमन 61–8 की समीक्षा करें, कि प्रभु ने मूसा काे दृढ़ रहने में मदद करने के लिए क्या कहा था। यहोवा ने अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए आपकाे कैसे दृढ़ रहने में मदद की है?
यहोवा कौन है?
यहोवा, यीशु मसीह के नामों में से एक है और पृथ्वी-पूर्व उद्धारकर्ता को दर्शाता है। जोसफ स्मिथ अनुवाद स्पष्ट करता है कि भविष्यद्वक्ता अब्राहम, इसहाक और याकूब इस नाम से प्रभु को जानते थे (देखें निर्गमन 6:3,पाद टिप्पणी c)। आमतौर पर, जब वाक्यांश “प्रभु” पुराने नियम में प्रकट होता है, तो यह यहोवा को दर्शाता है। निर्गमन 3:13-14 में, शीर्षक “मैं हूं “ भी यहोवा का एक संदर्भ है (यह भी देखें } सिद्धांत और अनुबंध 38:1; 39: 1)।
पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार
-
निर्गमन 1-2।कई महिलाओं ने परमेश्वर की योजना में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं थी, ताकि इस्राएलियों के लिए एक मुक्तिदाता की स्थापना की जा सके। एक परिवार के रूप में, आप दाइयों के बारे में पढ़ सकते हैं शिप्रा और पूआ (निर्गमन 1: 15–20 ); मूसा की मां, योकेबेद और उसकी बहन, मिरियम ( निर्गमन 2: 2–9; गिनती 26:59); फिरौन की बेटी (निर्गमन 2:5–6, 10); और मूसा की पत्नी जिप्पोराह (निर्गमन 2:16–21)। इन महिलाओं ने परमेश्वर की योजना को कैसे आगे बढ़ाया? उनके अनुभव हमें यीशु मसीह के कार्य की याद कैसे दिलाते हैं? आप महिला रिश्तेदारों और पूर्वजों की तस्वीरें भी इकट्ठा कर सकते हैं और उनके बारे में कहानियां साझा कर सकते हैं। हम धार्मिक महिलाओं द्वारा कैसे आशीषित हुए हैं? अध्यक्ष रसल एम. नेलसन द्वारा संदेश “A Plea to My Sisters” (Liahona, Nov. 2015, 95–98) आपकी चर्चा में शामिल हो सकता है।
-
निर्गमन 3:1–6।जब मूसा जलती हुई झाड़ी के पास पहुंचा, तो प्रभु ने उसे सम्मान के संकेत के रूप में उसे जूते उतारने के लिए कहा था। हम पवित्र स्थानों के प्रति सम्मान कैसे दिखा सकते हैं? उदाहरण के लिए, हम अपने घर को पवित्र स्थान बनाने के लिए क्या कर सकते हैं जहां प्रभु की आत्मा निवास कर सकती है? हम अन्य पवित्र स्थानों में अधिक सम्मान कैसे दिखा सकते हैं?
-
निर्गमन 4:1–9।यहोवा ने मूसा को तीन चमत्कार करने की शक्ति दी थी, जिसके द्वारा इस्राएल के बच्चाें काे यह प्रकट हाे जाए कि प्रभु ने मूसा को भेजा था। ये चिन्ह हमें यीशु मसीह के बारे में क्या सिखाते हैं?
-
निर्गमन 5:2।हमारे लिए प्रभु को “जानने” का क्या मतलब हो सकता है? हम उसे कैसे जानते हैं? (उदाहरण के लिए, अलमा 22:15-18 देखें)। उसके साथ हमारा रिश्ता कैसे हमारी इच्छा को प्रभावित करता है? (यह भी देखें यूहन्ना 17:3; मुसायाह 5:13 }।
बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।
प्रस्तावित गीत: “Reverence Is Love,” Children’s Songbook, 31।