आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
12–18 अगस्त: “मसीह के विश्वास में दृढ़ रहें।” अलमा 43–52


“12–18 अगस्त: ‘मसीह के विश्वास में दृढ़ रहें।’ अलमा 43–52,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिएः मॉरमन की पुस्तक 2024 (2023)

“12–18 अगस्त। अलमा 43–52,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2024 (2023)

Image
मोरोनी और स्वाधीनता का झंडा

स्वतंत्रता के आशीषों के लिए, स्कॉट एम. स्नो द्वारा

12–18 अगस्त: “मसीह के विश्वास में दृढ़ रहें”

अलमा 43–52

जब हम अलमा अध्याय 43 के आरंभ में इन शब्दों को पढ़ते हैं—“और अब मैं न्यायियों के शासन के अठारहवें वर्ष में, नफाइयों और लमनाइयों के बीच युद्ध के विवरण पर वापस आता हूं”—इस पर आश्चर्य करना स्वाभाविक है कि मॉरमन ने इन युद्ध की कहानियों को क्यों शामिल किया जबकि उसके पास पट्टियों पर सीमित स्थान था (देखें मॉरमन के वचन 1:5)। यह सच है कि अंतिम दिनों में बहुत से युद्ध हो चुके हैं, लेकिन युद्ध की रणनीति और त्रासदी के वर्णन से अधिक उसके शब्द महत्वपूर्ण हैं। उसके शब्द हमें उस युद्ध के लिए भी तैयार करते हैं जिसमें “हम सभी शामिल हैं” (स्तुतिगीत, सं. 250), यह युद्ध हम प्रतिदिन बुराई की शक्तियों के विरुद्ध लड़ रहे हैं। यह युद्ध वास्तविक है, और इसका परिणाम हमारे अनंत जीवनों को प्रभावित करता है। नफाइयों के समान ही, हम पवित्र उद्देश्य से प्रेरित हैं—“हमारा परमेश्वर, हमारा धर्म और स्वतंत्रता और हमारी शांति, हमारी पत्नियां और हमारे बच्चे”—जिसे मोरोनी ने “ईसाइयों का कल्याण” कहा है (अलमा 46:12, 16)।

घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार

अलमा 43–52

यीशु मसीह आत्मिक युद्धों में मेरी सहायता कर सकता है।

जब आप अलमा 43–52 पढ़ते हैं, तो ध्यान दें कि नफाइयों ने क्या किया था जिससे वे सफल (या असफल) हुए थे। फिर मनन करें कि आप अपने आत्मिक युद्धों को जीतने में मदद के लिए जो सीखते हैं उसका उपयोग कैसे कर सकते हैं। अपने विचारों का नीचे लिखें:

साथ ही, देखें कि आप नफाइयों के शत्रुओं की कोशिशों से क्या सीख सकते हैं। मनन करें कि शैतान इसी प्रकार आप पर कैसे हमला कर सकता है:

  • अलमा 43:8: जीराहेमना चाहता था कि उसके लोग क्रोधित हों ताकि उसे उन पर नियंत्रण की शक्ति प्राप्त हो सके। (शैतान क्रोध में कार्यवाही करने के लिए मुझे उकसा सकता है।)

  • अलमा 43:29:

  • अलमा 46:10:

  • अलमा 47:10–19:

यह भी देखें रसल एम. नेल्सन, “विश्वास के साथ भविष्य को अपनाओ,” लियाहोना, नवं. 2020, 73–76; “A Mighty Fortress Is Our God,” स्तुतिगीत, नं. 68।

Image
नफाइयों का लमनाइयों के साथ युद्ध हो रहा है

मिनर्वा टीचर्ट (1888–1976), नफाई शहर का बचाव, 1949–1951, मेसोनाइट में ऑइल, 36 x 48 इंच। ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी म्यूजियम ऑफ आर्ट, 1969।

अलमा 46:11–28; 48:7–17

Image
आध्यात्मिक विद्यालय आइकन
“मसीह के विश्वास में दृढ़ रहें।”

क्या आप अपने जीवन में शैतान की शक्ति को कम करना चाहते हैं? इसका एक तरीका “मोरोनी के समान बनने” के लिए अलमा 48:17 में दी गई सलाह का अनुसरण करना है। जब आप अलमा 46:11–28; 48:7–17 पढ़ते हैं, तो उन शब्दों की सूची बनाने पर विचार करें, जो मोरोनी का वर्णन करते हैं। आप “मसीह के विश्वास पर दृढ़ रहें [रहने]” के बारे में मोरोनी से क्या सीखते हैं? (अलमा 46:27)।

आपने यह भी पढ़ा होगा कि मोरोनी ने “मसीह के कल्याण” के प्रति अन्य लोगों को कैसे प्रेरित किया था (अलमा 46:11–22 देखें)। आप इस कल्याण का वर्णन कैसे करेंगे? आप इसमें भागीदारी करने के लिए क्या कर सकते हैं? आप भागीदारी करने के लिए दूसरों को कैसे प्रेरित कर सकते हैं?

जो कार्य मोरोनी ने अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए किया था, वह था स्वाधीनता का झंडा बनाना, जो नफाइयों को प्रेरित करने के लिए नियमों पर जोर देता था (पद 12 देखें)। हमारे समय में गिरजे के मार्गदर्शक किन नियमों पर जोर देते हैं? आप For the Strength of Youth: A Guide for Making Choices (बुकलेट, 2022), “परिवार: दुनिया के लिये एक घोषणा,” Young Women और Aaronic Priesthood Quorum विषय, या महा सम्मेलन के हाल के संदेशों में उनकी खोज कर सकते हैं। आप संक्षेप में बता सकते हैं कि स्वतंत्रता का आपका अपना झंडा बनाने के लिए वे कुछ सरल कथनों में क्या सिखा रहे हैं—कुछ ऐसा जो आपको उद्धारकर्ता और उसके सुसमाचार के प्रति निष्ठावान रहने की याद दिलाता है।

यह भी देखें, Gospel Topic, “Faith in Jesus Christ,” गॉस्पल लाइब्रेरी।

अलमा 47

शैतान थोड़ा-थोड़ा करके प्रलोभन और धोखा देता है।

शैतान जानता है कि आप बड़े पाप करने या बड़े झूठ का विश्वास करने के लिए तैयार नहीं हैं। इसलिए, वह—हमें भटकाने के लिए चलाकी से झूठ और छोटे-छोटे प्रलोभनों का उपयोग करता है—जितना उसे लगता है, कि हम स्वीकार कर लेंगे, ताकि आपको धार्मिक जीवन की सुरक्षा से दूर किया जाया जा सके।

अलमा 47 में उस नमूने की खोज करें, और मनन करें कि शैतान आपको धोखा देने के लिए किस तरह प्रयास करता है। एल्डर रॉबर्ट डी. हेल्स की ओर से इन जानकारियों पर विचार करें:

“धूर्त अमालिकिया ने लेहोण्टी से ‘नीचे आने’ और उससे घाटी में मुलाकात का आग्रह किया था। लेकिन जब लेहोण्टी ऊंचे स्थान से नीचे आया, उसे एक सेवक द्वारा घात से विष दिया गया और वह मर गया, और उसकी सेना अमालिकिया के कब्जे में आ गई थी (देखें अलमा 47)। विवादों और आरोपों द्वारा, कुछ लोग हमें ऊंचा स्थान छोड़ने के लिए उकसाते हैं। यह ऊंचा स्थान वह जहां प्रकाश है। … यह सुरक्षित स्थान है” (“Christian Courage: The Price of Discipleship,” लियाहोना, नवं. 2008, 74)।

आप वीडियो “Temptation Fades as We Seek Christ in Every Thought” (गॉस्पल लाइब्रेरी) जिससे आपको प्रलोभन का प्रतिरोध करने में सहायता मिल सकती है?

यह भी देखें नहेमायाह 6:3; 2 नफी 26:22; 28:21–22

अलमा 50–51

एकता सुरक्षा लाती है।

नफाइयों के कवच और किले के बावजूद, लमनाइयों ने जल्दी ही उनके कई शहरों पर कब्जा कर लिया था (अलमा 51:26–27 देखें)। यह कैसे हुआ था? जब आप इन अध्यायों को पढ़ते हैं तो उत्तरों की खोज करें (विशेषकर देखें अलमा 51:1–12)। मनन करें इस वर्णन में आपके और आपके परिवार के लिए क्या चेतावनियां हैं।

अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और For the Strength of Youth पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।

बच्चों को सिखाने के लिए विचार

अलमा 43:17–21; 48:7–8; 49:1–5; 50:1–6

मैं यीशु मसीह के सुसमाचार से आत्मिक सुरक्षा प्राप्त कर सकता हूं।

  • अपने बच्चों को नफाइयों और लमनाइयों के बीच युद्ध के बारे में बताने के लिए “Chapter 31: Captain Moroni Defeats Zerahemnah” (Book of Mormon Stories, 85–88) का उपयोग करने के बारे में विचार करें। जब आप अलमा 43:19 में नफाइयों के कवच के बारे में पढ़ते हैं, तो आप आपके शरीरों को सुरक्षित रखने वाले कवच की तुलना उन बातों से कर सकते हैं, जिन्हें परमेश्वर ने हमें हमारी आत्मा की सुरक्षा के लिए दिया है। आप और आपके बच्चे किसी बच्चे का चित्र बनाकर उसमें कोई कवच जोड़ सकते हैं जिसे आपके बच्चे नाम दे सकते हैं जो हमें आत्मिक रूप से बचाता है।

  • ये पद उन किलों के बारे में बताते हैं, जिन्हें नफाइयों ने बनाया था: अलमा 48:7–9; 49:1–9; 50:1–6। इन पदों को साथ मिलकर पढ़ने के बाद, हो सकता है कि आपके बच्चे कुर्सियों और कंबलों जैसी वस्तुओं से कोई किला बनाने का आनंद लेना चाहें। वीडियो “Elder Stevenson on Fortifying Families” (गॉस्पल लाइब्रेरी) से आपको यह चर्चा करने में सहायता मिल सकती है कि अपने घर की आत्मिक रूप से सुरक्षा कैसे की जाए।

अलमा 46:11–16; 48:11–13, 16–17

मैं सेनापति मोरोनी के समान “मसीह के विश्वास में दृढ़” रह सकता हूं।

  • आपके बच्चे स्वाधीनता का झंडा की कहानी सुनाने के लिए इस रूपरेखा में दिए गए चित्रों को देख सकते हैं (देखें अलमा 46:11–16; “Chapter 32: Captain Moroni and the Title of Liberty,” Book of Mormon Stories, 89–90)। मोरोनी चाहता था कि उसके बच्चे कौन सी बातें याद रखें (देखें पद 12)? स्वर्गीय पिता चाहते हैं कि हम कौन सी बातें याद रखें? हो सकता है कि आपके बच्चे ऐसे वाक्यों और चित्रों की सहायता से उनके स्वयं के “स्वाधीनता का झंडे” तैयार करना चाहें, जिनसे उन्हें इन बातों को याद रखने में सहायता मिलेगी।

  • अपने बच्चों को मोरोनी के समान “मसीह के विश्वास में दृढ़” बने रहने के लिए (देखें अलमा 48:13), आप किसी ठोस वस्तु को खोजने और उसे स्पर्श करने में उनकी सहायता कर सकते हैं। “दृढ़” रहने का आपके लिए क्या मतलब है? यह पता लगाने के लिए साथ मिलकर अलमा 48:11–12 को पढ़ें कि किस बात ने मोरोनी को मसीह में उसके विश्वास में दृढ़ बनाया था। आप “I Will Be Valiant” (Children’s Songbook, 162) जैसा गीत भी साथ मिलकर गा सकते हैं। हम “मसीह के विश्वास” में दृढ़ रहने के लिए क्या कर सकते हैं?

अलमा 47:4–19

शैतान हमें थोड़ा-थोड़ा करके लालच और धोखा देता है।

साथ मिलकर अलमा 47:4–19 से चुने गए पद पढ़ें। क्या हुआ होता यदि अमलिक्याह ने लेहोण्टी को उस योजना को बता दिया होता जिसे करने की वह आरंभ से बना रहा था? शैतान हमें जिन तरीकों से धोखा देने की कोशिश करता है, उसके बारे में ये पद हमें क्या सिखाते हैं?

भरोसा बनाने में अपने बच्चों की सहायता करें। हो सकता है कि कुछ बच्चों को लगे कि वे स्वयं सुसमाचार सीखने में समर्थ नहीं हैं। उनका भरोसा बनाने का एक तरीका, उनके द्वारा सीखने में भागीदारी करते समय उनकी प्रशंसा करना है। आप इस रूपरेखा में दी गई गतिविधियों में यह सुझाव कहां लागू कर सकते हैं?

अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।

Image
मोरोनी स्वाधीनता का झंडा उठाए हुए

स्वाधीनता का झंडा, लैरी कोनराड विनबोर्ग द्वारा

© 2018 लैरी कोनराड विनबोर्ग द्वारा

Chaapo