आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
23–29 दिसंबर: “वह संसार में अपने लोगों को मुक्ति दिलाने आएगा.” बड़ा दिन


“23–29 दिसंबर: ‘वह संसार में अपने लोगों को मुक्ति दिलाने आएगा.’ आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिएः मॉरमन की पुस्तक 2024 (2023)

“23–29 दिसंबर। बड़े दिन,” आओ मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2024 (2023)

Image
यूसुफ, मरियम और शिशु यीशु अस्तबल में

देखो, यह परमेश्वर का मेमना है, वाल्टर राने द्वारा

23–29 दिसंबर: “वह संसार में अपने लोगों को मुक्ति दिलाने आएगा”

बड़ा दिन

नफी से मोरोनी तक, मॉरमन की पुस्तक का प्रत्येक भविष्यवक्ता उस पवित्र उद्देश्य के प्रति समर्पित था, जिसका सारांश पुस्तक के शीर्षक पृष्ठ में दिया गया है: “[सभी लोगों] को विश्वास दिलाने के लिए कि यीशु ही मसीह है।” एक भविष्यवक्ता ने उसे पृथ्वी-पूर्व आत्मा के रूप में देखा और दूसरे ने उसकी नश्वर सेवकाई को दिव्यदर्शन में देखा। एक उसके जन्म और उसकी मृत्यु के चिन्हों की घोषणा करने के लिए दीवार पर खड़ा हुआ था, और दूसरे ने उसके पुनर्जीवित शरीर के आगे घुटने टेके थे, उसके हाथों, पैरों और बगल में घावों को छूते हुए। वे सभी इस आवश्यक सच्चाई को जानते थे: “यीशु मसीह के प्रायश्चित वाले लहू के अलावा जो कि आएगा, और कोई भी तरीका या साधन नहीं है जिससे मनुष्य को बचाया जा सके; … वह संसार को मुक्ति दिलाने आएगा” (हिलामन 5:9)।

तो इस बड़े दिन के अवसर पर, दुनिया भर के विश्वासी अपने पुत्र को भेजने में परमेश्वर की भलाई और प्रेम का जश्न मनाते हैं, मनन करें कि कैसे मॉरमन की पुस्तक ने मसीह में आपका विश्वास मजबूत किया है। जब आप उसके जन्म के बारे में सोचते हैं, तो मनन करें कि वह क्यों आया और कैसे उसके आने से आपका जीवन बदल गया है। तब आप बड़े दिन के असली आनंद का अनुभव कर सकते हैं—जो उपहार यीशु मसीह आपको देता है।

घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार

यीशु मसीह मेरा उद्धारकर्ता होने के लिए पृथ्वी पर आया था।

बड़े दिन के अवसर पर नए नियम में उद्धारकर्ता के जन्म की कहानी को पढ़ने की परंपरा है, लेकिन आप इस पावन घटना की मार्मिक भविष्यवाणियों को मॉरमन की पुस्तक में भी पा सकते हैं। उदाहरण के लिए, उद्धारकर्ता के जन्म और सेवकाई की भविष्यवाणियां 1 नफी 11:13–36; मुसायाह 3:5–10; और हिलामन 14:1–13 में मिलती हैं। जब आप इन अनुच्छेदों को पढ़ते हैं और यीशु मसीह के जन्म के चिन्हों के संभावित अर्थों के बारे में सोचते हैं, तो आपके मन में उसके बारे में क्या विचार आते हैं? इन भविष्यवक्ताओं की गवाहियां, मसीह और उसके प्रचार कार्य की आपकी गवाही को कैसे मजबूत करती हैं?

यहां बड़े दिन के अवसर पर यीशु मसीह पर ध्यान केंद्रित करने में आपकी मदद के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं:

  • क्या आपको पता था कि आप गॉस्पल लाइब्रेरी में पूर्व प्रथम अध्यक्षता बड़े दिन की प्रार्थना सभाओं के संदेश देख सकते हैं? “Christmas Videos” संग्रह में उनकी खोज करें। बड़े दिन की खुशियां साझा करने के लिए इन संदेशों और संगीत को साझा करने पर विचार करें।

  • आप और आपका परिवार गॉस्पल लाइब्रेरी के “Christmas Music” संग्रह को सुनने में भी आनंद ले सकता है।

  • उन गतिविधियों की योजना बनाने पर भी विचार करें, जो आपके परिवार को बड़े दिन के दिनों में मसीह की आत्मा को महसूस करा सकती हैं, जैसे कि किसी की सेवा करना या मिलकर बड़े दिन के स्तुतिगीत गाना। विचारों के लिए LighttheWorld.org देखें।

यह भी देखें मत्ती 1:18–25; 2; लूका 2; 3 नफी 1:4–22; “Away in a Manger,” स्तुतिगीत, नं. 206।

यीशु मसीह संसार का मुक्तिदाता है।

हम यीशु मसीह के जन्म का उत्सव क्यों मनाते हैं, उसका मुख्य कारण उसका प्रायश्चितपूर्ण बलिदान है। इस बलिदान के कारण ही, वह हमें पाप और मृत्यु से बचा सकता है, विपत्तियों में हमें दिलासा दे सकता है और “उसमें परिपूर्ण बनने में” हमारी सहायता कर सकता है (मोरोनी 10:32)। आपको बचाने के लिए उद्धारकर्ता की शक्ति के बारे में इस वर्ष आपने मॉरमन की पुस्तक से क्या सीखा है? क्या आपके पास कोई खास वर्णन या शिक्षाएं हैं? विचार करें कि निम्नलिखित अनुच्छेद आपको उद्धारकर्ता के मुक्ति देने वाले प्रचार कार्य के बारे में क्या सिखाते हैं: 2 नफी 2:6; अलमा 7:7–13; 11:40; और हिलामन 5:9; 14:16–17। आप उसे अपना आभार प्रकट करने के लिए क्या करने के की प्रेरणा महसूस करते हैं?

Image
आध्यात्मिक विद्यालय आइकन
मॉरमन की पुस्तक यीशु मसीह की गवाही देती है।

“यीशु मसीह का अन्य नियम” मॉरमन की पुस्तक के लिए मात्र किसी उपशीर्षक से अधिक है; यह इसके दिव्य उद्देश्य को बताता है। मसीह की गवाही देने के लिए आप मॉरमन की पुस्तक के उद्देश्य के बारे में निम्नलिखित धर्मशास्त्रों से क्या सीखते हैं, उस पर मनन करें: 1 नफी 6:4; 19:18; और 2 नफी 25:23, 26; 33:4, 10

दैनिकी में लिखने पर विचार करें कि इस वर्ष मॉरमन की पुस्तक के अध्ययन से आप मसीह के निकट कैसे आए हैं। निम्नलिखित प्रेरणाएं शायद मदद कर सकती हैं:

  • “इस साल उद्धारकर्ता के बारे में मैंने जो नया सीखा वह था …”

  • “मॉरमन की पुस्तक में उद्धारकर्ता के बारे में जानने से मेरा यह कार्य करने का तरीका बदल गया …”

  • “मॉरमन की पुस्तक में मेरे पसंदीदा व्यक्ति [या कहानी] ने मुझे सिखाया था कि उद्धारकर्ता …”

हो सकता है कि कोई यह जानकर आशीषित हो कि आप मॉरमन की पुस्तक के बारे में कैसा महसूस करते हैं। आप अपने अनुभवों और गवाही को किस तरह से साझा कर सकते हैं? आपको बड़े दिन के उपहार के रूप में एक प्रति देने की प्रेरणा महसूस हो सकती है। मॉरमन की पुस्तक ऐप से साझा करना आसान है।

धर्माध्यक्ष गेराल्ड कॉसे ने मॉरमन की पुस्तक से यीशु मसीह के बारे में कई सत्य सूचीबद्ध किए हैं (देखें“A Living Witness of the Living Christ,” लियाहोना, मई 2020, 39–40)। आप उसकी सूची को देख सकते हैं और इस बात पर मनन कर सकते हैं कि इनमें से प्रत्येक सच्चाई ने—आपके जीवन को कैसे परिवर्तित किया है—या परिवर्तित कर सकता है।

यह भी देखें Gospel Topics, “Book of Mormon,” गॉस्पल लाइब्रेरी।

अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और For the Strength of Youth पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।

बच्चों को सिखाने के लिए विचार

यीशु मसीह मेरे लिए स्वर्गीय पिता का उपहार है।

  • अपने बच्चों को उस उपहार पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करने के लिए जिसे स्वर्गीय पिता ने हमें अपने पुत्र को भेजकर दिया, आप बड़े दिन के उपहार के रूप में यीशु मसीह का चित्र लपेटकर रख सकते हैं। आप और आपके बच्चे पसंदीदा, बड़े दिन के उपहारों के बारे में बात कर सकते हैं जो आपको मिले हैं या जिन्हें आप प्राप्त करने की आशा करते हैं। तब वे मसीह के चित्र को खोल सकते हैं और चर्चा कर सकते हैं कि कैसे वह हमारे लिए एक अनमोल उपहार है। “He Sent His Son” (Children’s Songbook, 34–35) जैसे किसी गीत से यह चर्चा आगे बढ़ सकती है। गीत में ऐसे वाक्य खोजने में अपने बच्चों की सहायता करें, जिनमें ऐसे आशीषें हों, जो हमें यीशु के जन्म के कारण मिले हैं।

यीशु मसीह मेरा उद्धारकर्ता होने के लिए पृथ्वी पर आया था।

  • आपके बच्चे यीशु के जन्म के बारे में उसकी जानकारी साझा करने का आनंद ले सकते हैं। Gospel Art Book में ऐसे कई चित्र हैं, जिनसे आपको कहानी कहने में सहायता मिल सकती है (देखें सं. 28, 29, 3031) । आप उन चित्रों को भी देख सकते हैं, जिनमें उद्धारकर्ता के जीवन और प्रायश्चित्तपूर्ण बलिदान का वर्णन है। स्वर्गीय पिता ने यीशु मसीह को क्यों भेजा?

  • आपके बच्चों को यीशु के जन्म और सेवकाई के अपने चित्रों को बनाने में भी आनंद आ सकता है। हो सकता है कि वे 1 नफी 11:13–23; मुसायाह 3:5–10; हिलामन 14:1–13; और 3 नफी 1:4–22 में बताई गई बातों का चित्र बनाना चाहें। इसके बाद वे आपके साथ यह साझा कर सकते हैं कि उनके चित्र यीशु मसीह के बारे में क्या सिखाते हैं।

  • इस बात पर जोर देने के लिए कि बाइबिल और मॉरमन की पुस्तक, दोनों ही यीशु के जन्म के बारे में सिखाते हैं, आप लूका 2:4–14; मत्ती 2:1–2; और 3 नफी 1:15, 19–21 में बताई गई घटनाओं की सूची बना सकते हैं। इसके बाद आपके बच्चे यह पता लगाने के लिए इन धर्मशास्त्रों में खोज कर सकते हैं कि बैतलहम, अमरीका या दोनों में कौन सी घटनाएं हुई थी। हम यीशु के जन्म के दूसरे गवाह के रूप में मॉरमन की पुस्तक को पाकर क्यों आभारी हैं?

बच्चों को कहानियां पसंद होती हैं। कहानियां सच्चाइयों को सीखने और याद रखने में बच्चों की मदद करने के लिए सबसे अच्छे तरीकों में से एक हैं। जब आप यीशु के जन्म की कहानी साझा करें, तो अपने जीवन की उन कहानियों को भी साझा करने पर विचार करें जिन्होंने उद्धारकर्ता में आपके विश्वास को मजबूत बनाने में मदद की है।

मॉरमन की पुस्तक यीशु मसीह की गवाही देती है।

  • जब आप और आपके बच्चे इस वर्ष मॉरमन की पुस्तक का अध्ययन करना समाप्त करें, तो आपके लिए एक दूसरे से इस पवित्र पुस्तक से अपनी पसंदीदा कहानियां या अनुच्छेद साझा करने का यह अच्छा समय हो सकता है। आओ, मेरा अनुसरण करो या Book of Mormon Storie में कुछ चित्रों को देखने से आपके बच्चों को यह याद रखने में सहायता मिल सकती है कि इस वर्ष उन्होंने क्या सीखा है। यह देखने में उनकी सहायता करें कि ये कहानियां हमें यीशु मसीह के बारे में क्या सिखाती हैं।

  • आप अपने बच्चों को यीशु का एक चित्र भी दे सकते हैं या उन्हें स्वयं एक चित्र बनाने के लिए कह सकते हैं। जब आप 2 नफी 25:23, 26 को पढ़ें, तो हर बार जब उन्हें मसीह का नाम सुनाई दे, तो उन्हें अपने चित्रों को पकड़ने के लिए आमंत्रित करें। यह गवाही दें कि मॉरमन की पुस्तक “मसीह में विश्वास रखने” (2 नफी 25:23) में हमारी सहायता करने के लिए लिखी गई थी।

अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।

Image
स्वर्गदूत एक दिव्यदर्शन में नफी को कुंवारी मरियम को दिखा रहा है

कुंवारी मरियम का नफी का दिव्यदर्शन, जुडिथ ए. मेहर द्वारा

Chaapo