मार्च 2024 एल्डर जैफ्री आर. हॉलैंड सभी का उद्धारकर्ता, सभी के लिए सुसमाचारयीशु मसीह का सुसमाचार, प्रायश्चित और पुनरुत्थान सभी परमेश्वर के बच्चों को आशीषें देता है। युवाओं की शक्ति के लिए युवाओं के लिए: युवाओं की शक्ति के लिए: आपके लिए उद्धारकर्ता का संदेशयुवाओं की शक्ति के लिए पत्रिका आपको अपनी पसंद को यीशु मसीह और उसके सिद्धांत से जोड़ने में मदद करता है। फ्रेंड बच्चों के लिए: याकूब और नेफी ने यीशु को देखाइस बारे में कहानी पढ़ें कि कैसे याकूब और नफी प्रभु के विशेष गवाह थे।