“यीशु मसीह ने हमें प्रभुभोज ग्रहण करने के लिए कहा,” लियाहोना, मार्च 2021
मासिक लियाहोना संदेश, मार्च 2021
यीशु मसीह ने हमें प्रभुभोज लेने के लिए कहा
हम हर हफ्ते अपने उद्धारकर्ता को याद करते हुए स्वच्छ और स्वस्थ हो जाते हैं।
मरने से पहले, यीशु मसीह ने एक आखिरी भोजन खाया जिसे अंतिम भोजन कहा गया। इस भोजन के अंत में, उसने अपने अनुयायियों को प्रभुभोज का परिचय दिया। उसने रोटी तोड़ी और उसे धन्य किया। “मुझे याद करने के लिए ऐसा करना,” उसने कहा (लूका 22:19)। फिर उसने धन्य किया और एक प्याला भर मदिरा बांटी।
साप्ताहिक आराधना का हिस्सा
जब यीशु मसीह का गिरजा पृथ्वी पर पुनः स्थापित किया गया, तो प्रभुभोज साप्ताहिक आराधना का हिस्सा बन गया। गिरजा के दौरान, प्रभुभोज उन लोगों द्वारा धन्य और पारित किया जाता है जिनके पास पौरोहित्य हैं। वे धर्मशास्त्रों से शब्दों का उपयोग करके प्रार्थना करते हैं (मोरोनी 4देखें; 5)। फिर समूह का प्रत्येक व्यक्ति यीशु मसीह को और हमारे लिए उसके बलिदान को याद करने के लिए रोटी खाता है और पानी पीता है, जिस तरह उसने हमसे कहा था।
ग्रहण करने की तैयारी करना
प्रभुभोज लेने के लिए तैयार होने के लिए, हमे ईमानदारी से अपने जीवन और विकल्पों के बारे में सोचना चाहिए। हमें पिछले सप्ताह की गलतियों और पापों के लिए पश्चाताप करना चाहिए, जिसमें परमेश्वर से क्षमा मांगना भी शामिल है। हमें प्रभुभोज लेने के लिए उत्तम होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हमारे हृदयों को दीन होना चाहिए।
रोटी और पानी से अधिक
प्रभुभोज ग्रहण करना एक पवित्र समय है। प्रभुभोज प्रार्थनाएं हमें याद दिलाती हैं कि जैसे ही हम रोटी और पानी को ग्रहण करते हैं, हम यीशु मसीह के शरीर और रक्त को याद करते हैं जो उसने हमारे लिए त्याग दिया था। हम उसका अनुसरण करने और एक ईसाई जीवन जीने की प्रतिज्ञा करते हैं। हम परमेश्वर के आदेशो को निभाने की कोशिश करने की प्रतिज्ञा करते हैं। बदले में, पवित्र आत्मा हमें सहायता करेगी, हमारा मार्गदर्शन करेगी, और हमें चंगा करेगी।
अनुबंध का नवीकरण
जब हममें से जिन लोगों को बपतिस्मा दिया गया है, वे पवित्र हृदय से प्रभुभोज लेते हैं, तो हम बपतिस्मा के समय बनाए गए अनुबंध का नवीकरण करते हैं। इसमें पवित्र आत्मा प्राप्त करना और पाप से शुद्ध होना जैसे हमने फिर से बपतिस्मा लिया हो वह शामिल हैं। यह आशा और दया है जो यीशु हम में से प्रत्येक को प्रदान करता है। पश्चाताप करके माफ़ किये जाने का कोई समय नहीं होता।
प्रभुभोज के बारे में धर्मशास्त्र क्या कहते हैं?
हमें प्रभुभोज लेने से पहले, खुद को आध्यात्मिक रूप से, ईमानदारी से भीतर की ओर देखना चाहिए ( कुरिन्थियों 11:28 देखें)
उसके पुनर्जीवित होने के बाद, यीशु ने अमेरिका में अपने लोगों को दिखाया कि कैसे प्रभुभोज लेना है (3 नफी 18 देखें)।
आधुनिक भविष्यवक्ताओं ने हमें प्रभुभोज के लिए रोटी और पानी का उपयोग करने के लिए कहा है, लेकिन हम क्या खाते हैं या पीते हैं वह वास्तव में मायने नहीं रखता (सिद्धांत और अनुबंध 27:2देखें) कभी-कभी एलर्जी वाले लोगों को रोटी जैसी दूसरी कुच चीज़ का उपयोग करने की आवश्यकता होती है।
© 2021 by Intellectual Reserve, Inc. All rights reserved. अमरीका में छापा गया। अंग्रेजी अनुमति: 6/19। अनुवाद अनुमति: 6/19। Monthly Liahona Message, March 2021 का अनुवाद. Hindi. 17464 294