सिद्धांत और अनुबंध 2021
आपके पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन को बेहतर बनाने के लिए विचार


“आपके पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन को बेहतर बनाने के लिए विचार,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)

“आपके पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन को बेहतर बनाने के लिए विचार,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2021

धर्मशास्त्र का अध्ययन करते परिवार

परिवार के साथ धर्मशास्त्र के अध्ययन को बेहतर बनाने से संबंधित विचार

नियमित पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन सुसमाचार को सीखने में अपने परिवार की मदद करने का एक शक्तिशाली तरीका है। आप परिवार के रूप में कितना और कितनी देर तक पढ़ते हैं, यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि आप अपने प्रयासों में कितने नियमित रहते हैं। जब आप धर्मशास्त्र अध्ययन को अपने पारिवारिक जीवन का आवश्यक हिस्सा बनाते हैं, तो आप अपने परिवार के सदस्यों की एक-दूसरे और यीशु मसीह के निकट आने में मदद करेंगे और उसके वचन की नींव पर उनकी गवाहियां तैयार करेंगे।

इन प्रश्नों पर विचार करें:

  • आप अपने परिवार के सदस्यों को धर्मशास्त्रों का स्वयं अध्ययन करने के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकते हैं?

  • आपके परिवार के सदस्य जो कुछ भी सीख रहे हैं उसे दूसरों के साथ साझा करने के लिए आप उन्हें कैसे प्रोत्साहित करेंगे?

  • आप प्रतिदिन सीखने के क्षणों में सिद्धांत और अनुबंध में सीख रहे नियमों पर कैसे जोर दे सकते हैं?

याद रखें कि घर सुसमाचार को सीखने का आदर्श स्थान है। आप घर पर सुसमाचार को ऐसे तरीकों से सीख और सिखा सकते हैं, जो गिरजे की कक्षा में संभव नहीं है। धर्मशास्त्रों से अपने परिवार की सीखने में मदद करने के तरीके सोचते समय रचनात्मक बनें।

गतिविधि विचार

अपने पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन को सुधारने के लिए कुछ निम्नलिखित विचारों पर गौर करें:

संगीत का उपयोग करें

धर्मशास्त्रों में सिखाए गए सिद्धांतों को मजबूत बनाने वाले गीत गाएं। प्रस्तावित भजन या बच्चों के गीत प्रत्येक साप्ताहिक रूपरेखा में सूचीबद्ध है। आप गीत में शब्दों या वाक्यांशों के बारे में प्रश्न पूछ सकते हैं। गायन के अतिरिक्त, आपका परिवार ऐसे कार्य कर सकता है जो गाने के साथ साथ मेल खाते हैं या गानों को पृष्ठभूमि संगीत के रूप में सुनते हैं, जबकि वे अन्य गतिविधियां कर रहे हैं।

सार्थक धर्मशास्त्र साझा करें

परिवार के सदस्यों को उन धर्मशास्त्र अध्यायों को साझा करने का समय दें, जो उन्हें अपने व्यक्तिगत अध्ययन के दौरान अर्थपूर्ण लगे हैं।

अपने स्वयं के शब्दों का उपयोग करें

परिवार के सदस्यों को उनके अपने शब्दों में धर्मशास्त्र से सीखी गई बातों का सारांश बताने के लिए आमंत्रित करें।

धर्मशास्त्रों को अपने जीवन पर लागू करें

धर्मशास्त्र के किसी अध्याय को पढ़ने के बाद, परिवार के सदस्यों से ऐसे तरीके बताने के लिए कहें, जिनसे वह अध्याय उनके जीवन पर लागू होता है।

प्रश्न पूछें

परिवार के सदस्यों को सुसमाचार से संबंधित कोई प्रश्न पूछने के लिए आमंत्रित करें, फिर थोड़ा समय उन पदों की तलाश करने में लगाएं, जिससे उस प्रश्न का उत्तर देने में मदद मिल सकती है।

कोई धर्मशास्त्र प्रदर्शित करें

वह पद चुनें, जो आपको अर्थपूर्ण लगता हो, फिर उसे ऐसे स्थान पर लगाएं, जहां से परिवार के सदस्य उसे अक्सर देख सकें। परिवार के अन्य सदस्यों को बारी-बारी से प्रदर्शित किया जाने वाला कोई धर्मशास्त्र चुनने के लिए आमंत्रित करें।

धर्मशास्त्र की सूची बनाएं

परिवार के रूप में, ऐसे कई पदों को चुनें, जिन पर आप आगामी सप्ताह में चर्चा करना चाहेंगे।

धर्मशास्त्रों को याद करें

धर्मशास्त्र का कोई ऐसा अध्याय चुनें, जो आपके परिवार के लिए अर्थपूर्ण हो और फिर अपने परिवार को उसे प्रतिदिन दोहराकर या याद करने का कोई खेल खेलकर उसे याद करने के लिए आमंत्रित करें।

वस्तुनिष्ठ शिक्षाएं साझा करें

ऐसे उदाहरणों की खोज करें, जो आपके परिवार द्वारा पढ़े जा रहे अध्यायों और पदों से संबंधित हो। परिवार के सदस्यों को इस पर बात करने के लिए आमंत्रित करें कि प्रत्येक उदाहरण धर्मशास्त्र में दी गई शिक्षाओं से कैसे संबंधित है।

एक प्रसंग चुनें

परिवार के सदस्यों को बारी-बारी से कोई ऐसा विषय चुनने दें, जिसका परिवार एकसाथ मिलकर अध्ययन करेगा। विषय से संबंधित धर्मशास्त्र पद खोजने के लिए Topical Guide, the Bible Dictionary, or the Guide to the Scriptures (scriptures.ChurchofJesusChrist.org) का उपयोग करें।

एक चित्र बनाएं

परिवार के साथ मिलकर कुछ पद पढ़ें, फिर परिवार के सदस्यों ने जो कुछ भी पढ़ा है उन्हें उससे संबंधित कोई चित्र बनाने का समय दें। दूसरों के चित्रों पर चर्चा करते हुए समय बिताएं।

किसी कथा का अभिनय करें

कोई कथा पढ़ने के बाद, परिवार के सदस्यों को उसका अभिनय करने के लिए आमंत्रित करें। इसके बाद, चर्चा करें कि वह कथा उन बातों पर कैसे लागू होती है, जिन्हें आप व्यक्तिगत या परिवार के रूप में अनुभव कर रहे हैं।

बच्चों को सिखाना

यदि आपके परिवार में छोटे बच्चे हैं, तो यहां कुछ गतिविधियां हैं जो उन्हें सीखने में मदद कर सकती हैं:

गाओ

Hymns और Children’s Songbook के गीत सिद्धांत की शक्तिशाली तरीके से शिक्षा देते हैं। इस साधन के प्रत्येक रूपरेखा में एक प्रस्तावित गीत शामिल है। आपके द्वारा सिखाए जा रहे सुसमाचार नियमों से संबंधित गीतों को खोजने के लिए आप Children’s Songbook के पीछे दी गए topics index का उपयोग भी कर सकते हैं। अपने बच्चों को गीतों के संदेश उनके जीवन से संबंधित करने में मदद करें।

किसी कहानी को सुनना या उसका अभिनय करना

छोटे बच्चों को—धर्मशास्त्रों से, आपके जीवन से, गिरजे के इतिहास से या गिरजे की पत्रिकाओं से कहानियां पसंद आती हैं। उन्हें कहानी सुनाने में शामिल करने के तरीकों की खोज करें। वे चित्रों या वस्तुओं को पकड़ सकते हैं, जो वे सुन रहे हैं उसके चित्र बना सकते हैं, कहानी के अनुसार अभिनय कर सकते हैं या कहानी सुनाने में मदद भी कर सकते हैं। अपने बच्चों को आपके द्वारा साझा की जाने वाली कहानियों में सुसमाचार की सच्चाइयों को पहचानने में मदद करें।

धर्मशास्त्र पढ़ें

हो सकता है छोटे बच्चे बहुत अधिक पढ़ने में सक्षम न हों, लेकिन आप उन्हें फिर भी धर्मशास्त्रों से सीखने में शामिल कर सकते हैं। आपको केवल एक पद, मुख्य वाक्यांश या वचन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता हो सकती है।

चित्र या वीडियो देखें

किसी चित्र या वीडियो से उस सुसमाचार सिद्धांत के बारे में प्रश्न पूछें जिसकी आप चर्चा कर रहे है। उदाहरण के लिए, आप पूछ सकते हैं, कि “इस चित्र में क्या हो रहा है? इससे आप कैसा महसूस करते हैं?” The Gospel Library app, the Gospel Media Library at ChurchofJesusChrist.org, and children.ChurchofJesusChrist.org चित्र और वीडियो खोजने के लिये अच्छे स्थान हैं।

कुछ बनाएं

बच्चे जो कहानी या नियम सीख रहे हैं उससे संबंधित कोई निर्माण कर सकते हैं, चित्र बना सकते हैं या उसमें रंग भर सकते हैं।

वस्तुनिष्ठ पाठों में भाग लें

एक साधारण वस्तुनिष्ठ पाठ आपके बच्चों को सुसमाचार नियम को समझने में मदद कर सकता है जो समझना मुश्किल होता है। वस्तुनिष्ठ पाठ का उपयोग करते समय, अपने बच्चों के लिए भाग लेने के तरीके खोजें। वे केवल एक प्रदर्शन देखने की तुलना में एक बातचीत करने के अनुभव से अधिक सीखेंगे।

भूमिका-अदा करना

जब बच्चे ऐसी परिस्थिति में भूमिका-अदा करने की गतिविधि करते हैं जिसका वे वास्तविक जीवन में सामना करेंगे, तो वे यह समझने में सक्षम होते हैं कि सुसमाचार नियम उनके जीवन पर कैसे लागू होता है।

गतिविधियों को दोहराएं

छोटे बच्चों को उन्हें समझने के लिए कई बार सिद्धांतों को दोहराना पड़ सकता है। उदाहरण के लिए, आप कई बार अलग-अलग तरीकों से एक धर्मशास्त्र कहानी साझा कर सकते हैं—धर्मशास्त्रों से पढ़ना, अपने शब्दों में समीक्षा करना, अपने बच्चों को कहानी सुनाने में आपकी मदद करने देना, उन्हें कहानी का अभिनय करने के लिए आमंत्रित करना, इत्यादि।

उनके व्यक्तिगत विकास लक्ष्यों में संबंध बनाएं

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन युवाओं और बच्चों को उनके आत्मिक, शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरणा प्रदान कर सकता है लूका 2:52)।

परिवार एक साथ मुस्कुराते हुए

युवाओं को सिखाना

यदि आपके परिवार में युवा हैं, तो यहां कुछ गतिविधियां हैं जो उन्हें सीखने में मदद कर सकती हैं:

उन्हें सिखाने के लिए आमंत्रित करें

हम आम तौर पर अधिक सीखते हैं जब हम कुछ सिखाते हैं बजाए इसके कि जब हम सिर्फ इसके बारे में सुनते हैं। अपने युवाओं को धर्मशास्त्रों के बारे में पारिवारिक चर्चाओं का नेतृत्व करने के अवसर दें।

धर्मविद्यालय से जुड़ें

इस साल विद्यार्थी सिद्धांत और अनुबंध अध्ययन कर रहे हैं। यदि आपके युवा धर्मविद्यालय जा रहे हैं, तो जो वे वहां सीख रहे हैं उसे उन्हें साझा करने के लिए आमंत्रित करें।

धर्मशास्त्रों से तुलना करें

कई बार युवाओं को यह देखने में कठिनाई होती है कि धर्मशास्त्रों में सिद्धांत और नियम उनके जीवन से कैसे संबंध रखते हैं। उन्हें यह देखने में मदद करें कि धर्मशास्त्रों में कहानियां और शिक्षाएं घर पर, स्कूल में या अपने दोस्तों के साथ सामना की जाने वाली स्थितियों से कैसे संबंधित हैं।

ऐसे प्रश्न पूछें जो मनन करने के लिए उत्साहित करते हैं

बहुत-से युवा उन प्रश्नों का अच्छी तरह से जवाब देते हैं जो उन्हें धर्मशास्त्रों के बारे में अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने की अनुमति देते हैं, बजाए धर्मशास्त्रों को मात्र दोहराने के। उदाहरण के लिए, आप पूछ सकते हैं, “प्रभु आपको इन पदों में क्या सिखाना चाहता है?” या “आपको क्यों लगता है कि यह प्रकटीकरण 1830 के दशक में संतों के लिए सार्थक रहा होगा?”

उनके व्यक्तिगत विकास लक्ष्यों में संबंध बनाएं

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन युवाओं और बच्चों को उनके आत्मिक, शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरणा प्रदान कर सकता है लूका 2:52)।

उनके प्रश्नों के प्रति उन्मुक्त रहें

किसी युवा का प्रश्न उस विषय की सच्चाई को साझा करने और समझने की खोज करने का अनमोल अवसर होता है जिसमें उनकी रूचि होती है। प्रश्नों से न तो डरें या न ही उन्हें खारिज करें, भले ही वे चर्चा के विषय से असंबंधित लग रहे हों। यदि आपके पास सभी उत्तर न हों तो यह ठीक है। घर मिलकर उत्तर खोजने के लिए आदर्श स्थान है।

उन्हें उनकी अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए प्रोत्साहित करें

युवाओं के पास पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन में योगदान करने के लिए अद्वितीय दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि होती है। उन्हें जानने दें कि आत्मा उन्हें धर्मशास्त्रों के बारे में क्या सिखा रही है, इसमें आप रुचि रखते हैं। आप उन्हें अपने व्यक्तिगत अध्ययन से अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए भी कह सकते हैं।

लचीले बनें

यदि आपके पास ऐसा युवा है जो पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन में भाग लेने के लिए तैयार नहीं है, तो उसके साथ जुड़ने के अन्य तरीकों की खोज करें। उदाहरण के लिए, क्या आप अपनी बातचीत में स्वाभाविक रूप से सुसमाचार ला सकते हैं या किसी सार्थक धर्मशास्त्र को इस तरह से साझा कर सकते हैं जो उपदेशात्मक या जबरन प्रतित नहीं होता है? सुसमाचार अध्ययन हर परिवार में एकसमान नहीं होता है। कुछ बच्चे धर्मशास्त्रों के अध्ययन में बेहतर ढंग से शामिल हो सकते हैं। प्रार्थना पूर्ण रहें और आत्मा की प्रेरणाओं का पालन करें।

अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने कहा है: “मैं वादा करता हूं कि जब आप परिश्रम से अपने घर को सुसमाचार सीखने के लिये ढालते हो, तो धीरे-धीर आपके सब्त दिन खुशी के दिन होंगे। आपके बच्चे उद्धारकर्ता की शिक्षाओं को सीख कर और जीवन जीकर उत्साहित होंगे, और शैतान का प्रभाव आपके जीवन में और आपके घर में कम होगा। आपके परिवार में परिवर्तन प्रभावशील और स्थाई होंगे” (“Becoming Exemplary Latter-day Saints,” Ensign या Liahona, नव. 2018, 113)।