आओ, मेरा अनुसरण करो
21–27 सितंबर । 3 नफी 12–16:”मैं ही व्यवस्था और प्रकाश हूं”।


“21–27 सितंबर । 3 नफी 12–16: ‘मैं ही व्यवस्था और प्रकाश हूं,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“21–27 सितंबर । 3 नफी 12–16, ”आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020

Image
यीशु ने बारह प्रेरितों काे दिखाते हुए

तीसरा नफी: ये बारह जिन्हें मैंने चुना है, गैरी एल. काप्प द्वारा

21–27 सितंबर

3 नफी 12–16

“मैं ही व्यवस्था और प्रकाश हूं”

3 नफी 12–16 में खोजने के लिए कई सिद्धांत हैं । इस रूपरेखा में कुछ चिन्हित किए गए हैं, लेकिन आप अन्यों को खोज सकते हैं । स्वर्गीय पिता को उनकी आत्मा के माध्यम से सिखाने दें कि आपको अभी क्या चाहिए ।

अपने विचार लिखें

यीशु के चेलों की तरह, जो गलील पर्वत पर इकट्ठा हुए थे, बाउंटीफुल के लोग भी जो में मंदिर में इकट्ठा हुए थे, मूसा की व्यवस्था के तहत रहते थे । उन्होंने इसका अनुसरण किया था क्योंकि यह उनकी आत्माओं को मसीह की ओर इशारा करता था (देखें याकुब 4:5), और अब मसीह उनके सामने खड़े थे, एक उच्च व्यवस्था की घोषणा करते हुए । लेकिन हममें से भी जो कभी मूसा की व्यवस्था में नहीं रहे, वे यह पहचान सकते हैं कि यीशु ने अपने शिष्यों के लिए जो मानक निर्धारित किया है, वह उच्चतर व्यवस्था है । “इसलिए मैं चाहूंगा कि तुम मेरे समान परिपूर्ण हो जाओ,“उसने घोषित किया (3 नफी 12:48) । यदि यह आपको अपर्याप्त महसूस कराता है, तो याद रखें कि यीशु ने यह भी कहा, “आशीषित हैं वे जो आत्मा में दीन होकर मेरे पास आते हैं, क्योंकि स्वर्ग का राज्य उन्हीं का है ।” (3 नफी 12:3 ) । यह उच्च व्यवस्था एक आमंत्रण है- “मेरे पास आओ और स्वयं को बचाओ” कहने का एक और तरीका है (3 नफी12:20 ) । मूसा की व्यवस्था की तरह, यह व्यवस्था हमें मसीह की ओर इशारा करती है—केवल वही जो हमें बचा सकता है और परिपूर्ण कर सकता है । “देखो”, उसने कहा,“मैं ही व्यवस्था और प्रकाश हूं । मेरी तरफ देखो, और अंत तक दृढ़ बने रहो, और तुम जीवित रहोगे“ (3 नफी 15:9) ।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

3 नफी 12–14

उद्धारकर्ता की शिक्षाएं मुझे दिखाती हैं कि मैं एक सच्चा शिष्य कैसे हाे सकता हूं ।

3 नफी 12-14 में कई सत्य, उपदेश के शब्द और चेतावनियां हैं । इन अध्यायों में जो भी उद्धारकर्ता ने पढ़ाया है, उसका अध्ययन करने और लागू करने का एक तरीका है: पदों का एक समूह चुनें, और देखें कि क्या आप संक्षेप में बता सकते हैं कि एक वाक्य में पद क्या सिखाते हैं जो “यीशु मसीह के सच्चे शिष्यों …” से शुरू होता है । उदाहरण के लिए, 3 नफी 14:1-5 का सारांश “यीशु मसीह के सच्चे शिष्य आलोचनात्मक नहीं हैं ।” आप इन अध्यायों में से एक पद चुन सकते हैं जो विशेष रूप से आपके लिए अर्थपूर्ण है और इसे याद रखें या इसे कॉपी करें और इसे वहां रखें जहां आप इसे अक्सर देख सकते हैं । मनन करें कि आप यीशु मसीह के एक बेहतर शिष्य होने के लिए अपने व्यक्तिगत प्रयासों से जो सीखते हैं उसे कैसे लागू कर सकते हैं ।

देखें मत्ती 5–7; लूका 6:20–49

3 नफी 12:1–2; 15:23–24; 16:1–6

आशीषित हैं वे जो बिना देखे विश्वास करते हैं ।

परमेश्वर के बच्चों की कुल संख्या की तुलना में, बहुत कम लोगों ने उद्धारकर्ता को देखा और उनकी आवाज सुनी, जैसा कि बाउंटीफुल के लोगों ने किया था । हममें से अधिकांश लोग 3 नफी 12: 2; 15:23; और 16:4–6 में वर्णित लोगों की तरह हैं । इन पदों में ऐसे लोगों से क्या वादे किए गए हैं ? आपके जीवन में ये वादे कैसे पूरे हुए हैं ?

देखें यूहन्ना 20:26–29; 2 नफी 26:12–13; अलमा 32:16–18

3 नफी 12:21–30; 13:1–8, 16–18; 14:21–23

धार्मिक कार्य पर्याप्त नहीं हैं; मेरा हृदय भी शुद्ध होना चाहिए ।

इन अध्यायों में आप जिस एक विषय को देख सकते हैं, वह है उच्चतर व्यवस्था को जीने के लिए उद्धारकर्ता का निमंत्रण—न केवल हमारे बाहरी कार्यों में, बल्कि हमारे हृदयाें में भी धर्मी होने के लिए । इस विषय के बारे में देखो जब उद्धारकर्ता विवाद की बात करता है (3 नफी 12:21–26), अधर्म(3 नफी 12:27–30), प्रार्थना (}3 नफी 13:5–8), और उपवास (3 नफी 13:16–18) । आपको और कौन से उदाहरण मिल सकते हैं ? केवल बाहरी कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय आप अपने हृदयों की इच्छाओं को शुद्ध करने के लिए क्या कर सकते हैं ?

3 नफी 14:7-11

अगर मुझे स्वर्गीय पिता से “अच्छी वस्तुएं” चाहिए, तो मैं उन वस्तुओं काे प्राप्त करूंगा ।

अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने कहा हैं: “क्या परमेश्वर वास्तव में आपसे बात करना चाहते है ? हां ! … ओह, कितना अधिक है वो जो स्वर्ग में आपके पिता चाहते हैं कि आप जाने” (“Revelation for the Church, Revelation for Our Lives,” Ensign or Liahona, May 2018, 95) । जब आप प्रभु के निमंत्रण काे 3 नफी 14:7–11 में मांगने, खोजने,और खटखटाने के लिए पढ़ते हैं, तो विचार करें कि वह कौन सी “अच्छी वस्तुएं” हैं जो आप उनसे मांग सकते हैं । निम्नलिखित अतिरिक्त धर्मशास्त्र आपको यह समझने में मदद कर सकते हैं कि आप कैसे मांगें, खोजें,और खटखटाएं । वे यह समझाने में भी मदद कर सकते हैं कि कुछ प्रार्थनाओं का उस तरह से उत्तर नहीं दिया जाता है जैसा आप उम्मीद करते हैं: यशायाह 55:8–9; हिलामन 10:5; मोरोनी 7:26–27, 33, 37;और सिद्धांत और अनुबंध 9:7–9

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र पढ़ते हैं, तो आत्मा आपको यह जानने में मदद कर सकती है कि अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किन सिद्धांतों पर जोर देना और चर्चा करना है । यहां कुछ विचार हैं ।

3 नफी 12:48

कैसे एल्डर जैफ्री आर. हॉलैंड का संदेश “Be Ye Therefore Perfect—Eventually” (Ensign or Liahona, Nov. 2017, 40–42) इस पद में उद्धारकर्ता के वचनों को समझने में हमारी मदद करता है ? आप मोरोनी 10: 32–33 में भी मदद पा सकते हैं ।

3 नफी 12:9, 38–42; 14:3–5, 12

यह पद परिवार के सदस्यों के बीच बातचीत पर कैसे लागू होते हैं ? हो सकता है आपका परिवार इन सिद्धांतों द्वारा अधिक विश्वासपूर्वक जीने के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित कर सकता है ।

3 नफी 13:19 -21

ये पद आपके परिवार के खजाने के बारे में चर्चा करने की प्रेरणा दे सकते हैं । क्या पृथ्वी पर कुछ खजाने हैं जो आपको स्वर्ग में खजाना रखने से रोक रहे हैं ? आप अपने घर में ऐसी वस्तुओं की तलाश कर जो कि आपके परिवार के सदस्यों को अनंत मूल्य के खजाने की याद दिलाते हों खजाने की खोज पर परिवार का मार्गदर्शन करके इस तर्क को मजबूत कर सकते हैं ।

3 नफी 14:7-11

3 नफी 14:8–9 से प्रेरित होकर, छोटे बच्चे एक खेल का आनंद ले सकते हैं, जिसमें वे मांगते कुछ हैं और कुछ पूरी तरह से अलग प्राप्त करते हैं । जब वह इस उदाहरण का साझा कर रहा था है तो उद्धारकर्ता क्या चाहता था कि हम अपने स्वर्गीय पिता के बारे में जानें ?

3 नफी 14:15-20

काैन सा “अच्छा फल” हमें यह जानने में मदद करता है कि जोसफ स्मिथ या गिरजे के वर्तमान अध्यक्ष एक सच्चे भविष्यवक्ता हैं ?

3 नफी 14:24-27

उन तरीकों के बारे में सोचें जिनकी मदद से आप अपने परिवार को इन पदों के द्वारा दृष्टांत देने में मदद कर सकते हैं । शायद परिवार के सदस्य चित्र बना सकते हैं, कार्य कर सकते हैं, या ठोस और रेतीले नींव पर वस्तुओं का निर्माण कर सकते हैं ।

बच्चों को सीखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में, इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

हमारे शिक्षा में सुधार करना

प्रेरणादायी शिक्षा का उपयोग करें । उद्धारकर्ता ने परिचित वस्तुओं का उल्लेख करके गहरी सच्चाई सिखाई । आप कुछ ऐसा ही कर सकते हैं जब आपका परिवार 3 नफी12–16 पढ़ता है । उदाहरण के लिए, जब आप अध्याय 12 पढ़ते हैं, तो आप थोड़ा नमक, एक मोमबत्ती और एक कोट दिखा सकते हैं । इससे एक अच्छी समीक्षा गतिविधि भी हो सकती है । इन अध्यायों को पढ़ने के बाद, वस्तुओं को फिर से प्रदर्शित करें,और परिवार के सदस्यों से पूछें कि उद्धारकर्ता ने प्रत्येक के बारे में क्या सिखाया है ।

Image
यीशु का नफाइयों को सिखाते हुए

अमेरिका के लोगों के मध्य उद्धारकर्ता का दौरा, ग्लेन एस. हॉपकिन्सन द्वारा

Chaapo