2022
कुलपति: वे कौन थे और यह क्यों मायने रखता है
फरवरी 2022


“कुलपति: वे कौन थे और यह क्यों मायने रखता है,” युवाओं की शक्ति के लिए, फरवरी 2022।

मासिक युवाओं की शक्ति के लिए संदेश, फरवरी 2022

उत्पत्ति 11-50

कुलपति

वे कौन थे और यह क्यों मायने रखता है

हो सकता है कि आपने इब्राहीम, इसहाक और याकूब के बारे में सुना हो। हम उनके बारे में अक्सर मॉरमन की पुस्तक में पढ़ते हैं और आप निश्चित रूप से उनके बारे में अधिक सुनेंगे जब आप इस वर्ष पुराने नियम का अध्ययन करेंगे। उन पर इतना ध्यान दिया गया है, वे बहुत महत्वपूर्ण होंगे, है ना? लेकिन आप खुद से पूछ रहे होंगे कि, “हजारों साल पहले रहने वाले तीन पुरुष आज क्यों मायने रखते हैं?” खैर, उस जवाब की कुंजी अनंत अनुबंधों और प्रतिज्ञा की हुई आशीषों में निहित है जो परमेश्वर ने उन्हें प्रदान की थी।

इब्राहीम

इब्राहीम

जारोम वोगेल द्वारा चित्रण

इब्राहीम एक महान भविष्यवक्ता था। वह धार्मिक था और परमेश्वर के आदेशों का आज्ञाकारी था।

उसे बपतिस्मा दिया गया, उसने पौरोहित्य प्राप्त किया, और उसकी पत्नी सारा के साथ अनंतकाल के लिए मुहरबंद कर दिया गया था।

परमेश्वर ने इब्राहीम के साथ एक अनुबंध बनाया कि उसका वंश महान होगा और उन्हें वही आशीषें प्राप्त होंगी जो उसे प्राप्त हुई थीं।

वे यीशु मसीह के सुसमाचार की परिपूर्णता को पृथ्वी के राष्ट्रों तक ले जाएंगे।

इसहाक

इसहाक

इसहाक इब्राहीम और सारा का पुत्र था।

परमेश्वर ने इब्राहीम से इसहाक का बलिदान करने को कहा। इब्राहीम इसहाक से प्रेम करता था लेकिन उसने परमेश्वर की आज्ञा का पालन करना चुना। इब्राहीम के इसहाक का बलिदान करने से ठीक पहले, एक स्वर्गदूत ने इब्राहीम को रुकने के लिए कहा। इब्राहीम और इसहाक की परमेश्वर की आज्ञा मानने की इच्छा परमेश्वर के इकलौते पुत्र के प्रायश्चित का प्रतीक है।

इसहाक को इब्राहीम के समान आशीषों की प्रतिज्ञा प्रदान की गई थी।

याकूब

याकूब

याकूब अपने पिता और दादा की तरह ही परमेश्वर के प्रति विश्वसनीय था।

उसकी विश्वसनीयता के कारण, प्रभु ने याकूब का नाम बदलकर इस्राएल कर दिया, जिसका अर्थ है “वह जो परमेश्वर के साथ प्रबल है” या “परमेश्वर को प्रबल होने देता है” (Bible Dictionary में, “Israel” देखें)।

याकूब के 12 पुत्र थे। ये पुत्र और उनके परिवार इस्राएल की जातियां कहलाए।

परमेश्वर ने इब्राहीम के साथ जो अनुबंध बनाया था, उसे याकूब और उसकी संतानों के साथ नए सिरे से बनाया।

कुलपति और तुम

गिरजे के सदस्य के रूप में, तुम इब्राहीम, इसहाक और याकूब के वंश का हिस्सा हो। जो अनुबंध उन्होंने परमेश्वर के साथ बनाया, वह तुम पर लागू होता है!

तुम्हारे पास उद्धारकर्ता की अपनी गवाही देने और सुसमाचार को साझा करने का आशीष और जिम्मेदारी है।

तुम्हें सभी को अनुबंध बनाने और उसका पालन करने और पौरोहित्य विधि प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करने के लिए भी बुलाया गया है। अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने कहा है कि यह सब इस्राएल को एकत्रित करने का हिस्सा है, जो “आज पृथ्वी पर होने वाली सबसे महत्वपूर्ण चीज है” (“Hope of Israel,” [विश्वव्यापी युवा भक्ति, जून 3, 2018], 8, ChurchofJesusChrist.org)।