भविष्वक्ता का हृद्य
हम आनन्दित हो सकते हैं कि प्रभु का भविष्वक्ता चुना गया है और यह कि प्रभु का काम उस तरह से किया जा रहा है जिस तरह से उसने दिव्य रूप से निर्धारित किया है।
मैं उत्साह से प्रार्थना करता हूं कि पवित्र आत्मा आज इस स्वर्गीय अवसर पर हम सभी के साथ होगी । हम सबने एकत्रित होकर इस युग के 17वें भविष्यवक्ता का महासभा में समर्थन होते हुए देखा है ।
जब मैंने आज के संबोधन के विषय के लिये प्रभु से मार्गदर्शन मांगा, तो मेरा ध्यान नई नियुक्त प्रथम अध्यक्षता से हाल ही में हुई बातचीत की ओर गया । इस बातचीत में, एक सलाहकार ने इस प्रकार के शब्द कहे थे: “मैं वास्तव में आशा करता हूं कि गिरजे के सदस्य हमारे नए भविष्यवक्ता, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन की नियुक्त की इस घटना के महत्व, और महासभा की विशेषता और पवित्रता को समझ सकते हैं जो जनरल सम्मेलन के दौरान होगी ।” उन्होंने आगे कहा, “दस साल हो गए हैं, और बहुतों को, विशेषकर गिरजे के युवाओं, को याद नहीं है या एसा पहले अनुभव नहीं किया होगा ।”
इस बातचीत ने मुझे अपने अनुभवों पर सोचने के लिये मजबूर किया । पहले भविष्यवक्ता जो मुझे याद हैं अध्यक्ष डेविड ओ. मके थे । मैं चौदह वर्ष का था जब उनका निधन हुआ था । उनके निधन की अनुभूतियों को और अपनी मां के आखों में आंसुओं और मेरे पुरे परिवार का शोक महसूस होने को मैं याद कर सकता हूं । मुझे याद है किस प्रकार ये शब्द “कृपया अध्यक्ष डेविड ओ. मके को आशीषित करना” स्वाभविकरूप से मेरे होंठों से प्रार्थना में निकलते थे बिना सोचे, उनके निधन के बाद भी, वाही शब्द इस्तमाल करता । मैं अभिचित था कि मेरे हृदय में वही अनुभूति और आस्था उनके बाद आने-वाले भविष्यवक्ताओं के लिए होगी । लेकिन उन माता-पिता के समान जो अपने प्रत्येक बच्चे से प्रेम करते हैं, मैंने वही प्रेम, संबंध, और गवाही अध्यक्ष जोसफ फिल्डिंग स्मिथ के लिए प्राप्त की थी, जो अध्यक्ष मके के बाद अध्यक्ष बने थे, और उनके बाद प्रत्येक भविष्यवक्ता के लिये: हैरॉल्ड बी. ली, स्पेनसर डब्ल्यू. किंबल, एज्रा टाफ्ट बेनसन, हॉवर्ड डब्ल्यू. हंटर, गोर्डन बी. हिंकली, थॉमस एस. मॉनसन, और आज अध्यक्ष रसल एम. नेलसन । मैं पूरी तरह से प्रत्येक भविष्यवक्ता का हाथ उठाकर---हृदय से समर्थन करता हूँ ।
जिस तरह हमारे प्रत्येक प्रिय भविष्यवक्ताओं के निधन के बाद, दुख और खोने की अनुभूति होना स्वाभविक है । परन्तु हमें खुशी और आशा है कि आने वाली आशाओं से हमारी दुःख शांत हो जाती है क्योंकि हम पुनःस्थाप्नाह के महान आशीषों में से एक का अनुभव करते हैं: पृथ्वी पर एक जीवित भविष्वक्ता का आह्वान और उसे बनाए रखना।
इस कारण, मैं गुजरे हुए यह 90 दिनों में हुई दिव्य प्रक्रिया के बारे में बोलूंगा । मैं इस चार भागों में बांटूंगा: पहला, हमारे भविष्यवक्ता का निधन और प्रथम अध्यक्षता का विलय; दूसरा, नई प्रथम अध्यक्षता के पुनर्गठन का प्रतिक्षा की अवधि; तीसरा, नए भविष्यवक्ता और चौथा, महासभा में नये भविष्यवक्ता और प्रथम अध्यक्षता का समर्थन ।
भविष्यवक्ता का निधन
2 जनवरी 2018 कोहमारे प्रिय भविष्यवक्ता थॉमस एस. मॉनसन इस संसार से चले गए । उनके लिये हमारे दिलों में स्थान हमेशा रहेगा । अध्यक्ष मॉनसन के गुजर जाने पर अध्यक्ष हेनरी बी. आएरिंग द्वारा व्यक्त की गई संवेदनाएं पूरी तरह से हमारी अनुभूतियों को प्रदर्शित करती हैं: “उद्धारकर्ता के समान, उनके जीवन की विशेषता गरीब, बीमार, यहां तक कि विश्व के सभी लोगों तक पहुंचने की उनकी व्यक्तिगत चिंता है ।” 1
अध्यक्ष स्पेनसर डब्ल्य. किंबल ने कहा था:
“जैसे आकाश में एक तारा डूबता तो दूसरे तारे का उदय होता है, और मृत्यु से जीवन पैदा होता है ।
“प्रभु का कार्य अंतहीन है ।यहां तक कि जब प्रभावशाली मार्गदर्शक की मृत्यु होती है, तो गिरजा एक क्षण के लिये भी बिना नेतृत्व के नहीं होता है, परमेश्वर की व्यवस्था को धन्यवाद, जिसने अपने राज्य को निरंतर स्थायित्व प्रदान किया है । जैसे कि ऐसा पहले भी हो चुका है … इस युग से पहले, लोगों ने सम्मानपूर्वक भविष्यवक्ता को विदा किया, अपने आंसुओं को पोंछा, और भविष्य की ओर नजरें उठाई।"2
प्रेरितिक व्यवस्था
भविष्यवक्ता के निधन और प्रथम अध्यक्षता के पुनर्गठन के बीच की अवधि को “प्रेरितिक व्यवस्था” कहा जाता है । इस अवधि के दौरान, बारह की परिषद, परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व में, मिलकर गिरजे के सेवकाई की कुंजियों को धारण करते हैं । अध्यक्ष जोसफ एफ. फिल्डिंग स्मिथ ने सिखाया, “गिरजे का एक प्रधान हमेशा ही बना रहता है, और यदि गिरजे की अध्यक्षता का निधन या अन्य कारण से विलय हो जाता है, तो गिरजे के अगले प्रधान बारह प्रेरित होते हैं, जब तक अध्यक्षता का पुनर्गठन नहीं हो जाता ।” 3
अभी हाल ही की यह व्यवस्था अवधि 2 जनवरी से अध्यक्ष मॉनसन के निधन होने और 12 दिन बाद, रविवार 14 जनवरी को समाप्त हो गई । सब्त की सुबह बारह प्रेरितों की परिषद साल्ट लेक मंदिर के ऊपरी कक्ष में उपवास और प्रार्थना की आत्मा में, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन, बारह प्रेरितों की परिषद के वरिष्ठ प्रेरित और अध्यक्ष के निर्देशन में मिले थे ।
नए भविष्यवक्ता की नियुक्ति
इस पावन और यादगर सभा में, सुव्यस्थित रूप से एकता और सर्वसम्मति से, भाइयों ने 13 कुर्सियों के अर्धवृत्त में वरिष्ठता से बैठ गए थे और प्रथम अधकश्ता के संगठन को बनाए रखने के लिए पहले उन्होंने हाथ उठाए पहले प्रथम अध्यक्षता के संगठन का हाथ उठाकर समर्थन किया और फिर अध्यक्ष रसल मैरियन नेलसन को अंतिम-दिनों के यीशु मसीह के गिरजे के अध्यक्ष के रूप में समर्थन किया । इस समर्थन के बाद बारह की परिषद घेरे में एकत्रित हुए और हाथों को अध्यक्ष नेलसन के सिर पर रखकर उन्हें नियुक्त किया और पृथक्करण किया, सबसे वरिष्ठ प्रेरित ने इसे संपन्न किया था ।
अध्यक्ष नेलसन ने फिर अपने सलाहकारों, अध्यक्ष दल्लिन हरिस ओक्स, अध्यक्ष हेनरी बेन्निओं इयरिंग, अध्यक्ष ओक्स को बारह प्रेरितों की परिषद के अध्यक्ष, और अध्यक्ष मेल्विन रुस्सेल्ल बल्लार्ड को बारह प्रेरितों की परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष चुना। उसी प्रकार समर्थन मत के बाद, इन भाईयों को उनके अपने-अपने पदों पर अध्यक्ष नेलसन द्वारा पृथक्करण किया गया था । यह एक अत्यंत पवित्र अनुभव था, जिसमें आत्मा का प्रवाह था । मैं आपको अपनी असीम गवाही देता हूँ कि प्रभु की इच्छा, जिसके लिये हम उत्साह से प्रार्थना करते हैं, प्रभावशाली रूप से उस दिन की कार्यवाहियों और घटनाओं में प्रकट हुआ था ।
अध्यक्ष नेलसन की नियुक्ति और प्रथम अध्यक्षता के पुनर्गठन के साथ, प्रेरितिक व्यवस्था समाप्त हो गई थी, और नव-गठित प्रथम अध्यक्ष ने बिना एक सेंकड की बाधा के पृथ्वी पर प्रभु के राज्य का कार्य करना आरंभ कर दिया ।
पवित्र महासभा
इस सुबह, इस दिव्य प्रक्रिया धर्मशास्त्र अधिदेशसिद्धांत और अनुबन्ध में उल्लिखित के अनुसार संपन्न हुई: “क्योंकि सब कार्य उचित तरीके से किये जाने चाहिए, और गिरजे में आम सहमति द्वारा, विश्वास की प्रार्थना द्वारा ।” 4 और “तीन उच्च याजक, चुने गए ... गिरजे के भरोसे, विश्वास, और प्रार्थना द्वारा समर्थित किए गए, गिरजे की अध्यक्षता की परिषद गठित करने के लिये ।” 5
एल्डर डेविड बी. हेट ने ऐसी ही एक पिछली घटना का जिक्र किया था जिसमें हमने आज भाग लिया है:
“हम बहुत ही पावन अवसर के गवाह और भागीदार हैं --- एक महासभा जो स्वर्गीय कार्यवाही को पूरा करने के लिये । जैसे अतीत के समान, विश्व-भर के संतों द्वारा बहुत उपवास और प्रार्थना की गई ताकि वे प्रभु की आत्मा के प्रवाह को ग्रहण कर सकें, जो आज सुबह इस अवसर पर, अत्याधिक स्पष्ट है ।
“पवित्र महासभा, जैसा की नाम से पता चलता है, पवित्र, शांत, और श्रद्धायुक्त अवसर है जब संत प्रथम अध्यक्षता के निर्देशन में एकत्रित होते हैं ।”6
भाइयों और बहनों, हम आनंद मना सकते हैं --- होसन्ना भी कह सकते हैं ! कि प्रभु का प्रवक्ता, परमेश्वर का भविष्यवक्ता, अपने स्थान पर है और कि प्रभु प्रसन्न है कि उसका कार्य उसी प्रकार किया जा रहा है जैसा उसने दिव्यरूप से बताया है ।
अध्यक्ष रुस्सेल्ल एम. नेल्सन
यह दैवीय नियुक्ति प्रक्रिया एक अन्य दिव्य नियुक्ति भविष्यद्वक्ता की ओर जाता है। ठीक उसी प्रकार जैसे अध्यक्ष मॉनसन इस पृथ्वी पर रहने वाले अति शानदार निवासियों में से एक थे, वैसे ही अध्यक्ष नेलसन हैं । उन्हें प्रभु द्वारा गंभीरता से तैयार और विशेषरूप से सीखाया गया है, इस समय में हमारा नेतृत्व करने के लिये । यह एक महान आशीष है अध्यक्ष रसल एम. नेलसन को हमारे प्रिय और निष्ठावान भविष्यवक्ता के रूप में पाना --- गिरजे के 17वें अध्यक्ष, इस अंतिम युग में ।
अध्यक्ष नेलसन सच में असाधारण व्यक्ति हैं । बारह की परिषद में मेरे परिषद के अध्यक्ष के तौर पर मुझे उनके साथ लगभग ढाई वर्ष सेवा करने का सौभाग्य मिला है । मैंने उनके साथ यात्रा किया है और उनकी उर्जा से मुझे आश्चर्य होता है, जैसा कि हेर एक को अपनी गति से आगे बढ़ने के लिए जल्दी ही चलना चाहिएताकि उनके साथ कदम मिला कर चल सकें । अपने जीवन-काल में वह कुल 133 देशों में जा चुके हैं ।
उनकी पहुंच सब तक है, युवा और वृद्ध । वह सभी को जानते हैं और विशेष रूप से नामों को याद रखने के लिए प्रतिभाशाली हैं| वे सब जो उन्हें जानते हैं महसूस करते हैं कि वे उनके प्रिय हैं । और ऐसा ही हम में से प्रत्येक के साथ है --- क्योंकि उनके सच्चे प्यार और चिंता सब के लिए है ।
अध्यक्ष नेलसन के साथ मेरा पहला संबंध गिरजे-संबंधी भूमिकाओं में रहा, उनके जनरल अधिकारी नियुक्त होने से पहले, मगर मैं अध्यक्ष नेलसन के व्यवसायिक जीवन से भी परिचित रहा हूं । जैसा आप में से कई जानते हैं, अध्यक्ष नेलसन विश्व-विख्यात हृदय-सर्जन हैं और, अपने चिकित्सीय पेशे में, हार्ट-लंग मशीन को विकसित करने वालों में एक थे । 1951 में,वह उस अनुसंधान टीम के साथ थे जिसने पहला ओपन-हार्ट ऑपरेशन हार्ट-लंग बाईपास का उपयोग किया । इस के आलावा अध्यक्ष नेलसन ने अध्यक्ष स्पेनसर डब्ल्यू. किंबल के दिल का ऑपरेशन किया था अध्यक्ष किंबल को भविष्यवक्ता बनने से थोड़े समय पहले ।
दिलचस्परूप से, जब 34 वर्ष पहले अध्यक्ष नेलसन की बारह की नियुक्ति ने दिलों को मजबूती देने और सुधार करने के उनके पेशेवर चिकित्सा कार्यकाल को समाप्त किया, इसने अनगिनत हजारों लाखों के हृदयों को मजबूती और सुधार करने को प्रेरित सेवा का आरंभ किया जो उनके शब्दों और ज्ञान के कामों, सेवा, और प्रेम द्वारा उठाए और ठीक हुए हैं ।
एक मसीहसमान हृदय
जब मैं प्रतिदिन के कार्य में मसीहसमान हृदय की कल्पना करता हूं, तो मैं अध्यक्ष नेल्सन को देखता हूं। मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिला हूं जो उनकी गुण की तुलना में एक बेहतर उदाहरण हो । यह मेरे लिए एक उल्लेखनीय संरक्षक रहा है कि मैं अध्यक्ष नेलसन के मसीह जैसे दिल की अभिव्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से देख सकूं।
अक्टूबर 2015 में, बारह में मेरी नियुक्ति के थोड़े हफ़्तों में,मुझे अध्यक्ष नेलसन के अतीत व्यवसायिक जीवन की एक झलक देखने का अवसर मिला था । मुझे एक समारोह में निमंत्रण मिला जहां उन्हें ह्रदय की सर्जरी के अग्रणी के रूप में सम्मानित किया गया था । जब मैं उस स्थान में गया, तो मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि अध्यक्ष नेलसन के कई वर्ष पहले एक मेडिकल डॉक्टर और सर्जन के रूप में किए गए कार्य को सम्मान और पहचान देने के लिये बहुत बड़ी संख्या में पेशेवर लोग वहां उपस्थिति थे ।
उस शाम को, बहुत से पेशेवर लोग खड़े हुए और उन्होंने अध्यक्ष नेलसन के उत्कृष्ट योगदान के लिये अपने सम्मान और प्रशंसा को प्रकट किया जो उन्होंने अपने विश्ष्टि चिकित्सा क्षेत्र में दिया था । उनके विभिन्न उपलब्धियों का वर्णन करने में प्रत्येक प्रस्तुतकर्ता प्रभावशाली था, मैं एक व्यक्ति के साथ बातचीत में बहुत ही आश्चर्य-चकित हुआ जो मेरी बगल में बैठा था । वह नहीं जानता था कि मैं कौन था, लेकिन वह अध्यक्ष नेलसन को, जैसे डाक्टर नेलसन, 1955 में एक मेडिकल स्कूल में थोरैसिक सर्जरी रेसिडेन्सी कार्यक्रम के निदेशक के रूप में जानता था ।
यह व्यक्ति अध्यक्ष नेलसन का पूर्व छात्र था । उसने कई यादों को बांटा था । सबसे अधिक दिलचस्प व्यख्या अध्यक्ष नेलसन की शिक्षण शैली की थी, जिसके कारण, उसने बताया, वह प्रखाय्त हुए थे । उसने बताया कि हार्ट सर्जरी रेजिडेंट डाक्टरों की अधिकतर शिक्षा ऑपरेशन कक्ष में हुई थी । जहां, रेजिडेंट डाक्टर संपूर्ण विभागीय निरीक्षण में ऑपरेशन होते देखते और करते थे, एक प्रयोगशाला के रूप में । उसने बताया कि ऑपरेशन कक्ष का वातावरण नियत विभागीय सर्जन के अंतर्गत अस्त-वस्त, प्रतिस्पर्धी, दबाव-भरा, और स्वार्थी भी होता था । इस व्यक्ति ने उसे एक कठिन वातावरण बताया था, जो कभी कभी अपमानजनक भी होता था ।फलस्वरूप , निवासी सर्जनों ने महसूस किया कि उनके नौकरी अक्सर खतरे पर थी|
फिर उसने अध्यक्ष नेलसन के ऑपरेशन कक्ष में पाए जाने वाले बेजोड़ वातावरण के बारे में बताया । यह शांतिपूर्ण, स्थिर, और सम्मानजनक होता था । रेजिडेंट डाक्टर के साथ गहरे सम्मान से व्यवहार किया जाता था । हालांकि, प्रक्रिया को प्रदर्शित करने के बाद, डाक्टर नेलसन प्रत्येक रेजिडेंट डाक्टर से उच्चत्तम स्तर की आशा करते थे । इस व्यक्ति ने आगे बताया कैसे सबसे अच्छे रोगी परिणाम और उत्तम सर्जन डाक्टर नेलसन के ऑपरेशन कक्ष से निकलकर आए थे ।
इस पर मुझे कोई भी आश्चर्य नहीं होता । यह मैंने पहली अनुभव किया हो, व्यक्तिगतरूप से देखा है, और बारह की परिषद के द्वारा सचमुच में आशीषित हुआ हूं । मुझे महसूस होता है, मैं भी एक तरह से उनके “रेजिडेंट डाक्टर के प्रशिक्षण में” हूं ।
अध्यक्ष नेलसन के पास दूसरों को सीखाने और सकारात्मक, सम्मानपूर्वक, और उठाने का बेजोड़ तरीका है । वह मसीहसमान हृदय के प्रतीक और हम सबों के लिये उदाहरण हैं । उनसे, हम सीखते हैं कि हम किसी भी परिस्थिति में क्यों न हों, हमारे व्यवहार और हृदय यीशु मसीह के सुसमाचार के सिद्धांतों के अनुसार हो सकते हैं ।
अब हमारे पास हमारे भविष्यद्वक्ता को बनाए रखने के लिए विशेष आशीष है, अध्यक्ष रसेल एम नेलसन. अपने जीवनकाल में, उन्होंने छात्र, पिता, प्रोफेसर, पति, डॉक्टर, पौरोहित्य लीडर, दादा, और प्रेरित के रूप में अपनी कई भूमिकाएं आवर्धन किया हैं। उन्होंने तब ये भूमिकाएं तो पूरी कीं - और ऐसा करना जारी है - एक मसिह्सम्मान भाविष्यवक्ता के हृद्य के साथ येशू मसीह के नाम से आमीन ,
भाइयों और बेहेनों, आज जो हमने देखा और भाग लिया है, एक पवित्र महासभा, मुझे गवाही देता है कि अध्यक्ष नेलसन पुरे मानवजाति के लिए प्रभु के जीवित आवाज़ हैं । और भी मैं अपनी गवाही परमेश्वर पिता, येशु मसीह के और उनके उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता होने का देता हूं । येशु मसीह के नाम में आमीन ।