मॉरमन की पुस्तक
नफी की पट्टियों से ली गई
पट्टियों पर
मॉरमन के हाथों
द्वारा लिखा गया विवरण
इसलिए, यह नफी के लोगों, और लमनाइयों का भी संक्षिप्त अभिलेख है—लमनाइयों को लिखा गया, जो कि इस्राएल के घराने के बचे हुए लोग हैं; और यहूदी और अन्य जाति को भी—आज्ञा द्वारा लिखा गया, और भविष्यवाणी और प्रकटीकरण की आत्मा द्वारा भी—लिखा और मुहरबंद किया गया, और प्रभु के पास छिपाया गया, ताकि ये नष्ट न किये जा सकें—परमेश्वर के उपहार और शक्ति से इसका अनुवाद करने के लिए प्रकट होने के लिए—मोरोनी के हाथों द्वारा मुहरबंद किये और प्रभु के पास छिपाए गए, और उचित समय में अन्य जाति द्वारा प्रकट किये जाने के लिए—परमेश्वर के उपहार द्वारा इनका अनुवाद किया जाए ।
ईथर की पुस्तक से भी संक्षिप्त विवरण लिया गया, जो कि येरेद के लोगों का अभिलेख है, जो उस समय तितर-बितर कर दिए गए थे जब प्रभु ने लोगों की भाषा में गड़बड़ी की थी, जब वे स्वर्ग में जाने के लिए मीनार बना रहे थे—जो कि इस्राएल के घराने के बाकी बचे लोगों को दिखाने के लिए था कि प्रभु ने उनके पूर्वजों के लिए कितने महान कार्य किये थे; और वे प्रभु के अनुबंधों को जान सकें, कि वे सदा के लिए अलग नहीं किये जाएं—और यहूदी और अन्य जाति को विश्वास दिलाने के लिए भी कि यीशु ही मसीह, अनंत परमेश्वर है, जिसने सभी राष्ट्रों पर स्वयं को प्रकट किया है—और अब, यदि त्रुटियां है तो वे मनुष्य की त्रुटियां है; इसलिए, परमेश्वर के कार्यों में दोष मत निकालो, ताकि तुम मसीह के न्याय-आसन के सम्मुख दोषरहित पाए जा सको ।
जोसफ स्मिथ, जु. द्वारा
पट्टियों से अंग्रेजी में मूल अनुवाद