2023
यीशु मसीह में विश्वास
अप्रैल 2023


“यीशु मसीह में विश्वास,” लियाहोना, अप्रैल 2023।

मासिक लियाहोना संदेश, अप्रैल 2023

यीशु मसीह में विश्वास

Image
यीशु का वर्णन

यीशु मसीह, हैरी एंडरसन द्वारा

यीशु मसीह में विश्वास रखना सुसमाचार का पहला सिद्धांत है (देखें विश्वास के अनुच्छेद 1:4). हमारा विश्वास हमें अच्छे चुनाव करने में मदद करेगा जिसके द्वारा हम अपने स्वर्गीय पिता के पास वापस लौट सकेंगे। हम जीवन भर अपने विश्वास को मजबूत करने के लिए काम कर सकते हैं।

Image
बच्चे और युवा एक पुस्तक के आसपास इकट्ठे होते हुए

विश्वास क्या है ?

विश्वास किसी पर पक्का भरोसा या यकीन करना होता है। विश्वास करना उन बातों की आशा करना है जो सच्ची हैं, जबकि हम उन्हें देख नहीं सकते या उन्हें पूरी तरह से समझ नहीं सकते हैं (देखें इब्रानियों 11:1; अलमा 32:21

Image
यीशु मसीह का चित्र

मसीह और धनी युवा शासक, से लिया चित्र, हेनरिक होफमैन द्वारा

यीशु मसीह में विश्वास केंद्रित होना

उद्धार पाने के लिए, हमारा विश्वास हमारे उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता यीशु मसीह में केंद्रित होना चाहिए। मसीह में विश्वास करने का अर्थ है उस पर भरोसा करना है। इसका मतलब है कि पूरी तरह से उस पर निर्भर होना—उसकी शक्ति ज्ञान, और प्रेम में भरोसा करना है। इसमें उसकी शिक्षाओं पर विश्वास करना भी शामिल है।

Image
धर्मशास्त्रों को पढ़ते हुए दंपति

अपने विश्वास को बढ़ाना

विश्वास परमेश्वर की ओर से एक उपहार है, लेकिन हमें इसे प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए और इसे मजबूत रखने के लिए कार्य करना चाहिए। हम अंतिम-दिनों के भविष्यवक्ताओं की शिक्षाओं और धर्मशास्त्रों के अध्ययन से और प्रार्थना करके अपने विश्वास को बढ़ा सकते हैं। जब हम धार्मिकता से जीते और अपने अनुबंधों का पालन करते हैं तो हम अपने विश्वास को भी मजबूत करते हैं ।

विश्वास से जीना

विश्वास मात्र यकीन करने से कहीं अधिक होता है। इसमें उस विश्वास पर कार्य करना भी शामिल है। हम अपने जीने के तरीके से अपना विश्वास दिखाते हैं। यीशु मसीह में विश्वास हमें उसके उदाहरण का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करता है। हमारा विश्वास हमें आज्ञाओं का पालन करने में, हमारे पापों का पश्चाताप करने में, और अनुबंधों को बनाने और पालन करने में मदद करता है।

Image
अंधे व्यक्ति को चंगा करता हुआ मसीह

विश्वास चमत्कारों की ओर ले जा सकता है

सच्चा विश्वास चमत्कार लाता है, जिसमें दिव्यदर्शन, सपने, चंगाई और अन्य उपहार भी शामिल हो सकते हैं जो परमेश्वर से आते हैं। धर्मशास्त्रों में ऐसे लोगों की कई कहानियां हैं जिन्होंने प्रभु में अपने विश्वास के कारण चमत्कार प्राप्त किए। कुछ उदाहरणों के लिए “Miracle” Guide to the Scriptures में देखें।

विश्वास शांति ला सकता है

परमेश्वर और उसकी उद्धार की योजना में विश्वास करने से हम अपनी चुनौतियों के दौरान भी मजबूत हो सकते हैं। विश्वास हमें आगे बढ़ने और साहस के साथ कठिनाइयों का सामना करने की भी शक्ति दे सकता है। यहां तक कि जब भविष्य अनिश्चित लगता है, उद्धारकर्ता में हमारा विश्वास हमें शांति दे सकता है ।

Image
यीशु का चित्र को देखते हुए एक पिता अपने बच्चे के साथ

यीशु मसीह में विश्वास उद्धार की ओर ले जाता है

मसीह में विश्वास करने से हमारा उद्धार होगा। मसीह ने हमारे लिए अनन्त जीवन प्राप्त करने का मार्ग तैयार किया है। जब हम उसमें विश्वास करते हैं, तो हम अपने पापों के लिए भी क्षमा किए जा सकते हैं और फिर से परमेश्वर के साथ रहने के लिए लौट सकते हैं।

Chaapo