“मत डर—परमेश्वर तेरे साथ है,“ युवाओं की शक्ति के लिए, जुलाई 2022।
मासिक युवाओं की शक्ति के लिए संदेश, जुलाई 2022
मत डर—परमेश्वर तेरे साथ है
डर नया नहीं है। पूराने समय से, डर ने परमेश्वर के बच्चों के दृष्टिकोण को सीमित किया है। 2 राजा में, सीरिया के राजा ने भविष्यवक्ता एलीशा को पकड़ने और मारने के लिए एक सेना भेजी।
“भोर को [एलीशा] का सेवक उठा और निकलकर क्या देखता है कि घोड़ों और रथों समेत एक दल नगर को घेरे हुए पड़ा है। तब उसके सेवक ने उससे कहा, “हाय! मेरे स्वामी, हम क्या करें?” (2 राजा 6:15)।
वह डर कर बोल रहा था।
“[एलीशा] ने कहा, “मत डर; क्योंकि जो हमारी ओर हैं, वह उन से अधिक हैं, जो उनकी ओर हैं।”
तब एलीशा ने यह प्रार्थना की, “हे प्रभु, इसकी आंखें खोल दे कि यह देख सके।” तब प्रभु ने उस युवक की आंखें खोल दीं, और जब वह देख सका, तब क्या देखा कि एलीशा के चारों ओर का पहाड़ अग्निमय घोड़ों और रथों से भरा हुआ है” (2 राजा 6:16–17)।
हमारे डर को दूर करने और शैतानों को हराने के लिये हो सकता है की अग्नि के रथों को नहीं भेजा जाए, लेकिन पाठ स्पष्ट है। प्रभु हमारे साथ है, हमारा ख्याल रखता है और उन तरीकों से हमें आशीष दे रहा है जिस तरह केवल वही कर सकता है।
यदि हम सक्रिय होकर प्रभु में और उसके मार्गों में भरोसा करते हैं, यदि हम उसका कार्य करते हैं, तो हम संसार के बदलावों से नहीं डरेंगे या उनसे नहीं घबराएंगे। प्रभु हमारी रक्षा करता है, हमारा ख्याल रखता है और हमारे साथ खड़ा है।
© 2022 by Intellectual Reserve, Inc. All rights reserved. अमरीका में छापा गया। अंग्रेजी अनुमति: 6/19। अनुवाद अनुमति: 6/19। Monthly For the Strength of Youth Message, July 2022 का अनुवाद। Hindi. 18298 294