आओ, मेरा अनुसरण करो
महा सम्मेलन संदेशों से सिखाना, सीखना और जीवन में लागू करना
एल्डर्स परिषद और सहायता संस्थाएं उद्धार और उत्कर्ष के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। रविवार सभाओं के दौरान, वे इस बारे में चर्चा करते हैं कि हाल के महा सम्मेलन में दी गई शिक्षाओं को इस कार्य के उनके प्रयासों में कैसे लागू करना है। हर रविवार सभा के दौरान, सदस्यों की आवश्यकताओं और आत्मा के मार्गदर्शन के आधार पर, एल्डर्स परिषद और सहायता संस्था की अध्यक्षताएं सीखने के लिये सम्मेलन के किसी एक संदेश को चुनती हैं। समय समय पर, धर्माध्यक्ष या स्टेक अध्यक्ष संदेश का सुझाव दे सकते हैं। आम तौर पर, मार्गदर्शकों को प्रथम अध्यक्षता और बारह प्रेरितों की परिषद के सदस्यों के संदेश चुनने चाहिए। हालांकि, सबसे हाल के महा सम्मेलन के किसी भी संदेश पर चर्चा की जा सकती है।
शिक्षक इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हैं कि सदस्यों को उनके जीवन में महा सम्मेलन के संदेशों में बताई गई शिक्षाओं को लागू करने में कैसे मदद करें। मार्गदर्शकों और शिक्षकों को चाहिए कि वे सभाओं से पहले चुने हुए संदेशों को पढ़ने के लिये सदस्यों को प्रोत्साहित करने के तरीके खोजें।
एल्डर्स परिषद और सहायता संस्था की सभाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिये देखें General Handbook: Serving in The Church of Jesus Christ of Latter-day Saints, 8.2.1.2, 9.2.1.2, ChurchofJesusChrist.org।
सिखाने की योजना
निम्नलिखित प्रश्न शिक्षकों की मदद कर सकते हैं जब वे सिखाने के लिए एक महा सम्मेलन संदेश का उपयोग करने की योजना बनाते हैं। आवश्यकता अनुसार, शिक्षक इन प्रश्नों को मनन करते समय एल्डर्स परिषद या सहायता संस्था के अध्यक्षता के साथ परामर्श करते हैं।
-
एल्डर्स परिषद या सहायता संस्था की अध्यक्षता ने चर्चा के लिये इस संदेश को क्यों चुना? सदस्य इस संदेश पर चर्चा करने के बाद क्या जानेंगे और क्या करेंगे, इस बारे में वे क्या आशाएं रखते हैं?
-
वक्ता सदस्यों को क्या समझाना चाहता / चाहती है? कौन सा सुसमाचार नियम वह सिखा रहा / रही है? ये सिद्धांत मेरी एल्डर्स परिषद या सहायता संस्था पर कैसे लागू होते हैं?
-
वक्ता ने अपने संदेश को समर्थन देने के लिये कौन से धर्मशास्त्रों का उपयोग किया है? क्या सदस्यों द्वारा पढ़े जा सकने वाले अन्य धर्मशास्त्र हैं जो सदस्यों की समझ को बढ़ाएंगे? (आपको इनमें से कुछ धर्मशास्त्र, संदेश के अंतिम नोट्स में या धर्मशास्त्रों की मार्गदर्शिका में मिल सकते हैं [scriptures.ChurchofJesusChrist.org]।)
-
मैं ऐसे क्या प्रश्न पूछ सकता / सकती हूं जिससे सदस्यों को संदेश की शिक्षाओं पर मनन करने और अपने जीवन में लागू करने में सहायता मिलेगी? कौन से प्रश्न इन शिक्षाओं की प्रासंगिकता को उनके जीवन, उनके परिवार, और प्रभु के कार्य में देखने में उनकी मदद करेंगे?
-
हमारी सभा में आत्मा को निमंत्रित करने के लिये मैं क्या कर सकता / सकती हूं? कहानियां, उपमाएं, संगीत या चित्रकला सहित चर्चा को बेहतर बनाने के लिये मैं क्या उपयोग कर सकता / सकती हूं? वक्ता ने सदस्यों को उसके संदेश समझने में मदद करने के लिये क्या किया?
-
क्या वक्ता ने कोई निमंत्रण दिए थे? उन निमंत्रणों पर कार्य करने की इच्छा महसूस करने के लिये मैं सदस्यों की कैसे मदद कर सकता / सकती हूं?
गतिविधि विचार
शिक्षकों के पास सदस्यों को महा सम्मेलन से संदेशों से सीखने और उन्हें अपने जीवन में लागू करने में मदद करने के बहुत से तरीके हैं। यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं; शिक्षकों के पास अन्य उपाय हो सकते हैं जो एल्डर्स परिषद या सहायता संस्था में बेहतर बेहतर काम करेंगे।
-
सत्य बातों को हमारे जीवन में लागू करें। सदस्यों को सम्मेलन के संदेश की समीक्षा करने के लिये उन सच्चाइयों की खोज करने के लिये आमंत्रित करें जो उन्हें उस कार्य को पूरा करने में मदद कर सकते हैं जो परमेश्वर ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से या किसी एल्डर्स परिषद या सहायता संस्था के रूप में दिया है। उदाहरण के लिये, हम ऐसा क्या सीखते हैं जिससे हमें सेवकों के रूप में मदद मिल सके? माता-पिता के रूप में मदद मिल सके? प्रचारकों के रूप में मदद मिल सके? यह संदेश हमारे विचारों, भावनाओं और कार्यों को कैसे प्रभावित करता है?
-
समूहों में चर्चा करें। सदस्यों को छोटे समूहों में बांटें और प्रत्येक समूह को पढ़ने और चर्चा करने के लिये सम्मेलन संदेश के भिन्न खंड सौंपें। फिर हर एक समूह को उनको मिली सच्चाई और उसे उनके जीवन में लागू करने का तरीका साझा करने के लिये कहें। या आप ऐसे सदस्यों को मिलाकर समूह बना सकते हैं जिन्होंने संदेश के भिन्न-भिन्न खंडों का अध्ययन किया है और जो उन्होंने सीखा है उसे एक दूसरे के साथ साझा करने दें।
-
प्रश्नों के उत्तर खोजें। सदस्यों को सम्मेलन संदेश के बारे में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने का निमंत्रण दें: इस संदेश में हमें क्या सुसमाचार सच्चाइयां मिलती हैं? हम इन सच्चाइयों को कैसे लागू कर सकते हैं? कौन से निमंत्रण और प्रतिज्ञा की गई आशीषें दी गईं थीं? यह संदेश हमें उस कार्य के बारे में क्या सिखाता है जो परमेश्वर हम से करवाना चाहता है? या अपने स्वयं के कुछ ऐसे प्रश्न बनाएं जो सदस्यों को संदेश के बारे में गहराई से सोचने या उसके द्वारा सिखाई गई सच्चाइयों को अपने जीवन में लागू करने के लिये प्रोत्साहित करें। सदस्यों को इनमें से कोई एक प्रश्न चुनने और संदेश में उत्तर खोजने की अनुमति दें।
-
संदेश के कथनों को साझा करें। सदस्यों को सम्मेलन संदेश के कथनों को साझा करने का निमंत्रण दें जो उन्हें उद्धार और उत्कर्ष के कार्य में उनके उत्तरदायित्वों को पूरा करने के लिये प्रेरित करते हैं। उन्हें इस बात पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करें कि वे किसी को आशीष देने के लिए इन कथनों को कैसे साझा कर सकते हैं, जिसमें उनके प्रियजन और वे लोग भी शामिल हैं जिनकी वे सेवा करते हैं।
-
एक वस्तु पाठ साझा करें। पहले से, कुछ सदस्यों को घर से वस्तुओं को लाने को कहें जिसे वे सम्मेलन संदेश को सिखाने के लिये उपयोग कर सकें। सभा के दौरान, सदस्यों को व्याख्या करने के लिये कहें कि किस प्रकार वे वस्तुएं संदेश का वर्णन करतीं हैं और किस प्रकार यह संदेश उनके जीवनों में लागू होता है।
-
घर पर सिखाने के लिये पाठ तैयार करें। सदस्यों को जोड़ों में घरेलु संध्या में सम्मेलन संदेश पर आधारित पाठ को सिखाने की योजना बनाने के लिये कहें। वे इस प्रकार के प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं: किस प्रकार हम इस संदेश को अपने परिवारों के लिये प्रासंगिक बना सकते हैं? हम कैसे इस संदेश को उनके संग बांट सकते हैं जिनकी हम सेवकाई करते हैं?
-
अनुभवों को साझा करें। सम्मेलन संदेश से बहुत से कथनों को मिलकर पढ़ें। सदस्यों को धर्मशास्त्रों और उनके जीवन से उन उदाहरणों को साझा करने के लिये कहें जो उन कथनों में सिखाए सिद्धांत का चित्रण करते हैं या उन्हें मजबूत बनाते हैं।
-
एक वाक्यांश खोजें। सदस्यों को सम्मेलन संदेश में उन वाक्यांशों को खोजने के लिये कहें जो उनके लिये महत्वपूर्ण हैं। उन्हें उन वाक्यांशों और उनसे जो वे सीखते हैं, उसे साझा करने के लिये कहें। उनसे यह साझा करने के लिये कहें कि ये शिक्षाएं कैसे उन्हें प्रभु का कार्य पूरा करने में मदद करती हैं।
महा सम्मेलन संदेशों से अध्ययन और पढ़ाने के तरीके के बारे में अधिक विचारों के लिये, “महा सम्मेलन से सीखने और सिखाने के उपाय” देखें। (सुसमाचार लाइब्रेरी में “महा सम्मेलन” के अंतर्गत “अध्ययन के उपाय” पर क्लिक करें।)