सिद्धांत और अनुबंध 2021
12–18 जुलाई। सिद्धांत और अनुबंध 77–80:“मैं तुम्हारे साथ चलूंगा”


”12–18 जुलाई। सिद्धांत और अनुबंध 77–80: ‘मैं तुम्हारे साथ चलूंगा’”, आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)

”12–18 जुलाई। सिद्धांत और अनुबंध 77–80,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2021

यीशु के पीछे चलती भेड़ें

घर जाते हुए, योंगसुंग किम द्वारा

12–18 जुलाई

सिद्धांत और अनुबंध 77–80

“मैं तुम्हारे साथ चलूंगा”

प्रभु ने जोसफ स्मिथ से कहा कि वह “ज्ञान के शब्द [उसके] कानों में बोलेगा” (सिद्धांत और अनुबंध 78:2)। जब आप सिद्धांत और अनुबंध 77–80 का अध्ययन करते हैं, तो आपको ज्ञान के कौन-से शब्द प्राप्त होते हैं?

अपने विचार लिखें

यीशु मसीह के गिरजे को पुनःस्थापित किए जाने के दो साल से भी कम समय के बाद, यह 2,000 से अधिक सदस्यों हो गई थी और यह तेजी से बढ़ती जा रही थी। मार्च 1832 में, जोसफ स्मिथ “गिरजे के कामकाज पर चर्चा करने” के लिए गिरजे के मार्गदर्शन करने वाले दूसरो लोगों से मिले : प्रकटीकरण प्रकाशित करने की आवश्यकता, एकत्रित होने के लिए जमीन खरीदना, और गरीबों की देखभाल करना (सिद्धांत और अनुबंध 78, खंड का शीर्षक देखें)। इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, प्रभु ने यूनाइटेड फर्म का गठन करने के लिए गिरजे का मार्गदर्शन करने वाले कुछ थोड़े से लोगों को नियुक्त किया था, एक ऐसा समूह जो इन क्षेत्रों में किए जा रहे अपने प्रयासों को “उस कार्य को आगे बढ़ाने के लिये,” में शामिल करेगा (पद 4)। लेकिन ऐसे प्रशासकीय मामलों में भी, प्रभु का ध्यान अनंतकाल की बातों पर ही था। अंतत:, परमेश्वर के राज्य की किसी भी दूसरी की बात के समान—किसी प्रिंटिंग प्रेस या भंडारघर का उद्देश्य भी—उसकी संतानों को “सिलेस्टियल संसार में एक स्थान” और “अनंतकाल की संपन्नता” प्राप्त करने (पद 7, 18) के लिए तैयार करना ही था। और यदि दैनिक जीवन की व्यस्तता के बीच, उन आशीषों को इसी समय समझना कठिन हो, तो वह हमें आश्वस्त करता है कि,“ढाढस बांधो, क्योंकि मैं तुम्हारे साथ चलूंगा” (पद 18)।

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिये विचार

सिद्धांत और अनुबंध 77

परमेश्वर अपने रहस्य उन्हीं लोगों के सामने प्रकट करता है जो उसे जानने की इच्छा रखते हैं।

पहले दिव्यदर्शन के बारह वर्षों के बाद, याकूब 1:5 में “परमेश्वर से मांगे” में दिया गया आमंत्रण ने जोसफ स्मिथ का मार्गदर्शन करना जारी रखा था जब उनके पास ज्ञान की कमी थी। उसके और सिडनी रिगडन के पास प्रकाशितवाक्य के बारे में प्रश्न थे जब वे बाइबिल के प्रेरित अनुवाद पर कार्य कर रहे थे, तब जोसफ ने स्वाभाविक रूप से परमेश्वर से ज्ञान की मांग की थी। जब आप सिद्धांत और अनुबंध 77 पढ़ते हैं, तो प्रकाशितवाक्य के प्रासंगिक अध्यायों के बारे में अपनी आंतरिक जानकारी को लिखने पर विचार करें।

इसके अलावा, मनन करें कि आप धर्मशास्त्रों का अध्ययन करते समय भविष्यवक्ता जोसफ के उदाहरण का किस तरह अनुसरण कर सकते हैं। आप स्वर्गीय पिता से पूछ सकते हैं, “मुझे क्या समझना है?”

जोसफ स्मिथ और सिडनी रिगडन पढ़ते हुए

बाइबिल का अनुवाद, लिज लेमन स्विंडल द्वारा

सिद्धांत और अनुबंध 78

यूनाइटेड फर्म क्या था?

यूनाइटेड फर्म को गिरजे का प्रचार करने और कामकाजी मामलों के प्रबंधन के लिए ओहायो और मिसूरी में स्थापित किया गया था। इसमें जोसफ स्मिथ, न्यवेल के. विटनी, और गिरजे अन्य मार्गदर्शक भी शामिल थे जिन्होंने गिरजे के विस्तार की संसारिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने संसाधनों को इकट्ठा किया था। दुर्भाग्यवश, यूनाइटेड फर्म कर्ज में घिर गई और 1834 में उस समय भंग कर दी गई जब कर्ज चुकाना असंभव हो गया।

Newel K. Whitney and the United Firm,” Revelations in Context, 142–47; “United Firm,” Church History Topics, ChurchofJesusChrist.org/study/church-history भी देखें।

सिद्धांत और अनुबंध 78:1–7

मैं गिरजे के “कार्य को आगे बढ़ाने” में सहायता कर सकता हूं।

प्रभु ने जोसफ स्मिथ और गिरजे का मार्गदर्शन करने वाले दूसरे लोगों से कहा कि भंडारघर और एक प्रिंटिंग प्रेस का प्रबंधन करने से “उस कार्य को आगे बढ़ाने के लिये, जिसके लिये तुम परिश्रम कर रहे हो” (सिद्धांत और अनुबंध 78:4) में सहायता मिलेगी। आप क्या कहेंगे कि गिरजे का “कार्य” क्या है? जब आप सिद्धांत और अनुबंध 78:1–7 को पढ़ते हैं तब इस पर मनन करें। शायद इन पदों के बारे में सोचने से आप अपने गिरजे को पूरा करने या अपने परिवार की सेवा करने के तरीके को प्रभावित कर सकते हैं। आप प्रभु के “कार्य को आगे बढ़ाने” में अपनी सेवा किस तरह दे सकते हैं? वह “सिलिस्टिल संसार में एक स्थान” के लिए आपको किस तरह तैयार कर रहा है? (पद 7)।

सिद्धांत और अनुबंध 78:17–22

प्रभु मेरे साथ चलेगा।

क्या कभी आपको एक छोटे बच्चे जैसा महसूस हुआ है, शायद इसलिए क्योंकि यह कुछ ऐसा है “जिसे तुमने अभी समझा नहीं है” या जिसे तुम “अभी सह नहीं सकते”? (सिद्धांत और अनुबंध 78:17–18)। इन पदों में ऐसी सलाह खोजें जो ऐसे समय पर “ढाढस बांधने,” (पद 18) में आपकी सहायता कर सकती है। आप क्या सोचते हैं कि प्रभु अपने अनुयायियों को “तुम छोटे बालकों” (पद 17) क्यों कहता है? आप इस बारे में भी मनन कर सकते हैं कि प्रभु किस तरह से “आपके साथ चल [रहा है]” (पद 18)।

सिद्धांत और अनुबंध 79–80

मैं कहां सेवा करता हूं, से अधिक महत्वपूर्ण परमेश्वर की सेवा करने की नियुक्ति है।

सिद्धांत और अनुबंध 80 के संबंध में, एल्डर डेविड ए. बेडनार ने सिखाया है, कि “इस प्रकटीकरण में उद्धारकर्ता हमें जो पाठ सिखा रहा है, उनमें से शायद एक पाठ यह है कि किसी विशिष्ट स्थान में कार्य करने की जिम्मेदारी आवश्यक और महत्वपूर्ण है लेकिन कार्य करने की नियुक्ति की अपेक्षा कमतर है” (“Called to the Work,” Ensign या Liahona, मई 2017, 68)। अपने वर्तमान या पहले की गिरजे की नियुक्तियों के बारे में विचार करें। किन अनुभवों ने आपको यह सीखने में सहायता की है कि एल्डर बेडनार के वचन सच हैं? आपको सिद्धांत और अनुबंध 79–80 में ऐसे कौन-से अतिरिक्त पाठ मिल सकते हैं जो किसी ऐसे व्यक्ति की सहायता कर सकते हैं जिसे अभी-अभी एक नई नियुक्ति मिली है?

पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 77:2इस पद को पढ़ने के बाद, परिवार के सदस्य अपने पसंदीदा “जानवरों, … रेंगनेवाले प्राणियों, … [या] हवा के पक्षियों” के चित्र बना सकते हैं, जिन्हें परमेश्वर ने बनाया है। इस पद से हम परमेश्वर की रचनाओं के बारे में क्या सीखते हैं? (सिद्धांत और अनुबंध 59:16–20 भी देखें)। आप परमेश्वर की रचनाओं के बारे में कोई गीत, जैसे कि “My Heavenly Father Loves Me” (Children’s Songbook, 228–29) भी गा सकते हैं, और इस रूपरेखा की पेंटिंग प्रदर्शित कर सकते हैं।

सिद्धांत और अनुबंध 77:14इस पद में बताया गया है कि यूहन्ना ने एक ऐसी पुस्तक खा ली थी जिसने इस्राएल को एकत्र करने के उसके मिशन को प्रदर्शित किया था। खा लेने का यह प्रतीक इस बारे में क्या दर्शाता है कि हमें इस्राएल को एकत्रित करने में या ऐसी दूसरे कार्यों को करने में अपनी भूमिका किस तरह निभानी चाहिए जो प्रभु हमसे करवाना चाहता है? यहां कुछ ऐसे धर्मशास्त्र दिए गए हैं जिनमें खा लेने का उपयोग किसी आत्मिक सच्चाई की शिक्षा देने के लिए किया गया है: यूहन्ना 6:48–51; 2 नफी 32:3; मोरोनी 4। शायद आप इस चर्चा के दौरान एक साथ खाने के लिए पसंदीदा पारिवारिक व्यंजन बना सकते हैं।

सिद्धांत और अनुबंध 78:17–19परिवार के सदस्य परमेश्वर की आशीषों के चित्र बना सकते हैं जिसके लिए वे आभारी हैं। इन आशीषों के लिए अपना आभार व्यक्त करने के लिए हम क्या कर रहे हैं? आप इस बारे में भी चर्चा कर सकते हैं कि आपका परिवार “सभी वस्तुओं को कृतज्ञता से” प्राप्त करने (पद 19) की सलाह का पालन किस तरह कर रहा है। प्रभु ऐसा करने वालों से क्या प्रतिज्ञा करता है?

सिद्धांत और अनुबंध 79:1जब आपको गिरजे में बुलावों के लिए नियुक्त या अलग किया गया था, तब आपको जो “शक्ति” की गवाही प्राप्त हुई थी उसे साझा करें। प्रभु ने आपको सेवा देने के लिए कौन-से विशिष्ट उपहार और प्रेरणा देकर आशीषित किया था?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिये में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत:“Count Your Blessings,” स्तुतिगीत, नं. 241।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

एक चित्र बनाएं। परिवार के नाते, आप कुछ पदों को पढ़ सकते हैं और इसके बाद परिवार के सदस्यों को कुछ ऐसा बनाने के लिए कह सकते हैं जो उनके पढ़े हुए से संबंधित हो। आपने जो नियम सीखे हैं उनके बारे में अपने परिवार को याद दिलाने के लिए, अपने घर के आस-पास चित्र बनाएं।

जानवरों वाला बगीचा

परमेश्वर का बगीचा, सैम लॉलर द्वारा