आओ, मेरा अनुसरण करो
12–18 अक्टूबर । 3 नफी 20–26: “तुम अनुबंधित बच्चे हो”


“12–18 अक्टूबर । 3 नफी 20–26: ‘तुम अनुबंधित बच्चे हो,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“12–18 अक्टूबर । 3 नफी 20–26,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020

Image
नफाइयों को दिखाई देता हुआ मसीह

एंड्रयू बोसले द्वारा नफाइयों को दिखाई देता हुआ मसीह का चित्रण

12–18 अक्टूबर

3 नफी 20–26

“तुम अनुबंधित बच्चे हो”

धर्मशास्त्र की बात करते समय, यीशु अक्सर खोज शब्द का उपयोग करता था (देखें 3 नफी 20:11; 23:1, 5) । जब आप 3 नफी 20–26 पढ़ते हैं, तो आप क्या खोज करेंगे ?

अपने विचार लिखें

जब आप लोगों को इस्राएल का घराना, जैसे शब्दों का उपयोग करते हुए सुनते हैं, तो क्या आपको लगता है कि वे आपके बारे में बात कर रहे हैं ? नफाइयों और लमनाई लोग मूल अर्थ में इस्राएल के वंशज थे—बल्कि उनकी कहानी भी यरुशलेम में ही शुरू होती है—लेकिन उनमें से कुछ लोगों को अवश्य ही यरुशलेम “बहुत दूर है, [और] एक ऐसा प्रदेश है जिसे हम नहीं जानते हैं;” (हिलामन 16:20) जैसा लगता होगा । हां वे “इस्राएल के पेड़ की एक शाखा,” थे, लेकिन वे “अपनी काया से अलग हो गए थे” (अलमा 26:36; 1 नफी 15:12 भी देखें)। लेकिन जब उनके समक्ष उद्धारकर्ता प्रकट हुआ, तो वह उनको यह जानकारी देना चाहता था कि वे उसमें खोए हुए नहीं हैं. “तुम इस्राएल का घराना हो” उसने कहा, “और तुम उस अनुबंध में हो” (3 नफी 20:25) । वह आज आपसे कुछ ऐसा ही कह सकता है, ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए जिसे बपतिस्मा दिया गया है और उसके साथ अनुबंध करता है, वह भी इस्राएल का घराना है, “अनुबंध में है” भले ही आप किसी भी वंश से आते हों या कहीं भी रहते हों । अन्य शब्दों में जब यीशु इस्राएल के घराने की बात करता है, तो वह आपके बारे में बात कर रहा है । “पृथ्वी की सारी जातियां आशीषित” करने का निर्देश आपके लिए है (3 नफी 20:27) । “फिर से जाग, और अपना बल धारण कर;” का आमंत्रण आपके लिए है (3 नफी 20:36) । और उसकी बहुमूल्य प्रतिज्ञा, “मेरी उदारता तुझसे अलग नहीं होगी, न ही शांति का मेरा अनुबंध हटेगा” आपके लिए है (3 नफी 22:10) ।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

3 नफी 20–22

अंतिम दिनों में, परमेश्वर महान और आश्चर्यजनक कार्य करेगा ।

उद्धारकर्ता ने जन समुदाय के समक्ष कुछ उल्लेखनीय प्रतिज्ञाएं की और उसके अनुबंधित लोगों के भविष्य के बारे में भविष्यवाणी की—और इसमें आप भी शामिल हैं । जैसा कि अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने कहा था: हम प्रभु के अनुबंधित लोगों में से हैं । यह हमारा विशेषाधिकार है कि हम इन प्रतिज्ञाओं को पूरा करने में व्यक्तिगत रूप से भाग लें । जीने के लिए बहुत उत्साहजनक समय है !” (“The Gathering of Scattered Israel,” Ensign or Liahona, Nov. 2006, 79).

3 नफी 20–22 में उद्धारकर्ता के वचनों में अंतिम दिनों की भविष्यवाणियां देखें । इनमें से कौन सी भविष्यवाणियां आपके लिए खास तौर पर उत्साहजनक हैं ? आप इन अध्यायों में की गई भविष्यवाणियों को पूरा करने के लिए क्या कर सकते हैं ?

ध्यान दें कि 3 नफी 21:1–7 बताता है कि मॉरमन की पुस्तक दिया जाना (पद 2 और 3 में “ये बातें”) इस बात का प्रतीक है कि परमेश्वर की प्रतिज्ञाएं पहले से ही पूरी होना आरंभ हो चुकी हैं । वे प्रतिज्ञाएं क्या हैं और उन्हें पूरी करने में मॉरमन की पुस्तक कैसे मदद करती है ?

Russell M. Nelson, “Hope of Israel” (worldwide devotional for youth, June 3, 2018), broadcasts.ChurchofJesusChrist.org भी देखें ।

3 नफी 20:10–12; 23; 26:1–12

उद्धारकर्ता चाहता है कि मैं भविष्यवक्ताओं के वचनों की खोज करूं ।

इन अध्यायों में यीशु के वचनों और कामों से यह प्रकट होता है कि वह धर्मशास्त्रों के बारे में कैसा महसूस करता था । 3 नफी 20:10–12; 23; और 26:1–12 में धर्मशास्त्रों के बारे में आप क्या सीखते हैं ? आपको इन पदों में ऐसा क्या मिलता है जो आपको इस तरह प्रेरित करता है कि “तुम इन बातों को निष्ठापूर्वक खोजो”? (3 नफी 23:1) ।

3 नफी 2224

परमेश्वर उनके प्रति दयालु है, जो उसके पास लौटते हैं ।

3 नफी 22 और 24 में, उद्धारकर्ता यशायाह और मलाकी के ऐसे वचनों का उल्लेख करता है जो जीवंत छवियों और तुलनाओं—नींव के रंगीन पत्थर, आग में कोयले, शुद्ध की गई चांदी, स्वर्ग की खिड़कियों से भरपूर हैं । इन चीजों की एक सूची बनाना रोचक हो सकता है । इनमें से हर एक चीज आपको परमेश्वर के लोगों के साथ उसके संबंध के बारे में क्या सिखाती है ? उदाहरण के लिए, 3 नफी 22:4–8 परमेश्वर की तुलना एक पति से करता है और उसके लोगों की तुलना एक पत्नी से । इन छवियों के बारे में पढ़ने से आपको प्रभु के साथ अपने रिश्ते के बारे में सोचने की प्रेरणा मिल सकती है । इन अध्यायों में की गई प्रतिज्ञाएं आपके जीवन में कैसे साकार हुई हैं ? (खास तौर पर 3 नफी 22:7–8, 10–17; 24:10–12, 17–18 देखें) ।

3 नफी 25:5–6

मेरा हृदय अपने पूर्वजों की ओर मुड़ना चाहिए ।

दुनिया भर के यहूदियों ने सदियों से एल्लियाह की वापसी की प्रतिज्ञा का बेसब्री से इंतजार किया है । अंतिम-दिनों के संत जानते हैं कि एल्लियाह की वापसी हो चुकी है, जब वह 1836 में कर्टलैंड मंदिर में जोसफ स्मिथ को दिखाई दिया था (सिद्धांत और अनुबंध 110:13–16 देखें) । हृदयों को पिता—मंदिर और परिवार इतिहास के कार्य की ओर मोड़ने—की प्रक्रिया बढ़िया तरीके से जारी है । आपको ऐसे क्या अनुभव हुए हैं जिसने आपके हृदय को अपने पूर्वजों की ओर मोड़ने में मदद की थी ?

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिये विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र पढ़ते हैं, तो आत्मा आपको यह जानने में मदद कर सकती है कि आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किन नियमों पर जोर देना और चर्चा करना है । यहां कुछ विचार हैं ।

3 नफी 22:2

यह पद पढ़ने के बाद, हो सकता है कि आप घर में तंबू बनाएं और इस बारे में बातचीत करें कि कैसे गिरजा किसी निर्जन प्रदेश में एक तंबू की तरह है । “[इसकी] डोरी को तानने दें” और “[इसके] खूंटों को मजबूत करने दें” का मतलब क्या हो सकता है ? हम दूसरों को गिरजे में “आश्रय” पाने के लिए कैसे आमंत्रित करते हैं ? (ComeuntoChrist.org पर “Welcome” वीडियो देखें) ।

3 नफी 23:6–13

अगर उद्धारकर्ता को हमारे परिवार द्वारा रखे गए अभिलेखों की जांच करनी होती, तो वह हमसे क्या सवाल पूछ सकता था ? क्या कोई भी ऐसे महत्वपूर्ण घटना या आत्मिक अनुभव हैं जिसे हमें लिखना चाहिए ? अभी अभिलेख बनाने या उसे परिवार के अभिलेख में जोड़ने के साथ-साथ उसमें क्या शामिल करना चाहिए, इसके बारे में आपस में सलाह करने का सही समय है । परिवार के युवा सदस्यों को आपके अभिलेख को तस्वीरों या चित्रों से सजाना बढ़िया लग सकता है । हमारे परिवार के आत्मिक अनुभवों का अभिलेख बनाना क्यों महत्वपूर्ण है ?

3 नफी 24:7–18

इन पदों में प्रतिज्ञा किए गए दसमांश चुकाने की आशीषों को हमने कैसे अनुभव किया ? एल्डर डेविड ए. बेडनर के संदेश “The Windows of Heaven” (Ensign या Liahona, Nov. 2013, 17–20) से परिवार के सदस्यों को इन आशीषों की पहचान करने में मदद मिल सकती है ।

3 नफी 25:5–6

आप परिवार के सदस्यों के हृदय को उनके पिताओं की ओर मोड़ने में कैसे मदद करेंगे ? आप अपने परिवार के सदस्यों को आपके पूर्वजों के बारे में जानने और सीखी गई बातों को परिवार के बाकी सदस्यों के साथ साझा करने का काम सौंप सकते हैं (FamilySearch.org देखें) । या फिर आप किसी ऐसे पूर्वज का पता लगाने के लिए मिलकर कार्य कर सकते हैं जिसे मंदिर की विधियों की आवश्यकता हो और उन विधियों को पूरा करने के लिए मंदिर की यात्रा कर सकते हैं ।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

अपनी गवाही के अनुसार जीवन जीएं । एल्डर नील ए. मैक्सवेल ने सिखाया है कि “आप वही सिखाते हो जो आप हो” । “किसी विशेष पाठ की विशेष सच्चाई की तुलना में …आपके गुण अधिक याद किए जाएंगे” (“But a Few Days” [address to Church Educational System religious educators, Sept. 10, 1982], 2) । यदि आप सुसमाचार का नियम सिखाना चाहते हैं, तो उस नियम के अनुसार जीवन जीने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश करें ।

Image
नफी के साथ नफाइयों के अभिलेख पढ़ता हुआ यीशु

अभिलेख लाओ, गैरी एल. काप्प द्वारा

Chaapo