आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए का उपयोग करना


आओ मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिएः मॉरमन की पुस्तक 2024 (2023) का उपयोग करना

आओ मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए,,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2024 का उपयोग करना

Image
परिवार धर्मशास्त्रों का अध्ययन करते हुए

आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए का उपयोग करना

यह साधन किसके लिए है?

यह साधन ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है, जो मॉरमन की पुस्तक से व्यक्तिगत रूप से, परिवार के रूप में या गिरजे की कक्षाओं में सीखना चाहता है। यदि आपने अतीत में नियमित रूप से धर्मशास्त्र का अध्ययन नहीं किया है, तो इस साधन से आपको आरंभ करने में सहायता मिल सकती है। यदि आपको पहले से ही धर्मशास्त्र अध्ययन की अच्छी आदत है, तो यह साधन आपको अधिक सार्थक अनुभव पाने में सहायता कर सकता है।

घर पर व्यक्ति और परिवार

सुसमाचार को सीखने के लिए सबसे आदर्श स्थान घर है। गिरजे में आपके शिक्षक आपकी सहायता कर सकते हैं, और आपको वार्ड के अन्य सदस्यों से प्रोत्साहन मिल सकता है। लेकिन आत्मिक रूप से जीवित रहने के लिए आपको और आपके परिवार को “परमेश्वर के अच्छे वचनों” से प्रतिदिन पोषण प्राप्त करने की आवश्यकता है” (मोरोनी 6:4; यह भी देखें रसल एम नेल्सन, “Opening Remarks, लियाहोना, नवंबर, 2018, 6–8)।

इस साधन का उपयोग ऐसे किसी भी तरह से करें जो आपके लिए उपयोगी हो। यह रूपरेखा मॉरमन की पुस्तक में पाई जाने वाली कुछ अनंत सच्चाइयों को उजागर करती है और व्यक्तिगत रूप से, अपने परिवार के साथ, या मित्रों के साथ धर्मशास्त्रों का अध्ययन करने में आपकी मदद करने के लिए विचारों और गतिविधियों का सुझाव देती है। जब आप अध्ययन करते हैं, तो आत्मा के मार्गदर्शन का पालन करके उन अनंत सच्चाइयों की खोज करें जो आपके लिए अर्थपूर्ण हैं। अपने लिए परमेश्वर के संदेशों को खोजें और आपको प्राप्त होने वाली प्रेरणाओं का अनुसरण करें।

गिरजे में शिक्षक और छात्र

यदि आप प्राथमिक कक्षा, युवा या वयस्क रविवार विद्यालय कक्षा, हारूनी पौरोहित्य परिषद, या युवती कक्षा को सिखाते हैं, तो आपको सिखाने की तैयारी के लिए इस साधन से रूपरेखा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। आओ मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए आपकी रविवार विद्यालय की कक्षा का पाठ्यक्रम है। इस साधन में सीखने के विचार घर और गिरजे में सीखने के लिए तैयार किए गए हैं। सिखाने की तैयारी करते समय धर्मशास्त्रों में अपने अनुभव लेने के साथ शुरुआत करें। आपकी सबसे महत्वपूर्ण तैयारी धर्मशास्त्रों को खोजना और पवित्र आत्मा की प्रेरणा प्राप्त करने से होगी। ऐसी अनंत सच्चाइयों को खोजें, जिनसे आपको स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के समान पवित्र बनने में मदद मिलती है। आओ मेरा अनुसरण करो, इनमें से कुछ सच्चाइयों को पहचानने और धर्मशास्त्रों के संदर्भ को समझने में आपकी सहायता कर सकती है।

ध्यान रखें कि सुसमाचार सीखना, सर्वोत्तम रूप से घर केन्द्रित और गिरजा समर्थित होता है। अन्य शब्दों में,जिन लोगों को आप सिखा रहे हैं, घर पर सुसमाचार को सीखने और जीने के उनके प्रयासों में उनकी सहायता करना आपकी मुख्य जिम्मेदारी है। उन्हें अपने अनुभवों, विचारों को साझा करने और धर्मशास्त्र के अनुच्छेदों के बारे में प्रश्न पूछने के अवसर दें। उन्हें ऐसी अनंत सच्चाइयों के बारे में साझा करने के लिए कहें, जिन्हें वे जानते हैं। यह किसी निश्चित सामग्री को सम्मिलित करने से अधिक महत्वपूर्ण है।

प्राथमिक

प्राथमिक को सिखाने के लिए आपकी तैयारी तब शुरू होती है जब आप व्यक्तिगत रूप से और अपने परिवार के साथ मॉरमन की पुस्तक का अध्ययन करते हैं। जब आप ऐसा करते हैं, तो अपनी प्राथिमक कक्षा के बच्चों के बारे में पवित्र आत्मा से आत्मिक प्रेरणाओं और जानकारी को खुले मन से स्वीकार करें। प्रार्थना करें, और आत्मा यीशु मसीह के सुसमाचार के बारे में जानने में उनकी सहायता करने के लिए आपको विचारों की प्रेरणा दे सकती है।

जब आप सिखाने की तैयारी करते हैं, तो आप इस साधन में दिए गए सिखाने के विचारों को समझकर अतिरिक्त प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं। आओ, मेरा अनुसरण करो—परिवार और गिरजे के लिए की प्रत्येक रूपरेखा में “बच्चों को सिखाने के लिए विचार” शीर्षक से एक खंड होता है। इन विचारों को अपनी प्रेरणा जगाने के सुझावों के रूप में सोचें। आप अपने प्राथमिक कक्षा के बच्चों को जानते हैं—और आप कक्षा में उन से बातचीत करके उन्हें बेहतर तरीके से जानेंगे। परमेश्वर भी उन्हें जानता है, और वह आपको उन्हें सिखाने और आशीषित करने के बेहतरीन तरीकों की प्रेरणा देगा।

यह संभव है कि आपकी कक्षा के बच्चे आओ, मेरा अनुरसरण करो में दी गई कुछ गतिविधियों को पहले ही अपने परिवारों के साथ कर चुके हों। यह ठीक है। दोहराना अच्छा होता है। बच्चों को घर पर सीखी गई बातों को एक-दूसरे के साथ साझा करने के लिए कहने पर विचार करें—हालांकि आपको बच्चों के भाग लेने के तरीकों की योजना भी बनानी चाहिए, भले ही वे घर पर नहीं सीख रहे हों। बच्चे सुसमाचार में दी गई सच्चाइयों को तब ज्यादा प्रभावी तरीके से सीखते हैं, जब ये सच्चाइयां विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के जरिए बार-बार सिखाई जाएं। यदि आपको यह पता चलता है कि सीखने की कोई गतिविधि बच्चों के लिए प्रभावी है, तो इसे दोहराने के बारे में विचार करें, खासतौर से यदि आप छोटे बच्चों को सीखा रहे हों। आप पिछले पाठ की किसी गतिविधि की समीक्षा भी कर सकते हैं।

जिन महीनों में पांच रविवार होते हैं, प्राथमिक शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाता है कि आओ, मेरा अनुसरण करो में निर्धारित पांचवें रविवार की रूपरेखा को “परिशिष्ट बी: प्राथिमक के लिए—बच्चों को जीवनभर के लिए परमेश्वर के अनुबंध पथ पर चलने के लिए तैयार करना” के साथ बदलें।

युवा और वयस्कों के लिए रविवार विद्यालय की कक्षाएं

रविवार विद्यालय कक्षाओं में एकत्र होने का हमारा मुख्य कारण यीशु मसीह का अनुसरण करने का प्रयास करते समय हमें एक-दूसरे की सहायता और प्रोत्साहित करना है। ऐसा करने का एक सरल तरीका यह है कि आप इस तरह का प्रश्न पूछें, “इस सप्ताह पवित्र आत्मा ने आपको क्या सिखाया है जब आपने मॉरमन की पुस्तक का अध्ययन आओ, मेरा अनुसरण करो के साथ किया था?” इस प्रश्न का उत्तर अर्थपूर्ण चर्चाओं की ओर ले जा सकता है जो यीशु मसीह और उसके सुसमाचार में विश्वास का निर्माण करती हैं।

फिर आप आओ, मेरा अनुसरण करो में अध्ययन के सुझावों के आधार पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, एक अध्ययन विचार अलमा 36 को खोजने और पश्चाताप में उद्धारकर्ता की भूमिका के बारे में सिखाने वाले शब्दों की सूची बनाने का हो सकता है। आप कक्षा के सदस्यों से उन्हें मिले शब्दों को साझा करने और उनके बारे में बात करने के लिए कह सकते हैं। या आप एक साथ मिलकर एक कक्षा के रूप में सूची बनाने में कुछ समय बिता सकते हैं।

हारूनी पौरोहित्य परिषदें और युवतियों की कक्षाएं

जब हारूनी पौरोहित्य परिषदें और युवतियों की कक्षाएं रविवार को होती हैं, तो उनका उद्देश्य रविवार विद्यालय की कक्षाओं से कुछ अलग होता है। यीशु मसीह के सुसमाचार को सीखने में एक-दूसरे की सहायता करने के अतिरिक्त, ये समूह उद्धार और उत्कर्ष के कार्य पर चर्चा करने के लिए मिलते हैं (देखें General Handbook: Serving in The Church of Jesus Christ of Latter-day Saints, 1.2)। वे इसे कक्षा और परिषद अध्यक्षताओं के निर्देशन में करते हैं।

इस कारण से, प्रत्येक परिषद या कक्षा सभा की शुरूआत परिषद के सदस्य या कक्षा अघ्यक्षता द्वारा इस संबंध में चर्चा से आरंभ होनी चाहिए, उदाहरण के लिए, सुसमाचार को जीना, जरूरतमंदों की सेवा करना, सुसमाचार को साझा करना, या मंदिर और पारिवारिक इतिहास कार्य में भाग लेना।

साथ में परामर्श करने के इस समय के बाद, निर्देशक साथ में सुसमाचार को सीखने के लिए कक्षा या परिषद का मार्गदर्शन करता है। कक्षा या परिषद के वयस्क मार्गदर्शकों या सदस्यों को सिखाने का दायित्व दिया जा सकता है। वयस्क मार्गदर्शकों से परामर्श करके कक्षा या परिषद अध्यक्षता, इन जिम्मेदारियों को सौंपते है।

जिन लोगों को सिखाने का दायित्व दिया गया है, उन्हें आओ, मेरा अनुसरण करो की साप्ताहिक रूपरेखा में दिए गए सीखने से संबंधित सुझावों का इस्तेमाल करके तैयारी करनी चाहिए। प्रत्येक रूपरेखा में, यह आइकन उस गतिविधि को दर्शाता है जो विशेष रूप से युवाओं से संबद्ध है। हालांकि, रूपरेखा में दिए गए सुझावों में से किसी को भी युवाओं के लिए सीखने की गतिविधि के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

परिषद और कक्षा सभाओं के लिए एक नमूना कार्यसूची के लिए, परिशिष्ट डी देखें।

Chaapo