मासिक युवाओं की शक्ति के लिए संदेश, दिसंबर 2024
यीशु मसीह का जन्म
बड़े दिन के इस परिचित दृश्य के बारे में सीखें और यह कैसे हमें उद्धारकर्ता पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है।
बैतलहम
बैतलहम का इब्रानी अर्थ “रोटी का घर” है। इसे कभी-कभी दाऊद का शहर कहा जाता है, जिसके वंश से मसीहा के आने की भविष्यवाणी की गई थी (देखें यिर्मयाह 23:5; यूहन्ना 7:42)। शमूएल ने बैतलहम में दाऊद राजा का अभिषेक किया था (देखें 1 शमूएल 16:1–13)। यह भविष्यवाणी की गई थी कि मसीहा वहां जन्म लेगा (देखें मीका 5:2)।
सराय
यूनानी शब्द सराय का अर्थ कोई भी अस्थाई आवास हो सकता है, जिसमें मेहमान का कमरा भी शामिल है। मरियम ने “[शिशु मसीह को] कपड़े में लपेटकर चरनी में रखा: क्योंकि उन के लिये सराय में जगह न थी” (लूका 2:7)। (जोसफ स्मिथ अनुवाद कहता है “सरायों।”) “जगह न थी” का अर्थ यह हो सकता है कि उन्हें मना कर दिया गया था या यह कि वे जिस जगह पर ठहर सकते थे, वहां बच्चे को जन्म देने के लिए जगह न हो। जो कुछ भी हो, वे कहीं ऐसी जगह गए जहां चरनी थी।
चरनी
चरनी एक ऊंचा डिब्बा या नांद होती है जिसमें पशुओं के लिए भोजन रखा जाता है। प्राचीन यहूदा में, ये अधिकतर पत्थर के बने होते थे। सराय के बीच आंगन में चरनी होती थी, और कई घरों में भी विशाल मुख्य कमरे में चरनी होती थी ताकि जानवरों को रात भर वहां रखा जा सके।
कपड़े में लपेटना
माताएं हजारों सालों से नवजात शिशुओं को (कंबल या कपड़े में) लपेटकर रखती आ रही हैं। इससे गर्भ से बाहर आने के बाद उन्हें शांति और सुकून मिलता है। मरियम ने जिस कपड़े का उपयोग किया था, हो सकता है उस पर परिवार का कोई विशेष चिन्ह था।
मरियम और यीशु
वे भले और धर्मी लोग थे, और दोनों दाऊद के वंशज थे। उद्धारकर्ता के जन्म की तैयारी में दोनों से एक स्वर्गदूत ने मुलाकात की थी (देखें मत्ती 1:18–25; लूका 1:26–38)। उन्होंने बैतलहम तक 100–140 किमी की यात्रा की थी। इस यात्रा के दौरान मरियम गर्भवती थी।
चरवाहे
चरवाहे बैतलहम के निकट अपने भेड़ों की रखवाली कर रहे थे। कुछ विद्वानों के अनुसार, केवल मंदिर के बलिदान के लिए भेड़ को शहर के निकट पालने की अनुमति दी जाती थी। इसलिए चरवाहों का इन भेड़ों की रखवाली करना यीशु मसीह के बलिदान का प्रतीक हो सकता है (देखें मूसा 5:5–7)। वे अपने झुंड को छोड़कर उस मसीहा को देखने गए थे, जिसका प्रायश्चित बलिदान जानवरों के बलिदान को समाप्त कर देगा।
शिशु मसीह
यीशु मसीह अपने जन्म के दृश्य—और हमारा जीवन का केंद्रीय व्यक्ति है।
© 2024 Intellectual Reserve, Inc. द्वारा सर्वाधिकार सुरक्षित। संयुक्त राज्य अमरीका में छपी। अंग्रेजी अनुमति: 6/19। अनुवाद अनुमति: 6/19। Monthly For the Strength of Youth Message, December 2024 का अनुवाद। Hindi. 19346 294