2023
पवित्र आत्मा हमारी मदद कर सकती है
जून 2023


“पवित्र आत्मा हमारी मदद कर सकती है,” लियाहोना, जून 2023 है।

मासिक लियाहोना संदेश, जून 2023

पवित्र आत्मा हमारी मदद कर सकती है

Image
पुरुष बैठा है और सूर्योदय देख रहा है

पवित्र आत्मा परमेश्वरत्व का तीसरा सदस्य है। धर्मशास्त्र भी उसे आत्मा, पवित्र आत्मा या सहायता करने वाले के रूप में संदर्भित करते हैं। जब हम उसकी आवाज को सुनना सीखते हैं, तो वह हमें यीशु मसीह की गवाही देगी और सुसमाचार की सच्चाइयों को सीखने में हमारी मदद करेगी।

परमेश्वरत्व का सदस्य

स्वर्गीय पिता, यीशु मसीह और पवित्र आत्मा परमेश्वरत्व हैं। वे हमसे प्रेम करते हैं और उद्धार की योजना को पूरा करने के लिए एकसाथ कार्य करते हैं। यद्यपि स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के पास मांस और हड्डियों के शरीर हैं, पवित्र आत्मा के पास नहीं है। वह एक आत्मा है।

Image
पिता और उसके पुत्र की रंगीन कांच की छवि

पिता और पुत्र की गवाही

पवित्र आत्मा “पिता और पुत्र की गवाही देती है” (2 नफी 31:18)। इसका अर्थ यह है कि हम पवित्र आत्मा के द्वारा स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह की गवाही प्राप्त कर सकते हैं।

सच्चाई की गवाही देती है

पवित्र आत्मा सभी सच्चाई की गवाही देती है। वह हमें यह जानने में मदद करेगी कि सुसमाचार—जिसमें उद्धार की योजना, परमेश्वर की आज्ञाएं, पुनःस्थापना, और यीशु मसीह का प्रायश्चित शामिल हैं—सच है। जब हम प्रार्थना करना, आज्ञाओं का पालन करना और सुसमाचार का अध्ययन करना जारी रखते हैं तो वह हमारी गवाही को भी मजबूत करेगी।

Image
हाथ में कम्पास पकड़े हुए

हमारा मार्गदर्शन और हमारी रक्षा करती है

पवित्र आत्मा हमारे निर्णयों में हमारा मार्गदर्शन कर सकती है और हमें शारीरिक और आत्मिक खतरों से बचा सकती है। अगर हम प्रार्थना करें और जो सही है उसे करने की कोशिश करें तो वह हमारे प्रश्नों के उत्तर को पाने में हमारी मदद करेगी। वह हमेशा “भलाई करने” के लिए हमारी अगुआई करेगी (सिद्धांत और अनुबंध 11:12)।

हमारी सहायता करती है

पवित्र आत्मा को कभी-कभी “सहायक” कहा जाता है (यूहन्ना 14:26)। वह हमें “आशा और परिपूर्ण प्रेम” से भर सकती है (मोरोनी 8:26) जब हम चिंतित, दुखी, या भयभीत होते हैं। जब वह हमें परमेश्वर के प्रेम को महसूस करने में मदद करती है, तो हम निराशा पर काबू पा सकते हैं और अपनी परीक्षाओं में मजबूत हो सकते हैं।

पवित्र आत्मा का उपहार

हमारे बपतिस्मा लेने के बाद, हम पुष्टिकरण विधि में पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त करते हैं। एक बार जब हम इस उपहार को प्राप्त कर लेते हैं, तब तक हम पवित्र आत्मा का निरंतर साथ प्राप्त कर सकते हैं जब तक हम धार्मिकता से जी रहे होते हैं।

Image
महिला धर्मशास्त्र पढ़ते हुए

जे. किर्क रिचर्ड्स द्वारा चित्रण

हम पवित्र आत्मा को कैसे सुनते हैं

पवित्र आत्मा लोगों को विभिन्न तरीकों से सूचित करती है। इनमें शांतिपूर्ण, आराम देने वाली भावनाएं या क्या कहना या करना है इसके बारे में भी बताती है। जब हम मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना करते हैं और उसकी प्रेरणाओं को सुनते हैं, तो हम सीख सकते हैं कि वह हमसे कैसे बात करती है।

Chaapo