गिरजा के लिए प्रकटीकरण, हमारे जीवनों के लिये प्रकटीकरण
आनेवाले दिनों में, आत्मिकता में जीना संभव न होगा बिना निर्देशन, मार्गदर्शन, और पवित्र आत्मा के लगातार सदभावना के प्रभाव से ।
मेरे प्रिये भाईयों और बहनों, इस रविवार जनरल सम्मेलन पर अपके साथ ईस्टर मनाने का एक गौरविन्त अवसर है! कुछ भी यहां पर फिट नहीं होता अति महत्वपूर्ण उत्सव मनाने का जोकि इस धरती पर हुआ अति महत्वपूर्ण की आराधना करने के द्वारा जो कभी इस पृथ्वी पर चला था । इस में, अन्तिम दिनों के संतों का यीशु मसीह का गिरजाघर, हम उसकी उपसना करते हैं,जिस ने गतसमनी की वाटिका में उसके असीम प्रायश्चित का प्रारंभ किया था । उसने हम सब के पापों और दुर्बलताओं के लिये इच्छापूर्वक पीड़ा सही, जिस पीड़ा के कारण उसके “हर छित्र से रक्त बहा ।” कलवरी क्रुस पर चढा दिया गया और तीसरे दिन जी उठा, स्वर्गीये पिता के बच्चों में प्रथम इंसान का पुनरुत्थान हुआ । मैं उससे प्रेम करता हूं और गवाही देता हूं कि वह जीवित है ! वही है जो अपने गिरजा का नितृव करता है
हमारे मुक्तिदाता का अनंत प्रायश्चित के बिना,हम में से किसी के पास भी हमारे स्वर्गीय पिता के पास कभी लौट सकने की आशा नहीं है । उसके पुनरुत्थान के बिना,मृत्य ही अन्त है । हमारे उद्धारकर्ता के प्रायश्चित ने अनंत जीवन को संभव बनाए और सभी के लिए अमरत्व की सच्चाई को ।
यह इसलिए है उसका सर्वश्रेष्ठ18 मिशन के कारण और जो शान्ति उसने अपने अनुयाईयों को दी जिसे मेरी पत्नी,वेनडी,और मैंने बाद की19 जनवारी 2,2018 को , आराम महसुस किया था, जब हम एक फोन काल से जागे थें और हमें बताया कि अध्यक्ष थोमोस एस. मानसन हमे छोड़ के दुनिया के उस पार20 चले गएं है
हम अध्यक्ष मानसन की कमी21 महसूस करते है ! हम उनके जीवन और उन की विरासत का आदर करते हैं । एक विशाल22 आत्मिक, उन्होंने अपनी अमिटने23 वाली छाप उनपर24 जो उन्हें जानते थे और गिरजा पर जिसे25 वे प्रेम करते थे छोड़ी है ।
रविवार, जनवरी 14,2018, साल्ट लेक मंदिर के ऊपर वाले कमरे में, प्रथम अध्यक्षता का पुनर्गठित साधारण पवित्र तरीके से प्रभु के द्वारा स्थापित किया गया । फिर कल सुबह विधिपूर्ण सभा में, संसारभर के सदस्य अपना हाथ उठाकर पुष्टी करेंगे जो पहले प्रेरितों ने किया था26। मैं विन्रमता से आप के समर्थन के लिये आभारी हुं ।
मैं उनका भी आभारी हुं जिन के कंधों पर मै खड़ा हुं27। यह मेरा सौभाग्य रहा की मेने बाहर प्रेरितों के परिष्द में 34 सालों तक सेवा की और 16 पूर्व गिरजे के अध्यक्षों में से 10 को व्यक्तिगत28 तौर से जानता हुं और मेने उन से हर एक से बहुत कुछ सीखा है।
मैं भी अपने पूर्वजों का एहसानमंद हुं29 । मेरे सारे 8 पर-दादादादी-नानानानी युरोप के गिरजा में परिवर्तित हुएं थें । ये सारी निष्ठावान30 आत्माओं ने सियोन में आने के लिये सबकुछ त्यागा था । इसलिए, आगामी वशंजों31 के दौरान, मेरे सारे32 पुर्वज वचनबद्ध33 नहीं रहे थें । परिणाम स्वरुप34, मैं सुसमाचार केन्द्रीत घर पर पला बड़ा35 नहीं हुं ।
मैं अपने अभिभावको का सम्मान करता हुं । वे मेरे लिये मेरा संसार थे और मुझे काफी कठिन पाठ सिखाये मेंरा उनको धन्यवाद काफी न होगा जो खुशहाल घर जीवन उन्होंने मेरे लिये और मेरे भाई-बहन के लिए बनाया । और फिर भी, एक बालक के रुप में, मैं जानता था की में कुछ कमी महसूस कर रहा हु । एक दिन ट्रामगाड़ी में चढ़ गया और एल डी एस के पुस्तक स्टोर पर गया गिरजे की कीताब ढुढ़ने । मुझे सुसमाचार के बारे में सीखना पसन्द था ।
जैसे मुझे ज्ञान के शब्द समझ आएं, मैं चाहता था मेरे अभिभावक नियम का पालन करें । तो, एक दिन जब मैं युवक था, मैं अपने बेसमंट में गया और शराब की सारी बोतलों को जंमीन पर तोड़ दिया ! मैंने अनुमान लगाया मेरे पिता मुझे सजा देंगे, परन्तु उन्होंने एक भी शब्द कभी नहीं कहा ।
जैसे मैं समझदार होता गया और स्वर्गीय पिता की योजना की विशेषता को समझने लगा था, मै अक्सर अपने आप से कहता था,”मुझे एक और क्रिसमस उपहार नहीं चाहिये! मैं अपने माता पिता के साथ मुहरबंध होना चाहता हुं ।” उस घटना के लिए लम्बा समय था जब तक मेरे अभिभावक 80 वर्ष के न हुए, और ऐसा हुआ । मैं पूरी तरह से खुशी बयान नहीं कर पा रहा था जो उस दिन मैंने महसुस की थी ।.और मेरा उनके साथ मुहरबंद होने के बाद से हर एक दिन मेने खुशहाली के साथ महसूस किया |
1945 में, जब मैं मेडिकल स्कुल में था, मैंने डन्टज़ेल व्याईट से साल्ट लेक मंदिर में शादी की । वह और मैं नौ शानदार बेटियां और अनमोल बेटे से आशीषित हुएं । आज हमारा खुशनुमा परिवार मेरे जीवन का महानत्म आनंद है ।
2005 मैं, लगभग 60 सालों की शादी के बाद, मेरी प्यारी डेनज़्ल को एकाएक घर बुला लिया गया । एक समय के लिए, मेरा दुःख एकदम से गतिहीन हो गया था। लेकिन ईस्टर का संदेश और पुनरुत्थान के वादे ने मेरा सर्मथन किया ।
फिर प्रभु ने वेनडी वाटसन को मेरी ओर लाया । हम लोग अप्रैल 6, 2006 को साल्ट लेक में मुहरबंध हुएं । जिससे मैं प्रेम करता हुं ! वह एक अद्भूत महिला है—मेरी एक महान आशीष, हमारे परिवार के लिए,और सम्पुर्ण गिरजा के लिये ।
हर एक ये आशीषें पवित्र आत्मा के प्रोत्साहन को खोजकर और सुनने के परिणाम स्वरुप आई थी। अध्यक्ष लोरज स्नो ने कहा था, “हर अन्तिम दिनों के संतों का बड़ा सौभाग्य होता है … यह हमारा हक है हमें हमारे जीवन के प्रति दिन आत्मा की घोषणा हमारे पास होती है ।”
एक बात है की आत्मा बारम्बार मेरे मन में प्रभाव डालता है जब से मुझे नई बुलाहट गिरजा के अध्यक्ष के रुप में मिली कैसे प्रभु अपना मन और इच्छा प्रकट करता है । प्रकटीकरण प्राप्त करने का सौभाग्य परमेश्वर का एक महान उपहार उसके बच्चो के लिये है ।
पवित्र आत्मा द्वारा एलान किया, प्रभु हमारे सारे नेक लक्ष्यों में हमारी सहायता करेंगा । मुझें याद है एक ओपरेशन कक्ष में, मुझे मरीज के साथ खड़ा होना होता है—विषय में अनिश्चित होते हुएं बेमिसाल प्रक्रिया को कैसे करना है – और पवित्र आत्मा का अनुभव करते ही मेरे दिमाग में तकनीकि का आरेखण होता है ।.
मेरा प्रस्ताव वेनडी के लिये प्रबल करना, मैंने उससे कहा, “मैं प्रकटीकरण के बारे में जानता हुं और उसे कैसे पाया जाता है ।” उसको श्रेय देना — और, जैसे मैं सीखने आया हुं, उसके विषय में — उसने खुद ही हल निकाल लिया था और स्वंय का प्रकटीकरण हमारे बारे में पा लिया था, जिससे उसे हां कहने में हिम्मत मिली थी।
बाहर प्रेरितों के परिषद के रुप में, मैं रोज़ प्रकटीकरण के लिए प्रार्थना करता और हर समय प्रभु का धन्यवाद करता हुं वह मेरे हृदय और मन में बोलता है ।
उस चमत्कार की कल्पना करो! कैसी भी हमारे गिरजे की बुलाहट हो, हम हमारे स्वर्गीय पिता से प्रार्थना कर और नितृत्व और निर्देशन पा सकते हैं, खतरों और विनाश से सावधान रहो , और बातों को पूरा करने में सक्षम रहो जो हम सरलता से खुद नहीं कर सकते हैं । अगर हम वास्तव में पवित्र आत्मा को पाते है और उसे पहचानते और प्रोत्साहन को समझे तो हमें बड़े अथवा छोटे मामलो में मार्गदर्शन मिलेगा ।
जब मैंने हाल ही में दो सलाहकारों को चुनने का चुनौतीपूर्ण कार्य का सामना किया, मैं अचंभित था कैसे सिर्फ बारह में से दो पुरुषों का चुनाव केसे कर सकता हुं जिनको मैं प्रेम और आदर करता हुं ।
क्योंकि मैं जानता हुं कि अच्छी प्रेरणा अच्छी जानकारी पर अधार्रित होता है, मैं प्रार्थनापूर्वक प्रत्येक प्रेरित से एक एक कर मिला था । . तब मैं अपने आपको एकांत मंदिर में नीची कक्ष में प्रभु की इच्छा जानने गया । मैं गवाही देता हुं कि प्रभु ने मुझे अध्यक्ष डेलिन एच. ओक्स और अध्यक्ष हेनरी बी. आयरिंग को चुनने का निर्देश दिआ प्रथम अध्यक्षता में मेरे सलाहकार के रुप में सेवा करने का ।
इसी तरह, मैं गवाही देता हुं कि प्रभु प्रेरित करता है एलडर गेर्रित डब्लू . गोंग और एलडर उलिस्सेस सोअरेस को उसके प्रेरितों के रुप में नियुक्त करने को । मैं और हम उनका अभिनन्दन करते है इस अनोखी भाईचारे की सेवा में ।
जब हम प्रथम अध्यक्षता और बारह प्रेरितों की परिषद को परिषद में बुलाते है, हमारा सभा कक्ष प्रकटीकरण का कक्ष बन जाता है । आत्मा प्रत्यक्ष होती है । जैसे हम जटिल मामलों में संघर्ष करते हैं, रोमांचक प्रक्रिया खुल जाती है जैसे हर प्रेरित अपने विचारों और दृष्टीकोण को आजादी से व्यक्त करते हैं । जबकि हमारे प्रारंभिक नजरीए भिन्न हो सकते है, प्रेम जिसे हम सब के प्रति लगातार महसूस करते हैं । हमारी एकता हमें प्रभु की इच्छा को उसके गिरजे को सक्षम रखने में मदद करती है ।
हमारी सभाओ में , बहुमत कभी शासन नहीं करती93 | हम एक दुसरे को प्राथना के साथ सुनते है और बातचीत करते है जबतक की हम एक नही हो जाते | जब हम पूरी तरह से एक नतीजे पर पहुच जाते है | पवित्र आत्मा में एकता का असर रीड में एक चुबन95 के तरह है | हम भविष्य वक्ता जोसफ स्मिथ के अनुभव से सीखते है | “एकता को महसूस करने के96 साथ हम परमेश्वर.” की ताकत को बनाये रख सकते है | कोई भी प्रथम अध्यक्षता का मेम्बर या बारह परिषद् का कभी भी प्रभु के गिरजे का न्याय अपने आप से नहीं करता |
भाईयों और बहनों,कैसे हम पुरुष और स्त्री ---मसीह समान सेवक-- बन सकते हैं—प्रभु को हमें बनाने की आवश्यकता है ? कैसे हम प्रश्नों के उत्तर पा सकते हैं जोकि हमें उलझाता है ? यदि जोसफ स्मिथ का उत्कृष्ट अनुभव पवित्र उपवन में हमें कुछ सीखाता है, वह यह है कि स्वर्ग खुल गएं और परमेश्वर ने अपने बच्चों से बात की ।
भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ ने हमारे लिए एक मिसाल कायम की अपने प्रश्नों का हल जानने में । याकूब के वादे लिखित है कि यदि तुम में से किसी को बुद्धि की घटी हो, तो परमेश्वर से मांगे, बालक जोसफ अपने प्रश्न को सीधा स्वर्गीय पिता के पास लाया था । वह व्यक्तिगत प्रकटीकरण की विनती करता , और उसकी तलाश खोलती है इस अन्तिम युग में ।
इसी तरह से, आपकी तलाश आप के लिये क्या लाएंगी ? कौन सी बुद्धि की कमी है आप में ? आप कैसा महसूस करते हैं अति आवश्यक जरुरत को जानने या समझने में ? भविष्यवक्ता जोसफ के उदाहरण को अनुसरण करें । एक शान्त सी जगह ढुढो जहां तुम रोज जा सको । परमेश्वर के सम्मुख विन्रम रहो । अपने हृदय को स्वर्गीय पिता के समाने ऊंड़ेलो । उन के पास जवाब और तसल्ली के लिये जाओ ।
यीशु मसीह के नाम में अपनी चिन्ता, अपने भय, अपनी दुर्बलता के बारे में प्रार्थना करो--- हां, जो बहुत समय से आपके दिल में हो । और फिर सुनो ! विचारो को लिखें जोकि आपके मन में आते है । अपनी अनुभूतियों को रिकोड करें और जो प्रोत्साहन मिले उसका अनुसरण कर कार्य करें । जैसे आप इस प्रक्रिया को दिन प्रति दिन दोहरते हैं, महिने दर महिने, साल दर साल, “आप प्रकटीकरण के नियम में बढाते जाते हैं ।”
क्या वास्तव में परमेश्वर आप से बात करना चाहता है? हां! “जैसे पराक्रम पुरुष छोटा सा हाथ फैलाये हुएं मिसूरी नदी को उसकी बहाव से रोके हुए … जैसे सर्वशक्तिमान को अन्तिम दिनों के संतों के सिर पर स्वर्ग से बुद्धि को डालने से रोकता है ।”
आपको अचभित नहीं होना है कि सच्च क्या है । . आपको अचभित नहीं होना है की किस पर आप सकुशल भरोसा कर सकते हैं । व्यक्तिगत प्रकटीकरण के द्वारा, आप मारमन की पुस्तक परमेश्वर के वचन के बारे में गवाही पा सकते हैं, कि जोसफ स्मिथ एक भविष्यवक्ता है, और कि यह प्रभु का गिरजाघर है । कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कहता है या करता है, कोई भी आपकी गवाही आपके दिल से और मन से नहीं निकाल सकता है कि सच क्या है ।
मैं आपसे विनती करता हुं आप अपने अभी के आत्मिक क्षमता से आगे निकले व्यक्तिगत प्रकटीकरण पाने के लिए , प्रभु ने वादा किया था “कि यदि तुम खोजोगे , तुम्हें प्रकटीकरण पर प्रकटीकरण प्राप्त होगा, बुद्धि पर बुद्धि,कि तुम रहस्यमय और शन्तिमय बातों को जानोगें—जो कि आनन्द लाती है,जोकि अनंत जीवन लाती है ।”
ओह आपका स्वर्ग में पिता चाहता है की आप और अधिक जानें । जैसे एलडर नील ए. मॅक्सवेल ने सीखाया, “वे जो जिनके पास आंखें हो देखने के लिये और कान सुनने के लिये,यह साफ है कि पिता और पुत्र सम्पुर्ण जगत के रहस्यों को खोल देगें !”
स्वर्ग को कोई नहीं खोल सकता जबतक शुद्धता को ना बढाये, यथार्थ आज्ञाकारी, लगन से खोजना, मारमन की पुस्तक, में मसीह के वचनों को रोज़ पढना ,और रोज़ाना मंदिर और परिवार इतिहास कार्य में समय व्यतीत करना ।
सुनिश्चित होना, कई बार आप को लगता है जब आप महसूस करते हैं कि स्वर्ग बन्द हो गया है। लेकिन मैं वादा करता हुं कि आप लगतार आज्ञाकारी बने रहेंगे, प्रभु की दी हर आशीष के लिये आप आभार व्यक्त करते रहें, और जैसे आप धैर्य़ से प्रभु के समय का आदर करते हैं, आपको बुद्धि दी जाएंगी और समझदारी की आप तलाश में रहें । प्रत्येक आशीष प्रभु ने आप के लिए रखी है—यहां तक चमत्कार—भी होगें। यही तो व्यक्तिगत प्रकटीकरण आप के लिए काम करेंगा ।
मैं भविष्य के बारे में बड़ा सकारत्मक रहा हुं । यह हम सब के लिए अवसरों से भरपूर है उन्नति, बांटने , और धरती के हर कोने तक सुसमाचार को ले जाया जाये। लेकिन मैं भी आनेवाले दिनों के लिये अनुभवहीन नहीं रहुंगा । हम जिस संसार में जी रहें है जोकि जटिल और बढ़ता हुएं विवाद-ग्रस्त है । सोशल मिडिया का लगातार उपलब्ध होना और 24 घण्टे धुमा धुमा कर हम पर दयाहीन खबरों की बौछार करते रहना । यदि हमें कोई आशा है आवाजों की असंख्य और इंसान के तत्व ज्ञान के साथ बैठने की जो सच्चाई पर हमला करे, हमें प्रकटीकरण प्राप्त करना सीखना जरुरी है ।
हमारा उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता,यीशु मसीह, कुछ उसके अति महान कार्य करेंगा अब और उसके आगमन के बीच में । हम चमत्कारी निर्देशन जिसे पिता परमेश्वर और उसके पुत्र येशु मसीह को इस गिरजे पर वैभव और महिमा से अध्यक्षता करते हुआ देखेंगे । लेकिन आनेवाले दिनों में, आत्मिकता में जीना संभव न होगा बिना निर्देशन, मार्गदर्शन, और पवित्र आत्मा के लगातार सदभावना के प्रभाव से ।
मेरे प्रिय भाईयों और बहनों, मैं आप से विनती करता हुं आप अपनी प्रकटीकरण पाने की आत्मिक क्षमता को बढाएं । यह ईस्टर रविवार आपके जीवन का एक निर्णायक क्षण हो । आत्मिक कार्य के करने को चुनकर पवित्र आत्मा के उपहार का आनंद ले और आत्मा की आवाज को लगातार और अधिक सफाई से सुनते रहें ।
मरोनी के साथ,मैं आप का इस ईस्टर सब्बत पर,”मसीह के पास आओ, और हर अच्छे उपहार को थाम लो,” शुरुआत में पवित्र आत्मा के उपहार के साथ, जो उपहार आपका जीवन बदल सकता और बदलेंगा
हम र्यीशु मसीह के अनुयाई हैं। पवित्र आत्मा का अति महत्वपूर्ण सत्य आपको दिया गया होगा कि यीशु ही मसीह है, जीवित परमेश्वर का पुत्र । वह जीवित है! वह पिता के साथ हमारा वकिल है,हमारा उदाहरण,और हमारा मुक्तिदाता । इस ईस्टर रविवार पर,हम उसके महत्वपूर्ण प्रायश्चित बलिदान,उसका वास्तविक पुनरुत्थान,और उसकी पवित्रता को पुण्यस्मरण कर मनाते हैं ।
यह उसका गिरजा है, भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा पुनस्थपित किया गया । मैं गवाही देता हूं, आप सब के लिये अपने प्रेम भाव के लाथ, यीशु मसीह के पवित्र नाम में, आमीन ।