2020
सेवकाई के माध्यम से इस्राएल को एकत्र करना
जनवरी 2020


Image
ministering

सेवकाई सिद्धांत, जनवरी 2020

सेवकाई के माध्यम से इस्राएल को एकत्रित करना

इस्राएल को एकत्रित करने के लिए, भविष्यवक्ता के पद चिह्नों पर चलना सेवकाई का एक अवसर है ।

अध्यक्ष, रसेल एम. नेल्सन ने इस्राएल को एकत्रित करने में सहायता के लिए हम सबको आमंत्रित किया है—“पृथ्वी पर आज जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य हो रहा है ।”1

जो लोग इस्राएल को एकत्रित करने के इस कार्य में भाग लेना चाहते हैं, सेवकाई उनके लिए एक सुंदर अवसर हो सकता है । यह लोगों के जीवन को परिवर्तित करने का एक प्रेरणादायक तरीका है । फिर चाहे हम कम सक्रिय सदस्यों की सेवकाई कर रहे हों या उन्हें हमसे अलग श्रद्धा रखने वालों की सेवा में सहायता के लिए आमंत्रित कर रहे हों, सेवकाई से इस्राएल को एकत्रित करने का अवसर मिलता है ।

लौटने वाले सदस्यों का बचाव करना

“प्रेम रूपी प्रेरणा होने पर, चमत्कार होंगे, और हम अपने ‘बिछड़े’ भाई-बहनों को सबको गले लगाने वाले प्रभु यीशु मसीह के सुसमाचार से जोड़ने के रास्ते खोज लेंगे ।” —जीन बी. बिंघम2

“मैं कम से कम छह साल से निष्क्रिय थी जब मेरे पति और मैं एक नए शहर में रहने गए थे । मेरी सहायता संस्था की नई अध्यक्ष ने मेरे पास आकर पूछा कि क्या मैं किसी बहन को आपकी देख-भाल के लिए भेजूं । थोड़ी हिचकिचाहट के बाद मैंने हां कर दी । कुत्तों से एलर्जी होने पर भी बहन हर महीने मुझसे मिलने आई, —और मेरे पास एक बहुत प्यारा कुत्ता है ! उनकी सेवकाई दो वर्षों तक चलती रही और इससे मुझ पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा ।

“हालांकि उनका आना अक्सर सामाजिक रूप से होता था, लेकिन कभी-कभार वह मुझसे प्रश्न पूछती थी, जिससे हममें आत्मिक चर्चाएं होने लगीं । इससे मैं थोड़ा असहज महसूस करने लगी, लेकिन इससे मुझे यह निर्णय लेने में सहायता मिली कि मैं सुसमाचार के मार्ग पर आगे बढ़ूं या जहां हूं वहीं रहूं । यह निर्णय लेना मेरे लिए संघर्षपूर्ण था, परंतु मैंने प्रचारक बहनों के साथ प्रचार के कार्यों में जाने का निर्णय लिया ।

“छह वर्षों में जिस दिन पहली बार प्रभुभोज सभा में जाना था, मैं अंदर जाने से डर रही थी । जब मैं गिरजे के अंदर गई, सेवकाई करने वाली बहन मेरी प्रतीक्षा कर रही थी, और वह मुझे आराधनालय में ले गई । बाद में वह मुझे मेरी कार तक छोड़ने आई और पूछा कि अब जबकि मैं उद्धारकर्ता से जुड़ती जा रही हूं, वह मेरी सहायता बेहतर ढंग से कैसे कर सकती है ।

“मेरी सेवकाई करने वाली बहन का मुझे समय देना और प्रेम ने ही मुझे वापस सक्रिय बनाया और मैं उनके प्रयासों को मुझे मिला अब तक का सबसे बड़ा उपहार मानती हूं । मैं बहुत आभारी हूं कि जब मैं उद्धारकर्ता के गिरजे से लौट रही थी, तो वह मेरे साथ खड़ी थी ।”

नाम छिपाया गया, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा

विचार करने के लिए नियम

“हर महीने मिलने आई”

आप कैसे दिखा सकते हैं कि आप जिनकी सेवकाई करते हैं आप उन्हें सबसे अधिक चाहते हैं ? (सिद्धांत और अनुबंध 121:44 देखें) ।

“प्रश्न”

सही प्रश्न पूछने से स्व-मूल्यांकन को बल मिल सकता है । याद रहे कि हमारी सेवकाई का एक उद्देश्य है जो मिलने-मिलाने से बढ़कर है ।3

“मेरे लिये प्रतीक्षा”

हर किसी को स्वागत महसूस होना चाहिए (देखें 3 नफी 18:32) ।

“मेरी वापसी में मेरे साथ खड़ी”

जो लोग उद्धारकर्ता के पास लौटने के मार्ग में लड़खड़ा गए हैं उनके ठीक होने में हमारी सहायता महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है (यहुदियों, 12:12–13 देखें).

सेवकाई और एकत्रित करना

जिस भी तरीके से आपको स्वाभाविक और सामान्य लगे, लोगों के साथ साझा करें कि यीशु मसीह और उसका गिरजा आपके लिए महत्वपूर्ण क्यों है । …

“… आपकी भूमिका आपके हृदय में जो है उसे साझा करना और अपने विश्वास के अनुसार निरतंर जीना है ।” —एल्डर डीटर एफ. उकडोर्फ़4

सेवकाई और सुसमाचार साझा करना एक-दूसरे के पूरक हैं । सेवकाई करते समय अपने मित्रों और पड़ोसियों को एकत्रित करने के कुछ तरीके—या मित्रों और पड़ोसियों को एकत्रित करने पर सेवकाई करने के तरीके:

  • मिलकर सेवा करें. किसी जरूरतमंद की सेवकाई अक्सर नहीं मित्रों या पड़ोसियों को अपने साथ जोड़ने के अवसर खोजें । नई मां के लिए भोजन बनाने में आपकी सहायता करने के लिए उनसे कहें, बुज़ुर्ग पड़ोसी से मिलने जाएं या किसी बीमार के घर की सफाई करें ।

  • साथ मिलकर सिखाएं । जो मित्र या पड़ोसी गिरजा कम जाता है उसे किसी ऐसे व्यक्ति के लिए अपने घर पर प्रचारक अध्याय आयोजित करने के लिए कहें जो प्रचारकों से मिलने जाता है । या आपका मित्र आपके घर में अध्याय आयोजित करने में आपकी सहायता कर सकता है या किसी अन्य के घर में अध्याय में भाग लेने के लिए आपके साथ जा सकता है ।

  • आवश्यकता हो तो अन्य लोगों की सहायता लें । गिरजे तक आने-जाने की व्यवस्था करें । बच्चों को युवा या प्राथमिक गतिविधियों के लिए आमंत्रित करें । किन अन्य तरीकों से आप सेवकाई और एकत्रित कर सकते हैं ?

  • गिरजे द्वारा प्रदान किए गए संसाधनों का उपयोग करें । सुसमाचार साझा करने के लिए, गिरजा अपने सदस्यों को कई साधन देता है । अपने समुदाय में इस्राएल को कैसे एकत्रित करें, इस पर सुझाव के लिए आप गॉस्पल लाइब्रेरी ऐप के “प्रचारक” भाग में देख सकते हैं और ComeUntoChrist.org पर जा सकते हैं ।

विवरण

  1. Russell M. Nelson, “Hope of Israel” (worldwide youth devotional, June 3, 2018), HopeOfIsrael.ChurchofJesusChrist.org.

  2. Jean B. Bingham, “Ministering as the Savior Does,” Liahona, May 2018, 106.

  3. “सेवकाई सिद्धांत: वह उद्देश्य जो हमारी सेवकाई को बदल देगा,”जनवरी, 2019 ।

  4. Dieter F. Uchtdorf, “Missionary Work: Sharing What Is in Your Heart,” Liahona, May 2019, 17.

Chaapo