परिचय
अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के विश्वास और सिद्धांत के बहुत से विशेष पहलुओं के संबंध में अनमोल मोती उत्तम समाग्रियों का संकलन है । ये विषय भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा अनुवाद और प्रस्तुत किए गए थे, और उसके समय की गिरजा पत्रिकाओं में प्रकाशित किए गए थे ।
समाग्रियों का प्रथम संकलन जिसका शीर्षक अनमोल मोती था 1851 में एल्डर फ्रैंकलिन डी. रिचर्डस, उस समय की बारह की परिषद के सदस्य और ब्रिटिश मिशन के अध्यक्ष द्वारा किया गया था । इसका उद्देश्य कुछ विशेष लेखों को सरलता से उपलब्ध करना था जिनका प्रचलन जोसफ स्मिथ के समय में सीमित था । जब संपूर्ण यूरोप और अमरीका में गिरजे की सदस्यता बढ़ी, तो इन विषयों को उपलब्ध कराने की आवश्यकता थी । अनमोल मोती का व्यापक उपयोग किया गया और परिणामस्वरूप प्रथम अध्यक्षता और 10 अक्टूबर 1880 को साल्ट लेक सिटी में महा सम्मेलन की कार्यवाही द्वारा गिरजे का प्रमाणित ग्रंथ बन गया ।
गिरजे की जरूरतों के अनुसार विषय-वस्तुओं में बहुत से संशोधन किए गए हैं । 1878 में मूसा की पुस्तक के हिस्से जोड़े गए थे जो प्रथम संस्करण में नहीं थे । 1902 में अनमोल मोती के कुछ हिस्सों को जिनकी मिलती-जुलती सामग्रियां सिद्धांत और अनुबंध में भी छपी थी हटाया गया था । 1902 में इसे अध्यायों और आयतों में, पाद टिप्पणियों सहित, व्यवस्थित किया गया था । दो-कॉलम पृष्ठों में प्रथम संस्करण, सूची के साथ, 1921 में था । अप्रैल 1976 तक अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए थे, जब प्रकटीकरण के दो विषयों को जोड़ा गया था । 1979 में इन दो विषयों को अनमोल मोती से हटा दिया गया और सिद्धांत और अनुबंध में रखा गया था, जहां ये अब खंड 137 और 138 के रूप में नजर आते हैं । विषय को पहले के दस्तावेजों से समानता बनाने के लिए वर्तमान संस्करण में कुछ बदलाव किए गए हैं ।
निम्नलिखित वर्तमान विषयों का संक्षिप्त परिचय है:
-
मूसा की पुस्तक से संकलन । जोसफ स्मिथ बाइबिल अनुवाद से उत्पति की पुस्तक के अंश, जिसे उसने जून 1830 में आरंभ किया था ।
-
इब्राहीम की पुस्तक । इब्राहीम के लेखों का प्रेरित अनुवाद है । जोसफ स्मिथ ने 1835 में मिस्री भोजपत्र प्राप्त करने के बाद अनुवाद आरंभ किया था । यह अनुवाद 1 मार्च 1842 से नावू, इलिनाए में Times and Seasons (टाईम्स एंड सीजन्स) में सिलसिलेवार प्रकाशित हुआ था ।
-
जोसफ स्मिथ—मती । जोसफ स्मिथ के बाइबिल अनुवाद में मती की गवाही के अंश (नये नियम का अनुवाद आरंभ करने के लिए दिव्य आदेश के लिए देखें सिद्धांत और अनुबंध 45:60–61) ।
-
जोसफ स्मिथ—इतिहास । जोसफ स्मिथ की आधिकारिक गवाही और इतिहास के अंश, जो उसने और उसके लेखकों ने 1838–1839 में तैयार किए थे और जो 15 मार्च 1842 से नावू, इलिनाए में Times and Seasons (टाईम्स और सीजन्स) में सिलसिलेवार प्रकाशित हुए थे ।
-
अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के विश्वास के अनुच्छेद । जोसफ स्मिथ द्वारा Times and Seasons (टाईम्स और सीजन्स) में 1 मार्च 1842 में प्रकाशित कथन, गिरजे के संक्षिप्त इतिहास सहित जो सामान्यतया वेंटवर्थ पत्र के रूप में जाना जाता था ।