आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
15–21 जनवरी: “आओ और उस फल को खाओ” 1 नफी 6–10


“15–21 जनवरी: ‘आओ और उस फल को खाओ।’ 1 नफी 6–10,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2024 (2024)

“15–21 जनवरी। 1 नफी 6–10,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2024 (2024)

Image
लेही का जीवन के वृक्ष का दिव्यदर्शन

लेही का सपना, स्टीवन लॉयड नील द्वारा

15–21 जनवरी: “आओ और उस फल को खाओ”

1 नफी 6–10

लेही के सपने—में लोहे की छड़, अंधकारमय कोहरा, विशाल भवन, और ”सबसे मीठे” फल वाला वृक्ष—उद्धारकर्ता के प्रेम और प्रायश्चित बलिदान की आशीषें पाने का प्रेरणादायक निमंत्रण है। लेही के लिए, हालांकि, यह दिव्यदर्शन उसके परिवार के बारे में भी था: “जो कुछ मैंने देखा है, उसके कारण मैं प्रभु में आनंदित हूं नफी और साम के कारण भी; …। लेकिन देखो, लमान और लेमुएल, तुम्हारे कारण मैं बहुत भयभीत हूं” (1 नफी 8:3–4)। अपने दिव्यदर्शन का वर्णन समाप्त करने के बाद, लेही ने लमान और लेमुएल से कहा “उनकी बातों पर ध्यान दें, ताकि शायद प्रभु उन पर दया करे,” (1 नफी 8:37)। भले ही आपने लेही के दिव्यदर्शन को पहले कई बार पढ़ा हो, लेकिन इस बार उस पर इस प्रकार विचार करें, जैसे लेही ने किया था—उसके बारे में सोचें, जिससे आप प्रेम करते हैं। जब आप ऐसा करते हैं तो, लोहे की छड़ की सुरक्षा, विशाल भवन के खतरे और उस फल की मिठास के नए अर्थ नजर आएंगे। और तब आप [उन] दयालु माता-पिता की सभी भावना को अधिक गहराई से महसूस कर सकेंगे, जिन्हें यह उत्कृष्ट दिव्यदर्शन प्राप्त हुआ था।

घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार

1 नफी 7:6–21

मैं दूसरों को क्षमा कर सकता हूं।

1 नफी 7:6–21 में नफी के उदाहरण के बारे में आपको कौन सी बात प्रभावित करती है? जब हम एक दूसरे को “सचमुच में क्षमा” कर देते हैं, तो हम कैसे आशीषित होते हैं? वीडियो “The Lord Delivers Nephi from His Rebellious Brothers” (गॉस्पल लाइब्रेरी) आपके अध्ययन में उपयोगी हो सकता है।

1 नफी 8

परमेश्वर के वचनों पर कायम रहना, मुझे उद्धारकर्ता की ओर ले जाता है और उसके प्रेम को महसूस करने में मेरी मदद करता है।

लेही का दिव्यदर्शन आपको इसके बारे में विचार करने का आमंत्रण देता है कि उद्धारकर्ता जैसा बनने की अपनी व्यक्तिगत यात्रा में—आप कहां हैं। अध्यक्ष बॉयड के. पैकर ने कहा है: “आप सब इसमें हैं, हम सब इसमें हैं। लोहे की छड़ के लेही के सपने या दिव्यदर्शन में सब कुछ है … जिसे अंतिम-दिनों के संत को जीवन की परीक्षा को समझने की जरूरत है” (“Lehi’s Dream and You,” New Era, जन. 2015, 2)।

जब आप पढ़ें, तो इस प्रकार के एक चार्ट को भरने के बारे में विचार करें।

लेही के दिव्यदर्शन से प्रतीक

अर्थ

मनन करने के लिए प्रश्न

लेही के दिव्यदर्शन से प्रतीक

वृक्ष और उसका फल (1 नफी 8:10–12)

अर्थ

मनन करने के लिए प्रश्न

मैं परमेश्वर के प्रेम का आनंद लेने के लिए दूसरों को आमंत्रित करने के लिए क्या कर रहा हूं?

लेही के दिव्यदर्शन से प्रतीक

नदी (1 नफी 8:13)

अर्थ

मनन करने के लिए प्रश्न

लेही के दिव्यदर्शन से प्रतीक

लोहे की छड़ (1 नफी 8:19–20, 30)

अर्थ

मनन करने के लिए प्रश्न

लेही के दिव्यदर्शन से प्रतीक

अंधकार की धुंध (1 नफी 8:23)

अर्थ

मनन करने के लिए प्रश्न

लेही के दिव्यदर्शन से प्रतीक

बड़ा और विशाल भवन (1 नफी 8:26–27, 33)

अर्थ

मनन करने के लिए प्रश्न

लेही के दिव्यदर्शन से प्रतीक

अर्थ

मनन करने के लिए प्रश्न

आप लोगों के उन चार समूहों के बारे में सीखने के लिए नीचे दिए गए पदों को भी खोज सकते हैं, जिन्हें लेही ने देखा था: 1 नफी 8:21–23, 24–28, 30, और 31–33। आप इन समूहों के बीच क्या अंतर देखते हैं? कुछ लोगों ने वृक्ष के पास आने और फल को चखने के बाद चले क्यों गए थे (देखें पद 24–28)? आप इस अनुभव से क्या सीखते हैं?

यह भी देखें केविन डब्ल्यू. पियर्सन, “Stay by the Tree,” लियाहोना, मई 2015, 114–16; “Lehi Sees a Vision of the Tree of Life” (वीडियो), गॉस्पल लाइब्रेरी।

सीखने वालों को उनकी अपनी खोजों को साझा करने दें। सीखने वालों को स्वयं ही धर्मशास्त्रों में उन सच्चाइयों की खोज करने के लिए आमंत्रित करने पर विचार करें, जो उन्हें मिले हैं। उदाहरण के लिए, आप उन्हें स्वयं या छोटे समूहों में धर्मशास्त्र के संदर्भों को ऊपर दिए गए चार्ट में खोजने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। वे उन सच्चाइयों को याद रख सकते हैं और उनका आनंद ले सकते हैं, जिन्हें उन्होंने खोजा है।

Image
जीवन के वृक्ष की ओर ले जाने वाली लोहे की छड़ को थामे हुए लोग

सामान्य डोर, केल्सी और जेसी बैरेट द्वारा

1 नफी 10:2–16

अतीत के भविष्यवक्ता यीशु मसीह के मिशन के बारे में जानते थे और उन्होंने उसकी गवाही दी थी।

आप क्यों सोचते हैं कि प्रभु चाहता है कि लेही का परिवार—और हम सभी—1 नफी 10:2–16 में दी गई सच्चाइयों को जानें? विचार करें कि आप उद्धारकर्ता को उनके जीवन में आमंत्रित करने में अपने प्रियजनों की सहायता कैसे कर सकते हैं।

1 नफी 10:17–19

Image
अध्यात्मिक विद्यालय का आइकन
परमेश्वर, पवित्र आत्मा की शक्ति के द्वारा मुझमें सच्चाई को प्रकट करेगा। 

अगर आपको किसी सुसमाचार सिद्धांत को अपनाने के लिए कहा जाए, जो आपको समझ में नहीं आता, तो आप क्या जवाब देंगे? नीचे दिए गए धर्मशास्त्रों में, लेही के दिव्यदर्शन के प्रति नफी के जवाब (देखें 1 नफी 10:17–1911:1) और लमान व लेमुएल के जवाब (देखें 1 नफी 15:1–10) के बीच अंतर को नोट करें। नफी ने किन सच्चाइयों को समझा, जिसने उसे जवाब देने के लिए प्रेरित किया था?

नफी के उदाहरण को दिमाग में रखकर, उन सुसमाचारों के नियमों की एक सूची बनाएं, जिन्हें आप बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं। आप स्वयं ही उत्तर खोजने के लिए क्या कर सकते हैं? (यह भी देखें“” युवाओं की शक्ति के लिए: निर्णय करने की मार्गदर्शिका, 30–33 में Truth Will Make You Free)

ठीक उसी तरह, जैसे नफी ने अपने बारे में यह खोजा कि उनके पिता के वचन सच्चे थे, जब हम वर्तमान भविष्यवक्ताओं और प्रेरित लोगों के वचनों को सुनें तो हम भी यही कार्य कर सकते हैं। भविष्यवक्ताओं और प्रेरितों ने हाल ही में महा सम्मेलन में हमें क्या सिखाया है? उन्होंने जो सिखाया उसकी व्यक्तिगत गवाही आपने कैसे प्राप्त की है?

यह भी देखें1 नफी 2:11–19; सिद्धांत और अनुबंध 8:1–3; “Search, Ponder, and Pray,” Children’s Songbook, 109; Gospel Topics, “Revelation,” गॉस्पल लाइब्रेरी।

और विचारों के लिए, लियाहोना और युवाओं की शक्ति के लिए पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।

बच्चों को सिखाने के लिए विचार

1 नफी 8

परमेश्वर के वचनों पर कायम रहना मुझे उद्धारकर्ता की ओर ले जाता है और इससे उसके प्रेम को महसूस करने में मुझे मदद मिलती है।

  • हो सकता है कि जब आप साथ मिलकर 1 नफी 8 को पढ़ें, तो आपके बच्चे लेही के दिव्यदर्शन का चित्र बनाने में आनंद लें। उन्हें उनके चित्र साझा करने दें और यह खोजने दें कि सपने के प्रतीक (देखें 1 नफी 11:21–22; 12:16–18; 15:23–33, 36 और इस सप्ताह का गतिविधि पृष्ठ) क्या दिखाते हैं। उन्हें इस प्रश्न के जितने हो सके, उत्तर साझा करने के लिए कहें: लेही के दिव्यदर्शन से हम क्या सीखते हैं?

  • क्या आपके पास ऐसा कुछ है, जो लेही के दिव्यदर्शन में लोहे की छड़ को दिखा सकता है, जैसे पाइप या छड़ी? अपने बच्चों को इसे पकड़े रहने दें जब आप उन्हें एक कमरे के चारों ओर उद्धारकर्ता की एक तस्वीर की ओर ले जाते हैं। लोहे की छड़, लेही के दिव्यदर्शन में महत्वपूर्ण क्यों है? (देखें 1 नफी 8:20, 24, 30)। लोहे की छड़, किस तरह परमेश्वर के वचनों के समान है?

  • 1 नफी 8:10–12 के बारे में पढ़ने और यह बताने के लिए अपने कुछ बच्चों को आमंत्रित करें कि लेही ने क्या देखा था। 1 नफी 11:20–23 के बारे में पढ़ने और यह बताने के लिए अन्य बच्चों को आमंत्रित करें कि नफी ने क्या देखा था। नफी को परमेश्वर के प्रेम के बारे में सिखाने के लिए स्वर्गदूत उसे बालक यीशु मसीह क्यों दिखाना चाहता था? अपने बच्चों से बातचीत करें कि उन्होंने अपने जीवन में परमेश्वर का प्रेम किस तरह महसूस किया है। “I Feel My Savior’s Love” (Children’s Songbook, 74–75) जैसे गीत से उन्हें उदाहरणों के बारे में सोचने में सहायता मिल सकती है।

1 नफी 10:17–19; 11:1

परमेश्वर, पवित्र आत्मा की शक्ति के द्वारा मुझमें सच्चाई को प्रकट करेगा।

  • नफी ने 1 नफी 10:19 में जो सिखाया था, उसे समझने में आप अपने बच्चों की सहायता कैसे कर सकते हैं? आप उद्धारकर्ता या किसी विशेष वस्तु के चित्र को कपड़े में लपेट कर रख सकते हैं और अपने बच्चों को उसे खोलने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। जब आप 1 नफी 10:19 को पढ़ें, तो “खोल दिए जाएंगे,” और “पवित्र आत्मा” शब्दों को सुनने पर वे अपने हाथ उठा सकते हैं। इसके बाद आप उस अनुभव को साझा कर सकते हैं जब पवित्र आत्मा ने आपको सच्चाई की खोज करने में मदद की थी।

  • अपने बच्चों को इस बारे में बातचीत करने के लिए कहें कि प्रश्न का उत्तर खोजने के लिए वे क्या करते हैं। अगर कोई व्यक्ति नफी से सुसमाचारों के बारे में किसी प्रश्न के उत्तर खोजने का तरीका पूछता है, तो नफी क्या कह सकता है? 1 नफी 10:17–19; 11:1 को पढ़कर बच्चों को इसका पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करें।

  • क्या आपके बच्चों ने कभी महसूस किया है कि पवित्र आत्मा ने उन्हें यह जानने में मदद की कि कुछ सच था? उन्हें उनके अनुभव साझा करने दें। हम ऐसे मित्र को क्या कहेंगे, जो यह सोचता है कि उसे पवित्र आत्मा के माध्यम से उत्तर प्राप्त नहीं हो सकते? हमें 1 नफी 10:17–19 और 11:1 में ऐसा क्या मिलता है, जिससे उस मित्र को सहायता मिल सकती है?

अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।

Image
लेही का दिव्यदर्शन

जीवन का वृक्ष, एवन ओकसन द्वारा

Chaapo