लियाहोना
किशोर योद्धा
अगस्त 2024


“द स्ट्रिपलिंग वॉरियर्स,” फ्रेंड, अगस्त 2024, 26–27.

मासिक Friend संदेश, अगस्त 2024

किशोर योद्धा

Image
लोग अपने हथियार गड्ढे में दफना रहे हैं

एंड्रयू बॉस्ले द्वारा चित्रण

आमोन और उसके भाइयों ने जिन लोगों को सिखाया वे यीशु मसीह का अनुसरण करना चाहते थे। उन्होंने अपने हथियार जमीन में गाड़ दिये और परमेश्वर से वादा किया कि वे फिर कभी लड़ाई नहीं करेंगे।

Image
कुछ युवा पुरुषों का समूह घर के पास आता है जहा बड़े-बुजुर्ग बातें कर रहे हैं

लेकिन जल्द ही उन्हें अपने परिवारों की सुरक्षा की आवश्यकता महसूस होने लगी। जिन पिताओं ने अपने हथियार दफना दिए थे, वे परमेश्वर से किया अपना वादा नहीं तोड़ना चाहते थे। इसलिए उनके बेटे उनकी जगह लड़ने के लिए तैयार हो गए। उन्हें दो हजार युवा योद्धा कहा जाता था। स्ट्रिपलिंग का मतलब है “युवा।”

Image
युवक अपनी मां के साथ प्रार्थना कर रहा है जबकि अन्य युवक हथियारों के साथ एकत्र हैं

इन युवा योद्धाओं ने पहले कभी युद्ध नहीं लड़ा था। लेकिन उनकी माताओं ने उन्हें तैयार करने में मदद की और उन्हें परमेश्वर पर भरोसा करना सिखाया।

Image
हिलामन युवा योद्धाओं का नेतृत्व करते हुए मार्च कर रहा है; और एक युवक दूसरे घायल युवक को चलने में मदद कर रहा है

उन्होंने हिलामन को अपना मार्गदर्शक चुना। वे बहादुर थे और परमेश्वर ने उनकी मदद की। वे सभी घायल थे, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे की मदद की। परमेश्वर ने उनके विश्वास का आदर किया, और वे सभी जीवित रहे!

रंगने का पृष्ठ

धर्मशास्त्र, हर दिन मेरी सहायता कर सकते हैं।

Image
किताब के पन्नों से मॉर्मन की पुस्तक की आकृतियों का रंगीन पृष्ठ

एडम कोफ़ोर्ड द्वारा चित्रण

आपको धर्मशास्त्र की कौन सी कहानी सबसे अच्छी लगती है?