2020
प्रभुभोज सभा के माध्यम से सेवा करना
जून 2020


“प्रभुभोज सभा के माध्यम से सेवा करना,” लियाहोन, जून 2020

Image
सेवकाई

चित्रण एडवर्ड मैकगोवन द्वारा

सेवकाई सिद्धांत, जून 2020

प्रभुभोज सभा के माध्यम से सेवा करना

प्रभुभोज सभा दूसरों के साथ जुड़ने और उनकी सेवा करने के अवसर प्रदान करती है ।

प्रभुभोज सभा का समय आत्मिक पोषण और उद्धारकर्ता और उसके प्रायश्चित पर व्यक्तिगत चिंतन करने के लिए होता है । जैसे हम हर सप्ताह प्रभुभोज लेते हैं, हमारी एक साथ आत्मिक प्रगति होती है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 84:110) । लेकिन कुछ अपने साथ भारी भोज लेकर वार्ड और शाखा में आते हैं या बिल्कुल भी वहां नहीं होते ।

यहां कुछ अवसर हैं कि हम कैसे उस पवित्र समय का उपयोग करके दूसरों की सेवा कर उनके जीवन में बदलाव ला सकते हैं ।

जिनकी आप सेवा करते हैं उनके लिए एक बेहतर प्रभुभोज सभा बनाने में मदद करें

सेवकाई का पहला कदम है कि व्यक्तियों या परिवारों और उनकी जरूरतों को जानें । उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करके आप उनके प्रभुभोज आराधना के अनुभव को बेहतर बना सकते है ।

मिंडी एक जुड़वा बच्चों की मां जिसकी सेवकाई बहन ने साधारण कार्य से उसकी प्रभुभोज सभा को और भी अच्छा अनुभव बनाया ।

“मेरे पति के काम के कारण, मैं अपनी जुड़वां बेटियों को हर सप्ताह स्वयं ही गिरजा ले जाती हूं,” मिंडी बताती है । “दो छोटे बच्चों के साथ पूरी प्रभुभोज सभा बिताना बहुत ही भावविह्वल होना होता है, लेकिन मेरी सेवकाई बहन ने मुझे मदद करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है ।

“वह हमारे साथ बैठती है और मुझे हर सप्ताह अपनी लड़कियों की देखभाल करने में मदद करती है । उसका केवल मेरे बगल में होना ही मेरे लिए बहुत मायने रखता है और उनके झल्लाहट या परेशानी के समय में मेरी चिंता कम करता है । मुझे नहीं लगता कि वह कभी जान पाएगी कि इस समय मेरे जीवन में उसकी सहायता ने मुझे कितना प्रभावित किया है । उसने मेरी जरूरत को एक कम उम्र की, चिंता-भरी मां के रूप में देखा, और वह गिरजे को हम सभी के लिए एक शांतिपूर्ण और खुशहाल जगह बनाने में मदद करती है ।”

विशेष आवश्यकताओं वाले लोगों की मदद करने के लिए विचार

  • सदस्यों की जरूरतों के बारे में एल्डर्स परिषद और सहायता संस्था के मार्गदर्शकों को जानकारी दें ।

  • सदस्यों की जरूरतों के अनुसार मार्गदर्शक प्रभुभोज सभा के लिए संदेश तैयार करते हैं । जिनकी आप सेवा करते हैं यदि उन्हें किसी खास संदेश को सुनने से लाभ मिलेगा तो आप यह विचार अपने मार्गदर्शकों से साझा करें ।

  • यदि आप जानते हैं कि किसी को विकलांगता या खाद्य एलर्जी है जो उन्हें प्रभुभोज लेने से रोक रही है, तो उनसे इसके बारे में जानकारी लें और कि किस तरह उनकी आराधना के अनुभव में सुधर किया जा सकता हैं । यह जानकारी अपने मार्गदर्शकों के साथ साझा करें ।

  • जिनकी आप सेवा करते हैं यदि वे स्थायी या अस्थायी रूप से घर से बहार नहीं जा सकते तो आप अपने धर्माध्यक्ष से पूछें यदि उन्हें उनके घर में प्रभुभोज दिया जा सकता है । प्रभुभोज सभा के दौरान आप नोट्स बना सकते हैं और फोन पर, ईमेल द्वारा, या स्वयं मिलकर साझा कर सकते हैं ।

  • जिनकी आप सेवा करते हैं यदि उनके पास छोटे बच्चे हैं तो आप उनकी प्रभुभोज सभा के दौरान सहायता कर सकते हैं ।

  • जिनकी आप सेवा करते हैं यदि वे प्रभुभोज सभा में अक्सर नहीं आते हैं, तो आप समझने की कोशिश करें और सहायता करने के तरीकों पर विचार करें । यदि उन्हें परिवहन की जरुरत है तो आप उन्हें सवारी दे सकते हैं । यदि वे अपने परिवार द्वारा असमर्थित महसूस करते हैं, तो आप उन्हें अपने साथ बैठने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं । प्रभुभोज सभा में उनके स्वागत और उन्हें आवश्यक महसूस करने के लिए आप खास निमंत्रण दे सकते हैं ।

याद रखें, साधारण अभिव्यक्तियों से गहरा प्रभाव पड़ता है

सेवकाई के बारे में बताते हुए, बहन जीन बी. बिंघम, सहायता संस्था की जनरल अध्यक्ष, ने सिखाया: “कई बार हम सोचते हैं कि हमें कुछ भव्य या वीरतापूर्ण करने की आवश्यकता होती है अपने पड़ोसी की सेवा करने के लिए । जबकि सेवा के साधारण कार्य दूसरों पर गहरा प्रभाव डाल सकते हैं—हमारे अपने ऊपर भी ।”1

बेल्जियम के एक छोटे से वार्ड में एविटा गिरजे की सभा में अक्सर स्पेनिश बोलने वाले सदस्यों और मेहमानों के लिए अनुवाद करती थी । एक बार, एविटा को डोमिनिकन गणराज्य के किसी व्यक्ति से मिलवाया गया जो गिरजे के बारे में सीख रहा था । वह कुछ अंग्रेजी जनता था, लेकिन स्पेनिश उसकी मातृ भाषा थी । इसलिए एविटा ने उसके लिए अनुवाद करने के लिए पूछा ताकि वह प्रभुभोज सभा में सहज महसूस करे ।

“अनुवाद करना कभी-कभी मेरे विश्राम दिन को थोड़ा अधिक व्यस्त बना देता है,” एविटा कहती है । “लेकिन दूसरों से पूछने के सकेतों का पालन करने से कि यदि उन्हें अनुवाद की आवश्यकते है इससे मुझे आनंद मेसूस होता है और यह जान कर सकून मिलता है कि मैं किसी को आत्मा मेसूस करने और सभा का आनंद उठाने में मदद कर सकती हूं ।”

सरल कार्यों के माध्यम से मदद करने के लिए विचार

  • अपने मार्गदर्शकों से बात करें कि प्रभुभोज सभा के दौरान किसे थोड़ी अधिक मदद की जरुरत हो सकती है । या आप किसी को जानते हों जिसे जरुरत हो, तो देखें कि आपके मार्गदर्शक उनके बारे में जानते हैं ।

  • सभा शुरू होने का इंतजार करते हुए शांति से बैठें । यह “दूसरे टूटे हुए ह्रदय और दुःख भरी आत्माओं के लिए जो हमारे आस पास हैं मदद करेगा”2, जिनको शांति की जरुरत है जो एक पवित्र स्थान पर सम्मान द्वारा आ सकती है ।

  • उपवास रविवार के दिन, अपनी उपवास और प्रार्थनाओं को किसी को समर्पित करें जिसकी आप सेवा करते हैं और जिसे आप समझते हैं की अधिक सहायता की जरुरत है ।

  • प्रार्थना करके जानें कि कौन है जिसके पास प्रभुभोज सभा में बैठ कर आप उसकी सहायता कर सकते हैं, या कुछ और मदद आप कर सकते हैं ।

प्रभुभोज सभा सबके लिए एक स्वागत का स्थान हो सकता है

अध्यक्ष जोसफ फील्डिंग स्मिथ (1876–1972) ने सिखाया, “गिरजे की सभी सभाओ में से प्रभुभोज सभा सबसे पवित्र है।”3 इसलिए, हम ये जाने की जो लोग प्रभुभोज सभा में आ रहे हैं वे स्वयं का स्वागत महसूस करें और आत्मिक तोर पर खुद को भरा हुआ पाएं—खासतौर से नए सदस्य या वे सदस्य जो काफी समय से नहीं आ रहे थे ।

मेरानिआ नई साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया से, एक महिला के साथ दोस्त बन गई, जो उसके ही वार्ड में गिरजे के बारे में सीख रही थी । मेरानिआ कहती है, “वह अब मेरे प्रिय दोस्तों में से एक बन गई है ।” “मैं हर सप्ताह प्रभुभोज सभा में उसके साथ बैठना पसंद करती हूं, और मैं हमेशा पूछती हूं कि वह कैसी है और अगर मैं उसकी कोई मदद कर सकती हूं ।” कुछ समय बाद, मेरानिआ की दोस्त का बपतिस्मा हुआ । वार्ड सदस्यों की कोशिशों ने, साथ ही प्रभुभोज सभा में स्वागत के माहौल ने उसके निर्णय में एक बड़ी भूमिका निभाई ।

लौटनेवाले या नए सदस्यों की सेवा करने के लिए विचार

  • जब आप प्रभुभोज सभा में संदेश देंगे तब आप अपने दोस्तों, परिवार और अन्य लोगों को अपना संदेश सुनने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं ।

  • आप उन लोगों की तलाश कर सकते हैं और उनका स्वागत कर सकते हैं जो अकेले हैं या जिन्हें मदद की जरुरत हो सकती है । पूछें कि क्या आप उनके साथ बैठ सकते हैं या उन्हें अपने साथ बैठने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं ।

  • जब सभा समाप्त हो, तब आप उन लोगों को जिनकी आप सेवा करते हैं और अन्य लोगों को आने वाली गिरजे की गतिविधियों, मंदिर में, या एक सामाजिक कार्यक्रम में बुला सकते हैं ।

  • जिसकी आप सेवा करते हैं यदि वह प्रभुभोज सभा में आता है जो कुछ समय से नहीं आ रहा हो, आप उनसे पूछ सकते हैं कि यदि जो सिखाया गया था उसके बारे में उसके पास कोई प्रश्न हो । उन्हें बताएं कि यदि वे कोई शब्द, कहानी, या सिद्धांत उन्हें समझ न आया हो, तो वे आपसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं । यदि आवश्यक हो तो आप एक साथ उत्तर ढूंढ सकते हैं ।

विवरण

  1. जीन बी. बिंघम, “उद्धारकर्ता जैसे सेवा करना,” लियाहोना, मई 2018, 104.

  2. जैफ्री आर. हॉलेंड, “मेल-मिलाप की सेवकाई,” लियाहोना, नव. 2019, 46.

  3. Joseph Fielding Smith, in Conference Report, Oct. 1929, 60–61.

Chaapo