2010–2019
देखो! राजसी सेना
अप्रैल 2018


2:3

देखो! राजसी सेना

यह सब मलकिसिदिक पौरोहित्य धारकों के लिये अत्याधिक आनंददायक होगा की अपने वार्ड में सब सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सीखाते, सीखते, और सेवा करते हुए ।

मेरे प्रिय पौरोहित्य वाले भाइयों, इस ऐतिहासिक अवसर पर अति विनम्रता से हमारे प्रिय भविष्यवक्ता और अध्यक्ष रसल एम. नेलसन द्वारा दी जिम्मेदारी के साथ, मैं आपके सम्मुख खड़ा हुआ हूं । मैं उन्हें बहुत चाहता हूं और परमेश्वर के इस अद्भुत व्यक्ति और हमारी नई अध्यक्षता का समर्थन करता हूं । मैं एल्डर डी. टॉड क्रिस्टोफरसन और बारह प्रेरितों की परिषद के अपने अन्य भाइयों के साथ अपनी गवाही जोड़ता हूं कि इस शाम घोषणा किए गए बदलाव प्रभु की इच्छा से हैं ।

जैसे अध्यक्ष नेलसन द्वारा बताया गया है, इस विषय पर गिरजे के वरिष्ठ भाइयों द्वारा लंबे समय से प्रार्थनापूर्वक चर्चा और विचार किया गया है । प्रभु को जानने और मलकिसिदिक पौरोहित्य की परिषदों को मजबूत बनाने की अभिलाषा थी । प्रेरणा प्राप्त हुई, और आज शाम हमारे भविष्यवक्ता ने प्रभु की इच्छा को व्यक्त किया है । “अवश्य ही प्रभु परमेश्वर अपने सेवक भविष्यवक्ताओं पर अपना मर्म बिना प्रकट किए कुछ भी न करेगा ।” आज हमारे पास जीवित भविष्यवक्ता होने पर हम बहुत आशीषित हैं

हमारे संपूर्ण जीवन भी, बहन रसबैंड और मैंने गिरजे और व्यवसायिक कार्य से विश्व-भर में यात्रा करी हैं । मैंने गिरजे में लगभग हर प्रकार की ईकाई देखी है: रूस की छोटी शाखा में जहां मलकिसिदक पौरोहित्य की संख्या को उंगलियों पर गिना सकता है; अफ्रीका में एक नया और बढ़ रहा वार्ड जहां उच्च याजक और एल्डर एक ही समूह में मिलते हैं क्योंकि मलकिसिदक पौरोहित्य धारकों की कुल संख्या कम है; और पूर्णरूप से स्थापित वार्ड जहां एल्डरों की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें दो परिषदों में बांटना पड़ता है !

जहां कहीं हम गए हैं, हमने प्रभु के हाथों को उसके सेवकों से पहले जाते देखा है, लोगों को और रास्तों को पहले से तैयार करते हुए ताकि उसके बच्चों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार आशीष प्राप्त हो सके । क्या उसने हमसे प्रतिज्ञा नहीं कि है कि “मैं तुम्हारे आगे चलूंगा । मैं तुम्हारे दहिने ओर और तुम्हारे बाईं ओर रहूंगा, और मेरी आत्मा [हमारे] हृदयों में रहेगी, और [उसके] स्वर्गदूत तुम्हारे समर्थन के लिये तुम्हारे आस-पास रहेंगे” ?

आपके विषय में सोचते हुए, मुझे स्तुतिगीत याद आता है “देखो! राजसी सेना”

देखो! राजसी सेना

बैनर, तलवार और ढाल के साथ,

जीतने के लिए आगे बढ़ रही है

जीवन के महान युद्धक्षेत्र पर

इसकी पक्तियां सैनिकों से भरी हुई हैं,

एकता, साहस, और मजबूती से,

जो अपने सेनापति का पालन करते हैं

और अपने उल्लास के गीत गाते हैं ।

एल्डर क्रिस्टोफसन ने बहुत से प्रश्नों का उत्तर दिया है जो निश्चितरूप से पूछे जाएंगे जब घोषणा की जाएगी कि उच्च याजक समूहों और एल्डर परिषदों, वार्ड स्तर पर एक में विलय कर दिया गया है, मलकिसिदक पौरोहित्य के भाइयों की एकीकृत, शक्तिशाली सेना के तौर पर ।

ये संशोधन एल्डर परिषदों और सहायता संस्थाओं को मिलकर कार्य करने में मदद करेगी । ये धर्मध्यक्षता और वार्ड सभा परिषद के साथ परिषद का ताल-मेल करने को भी सरल करेंगे । और ये धर्माध्यक्ष को एल्डर परिषद और सहायता संस्था अध्यक्षों को अधिक जिम्मेदारियों को सौंपने के योग्य करता है ताकि यह धर्माध्यक्ष और उसके सलाहकार अपनी मुख्य कर्तव्यों पर ध्यान लगा सकें --- विशेषकर युवतियों, और युवकों जो हारूनी पौरोहित्य धारण करते हैं पर अध्यक्षता को करना ।

गिरजे के संगठनों और कार्यों में बदलाव असामान्य नहीं हैं । 1883 में, प्रभु ने अध्यक्ष जॉन टेलर को कहा था: “मेरे गिरजे और पौरोहित्य के प्रबंधन और संगठन के संबंध में … मैं तुम्हें प्रकट करूंगा, समय समय पर, उन विधियों के द्वारा जिन्हें मैंने स्थापित किया है, प्रत्येक बात जो मेरे गिरजे के भविष्य के विकास और परिपूर्ण होने के लिये आवश्यक होगी, मेरे राज्य का संशोधन और उन्नति करने के लिये ।”

अब उच्च याजकों के भाइयों से मैं कुछ एक शब्द कहना चाहता हूं --- जानो कि हम आप से प्रेम करते हैं | स्वर्ग में हमारा पिता आप से प्रेम करता है | राजसी सेना के आप मुख्य हिस्सा हो, और हम इस कार्य को आपकी भलाई, सेवा, अनुभव, और धार्मिकता के बिना आगे नहीं बढ़ा सकते हैं । अलमा ने सीखाया था कि पुरूषों को उनके अत्याधिक विश्वास और भले कार्यों को सीखाने और दूसरों की सेवा के कारण उच्च याजक कहा जाता है । उस अनुभव की अब शायद पहले से अधिक जरूरत है ।

बहुत से वार्डों में, अब हमारे उच्च याजकों को उनकी परिषद अध्यक्षता एक एल्डर द्वारा किये जाने का अवसर मिल सकता है । हमारे पास उच्च याजकों की अध्यक्षता एल्डरों द्वारा करने के उदाहरण हैं: संसार के कुछ क्षेत्रों जहां उच्च याजक शाखा में रहते हैं वहां एल्डर शाखा अध्यक्ष के रूप में सेवा कर रहे हैं, और कुछ शाखाएं हैं जिसमें केवल एल्डर परिषद ही गठित है और उच्च याजक भी उसमें होते हैं ।

यह सब मलकिसिदिक पौरोहित्य धारकों के लिये अत्याधिक आनंददायक होगा अपने वार्ड में सब सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सीखाते, सीखते, और सेवा करते हुए । जहां कहीं आप हैं और आपकी परिस्थितियां कुछ भी हैं, हम आपको प्रार्थनापूर्वक, विश्वासपूर्वक, आनंदपूर्वक मार्गदर्शन करने या किए जाने और पौरोहित्य भाइयों के समूह के तौर पर मिलकर सेवा करने के नये अवसरों को स्वीकार करने का निमंत्रण देते हैं ।

अब मैं अतिरिक्त विषयों पर बात करूंगा, जिन्हें शायद स्पष्ट किये जाने की जरूरत है, जब हम प्रभु की इच्छा को पवित्र पौरोहित्य की उसकी परिषदों के संगठन के संबंध में लागू करते हैं ।

स्टेक उच्च याजक परिषद के लिये संशोधन क्या हैं ? स्टेक उच्च याजक परिषदें कार्य करना जारी रखेंगी । स्टेक अध्यक्षताएं स्टेक उच्च याजक परिषद की अध्यक्षता के रूप में सेवा करना जारी रखेगी । फिर भी, जैसा एल्डर क्रिस्टोफरसन ने समझाया है, स्टेक उच्च याजक परिषद में अब उच्च याजक शामिल होगें जो वर्तमान में स्टेक अध्यक्षता, वार्ड धर्माध्यक्षता के सदस्यों के तौर पर, स्टेक उच्च परिषद के सदस्यों के तौर पर, और कार्यशील कुलपति के तौर पर सेवा कर रहे हैं । जब कोई व्यक्ति जो उच्च याजक, कुलपति, सत्तर, या प्रेरित के रूप में सक्रिय सेवा कर रहा है, वार्ड में जाता है और पौरोहित्य सभा में जाना चाहता है, तो उसे वह एल्डर परिषद में जाएगा ।

जब इन नियुक्ति के भाइयों को उचित समय निवृत कर दिया जाता है, तो वे अपने गृह ईकाई में एल्डर परिषद के सदस्यों के रूप वापस लौट जाएंगे ।

स्टेक उच्च परिषद की भूमिका क्या होगी ? स्टेक अध्यक्षता आपस में मिलकर विचार करने के लिये उच्च परिषद के सदस्यों से मिलती है, गवाही देने, और प्रशिक्षण देने के लिये । स्टेक सभाऐं जैसे हमारी विवरण पुस्तिकाओं में बताया गया है दो संशोधनों के साथ जारी रहेंगी:

एक, वार्ड और स्टेक कोई पौरोहित्य कार्यकारी समिति सभा नहीं करेंगे । यदि कोई विशेष वार्ड विचार-विषय उत्पन्न होता है, उदाहरण के लिये, नाजुक पारिवारिक मुद्दा या असामान्य कल्याण चुनौती, इसे विसतृत धर्माध्यता सभा में उठाया जा सकता है । दूसरे कम-नाजुक मुद्दों को वार्ड परिषद में उठा सकते हैं । जो पहले स्टेक पौरोहित्य कार्यकारी समिति सभा के तौर पर जानी जाती थी अब “उच्च परिषद सभा” कहलाएगी ।

दो, स्टेक में नियुक्त उच्च याजकों की वार्षिक सभा अब नहीं की जाएगी । फिर भी, स्टेक अध्यक्षता स्टेक उच्च याजक परिषद की वार्षिक सभा करना जारी रखेगी जेसा की आज बताया गया है ।

क्या वार्ड में एक से अधिक एल्डर परिषदें हो सकती हैं ? उत्तर है हां । आत्मिकता से सिद्धांत और अनुबंध के खंड 107, आयत 89 के उदाहरण का अनुसरण करते हुए, जब किसी वार्ड में सक्रिय मलकिसिदिक पौरोहित्य धारकों की विशाल संख्या है, तो मार्गदर्शक एक से अधिक एल्डर परिषदों का गठन कर सकते हैं । उस दशा में, प्रत्येक परिषद में आयु, अनुभव, और पौरोहित्य पदों और संख्या में संतुलन होना चाहिए ।

मैं गवाही देता हूं कि जब इस परिषद प्रेरित पुनर्गठन को अपने वार्ड और स्टेक में लागू करते हैं तो हम बहुतायत से आशीषों को देखेंगे । मैं कुछ उदाहरणों को बताता हूं ।

धर्माध्यक्ष के निर्देशन में, अधिक पौरोहित्य स्रोत उद्धार के कार्य में सहायता करते हैं । इसमें शामिल होगा मंदिर और पारिवारिक इतिहास कार्य के द्वारा, जरूरत मंद परिवारों और लोगों के साथ कार्य, और यीशु मसीह के निकट लोगों को लाकर प्रचारकों की मदद करते हुए इस्राएल का एकत्रित करना शामिल है ।

जब पूर्व के अध्यक्ष मार्गदर्शक एल्डर परिषद के साथ अपने अनुभव को बांटने के लिये लौटते हैं, तो एक अधिक मजबूत परिषद सदस्यता बनेगी ।

परिषद के भीतर उपहार और क्षमता की अधिक विविधता होगी ।

वार्ड और परिषद के भीतर वर्तामान और आवश्यकताओं और अन्य विभिन्न सेवकाई के कार्यों को पूरा करने में अधिक अनुरूपता और उपलब्धता होगी ।

सलाह करने और एकमत होने में वृद्धि होगी जब नये एल्डर और अनुभवी उच्च याजक, आपस में, परिषद सभाओं और कार्यों में अनुभवों को बाटते हैं ।

आशा है धर्माध्यक्ष और शाखा अध्यक्ष अपने लोगों और अन्य जरूरतमंद की सेवकाई में अपनी नियुक्ति को पूर्णरूप से करने में उपलब्ध रहेंगे ।

हम जानते हैं कि प्रत्येक वार्ड और स्टेक भिन्न है । इन भिन्नताओं को समझते हुए, हम आशा करते हैं कि आप इस महा सम्मेलन के बाद इन बदलावों को तुरंत लागू करोगे । हमें परमेश्वर के भविष्यवक्ता द्वारा निर्देशन दिया गया है ! यह बहुत ही शानदार आशीष और जिम्मेदारी है । आइए, हम पूरी धार्मिकता और परिश्रम से इसे पूरा करें !

मैं आपको याद दिलाता हूं कि पौरोहित्य अधिकार पृथक्करण और नियुक्ति के द्वारा आता है, लेकिन वास्तविक पौरोहित्य शक्ति, प्रभु यीशु के नाम में कार्य करने की शक्ति, केवल धार्मिकता से जीवन जीने के माध्यम से ही आ सकती है ।

प्रभु ने पुनास्थापना के लिए भविष्यवक्ता, जोसफ स्मिथ को कहा था:

“देखो, और नजर उठाओ, मैं तुम्हारे झुंड की देख-भाल करूंगा, और एल्डरों को खड़ा करूंगा और उन्हें भेजूंगा ।

“देखो, मैं अपने कार्य में शीघ्रता करूंगा इसके समय में ।”

अवश्य ही, यह समय है जब प्रभु अपने कार्य में शीघ्रता कर रहा है ।

आओ हम में से हर एक इस मौके को उसकी इच्छा के साथ तालमेल करते हुए हमारे जीवनों पर विचार करने और बेहतर बनाने के लिये उपयोग करें ताकि हम उन कई आशीषों के लायक हो सकें जिसकी उसने सच्चे और विश्वासी से प्रतिज्ञा की है ।

भाइयों, किसी भी रूप में इस शानदार कार्य का हिस्सा बनने के लिये आपका धन्यवाद । मैं आशा करता हूं कि हम इस महान और सम्मानित कार्य को आगे बढ़ाते रहेंगे ।

ओह, जब युद्ध समाप्त हो जाता है,

जब संघर्ष और विवाद समाप्त हो जाते हैं,

जब सभी सुरक्षित रूप से इकट्ठा होते हैं

शांति की घाटी के भीतर,

अनंत राजा के सम्मुख,

वह विशाल और शक्तिशाली समूह

उसके नाम की हमेशा प्रशंसा करेगा,

और यह उनका गीत होगा:

विजय, विजय,

उसके द्वारा जिसने हमें मुक्त किया है !

विजय, विजय,

यीशु मसीह के द्वारा, हमारे प्रभु के माध्यम से !

विजय, विजय, विजय,

यीशु मसीह के द्वारा, हमारे प्रभु के माध्यम से |

आज हम सब प्रभु के भविष्वक्ता, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन के माध्यम से उसकी इच्छा को प्रकट किए जाने के लिये प्रभु के गवाहों के रूप में खड़े हैं । मैं प्रभु यीशु मसीह की अपनी गवाही देता हूं, जोकि हमारा महान मुक्तिदाता और उद्धारकर्ता है । यह उसका कार्य है; और यह उसकी इच्छा है, जिसकी मैं अपनी सच्ची गवाही देता हूं यीशु मसीह के नाम में, आमीन ।