अप्रैल 2018 शनिवार सुबह के अदिवेशन शनिवार सुबह के अदिवेशन हेनरी बी इयरिंगपवित्र सभापवित्र सभा में, अध्यक्ष इयरिंग समर्थन मतदान बनाए रखने के लिए प्रथम अधकश्ता और बारह की के परिषेद के प्रेरितों के नाम प्रस्तुत करते हैं। एम. रसल बलार्डपरमेश्वर से बहुमूल्य उपहारअद्यक्ष बलार्ड ने सिखाया की येसु मसिह पर विश्वास करने से हम परमेश्वर के दिए गए कीमती उपहारों को जानते है और इससे हमारे और दूसरों के जीवन में खुशहाली आती है , ब्रायन के टेलरक्या मैं परमेश्वर की सन्तान हुं ?एल्डर टेलर सिखाता है कि कैसे हम परमेश्वर के बच्चों के रूप में हमारी दिव्य पहचान को समझने के माध्यम से मजबूत किया जा सकता है। लैरी जे. एको हॉकजैसे मसीह तुम्हें क्षमा करता है, वैसे ही तुम भी करोएल्डर इको हॉक अपने परिवार के उदाहरण के साथ क्षमा के सिद्धांत को सिखाते है जो एक दुर्घटना के बाद एक युवा व्यक्ति को माफ कर देता है जिसमें उनके भाई की मौत हो गई थी | गैरे इ स्टीवेंसनभविष्वक्ता के हृद्यएल्डर स्टीवेंसन ने पृथ्वी पर एक जीवित भविष्यद्वक्ता को बुलाए जाने और बनाए रखने की दिव्य प्रक्रिया को समझाया। लिन जी. रोबिन्ससात गुणा सत्तर बारलिन जी. रोबिन्स सिखाते हैं कि पाप और गलती ज़िन्दगी का भाग है और सची पश्चताप से हम बार बार परमेश्वर से क्षमा और मदद मांग सकते हैं l नील एल एंडरसनपरमेश्वर के भविष्यवक्ताएल्डर एंडरसन सिखाते हैं कि जब हम भाव्श्यवक्ता के बात मानने से हमें सुरक्षा और शांति मिलेगी, जिसका सबसे म्हेत्व्पूर्ण काम है मसीह की तरफ इशारा देना शानिवार दोपहर अधिवेशन शानिवार दोपहर अधिवेशन डेलिन एच. ओक्सगिरजे के पदाधिकारियों का सर्मथनअध्यक्ष ओक्स जनरल अध्यक्षों को समर्थन के चुनाव के लिए प्रस्तुत करते हैं केविन आर. जेग्रसनगिरजा ओडिटींग विभाग रिर्पोट,2017केविन आर. जेग्रसन गिरजे के ऑडिटिंग विभाग में प्रबंधक निर्देशक ऑडिटिंग 2017 रिपोर्ट प्रस्तुत करता है I डेविड ए. बेडनारमन के विनम्र और दीनधर्मशास्त्रों और वर्तमान के भविष्यवक्ताओं के जीवनों से विनम्रता के उदाहरणों को बांटते हुए, एल्डर बेडनार सीखाते हैं कि मसीहसमान गुण को विकसित किया जा सकता है । टेलर जी. गोडोएएक और दिनएल्डर गोडोए बलिदान के माध्यम से आने वाली आशीषों के बारे में सिखाते है । बोनी एल. ओस्कारसनयुवतियों कार्य मेंबहिन ओस्कारसन दिखाती है गिरजे के युविताएं अपने वार्डों और शकाओं में कैसे योगदान कर सकते हैं I टानिय्ला बी. वाकोलोबचाने वाली विधियां हमें अद्भुत ज्योति लाएगीएल्डर वाकोलो हमारे जीवन में भक्ति की शक्ति प्राप्त करने में सिद्धांतों, वाचाओं, और यीशु मसीह के प्रायश्चित की भूमिका पर चर्चा करता है। डेविन जी. डूरंटघर में शिक्षा --- एक आनंददायक और पवित्र जिम्मेदारीभाईय डूरंट बच्चों को सीखाने में माता-पिता की पवित्र जिम्मेदारी और सीखाने के विभिन्न अवसरों के विषय में बोलते हैं । डेल जी. रेनलंटपारिवारिक इतिहास और मंदिर कार्य: मुहरबंदी और चंगाईएल्डर रेनुल्न्द ने सिखाया की जब हम पारिवारिक इतिहास करते हैं और अपने पूर्वजो को लिए मंदिर कार्य, परमेश्वर दोनों तरफ से आशीष प्रदान करता है l महा पौरोहित्य सत्र महा पौरोहित्य सत्र भाई होम्स सीखाते हैं कि हारूनी पौरोहित्य धारकों के पास दूसरों को उनके जीवनों में उद्धारकर्ता के प्रायश्चित शक्ति को पाने में मदद करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका है ।जो प्रत्येक पौरोहित्य धारक को समझने की आवश्यकता हैभाई होम्स सीखाते हैं कि हारूनी पौरोहित्य धारकों के पास दूसरों को उनके जीवनों में उद्धारकर्ता के प्रायश्चित शक्ति को पाने में मदद करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका है । रसल एम. नेलसनआरंभिक टिप्पणियांअध्यक्ष नेल्सन ने घोषणा की है की उच्च याजक और एल्डर्स, वार्ड स्तर पर, एक साथ एल्डर्स परिषद में एकत्रित होगे | डी. टॉड क्रिस्टोरफरसनएल्डर परिषदएल्डर क्रिस्टोफरसन एल्डरों और उच्च याजकों को वार्ड स्तर पर एक एल्डर परिषद में सम्मलित करने के उद्देश्यों को समझाते हैं । रॉनल्ड ए. रसबैंडदेखो! राजसी सेनाएल्डर रसबैंड मलकिसिदिक पौरोहित्य परिषद के संगठन के बदलावों के बारे में विवरण स्पष्ट करते हुए इन बदलावों की आशीषों की चर्चा करते हैं हेनरी बी. आएरिंगप्रेरित सेवकाईअध्यक्ष आएरिंग सीखाते हैं कि प्रभु की तरीकों से दूसरों की सेवकाई में प्रत्येक के लिये प्रेम की अनुभूति और आत्मा की प्रेरणाओं का पालन करने की जरूरत होती है । डालिन एच. ओक्सपौरोहित्य की शक्तियांअध्यक्ष ओक्स बताते है की चर्च और घर में मलकीसेदेक पुरोहित के अभ्यास को नियंत्रित करने वाले सिद्धांतों के आधार पर । रसल एम. नेलसनपरमेश्वर की शक्ति और अधिकार के साथ सेवकाईअध्यक्ष नेलसन ने बताया की हम एक दुसरे की सेवाकाई प्रभु के नाम से करे | उसकी शक्ति और अधिकार के साथ, और उसकी प्रेम भरी नम्रता के साथ. रविवार प्रातकालिन सत्र रविवार प्रातकालिन सत्र लार्री वाई. विल्सनपवित्र आत्मा को अपना मार्गदर्शक के रूप में लेनाएल्डर विल्सन ने नियम सिखाया की हम केसे प्रभु से निजी प्रकटीकरण पवित्र आत्मा के दुआरा हासिल कर सकते है रेना आई. अबुरतोएक चित के साथबहन अबुरतो बताती है की केसे हमको ईश्वरीय नियति तक पहुचने के लिए मसीह की एकता उसके पिता के साथ का उदहारण लेना होगा | और हमे ज्यादा से ज्यादा उनके साथ और एक दुसरे के साथ जुड़ना होगा | मास्सिमो दे फ़ोपरिशुद्ध प्यार : हर येशु मसीह के सच्चे शिष्य का सच्चा चिन्हएल्डर डी फीओ सिखाता है कि सुसमाचार विशुद्ध प्रेम पर केंद्रित है और हमारी शिष्यत्व परमेश्वर और एक दूसरे के लिए हमारे प्यार का अभिव्यक्ति है कल्डीओ डी. जीविकवे जो अन्त तक बना रहेंगा, बचाया जाएंगाएलडर जीविक अन्त तक विश्वास,पश्चातापस और आज्ञाकारी रहने के महत्व की शिक्षा देते है । हेन्र्रे बी . इयरिंगउसकी आत्मा आपके साथ होअध्यक्ष इयरिंग पवित्र आत्मा को हासिल करने के लिए बताते है | नया नियम और जोसफ स्मिथ का उदहारण ले | दल्लिन एच . ओक्सछोटी और सरल चीजेआध्यक्ष ओक्स ने हमे याद दिलाया की छोटी और सरल चीजे हमारी रोजमर्रा की पॉजिटिव या नेगेटिव चुनाव के साथ साथ कई बड़ी चीजे ले आती है | रास्ल एम. नेलसनगिरजा के लिये प्रकटीकरण, हमारी जीवनों के लिए प्रकटीकरणआध्यक्ष नेल्सन के या गवाही दी है की प्रभु अपने गिरजे को प्रकटीकरण दुआरा चलाता है और या प्रकटीकरण सबके लिए है | रविवार सांयकालिन सत्र रविवार सांयकालिन सत्र गैरियट डब्ल्यू. गोंगआज मसीह जी उठा हैएल्डर गोंग अपनी शक्तिशाली गवाही पुनरूत्थापीथ मसीह, यीशु मसीह और उनके आज के दिन के भविष्यवक्ताओं के बारे में हमारे साथ बांटते हैं । यूलीस्से सोरीसभविष्यवक्ता पवित्र आत्मा की शक्ति के द्वारा बोलते हैंएल्डर सोरीस गवाही देता है कि भविष्यवक्ता पवित्र आत्मा के द्वारा यीशु मसीह के बारे में सिखाते हैं । रस्सल एम्. नेल्सनसेवकाईअध्यक्ष नेल्सन दूसरों की देखभाल और सेवा के लिए एक नया, और अधिक पवित्र तरीका के बारे मे बताते हैं। जैफ्री आर. हॉलैंड“उनके साथ रहें और मजबूती दें”एल्डर हॉलैंड सिखाते हैं कि हमें मसीह के पवित्र प्यार से और प्रेरित हो जाना चाहिए तबी हम और दूसरों की देखभाल और सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हो जायेंगे । जीन बी. बिंघमसेवकाई जैसे मसीह करता हैबहिन बिंघम एक दुसरे के लिए सेवकाई के बारे में सिखाती है और उदहारण देती है कि हम कैसे मसीह का उद्धारण प्रेम सेवा और सरल काम कर सकते हैं डिटयर एफ. उक्डोर्फउस पुरूष को देखो !एल्डर उक्डोर्फ प्रमाणित करते हैं कि इतिहास का महानत्तम दिन तब था जब उद्धारकर्ता ने पाप और मृत्यु विजय प्राप्त की थी । हम आनंद और शांति प्राप्त कर सकते हैं जब देखतें कि वह कौन है । जेरॉल्ड कौसयह सब लोगों के बार मेंधर्माध्यक्ष कौस सिखाते हैं कि गिरजे कि शक्ति मसीह के लाखों शिष्य द्वारा रोज़ की कर्मों से आती हैं जब वे उनके उद्धारण को निभाने की कोशिश करते हैं क्विनटिन एल. कूकपरमेश्वर से मिलने को तैयारएल्डर कूक सीखाते हैं कि प्रचारक कार्य, मंदिर कार्य और गिरजे के सदस्यों को मजबूती देनी की दिव्यरूप से दी गई जिम्मेदारियों को पूरा करने के द्वारा हम परमेश्वर से मिलने को तैयार होते हैं । रसल एम. नेलसनआओ हम सब आगे बढ़ेंअध्यक्ष नेलसन सब को उत्साहिक करतें हैं कि हम इस एतिहासिक महा सम्मेलन में इन संदेशों को पढ़ें । वे सात नए मंदिरों का निर्माण की घोषणा करता है ।