“जीवित भविष्यवक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन,” लियाहोना, सितंबर 2022।
मासिक लियाहोना संदेश, सितंबर 2022
जीवित भविष्यवक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन
भविष्यवक्ता वे पुरुष हैं जिन्हें स्वर्गीय पिता ने, उसकी ओर से बोलने के लिए, नियुक्त किया है। वे यीशु मसीह की गवाही देते हैं और उसके सुसमाचार के बारे में सिखाते हैं। अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के सदस्य प्राचीन और वर्तमान भविष्यवक्ताओं दोनों में विश्वास करते हैं।
परमेश्वर भविष्यवक्ताओं के माध्यम से बोलता है
भविष्यवक्ता परमेश्वर से प्रकटीकरण प्राप्त करते हैं। जब भविष्यवक्ता हमें सिखाने के लिए प्रेरित होते हैं, तो यह वैसा ही होता है यदि परमेश्वर हमसे बात कर रहा हो (देखें सिद्धांत और अनुबंध 1:38)। हम भरोसा कर सकते हैं कि वे हमें वही बता रहे हैं जो परमेश्वर चाहेगा कि हम जानें।
भविष्यवक्ता यीशु मसीह के बारे में सिखाते हैं
सभी भविष्यवक्ता, यीशु मसीह की गवाही देते हैं। वे सिखाते हैं कि वह परमेश्वर का पुत्र है। वे हमें उसके जीवन, उदाहरण और प्रायश्चित के बारे में सिखाते हैं। और वे हमें दिखाते हैं कि कैसे उसका अनुसरण करना है और उसके आदेशों का पालन करना है।
भविष्यवक्ताओं की जिम्मेदारियां
भविष्यद्वक्ता यीशु मसीह का सुसमाचार सिखाते हैं। वे हमें उन आशीषों के बारे में समझाते हैं जिन्हें हम प्राप्त करते हैं जब हम आदेशों का पालन करते हैं और उन परिणामों के बारे में, यदि हम पालन नहीं करते हैं। कभी-कभी, वे हमें भविष्य की घटनाओं के बारे में बताने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।
प्राचीन भविष्यवक्ता
परमेश्वर ने शुरू से ही लोगों को भविष्यवक्ताओं के माध्यम से सिखाया है। पुराने नियम के समय में रहने वाले भविष्यवक्ताओं में आदम, नूह, इब्राहीम, मूसा, यशायाह और अन्य शामिल हैं। मॉरमन की पुस्तक के लोगों के बीच भविष्यवक्ता भी थे। इन भविष्यवक्ताओं में लेही, मुसायाह, अलमा और मोरोनी शामिल थे। हम धर्मशास्त्रों को पढ़कर वह सीख सकते हैं जो उन्होंने सिखाया है।
वर्तमान भविष्यवक्ता
जोसफ स्मिथ वर्तमान समय के पहले भविष्यवक्ता थे। उन्होंने यीशु मसीह के गिरजे की पृथ्वी पर पुनःस्थापना की। रसल एम. नेलसन आज गिरजे के भविष्यवक्ता और अध्यक्ष हैं। प्रथम अध्यक्षता में उनके सलाहकार और बारह प्रेरित भी भविष्यवक्ता, दिव्यदर्शी, और प्रकटीकर्ता हैं।
भविष्यवक्ता को सुनना
भविष्यवक्ता महा सम्मेलन के दौरान और अन्य समय पर हमसे बात करते हैं। वे हमें सिखाते हैं कि परमेश्वर क्या चाहेगा कि हम जानें और आज यीशु मसीह का अनुसरण कैसे करें। हम उनकी शिक्षाओं को लियाहोना और ChurchofJesusChrist.org पर पा सकते हैं।
भविष्यवक्ता का अनुसरण करने की आशीषें
यदि हम भविष्यवक्ता की शिक्षाओं का पालन करेंगे तो हमें आशीष मिलेगी। जब हम भविष्यवक्ता का अनुसरण करते हैं, तो हम जान सकते हैं कि हम वही कर रहे हैं जो परमेश्वर चाहता है कि हम करें। हम अपने जीवन में शांति महसूस कर सकते हैं और यीशु मसीह के निकट आ सकते हैं।
© 2022 by Intellectual Reserve, Inc. All rights reserved. अमरीका में छापा गया। अंग्रेजी अनुमति: 6/19। अनुवाद अनुमति: 6/19। Monthly Liahona Message, September 2022 का अनुवाद। Hindi. 18299 294