“नफी शिशु यीशु को देखता है,” फ्रैंड, दिसंबर 2024, 26-27।
मासिक फ्रैंड संदेश, दिसंबर 2024
नफी शिशु यीशु को देखता है
नफी के पिता, लेही ने यीशु मसीह का दिव्यदर्शन देखा। नफी भी इस दिव्यदर्शन को देखना चाहता था। उसने प्रार्थना की और पूछा कि उसके पिता ने क्या देखा था।
पवित्र आत्मा ने नफी को वही दिव्यदर्शन दिखाया। नफी ने मरियम नामक युवती को देखा। पवित्र आत्मा ने कहा कि वह परमेश्वर के पुत्र, यीशु मसीह की मां होगी।
नफी ने शिशु यीशु को मरियम के साथ देखा था। पवित्र आत्मा ने कहा कि यीशु स्वर्गीय पिता के बच्चों की मदद करने पृथ्वी पर आएगा।
नफी ने यीशु मसीह के जीवन को देखा। उसने उसे लोगों की सेवा करते और उन्हें शिक्षा देते देखा। नफी ने उद्धारकर्ता के बारे में बहुत सी बातें सीखी। आप पवित्र शास्त्रों को पढ़कर भी उसके बारे में सीख सकते हैं।
© 2024 Intellectual Reserve, Inc. द्वारा सर्वाधिकार सुरक्षित। संयुक्त राज्य अमरीका में छपी। अंग्रेजी अनुमति: 6/19। अनुवाद अनुमति: 6/19। Monthly Friend Message, December 2024 का अनुवाद। Hindi. 19350 294