“यीशु के अनेक नाम,” मासिक फ्रेन्ड संदेश, दिसंबर 2022
“यीशु के अनेक नाम”
मासिक फ्रेन्ड संदेश, दिसंबर 2022
यीशु के अनेक नाम
कई भविष्यवक्ताओं ने यीशु मसीह के बारे में सिखाया। उन्होंने कहा कि वह हमें यह दिखाने के लिए पैदा होगा कि जीवन कैसे जीना है। उन्होंने उसके बारे में सिखाने के लिए अनेक नामों का इस्तेमाल किया था।
कभी-कभी धर्मशास्त्रों में यीशु को कहा जाता है इम्मानूएल। उस नाम का अर्थ है “परमेश्वर हमारे साथ।”
यीशु को मसीहा भी कहा जाता है। मसीहा इसका अर्थ है “अभिषेक किया हुआ।” यीशु हमारे लिए मरा ताकि हम फिर से परमेश्वर के साथ रह सकें।
यीशु हमारा उद्धारकर्ता है। वह हमें हमारे पापों और मृत्यु से बचाता है।
यीशु का अन्य नाम शांति का राजकुमार है। जब हम भयभीत या परेशान होते हैं, तो वह हमें पवित्र आत्मा के माध्यम से शांति महसूस करने में मदद कर सकता है।
मैं यीशु मसीह से प्रेम करता हूं। मैं धर्मशास्त्रों में उसके जीवन और प्रेम के बारे में जान सकता हूं।
© 2022 by Intellectual Reserve, Inc. All rights reserved. अमरीका में छापा गया। अंग्रेजी अनुमति: 6/19। अनुवाद अनुमति: 6/19। Monthly Friend Message, December 2022 का अनुवाद। Hindi. 18318 294