आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
8–14 जनवरी: “मैं जाऊंगा और करूंगा।” 1 नफी 1–5


“8–14: ‘मैं जाऊंगा और करूंगा।’ 1 नफी 1–5,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2024 (2024)

“8–14 जनवरी। 1 नफी 1–5,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2024 (2024)

Image
निर्जन प्रदेश में यात्रा करता हुआ लेही का परिवार

लाल सागर के पास यात्रा करता लेही, गैरी स्मिथ द्वारा

8–14 जनवरी: “मैं जाऊंगा और करूंगा”

1 नफी 1–5

मॉरमन की पुस्तक वास्तविक कठिनाइयों से जूझ रहे एक वास्तविक परिवार के वर्णन से शुरू होती है। ऐसा 600 ईसा पूर्व में हुआ था, लेकिन इस वर्णन में कुछ ऐसी बातें हैं, जो आज के परिवारों को जानी-पहचानी लग सकती हैं। यह परिवार अनैतिकता के बीच रहता था, लेकिन प्रभु ने उनसे प्रतिज्ञा की थी कि यदि वे उसका अनुसरण करेंगे, तो वह उन्हें सुरक्षित रखेगा। जीवन में उनका सामना अच्छे और बुरे क्षणों से, आशीषों और चमत्कारों से हुआ, लेकिन उनमें आपस में काफी विवाद और असहमति भी होती थी। शायद ही किसी धर्मशास्त्र में सुसमाचार का अनुसरण करने वाले ऐसे परिवार का इतना विस्तृत वर्णन हो: ऐसे माता-पिता, जो अपने परिवार में विश्वास को प्रेरित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उनकी सुरक्षा के बारे में चिंतित हैं, उनके बच्चे सोचते हैं कि क्या उन्हें अपने माता-पिता पर विश्वास करना चाहिए, और ईर्ष्या व असहमति से जूझते भाई—जो कभी-कभी एक दूसरे को क्षमा भी कर देते हैं। कुल मिलाकर, इस अपरिपूर्ण परिवार के विश्वास के उदाहरणों में शक्ति है।

घर और गिरजे में सीखने के लिए विचार

1 नफी 1–5

परमेश्वर के वचन मेरे लिए “बहुत मूल्यवान हैं”।

मॉरमन की पुस्तक में एक प्रमुख संदेश, परमेश्वर के वचन का “बहुत अधिक महत्व” (1 नफी 5:21) है। जब आप 1 नफी 1–5 को पढ़ें, तो उन तरीकों को खोजें, जिससे परमेश्वर के वचन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लेही के परिवार (उदाहरण के लिए, 1:11–15; 3:19–20; 5:10–22 देखें) को आशीषित करते हैं। ये अध्याय, हमें परमेश्वर के वचन के बारे में क्या सिखाते हैं? आपको ऐसा क्या लगता है जो आपको धर्मशास्त्र खोजने के लिए प्रेरित करता है?

यह भी देखें “As I Search the Holy Scriptures,” स्तुतिगीत, नं. 277; “Scriptures Legacy” (video), गॉस्पल लाइब्रेरी।

1 नफी 2

जब मैं प्रभु की ओर मुड़ता हूं, तो मैं अपनी गवाही प्राप्त कर सकता हूं और उसे मजबूत बना सकता हूं।

नफी को प्रभु में उसके शक्तिशाली विश्वास के लिए जाना जाता है, लकिन उसकी गवाही प्राप्त करने के लिए उसे कार्य करना पड़ा—ठीक वैसे ही, जैसे हम सभी करते हैं। आप 1 नफी 2 में ऐसा क्या पढ़ते हैं, जो यह दिखाता है कि नफी गवाही प्राप्त कर सका कि उसके पिता के वचन सच्चे थे? लमान और लेमुएल यह गवाही क्यों प्राप्त नहीं कर सके? (यह भी देखें, 1 नफी 15:2–11)। आपको यह कब महसूस हुआ कि प्रभु ने आपके हृदय को दयालु बना दिया है?

The Lord Commands Lehi’s Family to Leave Jerusalem” (video), गॉस्पल लाइब्रेरी भी देखें।

1 नफी 3–4

Image
अध्यात्मिक विद्यालय का आइकन
परमेश्वर उसकी इच्छा पूरी करने के लिए मेरे लिए मार्ग तैयार करेगा।

जब प्रभु ने लेही को पीतल की पट्टियां लाने की आज्ञा दी, तब उसने यह कार्य करने के बारे में विशिष्ट निर्देश नहीं दिए थे। यही बात अक्सर परमेश्वर की ओर से हमें प्राप्त होने वाले आदेशों पर भी लागू होती है, और हमें ऐसा महसूस हो सकता है कि उसने हमें “एक कठिन कार्य सौंपा है“ (1 नफी 3:5)। 1 नफी 3:7, 15–16 में प्रभु की आज्ञा के बारे में नफी की प्रतिक्रिया से आपको क्या प्रेरणा मिलती है?

जब आप 1 नफी 3–4 को पढ़ें, तो ऐसी कई तरह की परेशानियों का पता लगाएं, जिनका सामना नफी ने किया था। प्रभु ने नफी के लिए “उन चीजों को हासिल करने का रास्ता” “कैसे तैयार किया” जिसकी [आज्ञा] उसने दी थी? आपके लिए उसे जानना क्यों जरूरी है जो प्रभु ने नफी के लिए किया था?

एक शक्तिशाली तरीका, जिससे परमेश्वर ने अपनी आज्ञाओं का पालन करने के लिए हमें तैयार किया है, वह यीशु मसीह को हमारे उद्धारकर्ता के रूप में भेजना है। अध्यक्ष डेलिन एच. ओक्स का संदेश “हमारे उद्धारकर्ता ने हमारे लिए क्या किया है?” पढ़ने पर विचार करें (लियाहोना, मई 2021, 75–77)। यीशु मसीह ने हम में से प्रत्येक के लिए मार्ग कैसे तैयार किया है? यह जानकर कि उसने आपके लिए सभी बातों पर विजय प्राप्त की है, आप “जाने और करने” के प्रति कैसे प्रभावित होते हैं?

Nephi Is Led by the Spirit to Obtain the Plates of Brass” (video), गॉस्पल लाइब्रेरी; Gospel Topics, “Obedience,” गॉस्पल लाइब्रेरी भी देखें।

सुसमाचार नियमों को सिखाने के लिए कहानियों और उदाहरणों का उपयोग करें। जब आप सिखाने के लिए तैयार हो जाएं, तो उन व्यक्तिगत अनुभवों के बारे में सोचें, जो धर्मशास्त्रों के वर्णन में अन्य गवाही जोड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए, प्रभु ने उसकी इच्छा पूरी करने के लिए आपके लिए मार्ग कब तैयार किया है?

Image
नफी और उसके भाइयों का अभिवादन करते हुए लेही और सारा

उनका आनंद पूर्ण था, वाल्टर राने द्वारा

1 नफी 4:1– 3; 5:1– 8

परमेश्वर के कार्यों को याद रखने से मुझे उसकी आज्ञाओं का पालन करने का विश्वास मिल सकता है।

जब लमान और लेमुएल बड़बड़ या शिकायत करना महसूस करते थे, तो आमतौर पर उन्हें प्रेरणा और सहायता देने के लिए नफी और लेही तैयार रहते थे। जब आपकी बड़बड़ाने या शिकायत करने की इच्छा हो, तो नफी और लेही के वचनों को पढ़ना सहायक हो सकता है। नफी और लेही ने परमेश्वर के प्रति विश्वास बनाने में अन्य लोगों की मदद करने का प्रयास कैसे किया? (देखें 1 नफी 4:1–3; 5:1–8; यह भी देखें 1 नफी 7:6–21)। आप ऐसा क्या सीखते हैं, जिससे आपको बड़बड़ या शिकायत करने के प्रलोभन से बचने में मदद मिल सकती है?

1 नफी 4:5–18

“आत्मा ने मेरा मार्गदर्शन किया था।”

1 नफी 4:5–18 में, आत्मा को पहचानने और उसका अनुसरण करने की नफी की योग्यता के बारे में आपको कौन सी बात प्रभावित करती है? आप प्रभु से प्रकटीकरण को प्राप्त करने के बारे में और जानने के लिए अध्यक्ष, रसल एम.नेल्सन के संदेश “Revelation for the Church, Revelation for Our Lives” (लियाहोना, मई 2018, 93–96) का अध्ययन भी कर सकते हैं।

अधिक विचारों के लिए, लियाहोना और युवाओं की शक्ति के लिए पत्रिकाओं के इस महीने के अंक देखें।

बच्चों को सिखाने के लिए विचार

1 नफी 2:16

मैं अपनी स्वयं की गवाही प्राप्त कर सकता हूं।

  • नफी ने यह कैसे जाना, कि उनके पिता ने जो सिखाया था, वह सच था? 1 नफी 2:16, 19 में इस प्रश्न का उत्तर खोजने में अपने बच्चों की सहायता करें। हो सकता है कि वे ब्लॉक या दूसरी वस्तुओं पर नफी की क्रियाओं को लिखने और फिर वस्तुओं से कुछ बनाने का आनंद लें। इससे इस बारे में बातचीत शुरू हो सकती है, कि इन कार्यों से गवाही बनाने में हमें कैसे सहायता मिलती है।

  • आप अपने बच्चों को ऐसे चित्र और वस्तुएं दिखा सकते हैं, जो उन बातों को दिखाती हैं, जिनकी वे गवाही प्राप्त करना चाहते हैं, जैसे मॉरमन की पुस्तक की प्रति या यीशु मसीह, मंदिर या जीवित भविष्यवक्ता का चित्र। उन्हें किसी एक वस्तु को चुनने और उससे उनकी गवाही साझा करने के लिए आमंत्रित करें। आप अपने बच्चों को यह भी बता सकते हैं कि आपने अपनी गवाही कैसे प्राप्त की थी। हमें अपनी स्वयं की गवाही की आवश्यकता क्यों होती है?

1 नफी 3–4

परमेश्वर उसकी आज्ञाओं का पालन करने में मेरी मदद करेगा।

  • इस बारे में बातचीत करने में अपने बच्चों की सहायता करने के लिए इनमें से एक या अधिक साधनों का उपयोग करने पर विचार करें कि परमेश्वर ने पीतल की पट्टियों को प्राप्त करने में नफी की सहायता कैसे की : 1 नफी 3–4; इस सप्ताह का गतिविधि पृष्ठ; “Nephi’s Courage” (Children’s Songbook, 120–21); और (Book of Mormon Stories, 8–12) में “Chapter 4: The Brass Plates”।

  • हो सकता है कि आप और आपके बच्चे 1 नफी 3:2–7 का अभिनय करने का भी आनंद लें। हो सकता है कि आप लेही बनें और अपने बच्चों को पीतल की पट्टियां प्राप्त करने के लिए यरुशलेम वापस लौटने के लिए कहें। उन्हें उनके अपने शब्दों में उत्तर देने के लिए आमंत्रित करें मानो वे लमान और लेमुएल या नफी हों। वे कुछ कार्य कौन से हैं, जिन्हें करने की आज्ञा हमें परमेश्वर ने दी है? (विचारों के लिए pictures 103–15 Gospel Art Book या मुसायाह 18:8–10 में देखें)। हम नफी की तरह कैसे बन सकते हैं?

1 नफी 3:19–21; 5:19–22

धर्मशास्त्र महान खजाना हैं।

  • लेही के परिवार के लिए धर्मशास्त्र बहुत महत्वपूर्ण थे। इसका वर्णन करने के लिए, आप अपने बच्चों को यह बताने या कार्य करने में मदद करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं कि नफी और उसके भाइयों ने पीतल की पट्टियां प्राप्त करने के लिए क्या किया: उन्होंने बहुत लंबी दूरी की यात्रा की, अपना सोना और चांदी दे दिया और अपना जीवन बचाने के लिए गुफा में छिप गए। इसके बाद आप 1 नफी 5:21 पढ़ सकते हैं और इस बारे में बातचीत कर सकते हैं कि धर्मशास्त्र, नफी के परिवार के लिए इतने मूल्यवान क्यों थे। वे हमारे लिए मूल्यवान क्यों हैं? हम धर्मशास्त्रों को खजाने की तरह कैसे मान सकते हैं?

Image
पट्टियों का अध्ययन करता हुआ नफी और उसका परिवार

नफी और उसके परिवार के लिए धर्मशास्त्र मूल्यवान थे।

1 नफी 4:6

जब मैं प्रभु की इच्छा का कार्य करने का प्रयास करूंगा, तो पवित्र आत्मा मेरा मार्गदर्शन करेगी।

  • 1 नफी 3 में साथ मिलकर पढ़ने के बाद, नफी और उसके भाइयों ने पीतल की पट्टियां प्राप्त करने के लिए कैसे प्रयास किए, अपने बच्चों के साथ यह पता लगाने के लिए 1 नफी 4:6 को पढ़ें कि नफी ने ऐसा क्या किया, जिससे वह आखिरी में सफल रहा। इसके बाद आपके बच्चे ऐसी कामों की एक सूची बना सकते हैं कि परमेश्वर उनसे क्या करवाना चाहता है। इन स्थितियों में पवित्र आत्मा हमारी सहायता कैसे कर सकती है?

अधिक विचारों के लिए, फ्रैन्ड पत्रिका का इस महीने का अंक देखें।

Image
मदहोश लबान के बगल में खड़ा नफी

मैंने पवित्र आत्मा की वाणी का पालन किया, वॉल्टर राने द्वारा

Chaapo