लियाहोना
युवाओं की शक्ति के लिए: युवाओं के लिए पत्रिका है।
मार्च 2024


“युवाओं की शक्ति के लिए: आपके लिए उद्धारकर्ता का संदेश,” युवाओं की शक्ति के लिए मार्च 2024 ।

मासिक युवाओं की शक्ति के लिए संदेश, मार्च 2024

युवाओं की शक्ति के लिए: आपके लिए उद्धारकर्ता का संदेश

यह मार्गदर्शिका आपकी चयन को यीशु मसीह और उनके सिद्धांत से जोड़ने में मदद करती है।

यीशु मसीह

मैं दरवाजे पर खड़ा हूं और दस्तक देता हूं,जे. किर्क रिचर्ड्स द्वारा

कल्पना कीजिए कि आप 2,000 साल पहले प्राचीन गलील में रह रहे हैं। आप और आपके दोस्तों को स्थानीय आराधनालय में एक युवा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, जिसमें एक विशेष अतिथि वक्ता हैं: नाजरत का यीशु। और अपने संदेश में एक निश्चित बिंदु पर, यीशु दर्शकों में युवाओं को उनसे प्रश्न पूछने के लिए आमंत्रित करता हैं।

आपको क्या लगता है कि आप किस प्रकार के प्रश्न सुन सकते हैं?

मेरा मानना है कि कुछ प्रश्न उस समय की संस्कृति और परिस्थितियों को प्रतिबिंबित करेंगे। लेकिन मुझे सच में विश्वास है कि उनमें से कई आज हमारे सामने आने वाले प्रश्नों जैसे ही लगेंगे।

उदाहरण के लिए, नए नियम में, लोगों ने उद्धारकर्ता से इस तरह के प्रश्न पूछे:

  • अनन्त जीवन पाने के लिए मुझे क्या करने की आवश्यकता है?1

  • क्या मुझे स्वीकार किया है? क्या मैं संबंधित हूँ?2

  • यदि मेरा भाई मेरे विरुद्ध अपराध करे, तो मैं उसे कितनी बार क्षमा करूं?3

  • भविष्य में इस दुनिया का क्या होने वाला है? क्या मैं सुरक्षित रहूँगा?4

  • क्या आप मेरे प्रियजन को ठीक कर सकते हैं?5

  • सच क्या है?6

  • मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं सही रास्ते पर जा रहा हूँ?7

क्या हम सभी समय-समय पर एक ही चीज़ पर आश्चर्य नहीं करते? सदियों से, प्रश्नों में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। और न ही उद्धारकर्ता की दया उन लोगों के प्रति जो उनसे पूछते हैं । वह जानता है कि जीवन कितना परेशान करने वाला और भ्रमित करने वाला हो सकता है। वह जानता है कि हमारा रास्ता भटकना कितना आसान है। वह जानता है कि हम कभी-कभी भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। और वह आपसे और मुझसे वही कहता है, जैसा उसने बहुत पहले अपने अनुयायियों से कहा था:

  • “तुम्हारा मन न घबराए।”8

  • यीशु ने कहा, “मैं मार्ग, और सच्चाई हूं ।”9

  • “मेरे पीछे आओ।”10

जब आपको महत्वपूर्ण चुनाव करने होते हैं, तो यीशु मसीह और उसका पुन:स्थापित सुसमाचार सबसे अच्छा चुनाव होता है। जब आपके पास प्रश्न होते हैं, तो यीशु मसीह और उसका पुन:स्थापित सुसमाचार सबसे अच्छा उत्तर होता है।

यही कारण है कि मैं युवाओं की शक्ति के लिए: विकल्प चुनने के लिए एक मार्गदर्शिकाप्यार करता हूँ। यह हमें यीशु मसीह की ओर दिखाता है ताकि हम उसकी शक्ति प्राप्त कर सकें। मैं हर समय अपनी जेब में इसकी एक प्रतिलिपि रखता हूं। चूकि मैं दुनिया भर में ऐसे लोगों से मिलता हू जो जानना चाहते हैं कि हम, यीशु मसीह के गिरजे के सदस्य के रूप में, जो करते हैं वह क्यों करते हैं, मैं उनके साथ यह मार्गदर्शिका साझा करता हूँ।

युवाओं की शक्ति के लिए उद्धारकर्ता और उसके मार्ग के बारे में अनंत सच्चाई सिखाती है। यह आपको उन सच्चाइयों के आधार पर चुनाव करने के लिए आमंत्रित करता है। और यह प्रतिज्ञा की गई आशीषों को साझा करता है जो वह उन लोगों को प्रदान करता है जो उसका अनुसरण करते हैं। कृपया इस मार्गदर्शिका को पढ़ें, इस पर विचार करें और साझा करें!

उसे आमंत्रित करें

यीशु मसीह आपके जीवन का हिस्सा बनना चाहता हैं— अच्छे और बुरे समय में निरंतर, रोज आपके साथ होना चाहता है। वह सिर्फ रास्ते के अंत में खड़ा नहीं है, इंतजार कर रहा है कि आप उसे पकड़ लें। वह हर कदम पर आपके साथ चलेगा। वह ही एकमात्र मार्ग है।

लेकिन वह आपके जीवन में जबरदस्ती प्रवेश नहीं करेगा। आप अपनी पसंद के माध्यम से उसे आमंत्रित करते हैं। यही कारण है कि विकल्प चुनने के लिए युवाओं की शक्ति के लिएजैसी मार्गदर्शिका बहुत मूल्यवान है। हर बार जब भी आप उद्धारकर्ता की अनंत सच्चाई के आधार पर एक धर्मीक चुनाव करते हैं, तो आप दिखाते हैं कि आप उसे अपने जीवन में चाहते हैं। वे विकल्प स्वर्ग के द्वार खोलते हैं, और उसकी शक्ति आपके जीवन में आती है।11

एक मजबूत संबंध बनाएं

आपको याद होगा कि उद्धारकर्ता ने उसकी बातें सुनने और उस पर चलने वालों की तुलना उस बुद्धिमान व्यक्ति से की थी जिसने “अपना घर चट्टान पर बनाया था।” उसने समझाया:

“और मेंह बरसा और बाढ़ें आईं, और आन्धियां चलीं, और उस घर पर टक्करें लगीं, परन्तु वह नहीं गिरा, क्योंकि उस की नेव चट्टान पर डाली गई थी।”12

तूफ़ान में कोई भी घर तभी टिकता है जब वह घर मज़बूत हो। यह सिर्फ इसलिए जीवित नहीं रहता क्योंकि चट्टान मजबूत है। घर तूफान से बच गया क्योंकि वह उस मजबूत चट्टान से मजबूती से जुड़ा हुआ है। यह चट्टान के संपर्क की ताकत है जो मायने रखती है।

इसी तरह, जब हम अपना जीवन बनाते हैं, अच्छे विकल्प चुनना महत्वपूर्ण है। और उद्धारकर्ता की अनंत सच्चाई को समझना महत्वपूर्ण है। लेकिन जीवन के तूफानों का सामना करने के लिए हमें जिस ताकत की आवश्यकता होगी वह तब आती है जब हम अपनी पसंद को यीशु मसीह और उसके सिद्धांत से संबंध बनाते हैं। युवाओं की शक्ति के लिए यही हमें करने में मदद करता है।

उदाहरण के लिए, आपके मित्र यह जान सकते हैं कि आप आपत्तिजनक या चोट पहुंचाने वाली भाषा का प्रयोग न करने का प्रयास करते हैं। वे देख सकते हैं कि आप स्कूल में उस बच्चे तक पहुचते हैं जिसे ज़्यादातर लोग नज़रअंदाज़ करते हैं या यहा तक कि धमकाते भी हैं। लेकिन क्या वे जानते हैं कि आप ये चयन इसलिए करते हैं क्योंकि यीशु मसीह ने सिखाया था कि “सभी लोग आपके भाई-बहन हैं—जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जो आपसे अलग हैं”?13

आपके मित्र शायद जानते होंगे कि आप हर रविवार को गिरजे में जाते हैं। जब आप कोई अलग तरह का गाना या कोई खास फिल्म देखने का निमंत्रण ठुकरा देते हैं तो वे नोटिस कर सकते हैं। लेकिन क्या वे जानते हैं कि आप ये चुनाव इसलिए करते हैं क्योंकि आपके पास “स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के साथ एक आनंदमय वाचा का रिश्ता” है, और उद्धारकर्ता का अनुसरण करने की प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, आप “पवित्र आत्मा को अपने निरंतर साथी के रूप में पाकर आभारी हैं” ?14

लोग जान सकते हैं कि आप शराब नहीं पीते, धूम्रपान नहीं करते या अन्य हानिकारक दवाओं का सेवन नहीं करते। लेकिन क्या वे जानते हैं कि आप ये चुनाव इसलिए करते हैं क्योंकि यीशु मसीह ने सिखाया था कि “आपका शरीर पवित्र है,” “आपके स्वर्गीय पिता का एक अद्भुत उपहार,” जो उसकी छवि में बनाया गया है?15

आपके मित्र शायद जानते होंगे कि आप धोखा नहीं देंगे या झूठ नहीं बोलेंगे और आप शिक्षा को गंभीरता से लेते हैं। लेकिन क्या वे जानते हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि यीशु मसीह ने सिखाया था कि “सच तुम्हें मुक्त करेगा”?16

सबसे बढ़कर, क्या आपके मित्र जानते हैं कि आप मसीह के आदर्श के प्रति सच्चे बने रहने के लिए कभी-कभी अलोकप्रिय विकल्प चुनते हैं क्योंकि आप जानते हैं कि “यीशु मसीह आपकी शक्ति हैं”?17

वह आपकी शक्ति है

मैं आपको अपनी पक्की गवाही देता हूं कि यीशु मसीह आपके उज्ज्वल और गौरवशाली भविष्य का मार्ग है। और वह एक उज्ज्वल और गौरवशाली वर्तमान का मार्ग भी है। उसके मार्ग पर चलो, और वह तुम्हारे साथ चलेगा। आप इसे कर सकते हैं!

मेरे प्यारे युवा मित्रों, यीशु मसीह आपकी शक्ति हैं। उसके साथ चलते रहें, और वह आपको “उकाबों की तरह पंखों के साथ”18 उस अनंत आनंद की ओर बढ़ने में मदद करेगा जो उसने आपके लिए तैयार किया है।