लियाहोना
एक शक्तिशाली रिश्ता
अगस्त 2024


मासिक युवाओं की शक्ति के लिए संदेश, अगस्त 2024

एक शक्तिशालीरिश्ता

अनुबंध एक समझौते से अधिक है; यह एक रिश्ता है।

Image
हरी कुर्सियां

मेरे पास अभी भी उस हरे रंग की कुर्सी की तस्वीर है जिस पर एल्डर पिस्टन और एल्डर मोरास्को बैठते थे जब वे अर्जेंटीना में हमारे घर में मेरे परिवार को शिक्षा देते थे। वे इतनी आत्मिक शक्ति के साथ शिक्षा देते थे कि मेरी 10 वर्षीय बहन और मैं (आयु 9 वर्ष) उनके जाने के बाद कुर्सियों को छूने के लिए दौड़ पड़ते थे, यह आशा करते हुए कि वह शक्ति हम पर भी आ जाएगी।

मुझे जल्द ही पता चल गया कि यह शक्ति कुर्सियों से नहीं बल्कि परमेश्वर और यीशु मसीह के साथ अनुबंध सम्बन्ध से आती है।

मेरा बपतिस्मा अनुभव

मैंने अपना पहला अनुबंध 13 नवम्बर 1977 को किया था। मुझे अपने बपतिस्मा के बारे में ज्यादा याद नहीं है, लेकिन मुझे याद है कि एल्डर पिस्टन ने मुझे पानी में उतरने में मदद की थी और एल्डर मोरास्को ने मेरे गीले बालों पर हाथ रखकर पुष्टिकरण किया था। मुझे वह खुशी भी याद है जो मुझे तब महसूस हुई जब मेरे नए वार्ड मित्रों ने अर्जेंटीनी तरीके से मुझे गले लगाया और चूमा तथा वह प्रबल इच्छा जो मैंने महसूस की कि मैं स्वर्गीय पिता की एक विश्वासी बेटी बनूं।

Image
बपतिस्मा के समय परिवार

युवा बहन स्पैनाउस (मध्य में) अपने माता-पिता (बाएं), अपनी बहन सिल्विना (सबसे दाएं) और एल्डर मोरास्को के साथ।

बाद में मुझे एहसास हुआ कि जो खुशी मुझे महसूस हुई वह पवित्र आत्मा के उपहार से आई थी। मैंने सीखा कि जब मैं परमेश्वर के साथ अपने अनुबंधों को विश्वाश के साथ निभाऊंगी, तो आत्मा मेरे साथ रहेगी। पवित्र आत्मा उन शक्तिशाली आशीषों में से एक है जो परमेश्वर और यीशु मसीह के साथ अनुबंध सम्बन्ध से आती है।

अब, जब भी मेरे इरादे, विचार और कार्य असफल हो जाते हैं, तो मुझे प्रयास जारी रखने की आशा रहती है। क्यों? क्योंकि प्रभु-भोज में भाग लेने से मेरे लिए अपने अनुबंधों को नवीनीकृत करना और प्रत्येक सप्ताह नए अनुबंध बनाना संभव हो जाता है। मैं उस आशीष के लिए बहुत आभारी हूं।

एक गर्मजोशी भरा, अनुबंध-संबंध

हम अक्सर सुनते हैं कि अनुबंध हमारे और परमेश्वर के बीच दोतरफा वादे हैं। हालांकि यह सच है, लेकिन यह सब कुछ नहीं है। हकीकत में, “अनुबंध निभाना कोई ठंडा व्यापारिक सौदा नहीं बल्कि एक गर्मजोशी भरा रिश्ता है।”

तो फिर आप स्वर्गीय पिता और उद्धारकर्ता के साथ अनुबंध सम्बन्ध कैसे बनाते हैं? वे पहले से ही आपसे पूरी तरह प्यार करते हैं और आपको आशीषें देना चाहते हैं (देखें 3 नफी 14:11)। लेकिन किसी भी दोतरफा रिश्ते के लिए समय और दोनों तरफ से प्रेम की जरूरत होती है।

क्या आप उनके साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं? जब आप वे काम करते हैं जो वे करते हैं, तो आप उनके साथ चल रहे होते हैं! यह उतना ही सरल हो सकता है, जैसे कठिन समय में किसी मित्र की बात सुनना, भाई-बहन के साथ खेलने के लिए समय निकालना, या किसी ऐसे व्यक्ति को शामिल करना जो उपेक्षित महसूस करता हो। हाल ही में, मैंने अर्जेंटीना में रहने वाले अपने एक मित्र को, जो अकेलापन महसूस कर रहा था, उसको अपना संदेश रिकॉर्ड करके भेजकर परमेश्वर के कार्य में समय बिताया। मैंने यह भी निर्णय लिया है कि मैं अपनी मंदिर संस्तुति को सदैव सक्रिय रखूंगी, ताकि मैं प्रभु के साथ उनके पवित्र घर में समय बिता सकूं। आप उन विचारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं जो आपको स्वर्गीय पिता और आपके उद्धारकर्ता के साथ समय बिताने में मदद करेंगे।

क्या आप उन्हें दिखाना चाहते हैं कि आप उनकी परवाह करते हैं? जिन आज्ञाओं का पालन करने की आपने प्रतिज्ञा की है, उन्हें अपने प्रेम को व्यक्त करने के तरीके को समझें, न कि इसे नियमों की सूची समझें। उदाहरण के लिए, बुद्धि के वचन को जीने के लिए, मैंने स्वास्थ्यवर्धक भोजन पकाना सीखा। अब मैं अपनी बेटियों को भी ऐसा ही करना सिखा रही हूं। जब आप स्वेच्छा से परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करेंगे, तब उसके और उद्धारकर्ता के प्रति आपका प्रेम बढ़ता जाएगा।

स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के साथ हमारे अनुबंध संबंध हमें उन्हें बेहतर ढंग से जानने और हमारे जीवन में उनकी शक्ति तक अधिक पहुंच बनाने में मदद करेंगे - जो कि हरे रंग की कुर्सियों के एक सेट द्वारा दी जाने वाली किसी भी चीज़ से कहीं अधिक है। और वह शक्ति हमें हमेशा के लिए बदल देती है!

टिप्पणी

  1. Ann M. Madsen, in Truman G. Madsen, The Temple: Where Heaven Meets Earth (2008), 69.