2010–2019
भविष्यवक्ता पवित्र आत्मा की शक्ति के द्वारा बोलते हैं
अप्रैल 2018


2:3

भविष्यवक्ता पवित्र आत्मा की शक्ति के द्वारा बोलते हैं

भविष्यवक्ताओं होना अपने बच्चों के प्रति परमेश्वर के प्रेम का प्रतीक है । वे परमेश्वर और यीशु मसीह की प्रतिज्ञाओं और वास्तविक प्रकृति को बताते हैं ।

मेरे प्यार भाइयों और बहनों, आप जहां कहीं भी हो, मैं आपको कल मुझे अपना समर्थन देने के लिये अपना सच्चा और गहन आभार प्रकट करता हूं । हालांकि मैं स्वयं को मूसा के जैसे व्यक्त करने और बोलने में अकुशल हूं । मैं उससे स्वयं को दिलासा देता हूं जो प्रभु ने मूसा से कहा था:

“मनुष्य का मुहं किसने बनाया है ? और मनुष्य को गूंगा, व बहरा व देखने वाला, व अंधा, मुझ यहोवा को छोड़ कौन बनाता है ?

“अब जा, मैं तेरे मुख के संग होकर जो तुझे कहना होगा वह तुझे सिखलाता जाऊंगा” (निर्गमन 4:11–12; आयत 10 भी देखें) ।

मुझे अपनी प्रिय पत्नी के प्रेम और सहारे में भी दिलासा मिलती है । वह मेरे और मेरे परिवार के लिये भलाई, प्रेम, और प्रभु के प्रति पूर्ण निष्ठावान होने का उदाहरण है । मैं उससे अपने हृदय की गहराई से प्रेम करता हूं, और हमारे ऊपर उसके सकारात्मक प्रभाव के लिये आभारी हूं ।

भाइयों और बहनों, मैं गवाही देना चाहता हूं कि अध्यक्ष रसल एम. नेलसन पृथ्वी पर परमेश्वर के भविष्यवक्ता हैं । मैं उन से अधिक दयालु और प्रेमी किसी को नहीं देखा है । यद्यपि मैंने स्वयं को इस पवित्र नियुक्ति के लिये अयोग्य महसूस किया था, उन्होंने मुझे उद्धारकर्ता के प्रेम द्वारा घिरे होने की अनुभूति दी । अध्यक्ष नेलसन, आपको धन्यवाद । हम आपका समर्थन और मैं आपसे प्रेम करता हूं ।

इन दिनों में जिसमें हम रहते हैं, पृथ्वी पर भविष्यवक्ताओं, दूरदर्शियों, और प्रकटीकर्ताओं का होना एक आशीष है, जो प्रभु की इच्छा जानने और इसे पूरा करने का प्रयास करते हैं ? यह जानना दिलासा देता है कि हम पृथ्वी पर अकेले नहीं हैं, जीवन में चुनौतियों का सामना करते हुए भी । भविष्यवक्ता होना अपने बच्चों के प्रति परमेश्वर के प्रेम का प्रतीक है । वे परमेश्वर और यीशु मसीह की प्रतिज्ञाओं और वास्तविक प्रकृति को उनके लोगों को बताते हैं । मैं यह अपने स्वयं के अनुभव से जाना है ।

अठारह वर्ष पहले, मेरी पत्नी और मैंने अध्यक्ष जेम्स ई. फॉउस्ट, तब प्रथम अध्यक्षता में द्वतीय सलाहकार, से फोन काल प्राप्त किया था । उन्होंने हमें पुर्तगाल में मिशन अध्यक्ष और उसकी साथी के रूप में सेवा करने के लिये फोन किया था । उन्होंने हम से कहा कि हमें केवल छह हफ्ते के अंदर मिशन जाना है । हालांकि हमने अयोग्य और अपर्याप्त महसूस किया, लेकिन हमने नियुक्ति स्वीकार कर ली । हमारी मुख्य चिंता उस देश में वीजा प्राप्त करने की थी जिसमें इस प्रक्रिया के लिये छह से आठ महिने लगते थे ।

अध्यक्ष फॉउस्ट ने फिर पूछा क्या हमें विश्वास था कि प्रभु चमत्कार करेगा और कि हमें वीसा जल्दी मिल जाएगा । हमारा उत्तर “हां” था, और हमने तुरंत तैयारी आरंभ कर दी । हमने वीजा के कागजात पूरे करना आरंभ किया और अपने तीन छोटे बच्चों को लेकर, जल्दी से जल्दी वाणिज्य दूतावास पहुंच गये । एक बहुत अच्छी महिला हमें मिली थी । हमारे कागजात की जांच करते हुए और जानते हुए कि हम पुर्तगाल में क्या करने जा रहे थे, उसने मोड़कर हमसे पूछा, “क्या आप सच में मेरे देश के लोगों की मदद करने जा रहे हो ?” हमने दृढ़ता से उत्तर दिया “हां” और समझाया कि हम यीशु मसीह का प्रतिनिधित्व करेंगे और उसकी और उसके दिव्य मिशन की गवाही देंगे । हम वाणिज्य दूतावास चार हफ्ते बाद गए, अपने वीजा प्राप्त किए और अपने मिशन स्थान में छह हफ्ते के अंदर पहुंच गए, जैसा प्रभु के भविष्यवक्ता ने हमें करने को कहा था ।

भाइयों और बहनों, मैं मेरे दिल से गवाही देता हूं कि भविष्यवक्ता पवित्र आत्मा की शक्ति से बोलता है । वे पृथ्वी पर मसीह और उसके दिव्य मिशन की गवाही देते हैं । वे प्रभु के मन और हृदय का प्रतिनिधित्व करते और उसका प्रतिनिधित्व करने के लिये नियुक्त किए जाते हैं और हमें परमेश्वर और उसके पुत्र, यीशु मसीह की उपस्थिति में लौटकर जीवन जीने के लिये आवश्यक बातें सीखाते हैं । हम आशीषित होते हैं जब अपने विश्वास का उपयोग करते और उनकी शिक्षाओं का पालन करते हैं । उनका अनुसरण करने के द्वारा, हम अधिक सुख और कम परेशानी से रहते हैं, हमारी कठिनाइयां और समस्याएं सहने के लिये सरल होती, और अपने आस-पास आत्मिक ढाल बनाते हैं जो हमें वर्तमान समय में शत्रुओं के हमलों से बचाती है ।

इस ईस्टर के दिन मैं अपनी सच्ची गवाही देता हूं कि यीशु मसीह उठा, वह जीवित है, और पृथ्वी पर उसके भविष्यवक्ताओं, दूरदर्शियों, और प्रकटीकर्ताओं के द्वारा वह अपने गिरजे का निर्देशन करता है । मैं गवाही देता हूं कि वह उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता है और उसके माध्यम से हम बचाए जा सकते और हमारे प्रिय परमेश्वर के निकट उत्कर्ष प्राप्त कर सकते हैं । मैं उसकी प्रशंसा करता हूं, मैं उसकी स्तुति करता हूं । मैं उसका अनुसरण करना और उसकी इच्छा को पूरा करना और उसके समान बनना चाहता हूं । मैं इन बातों को विनम्रता से यीशु मसीह के नाम में कहता हूं, आमीन ।