आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
1–7 जनवरी: यीशु मसीह का अन्य नियम। मॉरमन की पुस्तक के आरंभिक पृष्ठ


1–7 जनवरी: यीशु मसीह का अन्य नियम। मॉरमन की पुस्तक के आरंभिक पृष्ठ: आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2024 (2024)

“1–7 जनवरी। मॉरमन की पुस्तक के आरंभिक पृष्ठ,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2024 (2024)

Image
सोने की पट्टियों पर लिखता हुआ मॉरमन

1–7 जनवरी: यीशु मसीह का अन्य नियम

मॉरमन की पुस्तक के आरंभिक पृष्ठ

इससे पहले कि आप 1 नफी अध्याय 1 से आरंभ करें, आप देखेंगे कि मॉरमन की पुस्तक कोई साधारण पुस्तक नहीं है। इसके आरंभिक पृष्ठ किसी भी अन्य पुस्तक से भिन्न इसकी पृष्ठभूमि की कहानी का वर्णन करते हैं—जिसमें स्वर्गदूतों के दर्शन शामिल हैं, एक पहाड़ी में सदियों से दफन एक प्राचीन अभिलेख, और एक युवक परमेश्वर की शक्ति से अभिलेखों का अनुवाद करता है। मॉरमन की पुस्तक केवल प्राचीन अमरीकी सभ्यताओं का इतिहास नहीं है। इसमें सभी को यह विश्वास दिलाने का प्रयास किया गया है कि “यीशु ही मसीह है” (मॉरमन की पुस्तक का शीर्षक पृष्ठ), और स्वयं परमेश्वर के निर्देशने के द्वारा इसे लिखा गया, संरक्षित किया गया, और हमें उपलब्ध कराया गया था। इस वर्ष, जब आप मॉरमन की पुस्तक पढ़ते हैं, इसके बारे में प्रार्थना करते हैं और इसकी शिक्षाओं पर अमल करते हैं, तो आप अपने जीवन में उद्धारकर्ता की शक्ति को आमंत्रित करेंगे। और आपको यह कहने की प्रेरणा मिलेगी कि, जैसा कि तीन गवाहों ने अपनी गवाही में किया था, “यह [मेरी] दृष्टि में अद्भुत है”।

घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार

मॉरमन की पुस्तक का शीर्षक पृष्ठ

मॉरमन की पुस्तक पढ़ने से यीशु मसीह में मेरा विश्वास और गहरा हो सकता है।

मॉरमन की पुस्तक का शीर्षक पृष्ठ मात्र शीर्षक से कहीं अधिक ज्ञान देता है। अन्य बातों के अलावा, यह इस पावन अभिलेख के कई उद्देश्यों को बताता है। शीर्षक पृष्ठ में इन उद्देश्यों को खोजें। इस तरह के प्रश्नों से आपको सहायता मिल सकती है, जब आप यह मनन करते हैं कि: हमें मॉरमन की पुस्तक क्यों मिली है? मॉरमन की पुस्तक, अन्य पुस्तकों से अलग कैसे है?

यह इस वर्ष मॉरमन की पुस्तक पढ़ने की व्यक्तिगत या पारिवारिक योजना बनाने का अच्छा समय हो सकता है। आप इसे कब और कहां पढ़ेंगे? आप अपने अध्ययन में आत्मा को कैसे आमंत्रित करेंगे? क्या ऐसा कुछ विशेष है जिसकी आप अध्ययन करते समय खोज करेंगे? उदाहरण के लिए, आप उन परिच्छेदों की खोज कर सकते हैं जो शीर्षक पृष्ठ पर पाए गए उद्देश्यों को पूरा करते हैं। आप उन पदों की सूची रख सकते हैं जो यीशु मसीह में आपके विश्वास का निर्माण करते हैं।

यह भी देखें 2 नफी 25:26; मुसायाह 3:5–8; अलमा 5:48; 7:10–13; हिलामन 5:12; 3 नफी 9:13–18; 11:6–14; मोरोनी 10:32–33

एक भविष्यसूचक प्रतिज्ञा। अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने कहा, “मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि जब उस पर आप मनन करते हैं जिसे आप [मॉरमन की पुस्तक] में पढ़ते हैं, तो स्वर्ग की खिड़कियां खुल जाएंगी, और आपको अपने स्वयं के प्रश्नों के उत्तर और स्वयं के जीवन के लिये दिशा प्राप्त होगी” (“मॉरमन की पुस्तक: इसके बिना आपका जीवन कैसा होगा?,” लियाहोना, नवं. 2017, 62–63)।

मॉरमन की पुस्तक का परिचय; “तीन गवाहों की गवाही”; “आठ गवाहों की गवाही

Image
अध्यात्मिक विद्यालय का आइकन
मैं मॉरमन की पुस्तक का गवाह बन सकता हूं।

पवित्र आत्मा आपको गवाही दे सकती है कि मॉरमन की पुस्तक सच्ची है, भले ही आपने तीनों गवाहों और आठ गवाहों के समान स्वर्ण पट्टियों को नहीं देखा हो। जब आप उनके शब्दों पढ़ें, तो इस बारे में सोचें कि उनकी गवाही से आपको कैसे शक्ति मिलती है।

ये गवाह, मॉरमन की पुस्तक के बारे में उनकी गवाही को जिस तरह से साझा करते हैं, उसके बारे में आपको कौन सी बात प्रेरित करती है? मनन करें कि आप मॉरमन की पुस्तक की अपनी गवाही को—विशेष रूप से यीशु मसीह के विषय में इसकी गवाही को कैसे साझा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, कल्पना करें कि आप ऐसे मित्र के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने मॉरमन की पुस्तक पहले कभी नहीं पढ़ी है। आप उसे इसके बारे में क्या बताएंगे? आप अपने मित्र को इसे पढ़ने के लिए कैसे प्रेरित करने का प्रयास करेंगे? मॉरमन की पुस्तक का परिचय की समीक्षा करने पर विचार करें। आपको इसमें ऐसे विवरण मिल सकते हैं, जो आपके मित्र के साथ साझा करने के लिए उपयोगी हो सकते हैं। निम्नलिखित वीडियो भी आपको विचार प्रदान कर सकते हैं:

उन बातों की सूची बनाने पर विचार करें, जिन्हें आप मॉरमन की पुस्तक के बारे में साझा करना चाहेंगे। मॉरमन की पुस्तक के ऐप का उपयोग करके मॉरमन की पुस्तक साझा करने का प्रयास करें।

यह भी देखें, रोनल्ड ए. रसबैंड, “यह दिन,” लियाहोना, नवं. 2022, 25–28; सुसमाचार के विषय, “मॉरमन की पुस्तक,” गॉस्पल लाइब्रेरी; “An Angel from on High,” स्तुतिगीत, नं 13।

Image
जोसफ स्मिथ और तीन गवाह साथ मिलकर प्रार्थना करते हुए

मॉरमन की पुस्तक की गवाही तीन गवाहों ने दी।

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ की गवाही

मॉरमन की पुस्तक का आना एक चमत्कार था।

यदि कोई आपसे पूछे कि मॉरमन की पुस्तक कहां से आई है, तो आप क्या कहेंगे? आप मॉरमन की पुस्तक हमें देने में परमेश्वर का हाथ होने का वर्णन कैसे करेंगे? जब आप जोसफ स्मिथ की गवाही पढ़ें, तो उसके वर्णन करने के तरीके पर ध्यान दें। जो आपने पढ़ा है उसके आधार पर, आपको क्या लगता है कि परमेश्वर मॉरमन की पुस्तक के महत्व के बारे में कैसा महसूस करता है?

यह भी देखें, यूलिसेस सोरेस, “मॉरमन की पुस्तक का आना,” लियाहोना, मई 2020, 32–35; Saints, vol. 1, The Standard of Truth, 21–30; Gospel Topics Essays, “Book of Mormon Translation,” गॉस्पल लाइब्रेरी।

अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और युवाओं की शक्ति के लिए पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।

बच्चों को सिखाने के लिए विचार

मॉरमन की पुस्तक का शीर्षक पृष्ठ

मॉरमन की पुस्तक पढ़ने से मुझे यीशु मसीह में अपने विश्वास को मजबूत करने में सहायता मिलती है।

  • बच्चों को मॉरमन की पुस्तक की प्रति देखने और रखने के लिए दें। उपशीर्षक यीशु मसीह का अन्य नियम को दिखाने में उनकी सहायता करें। आप शीर्षक पृष्ठ पर वाक्यांश “यीशु ही मसीह है, वह अनंत परमेश्वर है, जिसने सभी राष्ट्रों पर स्वयं को प्रकट किया है” को खोजने में भी उनकी मदद कर सकते हैं। उन्हें यह समझने में सहायता करें कि इसका अर्थ है मॉरमन की पुस्तक हमें यीशु मसीह के बारे में सिखाती है। उन्हें यह संक्षिप्त में बताएं कि मॉरमन की पुस्तक से यीशु मसीह में आपका विश्वास कैसे मजबूत हुआ है। आप उनसे उनकी पसंदीदा मॉरमन की पुस्तक की कहानियों के बारे में भी पूछ सकते हैं। “Book of Mormon Stories” (Children’s Songbook, 118–19) उन्हें इनमें से कुछ कहानियों की याद दिला सकती है।

मॉरमन की पुस्तक का परिचय

मॉरमन की पुस्तक हमारे धर्म की मुख्य शिला है।

  • इस सप्ताह का गतिविधि पृष्ठ और नीचे दिए गए चित्र से आपके बच्चों को मॉरमन की पुस्तक का परिचय: “मॉरमन की पुस्तक हमारे धर्म की मुख्य शिला [है]” के जोसफ स्मिथ के इन वचनों को समझने में सहायता मिल सकती है। ऊपरी भाग में मुख्य शिला के साथ मेहराब या इसका चित्र बनाना भी मजेदार हो सकता है। अगर मुख्य शिला को हटा दिया जाए तो क्या होगा? अगर हमारे पास मॉरमन की पुस्तक नहीं होती तो क्या होता? आप यह खोजने के लिए परिचय का अंतिम परिच्छेद साथ मिलकर भी पढ़ सकते हैं, कि जब हम मॉरमन की पुस्तक की सच्चाई को स्वीकार करते हैं, तो हम क्या सीखते हैं। मॉरमन की पुस्तक यीशु मसीह में मेरे विश्वास को कैसे मजबूत कर सकती है?

Image
पत्थर का मेहराब जिसमें मुख्य शिला इसे संभाले हुए है

मॉरमन की पुस्तक हमारे धर्म की मुख्य शिला है।

तीन गवाहों की गवाही”; “आठ गवाहों की गवाही

मैं मॉरमन की पुस्तक का गवाह बन सकता हूं।

  • गवाह बनने को समझने में अपने बच्चों की सहायता के लिए आप उन्हें किसी ऐसी वस्तु के बारे में बता सकते हैं, जिसे आपने तो देखा है, लेकिन उन्होंने नहीं देखा। फिर उन्हें भी ऐसा ही करने दें। इससे 11 ऐसे लोगों के बारे में बातचीत हो सकती है, जिन्होंने उन सोने की पट्टियों को देखा था, जिनसे मॉरमन की पुस्तक का अनुवाद किया गया था। जब आप गवाहियों को एक साथ पढ़ते हैं, तो आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि ये गवाह क्यों चाहते थे कि दूसरे लोग उनकी गवाहियों के बारे में जानें। हम मॉरमन की पुस्तक के बारे में किसे बताना चाहते हैं?

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ की गवाही

मॉरमन की पुस्तक हमें परमेश्वर की शक्ति द्वारा दी गई थी।

  • अपने बच्चों को यह सीखने में सहायता के लिए कि परमेश्वर ने हमें मॉरमन की पुस्तक क्यों दी, आप उनके लिए “भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ की गवाही” के भागों को पढ़ सकते हैं। आप (Book of Mormon Stories, 2–4) में “Chapter 1: How We Got the Book of Mormon” का भी उपयोग कर सकते हैं। आपके बच्चे कहानी का अभिनय करने का आनंद भी ले सकते हैं।

अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।

Image
मोरोनी से सोने की पट्टियां प्राप्त करते हुए जोसफ

मोरोनी स्वर्ण पट्टियां देता है, गैरी एल. काप्प द्वारा

Chaapo