आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
22–28 जनवरी: “धार्मिकता और परमेश्वर की शक्ति से लैस।” 1 नफी 11–15


“22–28 जनवरी: ‘धार्मिकता और परमेश्वर की शक्ति से लैस।’ 1 नफी 11–15,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2024 2024 (2024)

“22–28 जनवरी। 1 नफी 11–15,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2024 (2024)

Image
जीवन के वृक्ष के फल खाते हुए लोग

परमेश्वर का प्रेम, सबरीना स्क्वायर्स द्वारा

22–28 जनवरी: “धार्मिकता और परमेश्वर की शक्ति से लैस”

1 नफी 11–15

जब परमेश्वर अपने भविष्यवक्ता से कोई महत्वपूर्ण कार्य करवाना चाहता है, तो वह अपने भविष्यवक्ता को एक महत्वपूर्ण दिव्यदर्शन प्रदान करता है। मूसा, यूहन्ना, लेही, और जोसफ स्मिथ इन सभी को इस तरह का दिव्यदर्शन मिला था—जिसने उनकी समझ को बढ़ाया था और यह देखने में उनकी सहायता की, कि परमेश्वर का कार्य वास्तव में कितना विशाल और आश्चर्यजनक है।

नफी को भी जीवन को बदल देने वाला दिव्यदर्शन मिला था। उसने उद्धारकर्ता की सेवकाई, प्रतिज्ञा के देश में लेही के वंश के भविष्य और अंतिम-दिनों में परमेश्वर के कार्य की नियति को देखा था। इस दिव्यदर्शन के बाद, नफी उस कार्य को करने के लिए बेहतर रूप से तैयार हुआ, जो आगे होने वाला था। और इस दिव्यदर्शन के बारे में पढ़ने से आपको भी तैयारी करने में सहायता मिल सकती है—क्योंकि परमेश्वर के पास उसके राज्य में आप के लिये भी कार्य है। आप नफी द्वारा देखे गए “मेमने के गिरजे के संतों” में से हैं, “जो पूरी पृथ्वी पर बिखरे हुए थे; और वे धार्मिकता और परमेश्वर की शक्ति की महान अनुग्रह से लैस थे ”(1 नफी14:14)।

यह भी देखें “Nephi Sees a Vision of Future Events” (वीडियो), गॉस्पल लाइब्रेरी।

घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार

1 नफी 11

परमेश्वर ने यीशु मसीह को अपने प्रेम की अभिव्यक्ति के रूप में भेजा था।

जब नफी ने स्वर्गदूत से लेही के दिव्यदर्शन में वृक्ष के अर्थ के बारे में पूछा, तो स्वर्गदूत बस यह कह सकता था कि “यह परमेश्वर का प्रेम प्रदर्शित करता है।” इसके बजाय, उसने नफी को कई प्रतीक और उद्धारकर्ता के जीवन की कई घटनाएं दिखाईं। जब आप 1 नफी 11 को पढ़ें, तो इन प्रतीकों और घटनाओं को खोजें। आप क्या पाते हैं जो आपको यह समझने में मदद करता है कि क्यों यीशु मसीह परमेश्वर के प्रेम की चरम अभिव्यक्ति है?

आप गॉस्पल लाइब्रेरी में बाइबिल के वीडियो देखने पर भी विचार कर सकते हैं, जो उन घटनाओं से संबंधित हैं, जिन्हें नफी ने देखा। उद्धारकर्ता ने आपके स्वर्गीय पिता के प्रेम को महसूस करने में आपकी सहायता कैसे की है?

सुसान एच. पोर्टर भी देखें, “परमेश्वर का प्रेम: आत्मा के लिए सबसे आनंदमय,” लियाहोना, नवं. 2021, 33–35।

1 नफी 12–14

मैं “धार्मिकता और परमेश्वर की शक्ति से लैस” हो सकता हूं।

नफी ने जो अपने दिव्यदर्शन में देखा था उसका अधिकतर भाग वह अपने जीवन में कभी भी नहीं देख पाया था। आपके विचार से नफी के लिए इन बातों के बारे में जानना क्यों मूल्यवान था? इनके बारे में जानना आपके लिए क्यों मूल्यवान है? नफी ने अपने दिव्यदर्शन में जो कुछ देखा, उसके बारे में पढ़ते समय हर बार ये प्रश्न पूछें (देखें 1 नफी 12–14)। प्रभु के “महान और … आश्चर्यजनक कार्य” में अपनी भूमिका के बारे में आप क्या प्रभाव प्राप्त करते हैं? (1 नफी 14:7)। वे कुछ महान और आश्चर्यजनक कार्य कौन से हैं, जो उसने आपके लिए किए हैं?

विशेष रूप से 1 नफी 14:14 में दी गई प्रतिज्ञाओं पर विचार करें। उद्धारकर्ता ने आपके जीवन में इस प्रतिज्ञा को कैसे पूरा किया है? (कुछ उदाहरणों के लिए, देखें डेविड ए. बेडनार, “महान महिमा में परमेश्वर की शक्ति के साथ,” लियाहोना, नवं. 2021, 28–30, विशेष रूप से आखिरी दो खंड।)

1 नफी 13:1–9; 14:9–11

नफी द्वारा देखा गया “विशाल और घृणित गिरजा” क्या है?

अध्यक्ष डैलिन एच. ओक्स ने समझाया कि नफी द्वारा बताया गया “विशाल घृणित गिरजा” दरअसल ऐसे किसी भी विचार या संगठन को दर्शाता है, जो परमेश्वर में विश्वास का विरोध करता है। और उस ‘गुलामी’ में जिसमें यह ‘गिरजा’ संतों को गुलाम बनाना चाहता है वह शारीरिक नहीं बल्कि झूठे विचारों की गुलामी है” (“Stand as Witnesses of God,” Ensign, मार्च 2015, 32)। इस बात पर मनन करें कि उद्धारकर्ता, झूठे विचारों की गुलामी से बचने—और—बाहर निकलने में आपकी सहायता कैसे करता है?

1 नफी 15:1–11

अगर मैं विश्वास से पूछूंगा, तो परमेश्वर मुझे जवाब देगा।

क्या आपको कभी ऐसा लगा है कि आपको व्यक्तिगत प्रकटीकरण प्राप्त नहीं हो रहे हैं—अर्थात परमेश्वर आपसे बात नहीं कर रहा है? जब नफी के भाइयों को ऐसा महसूस हुआ था, तो उसने उन्हें क्या सलाह दी थी? (देखें1 नफी 15:1–11।) आप अपने जीवन में नफी की सलाह को कैसे लागू कर सकते हैं?

1 नफी 15:23–25

Image
अध्यात्मिक विद्यालय का आइकन
परमेश्वर के वचन पर कायम रहने से मुझे शैतान के प्रभाव का विरोध करने में मदद मिलती है।

नफी के पास अक्सर अपने भाइयों से कहने के लिए अति आवश्यक बातें होती थी। लेकिन वह उन बातों के बारे में विशेष रूप से उत्सुक दिखाई देता था, जो उसने उन्हें 1 नफी 15:23–25 में कही थी। नफी का संदेश क्या था और आपको ऐसा क्यों लगता है कि उसे इसके बारे में इतनी गहरी अनुभूति क्यों थी?

एल्डर डेविड ए. बेडनार ने यह सिखाया कि “परमेश्वर के वचन” धर्मशास्त्रों का जीवित भविष्यवक्ताओं के वचनों का और स्वयं यीशु मसीह का संदर्भ कर सकते हैं। आपको क्या लगता है कि जीवित भविष्यवक्ताओं के धर्मशास्त्रों और वचनों पर “कायम रहने” का क्या अर्थ है? यीशु मसीह पर “कायम रहने” का क्या अर्थ हो सकता है? आप एल्डर बेडनार के संदेश “हमने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया” (लियाहोना, मई 2022, 14–16) में इन प्रश्नों के संभावित उत्तर खोज सकते हैं।

परमेश्वर के वचन पर कायम रहने से आपको शैतान का प्रतिरोध करने में कैसे सहायता मिलती है? इस तरह की तालिका को भरने से आपको अपने विचारों को व्यवस्थित करने में सहायता मिल सकती है:

 … इससे मुझे प्रलोभन के अंधकार पर विजय पाने में सहायता मिलती है? (देखें1 नफी 12:17)

 … इससे मुझे दुनिया की व्यर्थता और दुनिया के अहंकार पर “ध्यान न देने” में सहायता मिलती है? (1 नफी 12:18)

धर्मशास्त्रों और जीवित भविष्यवक्ताओं के वचनों पर कायम रहने से …

उद्धारकर्ता के वचनों पर कायम रहने से आपको कैसे …

यह भी देखें “The Iron Rod,” स्तुतिगीत, नं. 274; जॉर्ज एफ. जेबालोस, “शैतान प्रतिरोधक जीवन का निर्माण करना,” लियाहोना, नवं. 2022, 50–52।

Image
परिवार धर्मशास्त्र पढ़ते हुए

धर्मशास्त्र, लोहे की ऐसी छड़ की तरह हैं, जो हमें जीवन के वृक्ष की ओर ले जाती है।

अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और युवाओं की शक्ति के लिए पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।

बच्चों को सिखाने के लिए विचार

1 नफी 11:16–33

स्वर्गीय पिता ने यीशु मसीह को भेजा, क्योंकि वह मुझसे प्रेम करता है।

  • नफी को परमेश्वर के प्रेम के बारे में सिखाने के लिए, स्वर्गदूत ने नफी को उद्धारकर्ता के जीवन की घटनाएं दिखाईं। आप अपने बच्चों के लिए भी यही कर सकते हैं—उन्हें उन घटनाओं के चित्र दें, जिन्हें नफी ने 1 नफी 11:20, 24, 27, 31, और 33 (देखें Gospel Art Book, नं. 30, 35, 39, 4257) में देखा था। जब आप इन पदों को पढ़ें, तो ऐसे चित्र खोजने में अपने बच्चों की सहायता करें, जो इससे मेल खाते हैं। इन पदों और चित्रों से हम यीशु मसीह के बारे में क्या सीखते हैं?

  • He Sent His Son” (Children’s Songbook, 34–35) जैसे गीत को गाने से आपके बच्चों को परमेश्वर के प्रेम को महसूस करने में सहायता मिल सकती है। आपके गाए जाने के बाद, अपने बच्चों से पूछें कि उन्होंने गीत से क्या सीखा। 1 नफी 11:22–23 से परमेश्वर के प्रेम के बारे में हम और क्या सीखते हैं?

सीखने में बच्चों की सहायता के लिए कला का उपयोग करें। जब आप बच्चों को धर्मशास्त्र की कहानी सिखाएं, तो उसकी कल्पना करने में उनकी सहायता करें। आप चित्रों, वीडियो, कठपुतलियों, पोशाकों आदि का उपयोग कर सकते हैं।

1 नफी 13:26–29, 35–36, 40

मॉरमन की पुस्तक बहुमूल्य सच्चाइयां सिखाती है।

  • मॉरमन की पुस्तक में दी गई “स्पष्ट और अनमोल” सच्चाइयों को महत्व देने में अपने बच्चों की सहायता करने के लिए आप कोई चित्र बना सकते हैं और अपने बच्चों को चित्र के हिस्सों में बदलाव करने या उन्हें निकालने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं, ताकि वे अलग दिखाई दें। आप इसका उपयोग यह सिखाने के लिए कर सकते हैं कि बाइबिल की समाग्री में समय के साथ परिवर्तन हुआ और कई बातें इसमें से निकाली गईं। साथ मिलकर 1 नफी 13:40 को पढ़ें और इस बारे में बातचीत करें कि मॉरमन की पुस्तक (“इन अंतिम अभिलेखों”) से हमें “स्पष्ट और अनमोल बातों” को समझने में कैसे सहायता मिलती है, जो बाइबिल (“प्रथम” अभिलेखों) से खो गई थी। वे कौन सी “स्पष्ट और अनमोल” सच्चाइयां हैं, जिन्हें आपने मॉरमन की पुस्तक से सीखा है?

  • वीडियो “The Book of Mormon—a Book from God” (गॉस्पल लाइब्रेरी) से आपके बच्चों को यह समझने में सहायता मिल सकती है कि बाइबिल और मॉरमन की पुस्तक दोनों महत्वपूर्ण क्यों हैं। बच्चे वीडियो में की गई व्याख्या का चित्रण फिर से करने में आनंद ले सकते हैं।

Image
अलग-अलग भाषाओं में मॉरमन की पुस्तक की प्रतियां

मॉरमन की पुस्तक सुसमाचारों की उन सच्चाइयों की पुनःस्थापना करती है, जो स्वधर्मत्याग के दौर में लुप्त हो गई थी।

1 नफी 15:23–24

परमेश्वर के वचन पर कायम रहने से मुझे प्रलोभन का प्रतिरोध करने में सहायता मिलती है।

  • अपने बच्चों को यह साझा करने का अवसर दें कि उन्हें लेही के दिव्यदर्शन के बारे में कौन सी बातें याद हैं। किसी चित्र का उपयोग करने से मदद मिल सकती है, जैसे पिछले सप्ताह की रूपरेखा में दिया गया चित्र। वृक्ष तक पहुंचने से लोगों को किसने रोका था? वृक्ष तक पहुंचने में किसने उनकी सहायता की थी? आप उनसे चित्र में लोहे की छड़ खोजने के लिए कह सकते हैं। यह पता लगाने के लिए कि लोहे की छड़ किसे दिखाती है और इससे हमें कैसे सहायता मिल सकती है, साथ मिलकर 1 नफी 15:23–24 को पढ़ें।

अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।

Image
नफी द्वारा मरियम और शिशु यीशु मसीह का दिव्यदर्शन

नफी का मरियम का दिव्यदर्शन, जेम्स जॉनसन द्वारा

Chaapo