पवित्रशास्त्र
आपके व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन को बेहतर बनाने के लिए सुझाव


“आपके व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन को बेहतर बनाने के लिए सुझाव,” धर्मशास्त्र अध्ययन सुझाव (2021)

“आपके व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन को बेहतर बनाने के लिए सुझाव,” धर्मशास्त्र अध्ययन सुझाव

Image
धर्मशास्त्र का अध्ययन करती हुई महिला

आपके व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन को बेहतर बनाने के लिए सुझाव

धर्मशास्त्रों में परमेश्वर के वचन के आपके अध्ययन को बेहतर बनाने के लिये ये कुछ सरल तरीके हैं।

प्रेरणा के लिए प्रार्थना

धर्मशास्त्रों में परमेश्वर का वचन है। जब आप उनका अध्ययन कर रहे हों, तो अपने स्वर्गीय पिता से उसका मार्गदर्शन मांगें और उन्हें समझने में आपकी सहायता के लिए उसकी आत्मा प्राप्त करें।

यीशु मसीह के संबंध में सच्चाइयों की तलाश करें

धर्मशास्त्र हमें सिखाते हैं कि सभी बातें मसीह की गवाही देती हैं (देखें 2 नफी 11:4; मूसा 6:63), इसलिए नये नियम की घटनाओं, कथाओं और शिक्षाओं में उसे खोजें। उन पदों को नोट करने या चिह्नांकित करने पर विचार करें, जो हमें उद्धारकर्ता के बारे में और उसका अनुसरण करने के बारे में सिखाते हैं।

प्रेरक वचनों और वाक्यांशों को खोजें

आपको धर्मशास्त्रों में कुछ ऐसे वचन और वाक्यांश मिल सकते हैं, जो आपको ऐसे प्रभावित कर सकते हैं मानो उन्हें विशेष रूप से आपके लिए ही लिखा गया हो। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि जैसे वे आपको व्यक्तिगत रूप से प्रेरित और प्रोत्साहित करते हों। अपने धर्मशास्त्रों में उन्हें चिह्नांकित करने या फिर उन्हें एक अध्ययन दैनिकी में लिखने पर विचार करें।

सुसमाचार सच्चाइयों को खोजें

कभी-कभी सुसमाचार सच्चाइयां (जिन्हें अक्सर सिद्धांत या नियम कहा जाता है) प्रत्यक्ष रूप से बताई जाती हैं और कभी-कभी इन्हें किसी उदाहरण या कहानी के द्वारा बयान किया जाता है। स्वयं से पूछें, “इन पदों में कौन-सी सुसमाचार सच्चाइयां सिखाई गई हैं?”

पवित्र आत्मा को सुनें

अपने विचारों और भावनाओं पर ध्यान दें, तब भी जब वे आपके द्वारा पढ़ी जा रही बातों से संबंधित न हों। हो सकता है वे विचार उन बातों के संबंध में हों जो स्वर्गीय पिता आपको सिखाना चाहता है।

Image
धर्मशास्त्र का अध्ययन करती हुई महिला 2

धर्मशास्त्रों की तुलना अपने जीवन से करें

इस पर विचार करें कि आप जो कहानियां और शिक्षाएं पढ़ रहे हैं, वे आपके जीवन पर कैसे लागू होती हैं। उदाहरण के लिए, आप स्वयं से पूछ सकते हैं कि “मैं जो कुछ भी पढ़ रहा हूं, मुझे उसके समान कौन से अनुभव हुए हैं?” या “मैं धर्मशास्त्रों में बताए इस व्यक्ति के उदाहरण का अनुसरण कैसे कर सकता हूं?”

प्रश्न पूछें

सुसमाचार के बारे में प्रश्न पूछने से आपको यह निर्णय लेने में मदद मिल सकती है कि आपको किस का अध्ययन करना है। धर्मशास्त्रों का अध्ययन करते समय, आपके मन में प्रश्न भी उठ सकते हैं। ये प्रश्न उन बातों से संबंधित हो सकते हैं, जिन्हें आप पढ़ रहे हैं या वे आपके सामान्य जीवन से संबंधित हो सकते हैं। इन प्रश्नों पर मनन करें और धर्मशास्त्रों का अध्ययन जारी रखते हुए उनके जवाब खोजें। अपना अध्ययन पूरा होने के बाद, पूछें कि परमेश्वर आपको और क्या सिखाना चाहता है, तथा आगामी समय और दिनों में उसके जवाबों की प्रतीक्षा करें।

धर्मशास्त्र अध्ययन से संबंधित सहायता सामग्री का उपयोग करें

आप जो पद पढ़ रहे हैं उनके संबंध में गहन जानकारी पाने के लिए, पादलेखों सामयिक मार्गदर्शिका, बाइबिल शब्दकोश, धर्मशास्त्रों की मार्गदर्शिका (scriptures.ChurchofJesusChrist.org), और अध्ययन संबंधी अन्य सहायता सामग्री का उपयोग करें।

धर्मशास्त्रों के संदर्भ पर विचार करें

यदि आप किसी धर्मशास्त्र के संदर्भ—परिस्थितियों या धर्मशास्त्र की परिस्थिति पर विचार करते हैं, तो आपको उसके बारे में सार्थक गहन जानकारियां मिल सकती हैं। उदाहरण के लिए, ऐसे लोग जिनसे भविष्यवक्ता ने बात की थी, उनकी पृष्ठभूमि या मान्यताओं की जानकारी हासिल करने से आपको उसके संदेशों के अभिप्राय समझने में मदद मिल सकती है।

Image
धर्मशास्त्रों का अध्ययन करता पुरुष

अपने विचारों और भावनाओं को लिखें

अध्ययन करते समय मन में आने वाले विचारों को लिखने के कई तरीके हैं। उदाहरण के लिए, आप किसी महत्वपूर्ण वचन या वाक्यांश को चिह्नांकित कर सकते हैं और अपने विचारों को अपने धर्मशास्त्रों में एक नोट के रूप में लिख सकते हैं। आप प्राप्त होने वाले अंतर्ज्ञान, मन में आने वाली भावनाओं, और विचारों की दैनिकी भी रख सकते हैं। या फिर अपना अध्ययन शुरू करने से पहले आपने जो प्रश्न पूछा था उसे लिख सकते हैं, और उसके बाद उन जवाबों को लिख सकते हैं जिनके लिए आपको मार्गदर्शन प्राप्त हुआ था।

अंतिम-दिनों के भविष्यवक्ताओं और प्रेरितों के वचनों का अध्ययन करें

पढ़िए कि अंतिम-दिनों के भविष्यवक्ताओं और प्रेरितों ने आपको धर्मशास्त्र में मिलने वाले नियमों के बारे में क्या सिखाया है। उनके संदेश “महा सम्मेलन,” “पत्रिकाएं,” और सुसमाचार लाइब्रेरी में अन्य संग्रह में उपलब्ध हैं।

कहानियां पढ़ें

धर्मशास्त्रों में दी गई कहानियों को उनके संदर्भ (समय, स्थान, वक्ता, और श्रोताओं) को समझने का प्रयास करते हुए पढ़ें। उदाहरण सहित स्पष्ट ये धर्मशास्त्र कहानियां इसकी सर्वोत्तम संसाधन हैं, खासतौर से बच्चों और उन सदस्यों के लिए जो धर्मशास्त्रों से कम परिचत हैं।

अंतर्ज्ञान साझा करें

अपने व्यक्तिगत अध्ययन से मिले अंतर्ज्ञान पर चर्चा करना दूसरों को शिक्षा देने का एक अच्छा तरीका है और इससे आपने जो कुछ भी पढ़ा है उस ज्ञान को बढ़ाने में मदद मिलती है।

आपने जो कुछ भी सीखा है, उस पर अमल करें

धर्मशास्त्र अध्ययन हमें अपने जीने का तौर-तरीका बदलने के लिए प्रेरित कर सकता है और हमारा मार्गदर्शन कर सकता है। पढ़ते समय सुनें कि पवित्र आत्मा आपको क्या कार्य करने के लिए प्रेरित करती है, और फिर उन प्रेरणाओं पर अमल करने के लिए प्रतिबद्ध रहें।

Chaapo