2010–2019
आओ हम सब आगे बढ़ें
अप्रैल 2018


2:3

आओ हम सब आगे बढ़ें

आप पिछले दो दिन में महसूस किये अनुभव को याद और इस पर विचार करते हो तो आज्ञा पालन की आपकी इच्छा बढ़ेगी ।

मेरे प्रिय भाइयों और बहनों, जब हम इस ऐतिहासिक सम्मेलन को समाप्त करते हैं, तो में आपके साथ मिलकर प्रभु को उसके निर्देशन और प्रेरणादायक प्रभाव का धन्यवाद देता हूं । संगीत सुंदर और दिलों को ऊंचा उठाने वाला रहा । संदेश न केवल शिक्षाप्रद, लेकिन जीवन बदलने वाले रहे !

महा सभा में हमने नई प्रथम अध्यक्षता का समर्थन किया । दो महान व्यक्तियों को बारह प्रेरितों की परिषद में शामिल किया गया । और आठ नए सत्तर के गेनरल अध्यक्षता में न्युक्ति मिली ।

अब एक लोकप्रिय स्तुतिगीत हमारे नवीन निश्चय, हमारी चुनौती, और आगे बढ़ने के लिये हमारे कर्तव्य को संक्षिप्त करता है:

आओ हम सब प्रभु के काम में आगे बढ़ें,

ताकि जब जीवन समाप्त हो हम प्रतिफल पा सकें ;

सही की लड़ाई में आओ हम तलवार चलाएं,

सच्चाई की शक्तिशाली तलवार

डरो मत, बेशक शत्रु उपहास करे;

हिम्मत रखो, परमेश्वर हमारे साथ है

जो दुष्ट कहता है, हम उस पर नहीं ध्यान देंगे,

लेकिन केवल प्रभु की हम मानेंगे ।

मैं आपको इस सम्मेलन के संदेशों का निरंतर -- बार बार-- अगले छह महिनों में अध्ययन करने के लिये उत्साहित करता हूं । समझदारी से इन संदेशों को अपनी पारिवारिक घरेलु संध्या में, आपकी सुसमाचार शिक्षा में, परिवार और मित्रों के साथ बात-चीत में, और जो हमारे धर्म के नहीं हैं उन के साथ भी अपनी चर्चाओं में इन्हें शामिल करने के तरीकों की खोज करें । इस सम्मेलन में सीखाई सच्चाइयों को जब प्रेम से बांटा जाएगा तो अच्छे लोग इन्हें स्वीकार करेंगे । और जब आप पिछले दो दिन में महसूस किये अनुभव को याद और इस पर विचार करते हो तो आज्ञा पालन की आपकी इच्छा बढ़ेगी ।

यह महा सम्मेलन एक नई शुरुवात का चिन्ह है एक नई सेवकाई की पीडी । प्रभु ने हमारे बीच के देखभाल में नए बदलाव लायें हैं । बहिनों और भाइयों – बुज़ुर्ग और जवान—अब एक दुसरे के लिए एक और पवित्र सेवा के तरीके से करेंगे । एल्डर के परिषद और शक्तिशाली होगी ताकि वे विश्वभर के आदमियों, औरतों और बच्चों के जीवन को आशीषित करेंगे । सहायक संस्था की बेहेनें अपने अद्बुद तरीके से सेवकाई करते रहेंगे, और युवितिओं को उचित रूप से असाइन किए गए मौके देंगे साथ साथ सेवा करने के लिए ।

विश्व को हमारा संदेश सरल और सच्चा है: हम परदे के दोनों ओर परमेश्वर की सभी संतानों को उद्धारकर्ता के निकट आने, पवित्र मंदिर की आशीषें पाने, असीमित आनंद पाने, और अनंत जीवन के योग्य बनने का निमंत्रण देते हैं ।

अंतत: उत्कर्ष को हमारी संपूर्ण विश्वसनीयता की आवश्यकता होती है जब हम प्रभु के घर में अनुबंध बनाते और विधियों को प्राप्त करते हैं । इस समय, हमारे पास 15 9 कार्यरत मंदिर हैं, और अधिक निर्माणाधीन हैं। हम मंदिरों को गिरजे की विस्तारित सदस्यता के करीब लाने के लिए चाहते हैं। तो अब हम सात और मंदिर बनाने की योजना की घोषणा करने से प्रसन्न हैं। उन मंदिरों को निम्नलिखित स्थानों में स्थित किया जाएगा: साल्टा, अर्जेंटीना; बेंगलुरु, भारत; मानागुआ, निकारागुआ; कागायन डी ओरो, फिलीपींस; लेटन, यूटा; रिचमंड, वर्जीनिया; और अभी तक एक प्रमुख शहर रूस में निर्धारित होगा ।

मेरे प्रिय भाइयों और बहनों, इन मदिरों का बनना आपकी ज़िन्दगी शायद नहीं बदलेगी पर आपके समय जो आप मंदिर में बिताओगे ज़रूर ज़िन्दगी बदलेगी । इसी सोच से मैं आपको उन बातों की पहचान करने आशीष देता हूं जिन्हें आप अलग कर सकते ताकि आप मंदिर में अधिक समय व्यतीत कर सको । मैं आपको आपके घरों में अधिक मेल-मिलाप और प्यार और अपने अनंत पारिवारिक रिश्तों का ध्यान रखने की गहन इच्छा की आशीष देता हूं । मैं आपको प्रभु यीशु मसीह में विश्वास में वृद्धि और उसके सच्चे शिष्य के रूप में उसके पीछे चलने की बेहतर योग्यता की आशीष देता हूं ।

मैं आपको साहस से अपनी गवाही बांटने की आशीष देता हूं, जैसा मैं अभी कर रहा हूं, कि हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर का कार्य कर रहे हैं ! यीशु ही मसीह है । यह उसका गिरजा है, जिसे वह अपने नियुक्त सेवकों द्वारा निर्देश देता है । मैं यह गवाही, आप में से प्रत्येक के लिये प्यार व्यक्त करते हुए, यीशु मसीह के पवित्र नाम में देता हूं, आमीन ।