2024
नफी शिशु यीशु को देखता है
दिसंबर 2024


“नफी शिशु यीशु को देखता है,” फ्रैंड, दिसंबर 2024, 26-27।

मासिक फ्रैंड संदेश, दिसंबर 2024

नफी शिशु यीशु को देखता है

लेही नफी को सिखा रहा है, और नफी प्रार्थना कर रहा है

एंड्रयू बॉस्ले द्वारा चित्रण

नफी के पिता, लेही ने यीशु मसीह का दिव्यदर्शन देखा। नफी भी इस दिव्यदर्शन को देखना चाहता था। उसने प्रार्थना की और पूछा कि उसके पिता ने क्या देखा था।

नफी मरियम को दिव्यदर्शन में देख रहा है

पवित्र आत्मा ने नफी को वही दिव्यदर्शन दिखाया। नफी ने मरियम नामक युवती को देखा। पवित्र आत्मा ने कहा कि वह परमेश्वर के पुत्र, यीशु मसीह की मां होगी।

नफी दिव्यदर्शन में मरियम और शिशु यीशु को देख रहा है

नफी ने शिशु यीशु को मरियम के साथ देखा था। पवित्र आत्मा ने कहा कि यीशु स्वर्गीय पिता के बच्चों की मदद करने पृथ्वी पर आएगा।

नफी अपना दिव्यदर्शन लिख रहा है; लड़की पवित्र शास्त्र पढ़ रही है

नफी ने यीशु मसीह के जीवन को देखा। उसने उसे लोगों की सेवा करते और उन्हें शिक्षा देते देखा। नफी ने उद्धारकर्ता के बारे में बहुत सी बातें सीखी। आप पवित्र शास्त्रों को पढ़कर भी उसके बारे में सीख सकते हैं।

रंगने का पृष्ठ

बड़ा दिन यीशु के बारे में है

रंगने का पृष्ठ

एडम कोफोर्ड द्वारा चित्रण

“हमारे लिये एक बालक उत्पन्न हुआ, हमें एक पुत्र दिया गया है” (यशायाह 9:6)।