13–19 अक्टूबर: “उसका बलिदान मेरे लिए उसकी सफलता से अधिक पवित्र होगा”: सिद्धांत और अनुबंध 115–120
“13–19 अक्टूबर: ‘उसका बलिदान मेरे लिए उसकी सफलता से अधिक पवित्र होगा’: सिद्धांत और अनुबंध 115–120,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: सिद्धांत और अनुबंध 2025 (2025)
“सिद्धांत और अनुबंध 115–120,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2025
13–19 अक्टूबर: “उसका बलिदान मेरे लिए उसकी सफलता से अधिक पावन होगा”
संतों के अपने नवीनतम एकत्र होने के स्थान, फॉर वैस्ट, मिस्सूरी के बारे में आशावादी होने का कारण था। शहर तेजी से बढ़ रहा था, भूमि की अधिकता थी, और पास में आदम-ओनदी-आमन था, जो अतीत और भविष्य में महान आत्मिक महत्व का स्थान था (देखें सिद्धांत और अनुबंध 107:53–56; 116)। फिर भी, संतों के लिए उसे भूलना मुश्किल रहा हो जो उन्होंने खोया था। सिय्योन के केंद्र स्थान, इंडिपेनडंस से खदेड़े जाने के अलावा, संतों को केवल दो वर्षों के बाद अपने प्रिय मंदिर, कर्टलैंड को भी छोड़ना पड़ा था। और इस बार केवल गिरजे के बाहर के दुश्मन ही समस्या पैदा नहीं कर रहे थे—कई प्रमुख सदस्य जोसफ स्मिथ के खिलाफ हो गए थे, जिनमें बारह प्रेरितों की परिषद के चार सदस्य भी शामिल थे।
उन्होंने जो खोया था उस पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, विश्वासी लोग फॉर वैस्ट में सिय्योन का निर्माण कर रहे थे। उन्होंने नए मंदिर के लिए योजनाएं बनाई थी। चार नये प्रेरित नियुक्त किए गए थे। वे समझ गए थे कि परमेश्वर का कार्य करने का अर्थ यह नहीं है कि आप कभी नहीं गिरते; बल्कि आप “फिर से खड़े होंगे।” और यद्यपि आपको कुछ बातों का त्याग करना होगा, वे बलिदान परमेश्वर के लिए पवित्र होंगे, आपका “बलिदान … अधिक पवित्र होगा [आपकी] सफलता से” (सिद्धांत और अनुबंध 117:13)।
अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने कहा कि गिरजे का नाम “बहुत महत्व की बात है” (“गिरजे का सही नाम,” लियाहोना, नवं. 2018, 87)। इस बारे में सोचें कि यह सच क्यों है जब आप सिद्धांत और अनुबंध 115:4–6 पढ़ते हैं। गिरजे के नाम का इसके कार्य और मिशन के साथ क्या लेना-देना है?
सिय्योन और उसके स्टेक “तूफान से शरण” प्रदान करते हैं।
जब आप सिद्धांत और अनुबंध 115:5–6 में शक्तिशाली कल्पना का अध्ययन करते हैं, तो उस भूमिका पर विचार करें जिसे प्रभु अपने गिरजे के सदस्य के रूप में आपसे पूरा करवाना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, आप “उठने और चमकने” या “राष्ट्रों के लिए आदर्श बनने” के लिए क्या कर सकते हैं? (पद 5)। आप अपने आसपास कौन से आत्मिक तूफान देखते हैं? आप एकत्रित होकर “शरण” कैसे पाते हैं?(पद 6)।
यह भी देखें “Brightly Beams Our Father’s Mercy,” स्तुतिगीत, संख्या 335।
Image
प्रकाश स्तंभ
उद्धारकर्ता का गिरजा तूफान में प्रकाश और शरणस्थान हो सकता है।
कल्पना कीजिए कि आप न्यूल के. विटनी या उनकी पत्नी एलिजाबेथ हैं, जो कर्टलैंड में एक समृद्ध जीवन जी रहे हैं और फिर वहां से चले जाने के लिए कहा जाता है। आप सिद्धांत और अनुबंध 117:1–11 में क्या पाते हैं जिसने आपको यह बलिदान देने में मदद की होगी? आप परमेश्वर के लिए क्या बलिदान करते हैं? ये पद आपको क्या सिखाते हैं कि परमेश्वर कौन है और वह क्या करता है?
ओलिवर ग्रैंजर से मांगा गया बलिदान विटनी परिवार के बलिदान से अलग था: प्रभु ने उसे कर्टलैंड में रहने और गिरजे की व्यवस्था करने के लिए नियुक्त किया था। हालांकि उन्होंने ईमानदारी के साथ गिरजे का प्रतिनिधित्व किया, अंततः वे बहुत सफल नहीं रहे। विचार करें कि सिद्धांत और अनुबंध 117:12–15 में प्रभु के वचन उन बातों पर कैसे लागू होते हैं जो वह आपसे करने को कहता है।
Revelations in Context, 239–40 में “Far West and Adam-ondi-Ahman” भी देखें।
मेरा दशमांश परमेश्वर के राज्य के निर्माण में मदद करता है।
खंड 119 और 120 में दिए गए निर्देश स्पष्ट करते हैं कि दशमांश क्या है: हम प्रत्येक वर्ष अपनी बढ़ोतरी (या आय) का “दसवां हिस्सा” योगदान करते हैं (सिद्धांत और अनुबंध 119:4 देखें)। लेकिन ये प्रकटीकरण मात्र परिभाषा देने से कहीं ज्यादा कुछ करते हैं। प्रभु ने संतों से कहा कि दशमांश “सिय्योन प्रदेश को पवित्र करेगा।” और इस व्यवस्था के बिना, उसने कहा, “यह तुम्हारे लिए सिय्योन प्रदेश नहीं होगा” (पद 6)। क्या आपने कभी इस तरह से दशमांश देने के बारे में सोचा है? दशमांश का भुगतान आपको सिय्योन के लिए अधिक पवित्र, अधिक तैयार होने में कैसे मदद कर सकता है?
आप इन प्रकटीकरणों से क्या सीखते हैं कि प्रभु के सेवक दशमांश निधि का उपयोग कैसे करते हैं? सिद्धांत और अनुबंध 120 में “उनको मेरी स्वयं की वाणी के द्वारा” वाक्यांश के बारे में आपके लिए क्या महत्वपूर्ण है?
एल्डर डेविड ए. बेडनार ने “स्वर्ग की खिड़कियां” में दशमांश का उपयोग कैसे किया जाता है और इस व्यवस्था का पालन करने से मिलने वाली आशीष का विवरण दिया है (लियाहोना, नवंबर 2013, 19–20)। जब आप उसके संदेश का अध्ययन करेंगे तो निम्नलिखित प्रश्न मदद कर सकते हैं:
गिरजे को भुगतान करने के बाद दशमांश का उपयोग कैसे किया जाएगा यह कौन निर्धारित करता है?
दशमांश का उपयोग किसलिए किया जाता है?
दशमांश देने से कौन-सी आशीषें मिलती हैं? उदाहरण के लिए, किस तरह से दशमांश देने से स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के साथ आपका रिश्ता मजबूत होता है?
आप एल्डर बेडनार के आमंत्रण से क्या सीख सकते हैं?
आप दूसरों को प्रभु के दशमांश देने की व्यवस्था में विश्वास बढ़ाने में कैसे मदद कर सकते हैं?
यह भी देखें मलाकी 3:8–12; “The Tithing of My People,” Revelations in Context, 250–55 में।
जो कुछ वे सीख रहे हैं उसे लागू करने में दूसरों की मदद करें। यहां तक कि जब कोई व्यक्ति दशमांश देना चाहता है, तो कभी-कभी वह नहीं जानता कि कैसे भुगतान करना है। यदि आप अपने परिवार या किसी कक्षा को सिखा रहे हैं, तो यह समझाने में कुछ समय लेने पर विचार करें कि दशमांश का भुगतान कैसे करें, या तो ऑनलाइन या दशमांश और अन्य भेंट पर्ची के साथ। (देखें उद्धारकर्ता की तरह सिखाना, 27।)
अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और युवाओं की शक्ति के लिए पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।
मैं अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह के गिरजे का सदस्य हूं।
अपने बच्चों को गिरजे का नाम सीखने और यह समझने में मदद करने के लिए कि यह महत्वपूर्ण क्यों है, यह पूछने पर विचार करें कि क्या उनमें से कोई गिरजे का पूरा नाम बता सकता है। फिर आप उन्हें सिद्धांत और अनुबंध 115:4 से नाम दिखा सकते हैं और उनसे इसे अपने साथ दोहराने के लिए कह सकते हैं। ऐसा करते समय, महत्वपूर्ण शब्दों को इंगित करने और वे महत्वपूर्ण क्यों हैं इस पर विचार करें। आप “अध्याय 43: यीशु मसीह अपने गिरजे का नाम रखता है ” (सिद्धांत और अनुबंध की कहानियां में, 164, या सुसमाचार लाइब्रेरी में संबंधित वीडियो) की समीक्षा भी कर सकते हैं या “The Church of Jesus Christ” (Children’s Songbook, 77) गा सकते हैं।
मेरा उदाहरण दूसरों को मसीह के पास आने और सुरक्षा पाने में मदद कर सकता है।
आपके बच्चे ऐसे लोगों को जानते होंगे जो संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें “जीवन के तूफानों” से “शरण” की आवश्यकता है (पद 6)। वे इन लोगों की कैसे मदद कर सकते हैं? जब आप सिद्धांत और अनुबंध 115:5 में उठो शब्द को पढ़ें तो अपने बच्चों को खड़े होने के लिए आमंत्रित करने पर विचार करें। जब आप चमको पढ़ते हैं तो वे सूर्य की किरणों की तरह अपनी उंगलियां फैला सकते हैं। अपने बच्चों को याद दिलाएं कि हमारा प्रकाश यीशु मसीह से आता है, और उन्हें उन तरीकों के बारे में सोचने में मदद करें जिनसे वे उसके समान “चमक” सकते हैं।
आपके बच्चे सिद्धांत और अनुबंध 115:6 को दर्शाते हुए एक चित्र बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, वे गिरजे की इमारत में शरण लेने वाले लोगों के साथ तूफान का चित्र बना सकते हैं। तूफान क्या दर्शाता है? उद्धारकर्ता का गिरजा किस प्रकार सहायता प्रदान करता है? अपने बच्चों को किसी मित्र, परिवार के सदस्य या जरूरतमंद पड़ोसी के बारे में सोचने में मदद करें। हम उन्हें यीशु मसीह के गिरजे में सहायता पाने के लिए कैसे आमंत्रित कर सकते हैं?
अपने बच्चों को यह अभिनय करने के लिए आमंत्रित करें कि वे न्यूल के. विटनी हैं। यदि प्रभु उन्हें अपनी सफल नौकरी छोड़कर कहीं नई जगह जाने के लिए कहा जाए तो उन्हें कैसा महसूस होगा? (सिद्धांत और अनुबंध की कहानियां, 158–60 में “अध्याय 41: कर्टलैंड में समस्या,” या सुसमाचार लाइब्रेरी में संबंधित वीडियो की समीक्षा करने से मदद मिल सकती है।) जब आप एक साथ सिद्धांत और अनुबंध 117:1–11 पढ़ते हैं, तो अपने बच्चों से कहें कि जब वे कोई ऐसी बात सुनें जिससे उन्हें प्रभु की आज्ञा मानने में विश्वास करने मदद होती है तो वे आपको रोकें। प्रभु की आज्ञा पालन के लिए हम क्या बलिदान करते हैं? वह हमें किस प्रकार आशीष देता है?
स्वर्गीय पिता अपने बच्चों को आशीष देने के लिए दशमांश का उपयोग करता है।
जिन बच्चों को आप सिखाते हैं उनमें से कई बच्चे पैसे कमाने और दशमांश देने के लिए बहुत छोटे हो सकते हैं, लेकिन उनके लिए यह समझना अच्छा है कि दशमांश दुनिया भर में प्रभु के काम में कैसे योगदान देता है। उन्हें यह समझने में मदद करने के लिए कि दशमांश क्या है, इस रूपरेखा के अंत में चित्रों और गतिविधि पृष्ठ का उपयोग करने पर विचार करें। (सिद्धांत और अनुबंध की कहानियां में “अध्याय 44: दशमांश” भी देखें, 165–66, या सुसमाचार लाइब्रेरी में संबंधित वीडियो।) स्वर्गीय पिता अपने बच्चों को आशीष देने के लिए दशमांश का उपयोग कैसे करता है? दशमांश की व्यवस्था के बारे में अपनी भावनाएं साझा करें और इसने आपको कैसे आशीष दी है।
Image
बच्चा दशमांश दे रहा है
जब हम दशमांश देते हैं, तो हम यीशु मसीह में अपना विश्वास दिखाते हैं।
अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।