विवरण पुस्तिका और नियुक्तियां
24. प्रचारक सिफारिशें और सेवा


“24. प्रचारक सिफारिशें और सेवा,” सामान्य विवरण पुस्तिका से संकलन (2023)।

“24. प्रचारक सिफारिशें और सेवा” सामान्य विवरण पुस्तिका से संकलन

Image
प्रचारक चल रहे हैं

24

प्रचारक सिफारिशें और सेवा

24.0

परिचय

प्राचीन समय में, प्रभु ने इस्राएल को “सभी राष्ट्रों के बीच इकट्ठा करने, उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम पर बपतिस्मा देने” का आदेश दिया था (मत्ती 28:19; पद 20 भी देखें)। प्रभु ने इन अंतिम दिनों में उस अनुबंध को नवीनीकृत किया है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 39:11; 68:6–8; 112:28–30)।

किसी प्रचारक के रूप में प्रभु की सेवा करना एक पवित्र विशेषाधिकार है। यह व्यक्ति और जिनकी वह सेवा करता है, उनके लिए वह अनंत आशीषें लाता है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 18:14–16)।

प्रभु प्रत्येक योग्य, सक्षम युवक से प्रचारक बनकर सेवा करने के लिए कहता है।

प्रचारक सेवा करने के लिए प्रभु योग्य, सक्षम युवतियों का भी स्वागत करता हैं यदि वे चाहें तो।

वरिष्ठ प्रचारकों की भी आवश्यकता है और उन्हें सेवा के लिए तैयार होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

24.1

सेवा करने की नियुक्ति

प्रचारक प्रभु का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्हें उचित अधिकार के द्वारा नियुक्त जाना चाहिए (देखें सिद्धांत और अनुबंध 42:11; विश्वास के अनुच्छेद 1:5)। प्रचारक सेवा करने की नियुक्ति गिरजा अध्यक्ष द्वारा की जाती है। वरिष्ठ सेवा प्रचारकों के लिए, यह नियुक्ति स्टेक अध्यक्ष द्वारा जाती है।

24.2

प्रचारक कार्य

प्रचारक के रूप में सेवा करने की नियुक्ति में विशिष्ट कार्य शामिल होता है। ये कार्य व्यापक रूप से भिन्न होते हैं।

24.2.1

युवा अध्यापन प्रचारक

अधिकांश युवा प्रचारकों को घर से दूर सुसमाचार सिखाने का काम सौंपा जाता है। ये कार्य प्रेरितों को प्रकटीकरण द्वारा दिए जाते हैं। ये प्रचारक मिशन अध्यक्ष के निर्देशन में कार्य करते हैं।

24.2.2

युवा सेवा प्रचारक

कुछ युवा प्रचारकों को घर पर रहते हुए गिरजे और समुदाय में सेवा करने का काम सौंपा जाता है। ये कार्य प्रेरितों को प्रकटीकरण द्वारा दिए जाते हैं और उन उम्मीदवारों को दिए जाते हैं जिनकी परिस्थितियां सेवा मिशन के लिए सबसे उपयुक्त होती हैं (देखें 24.3.3)।

24.2.3

वरिष्ठ प्रचारक

सभी वरिष्ठ प्रचारकों को लोगों को सिखाने और उन्हें बपतिस्मा देने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। वरिष्ठ प्रचारकों को भी निम्न लोगों की सहायता के लिए नियुक्त किया जा सकता है:

  • सदस्य, क्षेत्रीय और स्थानीय नेता।

  • गिरजा विभाग और सुविधाएं।

  • परोपकारी संगठन।

वरिष्ठ प्रचारकों को युवा प्रचारकों के समान घंटे, समान गतिविधियां या समान अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए नहीं कहा जाता है।

वरिष्ठ प्रचारकों के लिए कार्य प्रेरितों के प्रकटीकरण द्वारा दिए जाते हैं। उम्मीदवार कार्य के लिए प्राथमिकता व्यक्त कर सकते हैं लेकिन उन्हें किसी भी कार्य को स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

24.2.4

वरिष्ठ सेवा प्रचारक

अपने वार्ड या स्टेक में नियुक्ति के अलावा, सदस्य वरिष्ठ सेवा प्रचारकों के रूप में प्रभु की सेवा कर सकते हैं। ये प्रचारक गिरजा विभागों, भवन इत्यादि, और मिशनों में बहुमूल्य सेवा देते हैं (देखें 24.7.1)। वे घर पर ही रहते हैं.

वरिष्ठ सेवा प्रचारकों को स्टेक अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किया जाता है। वे उनके निर्देशन में सेवा करते हैं। प्रत्येक सप्ताह वे कितना समय सेवा देंगे यह उनकी क्षमता, उनके क्षेत्र में सेवा के अवसरों और क्षेत्रीय अध्यक्षता के निर्देशन पर निर्भर करता है।

24.2.5

प्रचारक कार्यों का संक्षिप्त विवरण

निम्नलिखित तालिका प्रचारक कार्यों के प्रकारों का संक्षिप्त विवरण देती है।

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.1)

युवा सेवा प्रचारक
(देखें 24.2.2)

वरिष्ठ प्रचारक
(देखें 24.2.3)

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.4)

द्वारा नियुक्त किया जाता है

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.1)

गिरजे के अध्यक्ष

युवा सेवा प्रचारक
(देखें 24.2.2)

गिरजे के अध्यक्ष

वरिष्ठ प्रचारक
(देखें 24.2.3)

गिरजे के अध्यक्ष

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.4)

स्टेक अध्यक्ष

द्वारा नियुक्त किया जाता है

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.1)

प्रेरित

युवा सेवा प्रचारक
(देखें 24.2.2)

प्रेरित

वरिष्ठ प्रचारक
(देखें 24.2.3)

प्रेरित

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.4)

स्टेक अध्यक्ष

द्वारा नियुक्ति के लिए अलग किया जाता है

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.1)

स्टेक अध्यक्ष

युवा सेवा प्रचारक
(देखें 24.2.2)

स्टेक अध्यक्ष

वरिष्ठ प्रचारक
(देखें 24.2.3)

स्टेक अध्यक्ष

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.4)

स्टेक अध्यक्ष या सलाहकार

आवास

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.1)

घर से दूर

युवा सेवा प्रचारक
(देखें 24.2.2)

घर में

वरिष्ठ प्रचारक
(देखें 24.2.3)

घर से दूर या घर में

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.4)

घर में

गिरजा-मार्गदर्शक

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.1)

मिशन अध्यक्ष या ऐतिहासिक स्थल अध्यक्ष

युवा सेवा प्रचारक
(देखें 24.2.2)

स्टेक अध्यक्ष

वरिष्ठ प्रचारक
(देखें 24.2.3)

मिशन, मंदिर, या ऐतिहासिक स्थल अध्यक्ष; या क्षेत्रीय अध्यक्ष

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.4)

स्टेक अध्यक्ष

विवरण देता/देता है

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.1)

मिशन अध्यक्ष या ऐतिहासिक स्थल अध्यक्ष

युवा सेवा प्रचारक
(देखें 24.2.2)

सेवा मिशन मार्गदर्शक

वरिष्ठ प्रचारक
(देखें 24.2.3)

मिशन, मंदिर, या ऐतिहासिक स्थल अध्यक्ष; क्षेत्रीय अध्यक्ष; आगंतुक केंद्र निदेशक; या गिरजा विभाग या सुविधा प्रबंधक

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.4)

सेवा कार्य के प्रबंधक

आयु आवश्यकताएं

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.1)

18–25 (पुरुष)
19–29 (महिला)

युवा सेवा प्रचारक
(देखें 24.2.2)

18–25 (पुरुष)
19–29 (महिला)

वरिष्ठ प्रचारक
(देखें 24.2.3)

यदि विवाहित है या एकल बहन है तो 40 या उससे अधिक उम्र

युवा अध्यापन प्रचारक
(देखें 24.2.4)

26 या उससे अधिक

24.3

प्रचारक सेवा के लिए तैयारी और योग्यता

भावी प्रचारकों को प्रभु और उसके बच्चों के प्रति उनके प्रेम के कारणवश मिशन में सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्हें missionary recommendation interview questions से परिचित होना चाहिए।

24.3.1

यीशु मसीह में परिवर्तन

भावी प्रचारक यीशु मसीह और उसके पुनःस्थापित सुसमाचार के प्रति अपने परिवर्तन को मजबूत करने का प्रयास करते हैं।

24.3.2

योग्यता के आदर्शों को पूरा करना

भावी प्रचारक आत्मा की संगति के योग्य बनने का प्रयास करते हैं। प्रभावशाली प्रचारक सेवा के लिए यह आवश्यक है (देखें सिद्धांत और अनुबंध42:13-14)।

24.3.2.1

पश्चाताप

पश्चाताप के लिए मसीह में विश्वास रखना, वास्तविक इच्छा का होना, और आज्ञाओं का पालन करना आवश्यक है। इसमें पाप को स्वीकार करना और त्यागना शामिल है। गंभीर पापों के पश्चाताप के लिए धर्माध्यक्ष या स्टेक अध्यक्ष के समक्ष स्वीकार करने की आवश्यकता होती है।

जो व्यक्ति पश्चाताप करता है उसे क्षमा कर दिया जाता है और यीशु मसीह के प्रायश्चित और अनुग्रह के माध्यम से उसे शुद्ध कर दिया जाता है। प्रभु पाप को याद नहीं रखता है। (देखें यशायाह 43:25; याकूब 6:5; अलमा 34:15–17; हिलामन 5:10–11; सिद्धांत और अनुबंध 58:42–43। (इस सामान्य विवरण पुस्तिका में 32.1.1 भी देखें।)

किसी प्रचारक उम्मीदवार को स्टेक अध्यक्ष द्वारा अपना आवेदन प्रस्तुत करने से पहले सारे पापों का पश्चाताप करना चाहिए (देखें 32.6; 24.4.4 भी देखें)। पश्चाताप की प्रक्रिया में व्यक्ति को धर्मी जीवन के माध्यम से यह दिखाने के लिए पर्याप्त समय मिलता है कि उसने अपने पापों की क्षमा के लिए मसीह की आत्मा को प्राप्त कर लिया है।

24.3.3

शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य

प्रचारक कार्य चुनौतीपूर्ण है। युवा अध्यापन प्रचारकों को पूरे समय के लिए प्रचारक कार्यक्रम पर काम करने के लिए शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से सक्षम होना चाहिए।

24.3.4

वित्तीय

24.3.4.1

घर से दूर सेवा करने वाले युवा प्रचारकों का वित्तपोषण

जिन युवा उम्मीदवारों ने अपनी क्षमता के अनुसार तैयारी की है, उन्हें वित्तीय कारणों से सेवा देने में देरी नहीं करनी चाहिए। जिन लोगों को अपेक्षित योगदान प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है, वे इसे अपने परिवार और दोस्तों से प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आवश्यक हो, तो धर्माध्यक्ष या स्टेक अध्यक्ष वार्ड या स्टेक के सदस्यों से वार्ड प्रचारक निधि में योगदान करने के लिए कह सकते हैं।

स्थानीय इकाई बजट और उपवास भेंट का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

मासिक योगदान प्रतिबद्धता। युवा अध्यापन प्रचारक और उनके परिवार प्रचारक कार्यक्रम की लागत को पूरा करने में मदद के लिए हर महीने एक विशेष राशि का योगदान करते हैं।

ये योगदान वार्ड प्रचारक निधि में जमा किए जाते हैं। धर्माध्यक्ष सुनिश्चित करते हैं कि इस धनराशि का योगदान हर महीने किया जाता है। मासिक राशि से अधिक धनराशि का अग्रिम योगदान नहीं किया जाना चाहिए। यदि कोई प्रचारक जल्दी घर लौटता है तो दी गई योगदान धनराशि वापस नहीं की जा सकती है।

कार्यक्षेत्र में खर्च। हर महीने, युवा प्रचारकों को भोजन, परिवहन और अन्य जीवन-यापन के खर्चों के लिए मिशन से धनराक्षि प्राप्त होती है। ये निधि पवित्र होती हैं। प्रचारक इनका उपयोग केवल मिशन-संबंधी उद्देश्यों के लिए करते हैं। उनका उपयोग व्यक्तिगत खर्चों के लिए नहीं किया जाना चाहिए, बचाया नहीं जाना चाहिए, या परिवार के सदस्यों या अन्य को नहीं भेजा जाना चाहिए। प्रचारकों को जिस धनराशि की आवश्यकता नहीं होती, वे मिशन में वापस कर देते हैं।

प्रचारक अन्य खर्चों की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत धन का उपयोग करते हैं। ये निजी खर्च कम से कम होने चाहिए। (देखें Missionary Standards for Disciples of Jesus Christ, 4.8.)

24.3.4.2

घर से दूर सेवा करने वाले वरिष्ठ प्रचारकों का वित्तपोषण

मासिक योगदान प्रतिबद्धता। घर से दूर सेवा करने वाले वरिष्ठ प्रचारक हर महीने अपने गृह वार्ड प्रचारक निधि में योगदान करते हैं। ये योगदान आवास और वाहन की लागत को पूरा करने में मदद करते हैं।

धर्माध्यक्ष सुनिश्चित करते हैं कि धनराशि का योगदान हर महीने किया जाता है। मासिक राशि से अधिक धनराशि का अग्रिम योगदान नहीं किया जाना चाहिए।

अतिरिक्त खर्च। मासिक योगदान प्रतिबद्धता के अलावा, जो आवास और वाहन की लागत को पूरा करने में मदद करती है, वरिष्ठ प्रचारकों को भोजन सहित अपने अन्य सभी खर्चों को पूरी तरह से वहन करना होगा।

24.3.4.3

घर पर सेवा करने वाले प्रचारकों का वित्तपोषण

घर पर सेवा करने वाले प्रचारकों अपनी सभी वित्तीय जरूरतों के लिए जिम्मेदार हैं।

24.3.4.4

चिकित्सा बीमा और खर्च

यदि संभव हो तो सभी प्रचारकों को अपने मौजूदा चिकित्सा बीमा को बनाए रखने के लिए दृढ़ता से प्रोत्साहित करें, जिसमें युवा अध्यापन प्रचारक भी शामिल हैं।

घर पर सेवा करने वाले प्रचारकों को अपनी स्वयं की चिकित्सा और अन्य बीमा खर्च उठाना होगा। घर से दूर सेवा करने वाले वरिष्ठ प्रचारकों को भी यह खर्च उठाना होगा। वरिष्ठ प्रचारक जो अपने देश के बाहर सेवा करेंगे, वे Senior Service Medical Plan के माध्यम से बीमा प्राप्त कर सकते हैं।

24.3.5

प्रचारकों को तैयार करने में परिवार के सदस्यों और मार्गदर्शकों की भूमिका

परिवार के सदस्य, धर्माध्यक्ष और अन्य मार्गदर्शक युवाओं को प्रचारक सेवा के लिए तैयार होने में मदद करते हैं।

परिवार के सदस्य और मार्गदर्शक सभी प्रचारक उम्मीदवारों को अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं:

परिवार के सदस्य और मार्गदर्शक सभी उम्मीदवारों को प्रचारक आदर्शों का पालन करने में मदद करते हैं। वे उम्मीदवारों को प्रचारक आदर्श पुस्तिका का अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं जो उनके संभावित कार्य से संबंधित है:

  • युवा अध्यापन प्रचारकों के लिए: Missionary Standards for Disciples of Jesus Christ

24.4

प्रचारकों की सिफारिश करना

24.4.1

स्वास्थ्य आकलन

सभी उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि अपनी चिकित्सा स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों का मूल्यांकन करें।

24.4.2

साक्षात्कार और सिफारिश प्रपत्र

धर्माध्यक्ष और स्टेक अध्यक्ष प्रत्येक उम्मीदवार के साथ गहन, आत्मिक खोज और उत्साह देने वाला साक्षात्कार आयोजित करते हैं। वे missionary recommendation interview questions का उपयोग करते हैं।

धर्माध्यक्ष और स्टेक अध्यक्ष Missionary Online Recommendation System में योग्यता और स्वास्थ आदर्शों के बारे में जानकारी की भी समीक्षा करते हैं। धर्माध्यक्ष और स्टेक अध्यक्ष कोई अन्य आदर्श नहीं जोड़ते हैं। न ही वे साक्षात्कार के प्रश्न बदलते हैं.

यदि धर्माध्यक्ष और स्टेक अध्यक्ष को उम्मीदवार की योग्यता के आदर्शों को पूरा करने या उसकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में कोई चिंता है, तो वे उस व्यक्ति के साथ मिलकर सलाह करते हैं। युवा उम्मीदवार की अनुमति से, वे उसके माता-पिता से भी सलाह कर सकते हैं। धर्माध्यक्ष और स्टेक अध्यक्ष तब तक कोई फैसला नहीं करते जब तक कि व्यक्ति किसी गंभीर पाप से पश्चाताप न कर ले (देखें 24.3.2.1)। व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक या भावनात्मक स्वस्थ के आधार पर, वे उसको सेवा प्रचारक के रूप में नियुक्त किए जाने की संभावना पर चर्चा कर सकते हैं।

अत्यावश्यक मामलों में जब धर्माध्यक्ष या स्टेक अध्यक्ष उपलब्ध न हो, तो वह अपने किसी सलाहकार को ये साक्षात्कार आयोजित करने के लिए अधिकृत कर सकता है।

जिलों में, मिशन अध्यक्ष या नियुक्त सलाहकार साक्षात्कार और प्रचारक उम्मीदवारों की सिफारिश करता है। ये साक्षात्कार जिला अध्यक्ष नहीं करते हैं।

24.4.4

वे जो पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में सेवा करने में असमर्थ हैं

वे सदस्य जो सेवा करना चाहते है पर उन्हें पूर्णकालिक प्रचारक नियुक्त नहीं किया जा सकता है। ऐसा स्वास्थ्य की चुनौतियों, योग्यता के आदर्शों को पूरा न कर पाने या कानूनी मुद्दों या अन्य परिस्थितियों के कारण हो सकता है। स्टेक अध्यक्ष उसे पूर्णकालिक प्रचारक सेवा से छूट दे सकता है।

24.5

प्रचारक कार्य नियुक्ति प्राप्त करने के बाद

नए नियुक्त किए गए प्रचारकों को अपना मिशन शुरू करने से पहले मॉरमन की पुस्तक को पढ़ने या दोबारा पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। वे राजा बिन्यामीन की सलाह का पालन करते हैं कि “अपनी, अपने विचारों, अपने वाणी और अपने कर्म” के प्रति सावधान रहो (मुसायाह 4:30)।

24.5.1

मंदिर वृत्तिदान और मंदिर सेवा

यदि नए नियुक्त किए गए प्रचारकों को मंदिर वृत्तिदान विधि प्राप्त नहीं हुई है, तो उन्हें संभव हो तो प्रचारक सेवा शुरू करने से पहले इसे प्राप्त करना चाहिए (देखें सिद्धांत और अनुबंध 43:15–16; 105:33)। इसमें सेवा प्रचारक शामिल हैं यदि ऐसा करना उनहालांकिपरिस्थितियों में उपयुक्त होता है।

नए नियुक्त किए गए प्रचारक, जो वृत्तिदान प्राप्त कर चुके हैं, प्रचारक सेवा शुरू करने से पहले मंदिर विधि कार्यकर्ता के रूप में भी काम कर सकते हैं (देखें 25.5)।

24.5.2

प्रभु-भोज सभाएं

धर्माध्यक्षता नए नियुक्त किए गए प्रचारकों को अपना मिशन शुरू करने से पहले प्रभु-भोज सभा में बोलने के लिए आमंत्रित करते है। यह एक नियमित प्रभु-भोज सभा होती है। ध्यान प्रभु-भोज और उद्धारकर्ता पर होना चाहिए।

24.5.3

प्रचारकों को नियुक्ति के लिए अलग करना

गृह स्टेक अध्यक्ष प्रत्येक प्रचारक को उसके मिशन की आरंभ तिथि के जितना निकट संभव हो सके नियुक्ति के लिए अलग करता है। अत्यावश्यक मामलों में जब स्टेक अध्यक्ष उपलब्ध न हो, तो वह अपने किसी सलाहकार को नियुक्ति के लिए अलग करने के लिए अधिकृत कर सकता है।

मिशन अध्यक्ष या उनका कोई सलाहकार प्रचारकों को नियुक्ति के लिए अलग करता है जिन्हें उसके मिशन में जिलों से नियुक्त किया जाता है। जिला अध्यक्ष प्रचारकों को नियुक्ति के लिए अलग नहीं करता है।

कोई भाई जो घर से दूर सेवा करेगा, उसे प्रचारक के रूप में नियुक्ति के लिए अलग किए जाने से पहले मेल्कीसेदेक पौरोहित्य प्राप्त करना अवश्यक है। कोई भाई जो सेवा प्रचारक के रूप में काम करेगा, उसे मेल्कीसेदेक पौरोहित्य धारक होना चाहिए यदि उसकी परिस्थितियां उपयुक्त होती हैं।

24.6

घर से दूर सेवा

24.6.2

क्षेत्र में

24.6.2.5

दूसरों को आर्थिक रूप से, शिक्षा या प्रवास में सहायता करने के अनुरोध

प्रचारकों और उनके परिवारों को प्रचारक सेवा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करनी चाहिए, जिसमें शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता भी शामिल है। न ही प्रचारकों और उनके परिवारों को ऐसे व्यक्तियों को मदद करनी चाहिए जो दूसरे देशों में प्रवास करना चाहते हैं (देखें 38.8.19)।

24.6.2.8

सदस्यता अभिलेख और दशमांश

प्रचारक का गृह वार्ड उसकी सदस्यता का अभिलेख रखता है। गृह वार्ड उसकी दशमांश स्थिति का भी अभिलेख रखता है। प्रचारक मिशन से प्राप्त सहायता राशि पर दशमांश का भुगतान नहीं करते हैं। हालांकि, यदि उनकी कोई व्यक्तिगत आय है तो वे दशमांश का भुगतान अवश्य करते हैं।

24.6.3

मिशन से घर वापस लौटना

24.6.3.1

निर्धारित समय के अनुसार घर वापस लौटना

प्रचारकों और उनके परिवार के सदस्यों को व्यक्तिगत सुविधा के लिए शीघ्र सेवा-मुक्त या सेवा विस्तार का अनुरोध नहीं करना चाहिए।

युवा प्रचारकों को अपने मिशन से सीधे घर की यात्रा करनी चाहिए। किसी भी अन्य यात्रा को केवल तभी मंजूरी दी जा सकती है जब प्रचारक के साथ माता-पिता या अभिभावक हों।

प्रचारकों को तब तक सेवा-मुक्त नहीं किया जाता जब तक वे अपने स्टेक अध्यक्ष को सूचना नहीं देते हैं। वे उस समय तक प्रचारक आदर्शों का पालन करते हैं।

24.6.3.2

समय से पहले घर वापस लौटना

कुछ प्रचारकों को स्वास्थ्य, योग्यता या अन्य कारणों से समय से पहले सेवा-मुक्त कर दिया जाता है। धर्माध्यक्ष और स्टेक अध्यक्ष इन वापस लौटे प्रचारकों पर विशेष ध्यान देते हैं। मार्गदर्शक उन्हें स्वास्थ्य को पुनः प्राप्त करने या यदि संभव हो तो सेवा में लौटने के लिए मदद कर सकते हैं।

24.7

सेवा मिशन

24.7.1

सेवा प्रचारकों के लिए अवसरों की पहचान करना

धर्माध्यक्ष, स्टेक अध्यक्ष और सेवा प्रचारक मिलकर सेवा के स्थानीय अवसरों की पहचान करते हैं। युवा सेवा प्रचारकों के लिए, सेवा मिशन मार्गदर्शक और प्रचारक के माता-पिता या अभिभावक चर्चा में भाग लेते हैं।

24.8

प्रचारक सेवा के बाद

24.8.2

प्रचारक सेवा-मुक्त साक्षात्कार

स्टेक अध्यक्ष प्रचारकों को सेवा-मुक्त करने के लिए सेवा-मुक्त साक्षात्कार आयोजित करता है। जिलों में, आम तौर पर मिशन अध्यक्ष या नियुक्त सलाहकार प्रचारकों को सेवा-मुक्त करता।

इस साक्षात्कार के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश सहायक हो सकते हैं।

  • उन्हें यीशु मसीह का आजीवन शिष्य बने रहने के लिए प्रोत्साहित करना।

  • उन्हें प्रचारकों के रूप में विकसित की गई अच्छी आदतों को अपनाने की सलाह देना।

  • युवा प्रचारकों को शिक्षा और रोजगार सहित भविष्य पर विचार करने और तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित करना।

  • उन्हें हमेशा मंदिर संस्तुति के योग्य जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना।

24.8.4

नियुक्तियां

मार्गदर्शक तुरंत हाल ही में सेवा-मुक्त जारी किए गए प्रचारकों को सेवकाई का कार्यभार और नई नियुक्तियां देते हैं। इसमें मंदिर विधि कार्यकर्ताओं के रूप में उनको नियुक्त किया जाना शामिल है (देखें 25.5)।

24.9

प्रचारक सिफारिशों और सेवा के लिए साधन

24.9.2

वेबसाइट

Chaapo